State Bank Of India CSP सेंटर खोले? पात्रता, दस्तावेज, आवेदन प्रिक्रिया पूरी जानकारी

State Bank Of India CSP Center Kaise Khole नमस्कार दोस्तो स्वागत है आप सभी का इस पोस्ट मे जिसमे आज हम जानेगे SBI बैंक का CSP (कस्टूमर सर्विस पॉइंट) कैसे खोले, आज के टाइम मे बहोत से लोग हैं जो अपने घर बेरोजगार बैठे रहते हैं उनके पास कमाने का कोई भी साधन नहीं होता है तो ऐसे मे वे लोग इंटरनेट पर ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके सर्च करते रहते हैं।

तो दोस्तो यदि आपके पास कोई भी काम नहीं है और आप काम की तलाश में है जिससे आपकी कुछ आय हो तो आज हम आपको पैसे कमाने का एक बहुत ही बेस्ट तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप महीने का 50 हजार तक आसानी से काम सकते हैं, जी हाँ साथियो आप भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केन्द्र खोल सकते हैं।

आप अपने गांव या अपनी ग्राम पंचायत या शहर में कहीं भी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. लेकिन दोस्तो वर्तमान समय मे ऐसे कई बहोत से लोग हैं जिनको इस बारे मे कोई भी जानकारी नही होगी की कैसे हम SBI Bank का CSP सेंटर खोल सकते हैं।

साथियो इसके लिये आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है आज के इस लेख मे हमने भारतीय स्टेट बैंक का कस्टूमर सर्विस सेंटर खोलने की पूरी कम्पलीट प्रोसेस बताने जा रहे हैं जिससे आप आसानी से अपने गांव मुहल्ला ग्राम पंचायत शहर कहीं पर भी एक दुकान किराए पर लेकर खोल सकते हैं।

तो चलिए दोस्तों आप का जयादा समय वेस्ट न करते हुए शुरु करते हैं आज की इस यूजफुल जानकारी को और जनते हैं कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का ग्राहक सेवा केंद्र खोलने की प्रिक्रिया क्या है।

State Bank Of India CSP Kaise Khole

दोस्तो यदि आप SBI बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के बारे मे सोच रहे हैं तो उसके लिये आपको सबसे पहले यह जानना होगा कि CSP क्या होता है और इसमें क्या क्या काम होता है, अगर आपको इस बारे मे पहले से ही जानकारी है तो अच्छी बात है और अगर आपको अभी तक इस बारे मे कुछ भी मालूम नही है तो कोई बात नही हम आपको बताते हैं।

आप सभी को बता दे सीएसपी का पूरा फुल फॉर्म कस्टूमर सर्विस पॉइंट होता है जिसे हम हिंदी मे ग्राहक सेवा केन्द्र कहते हैं, अगर आप किसी भी बैंक का CSP खोलते हैं तो उसमे आपको उस Bank से जुड़े सही काम करने होते हैं जेसे की आपने SBI Bank का ग्राहक सेवा केंद्र खोला तो उसमे आपको एसबीआई बैंक के खाते खोलने होते हैं पेसो का आदान प्रदान करना होता है।

तो हमारे कहने का सीधा सा मतलब है की जब आप किसी भी बैंक का CSP सेंटर खोलते हैं तो उसमे आपको बैंक का सारा काम करना होता है ग्राहक के पैसे निकलना एवं पैसे जमा करना खाते खोलना सब करना होगा।

साथियो आपने अभी तक यह जान लिया की CSP में क्या होता है और क्या क्या करना होता है, तो अब बात करते हैं कि आखिर हम CSP सेंटर कैसे खोले उसके लिए क्या क्या Required है सब कुछ विस्तार से जनते हैं।

SBI बैंक का CSP खोलने के लिए पात्रता

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया  का कस्टूमर सर्विस सेंटर खोलने के लिये कुछ आवश्यक पात्रता हैं जिन्हे पूरा करने के बाद ही आपको एसबीआई बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र खोल सकेंगे। अगर आप बाकई मे भारतीय स्टेट बैंक का कस्टूमर सर्विस सेन्टर खोलना चाहते हैं तो आपके पास इन सभी जरुरी पात्रता का होना आवश्यक है जिनके बारे मे नीचे बताया गया है।

  • SBI बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिये आपके पास सबसे पहले तो एक अच्छा लैपटॉप या कंप्यूटर और प्रिंटर का होना जरुरी है।
  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया कस्टूमर सर्विस सेंटर खोलने के लिए आपके पास जहां आप सेंटर खोलना चाहते हैं वहां पर एक बड़ी दुकान होना चाहिये।
  • आवेदक को 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए, हो सके तो आवेदक ग्रेजुएट हो तो और भी अच्छी बात है।
  • आवेदक के पास Computer का सही से बेसिक नॉलेज होना जरुरी है।
  • भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिये एक बड़ी दुकान और उसमे ग्राहकों को बैठने के लिए कुर्सियां या टेबल होना जरुरी है।

दोस्तों अगर आपके पास ये सभी योग्यता है तो आप SBI Bank का CSP सेंटर खोल सकते हैं उसके लिए आवेदन कर सकते है. तो चलिए आगे जनते हैं सीएसपी सेंटर के लिये Apply कैसे करते हैं।

State Bank Of India CSP Online Apply | स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सीएसपी के लिए आवेदक कैसे करे

दोस्तो यदि आपको एसबीआई बैंक का कस्टमर जन सेवा केंद खोलना चाहते हैं लेकिन आपको यह मालूम नही है कि इसके लिए आवेदक केसे किया जाता है तो इसके लिए अब आपको चिंता करने की कोई जरुरत नही है हमने इस टॉपिक मे Online Apply करने की कम्पलीट प्रोसेस बताई है जिसे फॉलो करके आप आसानी से CSP जन सेवा केंद्र खोल सकेंगे।

स्टेप 1 – SBI बैंक CSP सेंटर के लिये आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी Official Website पर विजिट करना है। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिये आप नीले कलर की लिंक पर क्लिक करे।

स्टेप 2 – जैसे ही आप वेबसाइट के होम पेज पर पहुचेगे तो आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जो Apply for SBI Kiosk Banking CSP का होगा उसमे आपके अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, बैंक सिलेक्ट करना है, सिटी, पिन कोड, पता इत्यादि सब कुछ भरकर Submit करना है।

स्टेप 3 – इतना करने के बाद अब आपको जो भी जरुरी दस्तावेज हो उनको सही तरीके से अपलोड करना है और फिर Next बटन पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 4 – अब आपके द्वारा भरी गयी Information को सही से एक बार चेक कर लेना है ताकि कुछ भी जानकारी गलत न हो, यदि आपके द्वारा दी गयी जानकारी और दस्तावेज सभी सही है तो अब SBI CSP रजिस्टर्ड फॉर्म को Submit कर देना है।

दोस्तों इतना करने के बाद आपका एसबीआई सीएसपी जन सेवा केंद्र के लिए ऑनलाइन तरीके से आवेदन सफलता पूर्वक हो जाएगा, इसके अलावा आपको एक बार अपनी नजदीकी SBI ब्रांच में भी जाकर संपर्क कर लेना है।

State Bank Of India CSP Apply करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

दोस्तों अगर आप भारतीय स्टेट बैंक का जन सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास कुछ जरुरी डॉक्युमेंट्स का होना बहोत आवश्यक है, तो चलिए जनते हैं उन सभी आवश्यक Documents के बारे में

  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • IIBF Certificate
  • पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेशन
  • 10वीं 12वीं की मार्कसीट
  • कंप्यूटर डिप्लोमा
  • दुकान का रेंट एग्रीमेंट

आपके पास ये सभी दस्तावेज होना चाहिये तभी आप SBI kiosk के लिये अप्लाई कर सकते हैं, हालांकि आपको एक बार अपनी नजदीकी SBI बैंक ब्रांच मे जाकर संपर्क कर लेना चाहिए और ब्रांच मैनेजर से CSP के लिए पर्सनल बात चीत करे।

इन्हे भी पढ़िए –

पढाई करते हुए पैसे कमाने के 10 बेस्ट तरीको के बारे में जानिए 

ऑनलाइन घर बैठे मोबाइल से सरकारी एवं प्राइवेट जॉब कैसे ढूढें

अगर आप सोते हुए भी पैसे कमाने चाहते हैं तो इन 2 तरीको के बारे में जानिए

HDFC Bank का मालिक कौन है और यह किस देश की बैंक है? जानिए

Conclusion

दोस्तों हम आशा करते हैं इस पोस्ट मे दी गयी जानकारी आपके लिये यूजफुल रही होगी और आप इस लेख को पढ़कर आसानी से State Bank Of India CSP के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. यदि फिर भी आपका कोई डाउट या सवाल है तो उसके बारे में कमेंट में जरुर लिखे हम आपके सवाल का जबाब बहोत जल्द देंगे।

साथियो मेरा हमेशा से कोशिश रहा है कि जितने भी लोग इस ब्लॉग पर किसी भी विषय के बारे मे जानकारी प्राप्त करने के लिये आते हैं उन सभी को सही और बेहतर एवं पूरी कम्पलीट जानकारी मिले ताकि उनको कहीं और न जाना पड़े उनको यहीं पूरी जानकारी मिल जाए। धन्यवाद

Leave a Comment