पीएम जनधन योजना अकाउंट का बैलेंस चैक कैसे करे?
मोबाइल से पीएम जनधन योजना अकाउंट का बैलेंस चैक कैसे करे?
आज के इस लेख में हम बात करेंगे की घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन की मदद से पीएम जनधन योजना अकाउंट का Balance चेक कैसे करे? जैसा की साथियो आप सभी को ये जरूर पता होगा की PM JanDhan Yojana देश के माननीय प्रधानमंत्री की एक बहुत ही बड़ी योजना है. इस योजना के अंतर्गत देश के मध्यम वर्ग व गरीब श्रेणी के लोगों को बैंक खाते खोले गये थे जिसका उद्देश्य सरकार द्वारा मिलने वाली किसी भी सुविधा का पैसा सीधे आपके इस पीएम जनधन खाते में डाले जाते हैं।
हालांकि पहले के टाइम मे सरकार द्वारा गरीबों की मदद के लिये कई तरह की योजनाएं चलाई गयी थी लेकिन उस समय ज्यादातर गरीब लोगों के बैंक में अकाउंट न होने की वजह से उनको उन सभी योजनाओ का लाभ नहीं मिल पाता था इसलिए अब हमारी सरकार ने इसी को देखते हैं सभी गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों के जनधन योजना के तहत बैंक अकाउंट खुलवाए हैं जिससे अब सरकार जो भी पैसा गरीबों के लिये स्वीकृत करती है वो सीधे उनके बैंक खाते में डाल दिए जाते हैं।
तो दोस्तो यदि आपका भी इस योजना के अंतर्गत किसी bank में खाता खुला है तो आज का ये लेख आप आपके लिये बहुत ही उपयोगी व महत्वपूर्ण होने वाला है, हम इस आर्टिकल मे आपको बताएंगे कि आप घर बैठे कैसे जनधन योजना खाता (JanDhan Yojana Account) का बैलेंस देख सकते हैं. यदि आप इस योजना के तहत अपने खाते का घर बैठकर ही बैलेंस चेक करना चाहते हैं और यह जानना चाहते है की जनधन अकाउंट में पैसा आया है या नही तो इस आर्टिकल को ध्यान से लास्ट तक पूरा पढियेगा।
पीएम जनधन योजना अकाउंट का बैलेंस कैसे देखें?
यदि आप घर बैठकर आसानी के साथ अपने मोबाइल फ़ोन से ही जनधन योजना खाते का बैलेंस कितना है चेक करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कोई ज्यादा बड़ी प्रोसेस नहीं करनी है और नाही कहीं पर जाने की आवश्यकता है। बस इसके लिये आपको अपने बैंक खाते मे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस लेख में नीचे बताए गए बैंक के सामने के नंबर पर कॉल करना है. जब आप नीचे दिये गये नंबर पे कॉल लगाते हैं तो ये कुछ सेकेण्ड बाद अपने आप ही कट जाएगा।
कॉल कटने के कुछ समय बाद आपके नंबर पे बैंक द्वारा एक मेसेज आता है जिसमें आपके अकाउंट यानी की आपके खाते में अभी कितना पैसा है इस बारे में जानकारी रहती है। हालांकि साथियो PM JanDhan Yojana के तहत आप सभी के अकाउंट अलग अलग बैंक में होंगे, तो ऐसे मे आप को चिंता करने की कोई आवश्यकता नही है क्योंकि आज के टाइम देश की सभी bank एक मिस्ड कॉल नंबर जारी करती हैं जिस पे कॉल लगाने से आपको अपने खाते का बैलेंस पता लग जाता है।
वर्तमान समय मे सभी Bank मिस्ड कॉल और हेल्पलाइन नंबर की सुविधा देती है ताकि उनके कस्टमर्स को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत व परेशानी न हो. और घर बैठकर ही सिर्फ एक मिस्ड कॉल से अपने खाते का balance चेक कर सकते है। हालांकि साथियो यह प्रोसेस तभी संभव होगी जब आपका मोबाइल नंबर आपके खाते से लिंक होगा।
परन्तु आज के समय मे जो भी व्यक्ति किसी बैंक में अकाउंट खुलवाता है वह सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड जरूर करवाता है। और अगर आपका Mobile Number बैंक खाते लिंक नहीं भी है तो आप अपनी बैंक शाखा मे जाकर सबसे पहले अपना पर्शनल मोबाइल नंबर खाते से जरूर जुड़वा ले।
जन धन योजना अकाउंट के अंतर्गत लोंगो के खाते देश की अलग अलग बैंक मे खुलवाए गए है जो इस इस तरह हैं – स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ोदा आदि और भी बैंके हैं जिनमे लोगों के Account खुले हैं. तो साथियो हमने इस टॉपिक मे नीचे देश की टॉप 10 बैंकों के नाम और उनके सामने उनका मिस्ड कॉल नंबर दिया है।
तो आपका नीचे बतायी गयी इन 10 बैंकों मे से जिस भी bank में खाता खुला है आप उसके सामने लिखे नंबर पर कॉल लगाए और जब आप कॉल लगाते हैं तो कुछ सेकेण्ड मे ही वह कॉल अपने आप कट हो जाती है जिसके बाद आपके फोन पे एक मैसेज आता है जिसमें आपके खाते मे कितना बैलेंस शेष है उसकी जानकारी होती है। Top 10 Bank –
- State Bank of India – 09223766666
- HDFC Bank – 1800 270 3333
- ICICI Bank – 9594612612
- Punjab National Bank -1800 180 2223
- Bank of Baroda – 8468001111
- Union Bank of India – 09223008586
- Kotak Mahinda Bank – 18002740110
- Bank of India – 09015135135
- Andhra Bank – 09223011300
- Madhyanchal Gramin Bank – 07162245241
तो दोस्तो आपका इन दस बैंको मे से जिस भी बैंक में अकाउंट है आप उसके सामने लिखे नंबर पर मिस्ड कॉल लगाये। हालांकि यहाँ पर आप सभी को एक जरुरी व महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में बता दूँ कि अगर आपका स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में अकाउंट है तो आप इसमें डायरेक्ट मिस्ड कॉल लगाकर अपना बैंक बैलेंस चेक नहीं कर सकते हो. इसके लिए आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिये आपको अकाउंट नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर को लिखकर के 09223488888 दिए गये नंबर पे मेसेज कर देना है जिससे आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा और फिर इसके बाद आपको जब भी अपने खाते का बैंक balance चेक करना हो तो दिये गये नंबर 09223766666 पर कॉल करना है। यह प्रोसेस स्टेट बैंक वाले के लिये थी।
State Bank of India के अलावा आपका जिस भी बैंक में खाता है उनके लिये आपको किसी भी प्रकार का कोई रजिस्ट्रेशन नही करना होता है आप डायरेक्ट उस बैंक के मिस्ड कॉल नंबर पे कॉल करके अपना बैलेंस देख सकते हैं, फिर चाहे आपका अकाउंट HDFC Bank मे हो या ICICI Bank मे या Bank of Baroda मे या Kotak Mahinda Bank में हो आप सीधे मिस्ड कॉल लगाकर balance चेक कर सकते हैं।
Conclusion
प्रिय साथियों केसी लगी आप सभी को आज की यह जानकारी जिसमे हमने आपको बताया कि घर बैठे मोबाइल फ़ोन से पीएम जनधन योजना अकाउंट में अपना बैलेंस कैसे चैक करें. यदि आपको अभी भी इस लेख में बताये गए तरीके से Balance चेक करने में कोई दिक्कत या परेशानी आ रही है तो उस बारे में हमे जरूर बताये हम आपकी मदद के लिये हमेशा तैयार हैं। हालाँकि दोस्तो अगर आप इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिये आपका फोन नंबर आपके खाते से लिंक होना चाहिए तभी आप इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं।
यदि आपका नंबर खाते से नहीं जुड़ा होगा तो आप इस सुविधा का लाभ नहीं ले पाओगे इसके लिये आपको सबसे पहले अपनी बैंक शाखा में जाना होगा और वहाँ पर बैंक कर्मचारियों से कहना होगा की सर मेरे खाते से मोबाइल नंबर लिंक कर दीजिये। तो जब आपका Number Account से link हो जायेगा फिर आप इस सुविधा का लाभ आसानी से उठा सकते हैं। यदि आप सभी को आज का यह लेख अच्छा लगा हो और इसमें आपको कुछ काम की जानकारी मिली हो तो इसे अपने उन लोगों के साथ जरूर शेयर करे जो घर बैठे यह जानना चाहते हैं की जन धन योजना खाते का Balance कैसे चैक करे.
इनको जरूर पढ़िए –