Electricians Tips & TricksInternet TipsMake Money Online

Paytm Se Paise Kaise Kamaye? | जाने 6 बेस्ट तरीके पैसे कमाने के

पेटीएम से पैसे कमाने के 6 तरीके जानिए

स्वागत है आप सभी का आज की इस पोस्ट में जिसमे आप जानेंगे कि 2023 में Paytm Se Paise Kaise Kamaye. दोस्तों आज के दौर में कौन ऐसा इंसान है जो पैसे नहीं कमाना चाहता है पैसा हर इंसान की जरूरतों को पूरा करता है पैसा है तो सब कुछ है अगर हमारे पास पैसा नहीं है तो कुछ नहीं है। क्योंकी इस दुनिया में बगैर पैसों के जीवन संभव नहीं है। इसीलिए हमारे जीवन में पैसों का होना बहुत जरुरी है।

तो अगर मैं आपको घर बैठकर पैसे कमाने का कुछ ऐसा तरीका बताऊं जिससे आप महीने का अच्छा खासा कमा सकते हो तो कितनी अच्छी बात होगी। आप सभी की जानकारी के लिए बता दूं कि वैसे तो घर बैठकर ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं और बहुत सारी ऐसी एप्लीकेशन हैं जो आपको Google पर मिल जाएंगी जिनका उपयोग करके आप बहुत ही आसानी से घर बैठकर आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

दोस्तों मैंने गूगल पर पैसे कमाने वाली ऍप्लिकेशन्स के बारे में सर्च किया तो मुझे वहाँ पर बहुत सी ऐसी ऍप्लिकेशन्स मिली जिनसे हम पैसे कमा सकते हैं लेकिन दोस्तों मुझे उन सभी ऍप्लिकेशन्स में से Paytm Application बहुत ज्यादा अच्छी लगी क्योंकि PAYTM ऐसी एप्लीकेशन है जो बहुत ही पॉपुलर एप्लीकेशन है।

पेटीएम एप्लीकेशन का एक और एडवांटेज है. जब भी ऑनलाइन Payment की बात हमारे सामने आती है तो हमारे दिमाग में पेटीएम का ही ख्याल आता है इसीलिए दोस्तों आज हमने सोचा है कि क्यों ना आप सभी लोगो को इसके बारे में बताया जाए।

Paytm क्या है

पेटीएम एप्लीकेशन बहुत ही महत्वपूर्ण Application है असल में PAYTM वह App है जिससे हम अपने पैसों का आसानी के साथ आदान प्रदान कर सकते हैं और यह एक बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म है पैसों का आदान प्रदान करने के लिए इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि हम आप इसे पेमेंट ट्रांसफर के लिए उपयोग करते हैं।

इसकी एक और महत्वपूर्ण बात है इस App में हम आप बैंक का भी काम कर सकते हैं तो दोस्तों यह सब हो गया PAYTM के बारे में अब हम आगे बात करेंगे कि Paytm Se Paise Kaise Kamaye

इन्हे भी पढ़े –

पेटीएम में नौकरी केसे पाए? जानिए पूरी जानकारी

पेटीएम किस देश की कंपनी है और पेटीएम का मलिक कोन है? 

गूगल पे से पैसे केसे कमाये? जानिए पूरी जानकारी

Paytm Se Paise Kaise Kamaye

वैसे तो PAYTM से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जिनके बारे में आज के इस आर्टिकल में आप विस्तार के साथ नीचे बताने वाले हैं। तो मेरा आप सभी से निवेदन है कि इस आर्टिकल को ध्यान से अंत तक जरूर पढ़े ताकि आपको आसानी से समझ में सके।

अगर आप इस application से ऑनलाइन पैसे कमाने की सोच रहें हैं तो इस App पर ऐसे बहुत सारे कई माध्यम मौजूद हैं जिनकी सहायता से आप इस एप्लीकेशन से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।

पेटीएम के बारे में – PAYTM एक विश्वास जनित Company है इसीलिए हम आप इस एप्लीकेशन पर Work कर सकते हैं जिससे आप अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हो और इसमें एक और अच्छी बात है कि आपने अभी तक PAYTM से कमाएं जितने भी पैसें आप उन पैसों को अपने Bank Account या फिर अपने Paytm Wallet में आसानी से ऐड कर सकते हैं। दोस्तों इससे पैसे कमाने के तरीके निम्नलिखित हैं –

  1. कैशबेक के माध्यम से
  2. एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से
  3. स्वयं का सामान बैचकर के
  4. प्रोमोकोड का इस्तेमाल करके
  5. पेटीएम का सामान बैचकर के
  6. रेफरल के द्वारा

1. कैशबेक के द्वारा पैसे कमाए

Online रिचार्ज करना Online शॉपिंग करने का सबसे अच्छा और बड़ा लाभ यह होता है कि हमे उसका कैशबैक मिलता है जो कि किसी दुकान या शॉप पर नहीं मिलता है। भाइयों आज के समय में बहुत सी कंपनियां अपनी company के प्रोडक्ट को बैचने के लिए कैशबैक के ऑफर्स देतीं रहतीं हैं।

तो PAYTM से मुख्य रूप में कैशबेक की सहायता से पैसे कमाएं जा सकते हैं एवं PAYTM कैशबेक के द्वारा ही बहुत ज्यादा पॉपुलर हुआ है। पेटीएम एप्लीकेशन में प्रत्येक ट्रांजेक्शन पर हमें कुछ ना कुछ कैशबेक जरूर मिलता है।

अगर आप PAYTM Application से शॉपिंग करते हैं तो आपको इस App में कुछ ना कुछ कैशबेक दिया जाता है इस Application में Payment Transfer और मोबाइल का रिचार्ज करने पर भी कैशबेक दिया जाता है।

गाईज अगर आप इस एप्लीकेशन पर किसी भी प्रकार की खरीदारी करते हैं या फिर मोबाइल रिचार्ज करते हैं एवं बिल payment का भुगतान करते हैं तो इन सब को करने से पहले इस App में कैशबैक के ऑफर्स को अवश्य देखें जिससे आप इस application में कैशबैकों की सहायता से बहुत सारे पैसे कमा सकते है जो कि पैसे कमाने का बहुत ही शानदार और पावर फुल तरीका है।

2. Affiliate Marketing के द्वारा पैसे कमाएं

इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी कई कंपनियां मौजूद हैं जो हमें अपने product और service को बेचने के लिए पैसे देतीं हैं तो उस काम को पूरा करना Affiliate Marketing कहा जाता है। आप सभी को बता दूं कि एफिलिएट मार्केटिंग आज के दौर में बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है तभी तो PAYTM ने भी Affiliate Marketing पर Work करना शुरू कर दिया है।

अब आप यह सोच रहे होंगे कि यह Affiliate Marketing क्या होती है इसे कैसे करते हैं तो इसे जानने के लिए ऊपर Affiliate Marketing की ब्लू कलर की लाइन पर क्लिक करें।

आप एफिलिएट मार्केटिंग का काम चालू करके PAYTM के किसी भी प्रोडक्ट को अपने एफिलिएट मार्केटिंग Account के माध्यम से उस प्रोडक्ट या वस्तु उत्पाद  की लिंक अपने Social Media के अकॉउंट पर शेयर कर सकते हैं और अगर फिर आप उस Product को किसी दूसरे व्यक्ति को बेंचते हैं तो आपको उस प्रोडक्ट के हिसाब से परसेंटेज मिलेगा।

तो मेरे भाई अगर आप PAYTM पर एफिलिएट मार्केटिंग करते हैं तो उन products की लिंको को एफिलिएट लिंक में परिवर्तन करके सोशल मीडिया के माध्यम से उस link को शेयर कर दें ताकि product की बहुत ज्यादा खरीदारी हो एवं वह प्रोडक्ट सबसे ज्यादा खरीदा जाए।

तो आप इस प्रकार से Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते हैं Affiliate Marketing को विस्तार से जानने के लिए Website के होम पेज पर जाएं या फिर ऊपर लिंक पर क्लिक करें।

3. स्वयं का सामान बैचकर के पैसे कमाएं

यदि आप एक व्यापारी हैं और आप अपने व्यापार को बढ़ाना चाहते है तो आप PAYTM पर अपने सामान एवं प्रोडक्ट्स को Online बैचकर के अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

अब बात करते हैं कि PAYTM पर अपने सामान को Online बेचने के लिए हमें अपने Products को PAYTM पर उपलोड करना होगा और उसके बाद हमें PAYTM SELLER PARTNER PROGRAM से जुड़ना होता है।

जहाँ पर आप अपना अकॉउंट बिल्कुल फ्री में बिना पैसे खर्च किये बना सकते हैं और अपने Products को आसानी से बहुत ही अच्छे रेट पर बेंच सकते हैं दोस्त जब अपने प्रोडक्ट को आप  PAYTM पर Upload करते है तो Visitors द्वारा उस Product को खरीदा जाता है

तो हमें उस प्रोडक्ट के पैसे मिलेंगे जिससे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो और साथ ही में आपके Products Online तरीके से बिचना शुरू हो जाते हैं जिससे कस्टमरों के बीच आपके Products की पसंदीदा भी बड़ जाती है। PAYTM के भीतर आप अपने किसी भी प्रकार के Products को उपलोड करके आसानी से Online तरीकों के माध्यम से बेच सकते हैं।

4. प्रोमोकोड का उपयोग करके पैसे कमाएं

वैसे तो PAYTM पर ऐसे बहुत सारे कैशबैको के ऑफर्स आते रहते हैं जो limitide अकॉउंट पर ऑटोमेटिकली अप्लाई हो जाते हैं परन्तु पेटीएम आमतौर पर फेस्टिवल और इवेंट के माध्यम से ही अपने प्रोमोकोड lounch करता रहता है।

उस प्रोमोकोड का उपयोग अगर यूजर करता है तो वह किसी भी प्रकार के ट्रांजेक्शन में फ्री केशबैक का लाभ उठा सकता है जैसे बिल Payment, मोबाईल रिचार्ज एवं शॉपिंग करता है जिससे आपको उसमें बहुत अच्छा और ज्यादा लाभ हो सकता है PAYTM में आपको मिला कैशबैक आपके पेटीएम वॉलेट में आएगा जिसे आप अपने किसी भी Bank अकॉउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

5. पेटीएम का सामान बैचकर पैसे कमाएं

आज के दौर में बहुत से ऐसे इंसान हैं जो बेरोजगार की तलाश कर रहे हैं तो ऐसे में आप पेटीएम का ही सामान बैचकर के पैसे कमा सकते हैं। इसमें आप बिना कोई पैसा इन्वेस्ट करें अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं अगर आप PAYTM का सामान बैचकर के पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आप Reselling का काम शुरू कर सकते है।

इस Company के साथ Reselling का Work शुरू करने के लिए आप इस प्लेटफॉर्म के किसी भी Products के मूल्यों मे थोड़ा बहुत परसेंटेज या कमीशन बताकर आप उस Product को अपने Social Media और अपने दोस्तों के सोशल मीडिया पर शेयर करा सकते हैं।

तो फ्रैंड्स आजकल PAYTM पर Reselling का Work बहुत ही तेजी से चल रहा है इसलिए अगर आप भी इससे पैसे कमाना चाहते हैं तो आप यह काम कर सकते हैं आप इस Work के माध्यम से बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हो।

6. रेफरल के द्वारा पैसे कमाएं

दोस्तों PAYTM से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जो कि आप ने ऊपर पढ़े हैं ऐसे ही उन्ही तरीकों में से यह भी एक और तरीका है जिससे आप PAYTM से पैसे कमा सकते हैं।

आप पेटीएम एप्लीकेशन को अपने दोस्तों रिश्तेदारों अड़ोस पड़ोस को रेफर करके बहुत आसानी से अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है रेफर करने के लिए आपको अपने अकॉउंट की प्रोफाइल मे जाके (Refer and Earn) के ऑप्शन पे टच करके उस लिंक को आप उसे भेज सकते हैं जिसे आप रेफर करना चाहते हैं।

आप जितने लोगों को रेफर करते हैं उतना ही ज्यादा आपको फायदा होगा PAYTM आपको जितने पैसे देगा वह पैसे सीधे आपके वॉलेट में जमा होते जांयेंगे। Paytm Se Paise Kaise Kamaye

इन्हें भी पढ़िए –

ऑनलाइन बिज़नेस करने के तरीके जानिए 

ऐमाज़ॉन से पैसे कैसे कमाए जानिए यहाँ से

Paytm की विशेताएँ

जैसा कि मैंने आप सभी को पहले भी बताया है कि यह कंपनी एक विश्वास जनित Company है इसलिए इस company की कई विशेताएँ है जो यूजर को बहुत ज्यादा पसंद आतीं हैं।

इस एप्लीकेशन से आप बिना कोई रिस्क के आसानी से पैसों का उलट फेर कर सकते हैं यानी आदान प्रदान कर सकते हैं जो विश्वास जनित है।

इस एप्लीकेशन मे आप गेम्स खेलकर के भी पैसा कमा सकते हैं और इसी के साथ हमारा मनोरंजन भी हो जाता है।

इस एप्लीकेशन के माध्यम से घर बैठकर के बहुत ही सरल तरीके से पैसे कमा सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों मैं आशा करता हूँ कि Paytm Se Paise Kaise Kamaye इससे जुड़ी जानकारी आप सभी को पसंद आयी होगी और अगर फिर भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमसे निश्चित होकर के पूछ सकते हैं हम आपके सवाल का जबाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

आज के इस लेख में आपने क्या सीखा हमें कॉमेंट में जरूर बताएं। Paytm Se Paise Kaise Kamaye हमने आपको सम्पूर्ण एवं सटीक जानकारी देने की कोशिश की है जिससे आप आसानी से इस पोस्ट को पढ़कर पेटीएम के द्वारा पैसे कमा सकते हैं।

अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिये साथ ही अपना वैल्यूवल कमेंट करें और अगर कोई जानकारी हमारे द्वारा छूट गयी हो तो आप हमें उसके बारे में भी बताएं ताकि भविष्य में हम इसे अपडेट कर सकें और आपको सटीक जानकारी दे सकें. धन्यवाद

इसे भी पढ़ें :-

Google पर Photo Upload कैसे करते हैं जानिए 

Dharmendra Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Dharmendra Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button