Share Market Kya Hai? शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए
Share Market Kya Hai – शेयर मार्केट का सम्पूर्ण ज्ञान जानिए इस लेख में, शेयर मार्केट एक ऐसा मार्केट होता है जहाँ पर बहुत सारे लोग अगल – अलग कंपनियों के Share खरीदते हैं और फिर उन्हें बेंचते हैं यह एक ऐसी जगह होती है जहाँ पर लोग इस मार्केट से या तो बहुत सारा पैसा कमा लेते हैं या तो अपना बहुत सारा पैसा गमा देते हैं तो सीधा सीधा फंडा है किसी भी Company के शेयर खरीदने का उद्देश्य यह होता है कि आप उस Company में थोड़े बहुत परसेंटेज के हिस्सेदार बन जाते हैं।
आज के समय में पैसे कौन नही कमाना चाहता है हम आप और पूरी दुनिया पैसा कमाना चाहती है क्योंकि पैसा हर व्यक्ति की जरूरतों एवं सपनों को पूरा करने के लिए बेहद जरूरी होता है अगर हमारे पास पैसे हैं तो ही हमारी इस समाज में इज्जत है क्योंकि पैसा है तो सब कुछ है पैसों से हम अपने सपनों और अपनी आने वाली पीढ़ी के सपनों को पूरा कर सकते हैं।
इसीलिए अगर आप इस समाज में इज्जत से रहना हैं आपके पास पैसों का होना बहुत आवश्यक है पूरी दुनिया आज के दौर में पैसों को सबसे ज्यादा अहमियत देती है पैसा है तो हमारे पास दौलत, घर, दोस्त, रिश्तेदार, इज्जत, गाँव वाले यह सब कुछ है अगर हमारे पास पैसा नहीं है तो कुछ नहीं है यह मेरी रियल कहानी है मेरे साथ भी ऐसा हुआ है इसलिए दोस्तों आज मैं आपको यह बता रहा हूँ।
Table of Contents
Share Market Se Paise Kaise Kamaye :-
वैसे तो दुनिया में पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं बहुत से लोग व्यापार करके पैसे कमाते हैं और कुछ लोग नोकरियाँ करके पैसे कमाते हैं और तो और दुनिया में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अपने पैसों को दाव पर लगाकर के पैसे कमाते हैं तो ऐसे बहुत से तरीकों से लोग पैसे कमाते हैं ठीक उसी प्रकार से आप शेयर मार्केट से भी पैसे कमा सकते हैं।
Share Market एक ऐसा कुआँ है जहाँ पर आप किसी रजिस्टर मार्केटिंग Company के Share खरीद सकते हैं शेयर्स का मतलब होता कि आप उस Company के कुछ परसेंटेज के हिस्सेदार बन जाते हैं लेकिन आपको बता दे कि आप उस Company के उतने ही हिस्सेदार बन सकते हैं जितना कि आपने उस कंपनी के शेयर्स खरीदे हैं आप सोचो कि उस कंपनी के परमानेंटली हिस्सेदार बन जाएं तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है इसलिए पूरी जानकारी प्राप्त कर लेने के बाद ही ऐसे कामों को करें।
तो जब आप शेयर्स खरीद रहे होतें हैं तो उसका मतलब यह नहीं कि आप कोई प्रोडक्ट खरीद रहे हों बल्कि उस कंपनी में आप एक इंट्रस्ट खरीद रहे होते हैं और उन शेयर्स को खरीदने के आप उस कंपनी को पैसे देतें हैं हम जैसे लोग Company को पैसे देतें हैं शेयर्स के लिए और जब हम किसी भी Company के Share खरीदते हैं तो हमें Share Holder कहाँ जाता है।
चूंकि हम कंपनी के Share Holder हैं तो हम उस कंपनी के नुकसान और फायदे में उसके हिस्सेदार हैं उस हद तक जितने के हमने कंपनी से Share खरीदे हैं अब दोस्तों Company को प्रॉफिट होगा तो हमें भी प्रॉफिट होगा और अगर Company को नुकसान होगा तो हमें भी नुकसान होगा। अगर आप Share Market से पैसे कमाना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को जरूर फ़ॉलो करें।
1. अगर आप Share Market से पैसे कमाने की सोच रहे हैं और उसमें इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो सबसे पहले शेयर मार्केट के बारे में पढ़े और पूरी जानकारी प्राप्त करें तब जाकर उसमें इन्वेस्ट करें क्योंकि ऐसे बहुत से लोग हैं जो किसी की भी बातों में आ जाते हैं और बिना कुछ सोचे समझे उस काम को करने लगतें हैं और फिर बाद में पश्चातें हैं इसलिए पहले पूरी जानकारी प्राप्त कर ले उसके बाद सोच समझकर ही कदम उठाए।
2. किसी से उधार और बैंक से लोन लेकर इस मार्केट में इन्वेस्ट ना करें यह आपकी बहुत बड़ी बेबकूफी एवं गलती होगी। यदि आपको इस मार्केट में नुकसान हो गया तो इससे आपकी जिंदगी बर्बाद हो सकती है इसलिए दिमाग लगाकर सोच समझकर इस मार्केट में इन्वेस्ट करें।
3. Share Market में लालच कभी मत करें क्योंकि बहुत से लोग सोचते हैं कि ग्राफ थोड़ा और बढ़ जाये ग्राफ बढ़ भी जाता है फिर भी लोग लालच करते हैं कि थोड़ा और बढ़ जाये तो दोस्तों ऐसे में क्या होता है कि आपके पैसे जाने के ज्यादा चांस रहते हैं इसलिए ज्यादा लालच ना करें।
4. अपने इमोशनस को कंट्रोल करें क्योंकि जब आप Business कर रहे होतें हैं तो बिज़नेस को बिज़नेस माइंड से ही किया जाता है इमोशनस के साथ नही तो अगर आप इमोशनस को Business में लेकर आएंगे तो यह आपके लिए नुकसान दायक होगा क्योंकि आपको इससे बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है।
5. Diversif Your Investment जब भी आप Share Market में इन्वेस्ट करते हैं तो सिर्फ एक ही Company में Invest ना करें अलग अलग कंपनियों में इन्वेस्ट करें क्योंकि इससे आपको प्रॉफिट होने के ज्यादा चांस रहेंगे अगर आप भी ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं तो अलग अलग कंपनियों में पैसे इन्वेस्ट करें।
Share Market में शेयर्स कैसे खरीदें :-
शेयर बाजार में शेयर्स खरीदने से पहले एक बात का ध्यान जरूर रखें सबसे पहले आपके पास नॉलेज यानी Experence होना चाहिए और आपको यह पता होना चाहिए कि यहाँ पर हमें कब और कैसे इन्वेस्ट करना चाहिए और हाँ आप अपने पैसों को ऐसी कंपनियों में इन्वेस्ट करें जो कंपनियाँ ऑनलाइन रजिस्टर हो तब जाकर आपको इससे प्रॉफिट हो सकता है।
Share Market में आपको यह पता होना चाहिए कि कौन सी कंपनी के शेयर्स में गिरावट आई है और कौन सी कंपनी के शेयर्स में बढ़ोतरी हुई है इन सब का पता लगाने के लिए आप NDTV Business न्यूज चैनल को देख सकते हैं Google पर सर्च कर सकते हैं और न्यूज़ पेपर को भी पढ़ सकते हैं जहाँ से आपको शेयर मार्केट की जानकारी मिले आप वहाँ पर जा सकते हैं।
Share Market एक जुआ के खेल की तरह होता है जैसे आप जुए में पैसे इन्वेस्ट करते हैं उसी तरह Share Market में पैसे इन्वेस्ट करने होते हैं जैसे जुआ में रिस्क होता है वैसे ही Share Market में रिस्क होता है। इसलिए भईया हरो इसमें तभी इन्वेस्ट करना चाहिए जब आपके घर परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक ठाक हो और हाँ इस मार्केट में कम इन्वेस्टमेंट से ही शुरुआत करें जिससे आपको नुकसान भी हो जाता है तो आपको इस नुकसान का अफसोस ना हो और जब आप इस फील्ड में अच्छे जानकर बन जाते हैं तो फिर आप अपने इन्वेस्टमेंट को थोड़ा बढ़ाकर भी कर सकते हैं।
दोस्तों मेरा आप लोगों से एक निवेदन है की जब भी आप शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करो तो अच्छे से और तसल्ली से इसकी पूरी जानकारी प्राप्त कर लें तभी किसी Company के शेयर्स खरीदे क्योंकि इस फील्ड में ऐसी बहुत सी धोकेबाज कंपनियाँ हैं जो हम आप को फसने फसाने का काम करती हैं और हमारे साथ फ़्रॉड करती हैं। इसीलिए किसी भी कंपनियों के शेयर्स ख़रीदने से पहले उन कंपनियों के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर लें इसके बाद ही किसी कंपनी के Share खरीदें। Share Market Kya Hai
Share Market का सम्पूर्ण ज्ञान :-
शेयर मार्केट एक ऐसा मार्केट है जहाँ पर आप बहोत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं और बहोत ज्यादा गवा भी सकते हैं यदि हमारी तरह आप भी इस मार्केट में नए नए हैं तो ऐसे आपको इस Market का सम्पूर्ण ज्ञान रखना चाहिए तभी हमें इस कुएं में कूदना चाहिए। शेयर मार्केट के कुछ ऐसे सीक्रेट होते हैं जिनके बारे में हमें पता नहीं होता है लेकिन हम आज आपको उस सीक्रेट के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए बहुत आवश्यक हैं साथ ही में इनसे हमें Share Market के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।
Share Market सुनने में जितना सरल लगता है असल में उतना सरल होता नही है इस मार्केट में इनसाइडर ट्रेडिंग होती है लेकिन आप यह मत समझिये की हम इससे पैसे नहीं कमा सकते हैं लेकिन बात यह है कि इससे पैसे कमाना थोड़ा कठिन है।
आपको इस मार्केट के बारे हमेशा अधिक से अधिक पढ़ना चाहिए और इसके बारे में सीखते रहना चाहिए वहीं दूसरी तरफ हमें दूसरों की बातों में नहीं आना चाहिए क्योंकि बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो हमेशा आपके बारे में बुरा ही सोचते हैं।
आप लोग इस Market में सोच समझकर और सही तरीके से इन्वेस्ट एवं ट्रेडिंग करें क्योंकि इन चीजों को सही तरह से करना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है इसलिए दिमाग से ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट करें।
कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें ट्रेडिंग अच्छी तरह से आती भी नहीं है और फिर भी वह दूसरों को देखकर ट्रेडिंग करना शुरू कर देते हैं तो ऐसे में आप अपने पैसे गवा सकते हैं पहले आप Trading करना सीखो फिर उसके बाद इन्वेस्टमेंट करें।
इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग एक अकेलेपन में करनी चीज है आप शुरुआत में भले ही लोगों की नकल करके पैसे कमा सकते हैं परन्तु बाद में आपको अपनी स्वयं की स्ट्रेटेजी बनानी पड़ेगी बरना इसमें आपको आगे जाकर बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता हैं।
शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने से पहले आपको Stocks के सारे फंडामेंटल एनालिसिस इन सब को करना आना चाहिए बरना हम इसमें घाटा खा सकते हैं।
Invest करने से पहले यह सीखना चाहिए कि कंपनियों की अनुअल्स रिपोर्ट कैसे पढ़ सकें वहीँ दूसरी ओर यह भी समझना पड़ेगा कि Financial Terms क्या होता है।
Share Market में हमेशा छोटी इन्वेस्टमेंट करें जिससे आपको नुकसान भी होता है तो हमें उसका अफसोस ना हो।
Share खरीदने के बाद हमें शेयर्स को बेचना भी बिल्कुल सही समय पर चाहिए यह बात बहुत ही महत्वपूर्ण होती है इस बात को हमेशा याद रखना चाहिए।
किसी भी स्टॉक्स में इन्वेस्ट करने से पहले हमें स्वयं उस स्टॉक्स की जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए वहीं दूसरी ओर हमें अपने आपको बदलते रहना चाहिए।
Share Market को कैसे सीखें :-
हम सभी को बहुत ही जल्दी बड़ा आदमी बनने का शोंक होता है शायद यही जल्दबाजी है जो हमें कभी भी अमीर व्यक्ति नही बनने देती है क्योंकि हमें लगता है कि आज से काम चालू करें और कल से पैसे आना शुरू हो जाये तो ऐसी सोच अपने दिमाग से निकाल दो और मेहनत करना शुरू कर दो तो फिर दुनिया की कोई भी ताकत आपको बड़ा आदमी बनने से नही रोक सकती है।
अब बात यह है कि आप लोग बहुत जल्दी अमीर बनने के तरीकों को इंटरनेट पर ढूंढते रहते हैं तो इन सब को छोड़ो और मेहनत करो अगर आपको कम समय में ज्यादा पैसा कमाना है तो भैया ऐसे में एक Share Market ही जहाँ पर आप कम समय में बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं लेकिन बड़े भैया इसमें बहुत ज्यादा रिस्क भी है इसलिए अगर आप इस चीज में भरोसा रखते हैं तो चलिए जानते हैं शेयर मार्केट कैसे सीखें।
अगर आप कोई भी काम की शुरुआत कर रहे हैं तो सबसे पहले आपको उस काम के बारे में अच्छी तरह से जानना होगा इसके लिए आप Google पर सर्च कर सकते हैं या फिर उसका कोर्स कर सकते हैं ऐसे में अगर Share Market में आप नए नए हैं और शुरुआत करना चाहते हैं तो पहले आप इसके बारे अच्छी तरह से जानकारी हासिल कर ले उसके बाद ही शुरुआत करें। Share Market Kya Hai
इसे भी पढ़ें :-
Games Se Paise Kaise Kamaye? 7 पैसे कमाने वाले गेम
Shares Market के दामों में उतार चढ़ाव क्यों होते हैं :-
दोस्तो किसी भी company के ऑर्डर मिल जाने से उनके नतीजों में बेहतर सुधार व प्रॉफिट घटने बढ़ने जैसी जानकारियों को मध्ये नजर रखते हुए उन कंपनियों का मूल्यांकन होता है परन्तु वह कंपनियां जो लिस्टिड हैं वे कंपनियां हर रोज कारोबार में वृद्धि करती रहती हैं जिससे उनकी स्थितियों में हर दिन कुछ ना कुछ बदलाव होते रहते हैं जिससे शेयर्स के दामों में भी उतार चढ़ाव होता रहता है।
दोस्तों आपको एक बात और बता दूं शायद आपको पता हो या ना हो लेकिन मैं आपको जरूर बताऊंगा, दुनिया के टॉप 10 की लिस्ट के अमीर इंसानो में से एक वारेन बफे है इन्होने Share Market में इन्वेस्ट करके बुसुमार संपत्ति बनाई है।
निष्कर्ष (Conclusion) :-
मुझे उम्मीद है कि Share Market Kya Hai एवं शेयर मार्केट के सम्पूर्ण ज्ञान के बारे में आप सभी को पता चल गया होगा। तो आपको शेयर मार्केट से जुड़ी सपूर्ण जानकारी समझ में आयी होगी और मैं आशा करता हूँ आप जब भी शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करें तो कम पैसों से इन्वेस्ट करें क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा रिस्क है अगर आप बड़ा इन्वेस्टमेंट करतें हैं तो आपको बडा नुकसान भी हो सकता है। अन्यथा इसके आप स्वयं जिम्मेदार होंगे इसलिए यह कदम बहुत ही सोच समझकर उठाएं ऐसा नहीं है कि हम आप Share Market से पैसे नहीं कमा सकते हैं हम इससे बहोत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं लेकिन धैर्य और सेंयम के साथ
Share Market Kya Hai इससे पैसे कैसे कमाए एवं इसके नुकसान फायदे आदि सभी प्रकार की जानकारी देने की कोशिश की है हमने अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो कृपया हमें कमेंट में हमें बताये जिससे हमारा मनोवल ऊँचा हो और अगर हमसे कोई जानकारी छूट गयी हो तो वो भी हमें बताये ताकि हम उसको सुधार सकें (धन्यवाद) जय हिंद जय भारत Share Market Kya Hai
इन्हें भी पढ़िए :-