BloggingElectricians Tips & TricksInternet Tips

Whatsapp का मालिक कौन है? Whatsapp कहाँ की कम्पनी है जानिए

Whatsapp का मालिक कौन है? Whatsapp कहाँ की कम्पनी है जानिए

आज आप इस लेख में जानोगे की Whatsapp का मालिक कौन है और ये किस देश की कंपनी है आपको इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से दी जावेगी। व्हाट्सप्प एक ऐसी एप्प है जो दुनिया का हर स्मार्ट फ़ोन यूजर्स के मोबाइल में उपलब्ध होगी। आपको बता दे की हमारे मोबाइल में अन्य दूसरी Applications इनस्टॉल हो या ना हो लेकिन Whatsapp जरूर इंस्टॉल होगा क्योंकी व्हाट्सप्प एक ऐसी App है जिससे हम आप अपने दोस्तो रिश्तेदारों घर परिवार वालों आदि से चैट और वॉइस एवं वीडियो कॉल बात कर सकते हैं।

इस दुनिया में शायद ही ऐसा कोई स्मार्ट फ़ोन यूजर होगा जिसके फ़ोन whatsapp न हो और उसे इस App के बारे में जानकारी न हो लेकिन ऐसे बहोत से लोग भी हैं जिनको व्हाट्सप्प का मालिक कौन है और ये कहां की Company है इसके बारे में पता नहीं है परन्तु आज इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको पता लग जाएगा की इसका मालिक कौन है ओर यह किस देश की App है।

लेकिन इससे पहले हम आपको बताना चाहेंगे की व्हाट्सप्प एक सोशल मीडिया एप्प है जो हम आप को एक दूसरे के साथ चैटिंग करने के लिये एवं फोटोज और वीडियोस भेजने की बेहतरीन सर्विस प्रोवाइड करता है। इस App के द्वारा आपके भेजे गए मैसेज कोई भी decode नहीं कर सकता है क्योंकी इस एप्लीकेशन की सिक्योरटी बहोत ही ज्यादा टाइट रहती है। लेकिन क्या आप जानते हैं की हम अपने मोबाइल फोन में जिस Whatsapp का यूज करते हैं उसका मालिक है यदि आपको नहीं पता तो कोई बात नही आज के इस महत्वपूर्ण लेख में हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं तो आइये जानते हैं इस इंट्रस्टिंग एवं नॉलेजेबल इन्फॉर्मेशन के बारे में

Whatsapp का मालिक कौन है

दोस्तों वर्तमान समय में हर किसी के मोबाइल में व्हाट्सप्प एप्लीकेशन जरूर मिलेगी चुकी और दूसरी applications इंस्टॉल्ड हो या न हो लेकिन व्हाट्सप्प जरूर इंस्टॉल्ड रहेगा। ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि आप खुद देख सकते हैं आपके गांव शहर में आपके जितने भी दोस्त रिश्तेदार हैं उनके मोबाइल phone में व्हाट्सप्प एप्प जरूर मिलेगा ये आपने देखा भी होगा।

अब आपको बता दे की whatsapp ऐप्प के मालिक दो व्यक्ति है जिनका नाम जैन कॉम और ब्रायन एक्टन है जिन्होंने सन 2009 में इस app को बनाया था परन्तु ये दोनों इस एप्लीकेशन के मालिक ज्यादा समय तक नही रह सके क्योंकि सन 2014 में इसे Facebook जैसी बड़ी सोशल मीडिया कंपनी इसे 19 बिलियन डोलर की बहुत ही बड़ी रकम देकर खरीद लिया था इसलिए आज के समय में व्हाट्सप्प का मालिक फेसबुक कंपनी के मालिक मार्क जुकरबर्ग है। आइये जानते हैं whatsapp का इतना ज्यादा लोकप्रिय होने के पीछे की कहानी के बारे में

व्हाट्सप्प की सफलता की कहानी – हम वो सब कर सकते है जो हम सोच सकते हैं और हम वो सब कर भी सकते हैं जो हमने आज तक कभी सोचा भी नहीं है. ये दो लाइनें “ब्रायन एक्टन एवं जैन कॉम” के लिये हैं। ब्रायन एक्टन का Name आपने कभी ना कभी तो सुना होगा और अगर नहीं सुना है तो कोई बात नही, इस लेख को कम्पलीट पढ़ने के बाद आपको उनके बारे में पता लग जायेगा।

वर्तमान समय हमारे देश के सभी लोगों के पास एक Smart Phone जरूर मिलेगा और उस फ़ोन में दूसरी Apps हो या ना हो लेकिन उसमें Whatsapp जरूर होगा ये बिलकुल सही बात है। लेकिन आपको बताना चाहूंगा की हम आप इसका उपयोग दिन भर मैसेज भेजने वीडियो कॉल बात करने के लिए करते रहते हैं परन्तु इसके इतने अधिक सफल होने के पीछे की कहानी के बारे में कोई नहीं जानता है. तो आज आप इसकी सक्सेस स्टोरी के बारे में अच्छे से जानने वाले हो।

जैन कॉम और ब्रायन एक्टन दो दोस्तो ने एक साथ मिलकर के व्हाट्सएप्प की शुरुआत करी थी। परन्तु इससे पहले दोनो दोस्त Yahoo कंपनी में काम किया करते थे लेकिन उन्होंने आपस में प्लान करके व्हाट्सप्प जैसी बड़ी कंपनी की बनाने के लिये Yahoo कंपनी को छोड़ दिया था जिसके बाद उन्होंने साल 2009 में whatsapp को बना लिया था और उसे मार्केट में लॉन्च भी कर दिया था हालांकि उन दोनों को शुरुआत में ज्यादा कामयाबी नहीं मिली लेकिन वो कहते हेना की –

आपकी सफलता आपकी सोच पर निर्भर करती है। आप अपनी एक असफलता से दुःखी होकर अपनी जिंदगी को ख़त्म कर लेते हैं, या फिर अपनी उस असफलता से मिले दुःख को अपनी ताकत बनाकर फिर से नयी आशा के साथ पुनः अपनी सफलता को पाने के लिये प्रयास करने लग जाते हैं। इसीलिए आप अपने अंदर छुपी छमता को पहचानिए और एक नयी ऊर्जा के साथ खड़े होकर लड़िए आप जरूर सफल होंगे।

ठीक इसी तरह इन दोनो दोस्तों ने भी किया इन्होने कभी भी हार नहीं मानी और लगातार अपनी सफलता के पीछे भागते रहे लड़ते रहे जिससे एक दिन ऐसा आया की दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक फेसबुक कंपनी ने इसे साल 2014 में 19 Billion Dollar में खरीद लिया था जो भारतीय रुपयों के हिसाब से एक लाख करोड़ के लगभग होते हैं। तो आज के समय Whatsapp का मालिक और फेसबुक का मलिक एक ही जिनका नाम मार्क जुकरबर्ग है। Mark Zuckerberg दुनिया के टॉप 10 अमीर इंसानो की लिस्ट में आते हैं जिनकी कुल नेटवर्थ लगभग 130 बिलियन डॉलर की है।

Whatsapp कहाँ की कंपनी है

यह एक अमेरिकन कंपनी है जिसकी स्थापना सन 2009 में दो दोस्तों के द्वारा एक साथ मिलकर के की गयी थी लेकिन बाद में इसे Mark Zuckerberg जो Facebook कंपनी के ओनर हैं इन्होने इसे वर्ष 2014 में खरीद लिया था। हालाँकि इसकी शुरुआत अमेरिका में ही की गई थी क्योंकी इसे बनाने बाले दोनों दोस्त अमेरिका के रहने वाले थे और जिसने इसे ख़रीदा है वो भी अमेरिका रहने वाले है इसीलिए हम यह कह सकते हैं की Whatsapp एक अमेरिकन कंपनी है। यदि आप इस एप्प के बारे में और जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं नीचे लिंक पर click करे.

व्हाट्सप्प से कुछ महत्वपूर्ण सवाल जबाब

प्रश्न – व्हाट्सप्प के मालिक का क्या नाम है?

उत्तर – व्हाट्सप्प के मालिक का नाम Mark Zuckerberg है जो अमेरिका देश के रहने वाले हैं।

प्रश्न – व्हाट्सप्प को किसने बनाया था?

उत्तर – व्हाट्सप्प को अमेरिका के दो दोस्तों ने एक साथ मिलकर बनाया था जिनका नाम ब्रायन एक्टन एवं जैन कॉम है।

प्रश्न – व्हाट्सप्प की शुरुआत कब हुई थी?

उत्तर – व्हाट्सप्प की शुरुआत सन 2009 में हुई थी हालांकि उस समय ये ऐप्प उतनी ज्यादा लोकप्रिय नहीं थी जितनी की अब है।

प्रश्न – व्हाट्सप्प को किसने और कब ख़रीदा था?

उत्तर – व्हाट्सप्प को Facebook company के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने सन 2014 में ख़रीदा था।

प्रश्न – व्हाट्सप्प के कितने यूजर्स हैं?

उत्तर – व्हाट्सप्प के मौजूदा दौर में 5 बिलियन यानी की पांच सौ करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स हैं।

इस लेख में आपने क्या जाना

हमे उम्मीद है की आप सभी को आज की यह पोस्ट Whatsapp का मालिक कौन है और यह कहां की कंपनी है जरूर पसंद आया होगा जिसे पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा की इसका ओनर कौन है एवं ये किस देश की company है। अगर फिर भी आपका इससे जुड़ा कोई प्रश्न है तो आप हमसे अवश्य पूछें हम आपके सवाल का अंशर जरूर देगे।

जानकारी कैसी लगी इसके बारे में कमेंट जरूर करे ताकी हमे आपके विचारों से कुछ सीखने को मिले जिससे हम आपके लिए हर दिन ऐसी ही नॉलेजेबल एवं यूजफुल इन्फॉर्मेशन लेकर आते रहे. आशा करते हैं की इस लेख को पड़ने के बाद अब आपको कंही और जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकी हमने आपको इसी लेख में पूरी जानकारी देने की कोशिश करी है। धन्यवाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button