BusinessMake Money Online

पढ़ाई करते समय पैसे कैसे कमाए जानिए 10 बेहतरीन तरीके

पढ़ाई करते समय पैसे कमाने के 10 बेस्ट तरीके

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की इस पोस्ट में जिसमे आप जानोगे की पढ़ाई करते समय पैसे कैसे कमाए इस लेख में आपको मैं पैसे कमाने के 10 बेहतरीन तरीकों के बारे में बताने वाला हूँ. तो आइये शुरू करते हैं आज की प्रोसेस को

अभी आप पढ़ाई कर रहें होंगे मध्यम वर्ग के परिवार से होंगे आप अच्छा बेटा या बेटी होने के नाते आपके मन में कई बार ये सवाल आता होगा की पढ़ाई के साथ साथ हम कुछ ऐसा काम कर सकते हैं जिससे मुझे एक एक्स्ट्रा इनकम मिल जाए ताकि मेरे माता पिता के ऊपर ज्यादा खर्चा न आये और मैं अपना खर्चा और अपनी पढ़ाई का खर्चा भी निकाल सकूँ.

ऐसे प्रश्न आप लोगों के मन में बहुत बार आते होंगे जिसमें से कुछ Student तो काम करके अपना खर्चा निकाल भी रहे होंगे और कुछ इसकी तलाश में होंगे। तो आज में आप सभी को पढ़ाई करने के साथ साथ पैसे कमाने के दस ऐसे काम बताने जा रहा हूँ जिससे आप महीने का अच्छा खासा कमा सकते हैं और अपनी पढ़ाई भी कर सकते हैं।

पढ़ाई करते समय पैसे कैसे कमाए

आज में आपको बताने वाला हूँ दस ऐसे काम जिन्हे आप पढ़ाई करते हुए भी कर सकते हैं और आप महीने के अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं. पढ़ाई के साथ साथ पैसे कैसे कमाए जानिए सबसे पहला तरीका

1. Freelancing

पढ़ाई के साथ आप पैसे कैसे कमा सकते हैं उसमे सबसे पहला काम है फ्रीलांसिंग का जी हाँ साथियों आप Freelancing करके बहुत पैसे कमा सकते है और वो भी अपनी पढ़ाई के साथ साथ आपको इसमें ज्यादा कुछ एक्स्ट्रा करने की आवश्यकता नहीं है।

आज के समय में बहुत से लोगों को एक फ्रीलांसर की जरूरत पड़ती है. अब चाहे वो Editing की फील्ड हो जैसे की Video Editing हो, Photo Editing हो या ग्राफिक्स डिजाइनिंग हो या फिर Typing हो आदि इस तरह के बहोत सारे Freelancing काम होते हैं।

जैसे लड़कियों के लिए मैकअप आर्टिस्ट का काम बहुत अच्छा है जो एक फ्रीलांसिंग का काम है. आप मेहंदी लगाना सीख सकती हैं। दोस्तो इस तरह के बहुत सारे फ्रीलान्सिंग के काम होते हैं जिन्हे आप बहुत ही आसानी के साथ इसकिल्ली फुल सीख सकते हैं. इस काम से आप महीने की एक अच्छी खासी इनकम क्रिएट कर सकते हैं।

अब इसके लिए आपको करना क्या होगा तो इसके लिए आपको किसी एक स्किल पर बहोत ही अच्छे तरीके से कमान करना होगा मतलब की उस काम को अच्छे से सीखना होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की आप बिना कमान किए freelancing का काम बिल्कुल भी नहीं कर सकते हैं।

कुछ लोग होते हैं जो अपने घर पर फ्री टाइम में बहुत से काम सीख लेते हैं जैसे की वो Video Editing सीख लेते है या Photo Editing सीख लेते हैं तो ऐसे बहुत से काम होते हैं जिन्हे आप अपने घर बैठे आसानी के साथ सीख सकते हैं। वीडियो एडिटिंग एवं फोटो एडिटिंग कैसे सीखें उसके लिए आप नीचे नीले कलर की लिंक पर क्लिक करें।

यदि आपको भी पढ़ाई के अलावा फ्री टाइम मिलता है तो आप इस तरह का काम सीखकर के अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। आप उस काम को सीखिए जिसकी अभी बहुत ज्यादा डिमाण्ड है इस काम को आप फ्रीलॉन्सिंग के जरिये कर सकते है. freelancing में क्या होता है की आपको इसमें कहीं पे परमानेंट जॉब करने की जरूरत नहीं है इसमें तो आपको जितना काम मिलता है उसे अपने समयानुसार कर सकते हैं। पढ़ाई करते समय पैसे कैसे कमाए

लेकिन दोस्तों आपको एक बार फिर से बता देता हूँ की इस काम करने के लिए आपको एक अच्छी स्किल भी जरूरत है आप एक बेहतर स्किल के बगैर इस काम को नहीं कर पाओगे इसीलिए आपको सबसे पहले अपने फ्री टाइम में किसी एक काम को सीखना होगा तभी आप फ्रीलांसिंग के द्वारा पैसे Earn कर पाओगे।

2. Blogging

ब्लॉग्गिंग दोस्तो Blogging कई तरह की होती है जिसमे से एक होती है वीडियो ब्लॉग्गिंग जो की आप बहुत सारे ब्लॉगर्स को देखते हैं और एक होता है Website कर Blogging करना ब्लॉगिंग करने का मतलब ये होता है की आप किसी भी चीज के बारे में बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं जिसे आप अन्य दूसरे लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं।

आपने भी कई बार ऐसा जरूर किया होगा की आपको किसी चीज के बारे में जानकारी खोजनी होगी तो इसके लिये आप Google पर गए होगे और आपने अपनी इन्कवारी को गूगल के सर्च बार में लिखा होगा और आपको वह इनफार्मेशन मिल गयी होगी।

तो आपको क्या लगता है की आपको वह जानकारी Google ने दी है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है मैं आप सभी की जानकारी के लिए बता दूँ की गूगल एक प्लेटफॉर्म है जहां पे लोग आकर के आपके साथ उस जानकारी को शेयर करते हैं जिसके बदले मे उनको पैसे मिलते है।

तो दोस्तो यदि आपके अंदर भी ऐसी कोई स्किल है जिससे आप अपने उस नॉलेज को लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं तो इससे भी आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है। Blogging क्या होती है जानने के लिये नीचे Link पर Click करें.

3. Event Management

आज के समय में ऐसे बहुत सारे छोटे बड़े इवेंट या प्रोग्राम होते हैं जिन्हे कोई मैनेज करने वाला कोई व्यक्ति चाहिए होता है. यदि आप इस स्किल को आप अपने अंदर डेवलप कर लेते हैं तो आपको कहीं पर भी रेगुलर काम करने की आवश्यकता नहीं है आप Event को Manage करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो. हम प्रैक्टिकली देखते हैं की ऐ कैसे हो सकता है।

कई बार ऐसा होता है की किसी की सगाई का छोटा सा प्रोग्राम है तो वह व्यक्ति चाहता है की कोई हमारे इस इवेंट को मैनेज करे. Birthday Party तो उसे कोई Manage करे तो ऐसे बहुत से Event होते रहते हैं जिन्हें Manage करने के लिए वह उस प्रोग्राम को की Event मनैजमेंट के हाँथ में सौंफ देते हैं जिससे उनका प्रोग्राम आसानी से मैनेज हो जाता है।

इस काम को करके आप महीने की अच्छी खासी कमाई कर सकते है और इसके लिए आपको ज्यादा टाइम देने की भी जरूरत नहीं होती है क्योंकी मोस्टली जो Event होते हैं वो अक़्सर शाम के time ही होते हैं जिससे आप दिन में अपनी पढ़ाई कर सकते हैं और शाम को थोड़ा समय देकर अपने Event Management का काम करके पैसे भी कमा सकते हो।

4. Teach Coching

चौथरा तरीका बहुत ही अच्छा है जिसे आप प्रैक्टिकली कर सकते हैं और मुझे ये भी लगता है की आप में से बहुत से लोग इस तरीके को करते भी होंगे. आज के समय में कई सारे बहिन – भाई पढ़ने के साथ साथ छोटी छोटी कोचिंग क्लासिस भी चलती हैं जहां पर वो स्कूल के छोटे छोटे बच्चों को पढ़ाते हैं।

तो इस काम को आप भी कर सकते हो आप अपनी पढ़ाई के साथ साथ Free Time में कोचिंग स्टार्ट करके पैसे कमा सकते हो इस काम को आप अपने घर में कर सकते हैं इसके लिए आपको अलग से कमरा या हॉल बुक करने की जरूरत नहीं है परन्तु जब आपकी कोचिंग में ज्यादा बच्चे आने लगे तो आप हॉल बुक कर सकते हैं।

आपको शुरूआती समय में सिर्फ छोटे बच्चो को ही पढ़ाना है इस काम को करने से आप अपना खुद का खर्चा तो निकाल ही सकते हो इसके अलावा आप अपनी पढ़ाई का भी खर्चा निकाल सकते हैं।

5. Social Media

आप सोशल मीडिया के इन्फ्लुएनसर बनकर के पैसे कमा सकते हैं जैसे की आप Facebook चलाते हैं Youtube चलाते हैं Instagram चलाते हैं जिससे आपका Intertenment होता है लेकिन सोचकर देखिए

यदि आपके पास कोई ऐसी स्किल है जिससे आप लोगों को आकर्षित कर सकते है तो आप उस स्किल को Social Media के माध्यम से लोगों को दिखाकर के पैसे भी कमा सकते हैं और वो भी आप अपनी पढ़ाई के साथ साथ तो कितना अच्छा रहेगा।

तो आप भी अपने टैलेंट को सोशल मीडिया के द्वारा ऑनलाइन दिखा सकते हैं जिससे आप अच्छी खासी Earning भी कर सकते हैं। यहाँ पर मैं आप सभी को एक चीज के बारे में और बता दूँ की अभी तक मैंने पैसे कमाने जो तरीके बताए हैं आपको उनके लिए आपको Extra पैसे खर्च करने की भी आवश्यकता नहीं है.सिर्फ और सिर्फ आपको इसके लिए अपनी स्किल को मजबूत करने की आवश्यकता होगी।

जैसे पहले दूसरे तीसरे एवं चौथरे और पांचवें में मैंने जितनी भी चीजें बतायी हैं उसके लिए सिर्फ और सिर्फ स्किल एवं मेहनत का खेल है आप बिना पैसे लगाएं जितना अपनी स्किल को डेवलप कर सकते हैं उतना कीजिए क्योंकी सोशल मीडिया की ताकत ही यही है Internet की ताकत ही यही है यदि आपके पास इंटरनेट है तो आप इन सभी स्किल्स को बहुत ही आसानी के साथ सीख सकते हैं।

6. Affiliate Marketing

आप किसी सामान को खरीदने के लिये कहाँ जाते हैं किसी शॉपिंग मॉल या किसी दुकान पर तो आप वहां से अपना वो सामान खरीद लाते हैं जिसकी आपको जरुरत होती है लेकिन आज के समय में बहुत सारी चीजें Online हो गयी है जैसे Amazon, Flipkart आदि के द्वारा लोग घर बैठे ही किसी भी सामान को आसानी के साथ ऑनलाइन तरीके से मूंगा लेते हैं।

तो यदि वही लोग आपके जरिये इन्ही सोशल मीडिया से लोग उस सामान को खरीदते हैं तो आपको उसका थोड़ा बहुत परसेंटेज का कमीशन मिलता है जिसे हम Affiliate Marketing कहते हैं जी हाँ दोस्तो आज के समय में बहोत से लोग इस एफिलिएट मार्केटिंग से अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं तो आप भी कमा सकते हैं।

जैसे की आपके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं Youtube, Facebook एवं Whatsapp आदि यहाँ पर आप एफिलिएट मार्केटिंग की लिंक क्रिएट कर सकते हैं और यदि आपकी लिंक से कोई व्यक्ति किसी प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको उसका उस प्रोडक्ट के अकॉर्डिंग कुछ परसेंटेज कमीशन मिलता है।

इसे सिम्पल तरीके में समझने के लिए आप जब कोई दुकानदार किसी लोकल रिटेलर से किसी चीज को खरीदने जाता है तो क्या होता है क्या वो चीज वह व्यक्ति बनाता है बिल्कुल नहीं वो तो आती हैं हॉलसेलर के पास जिसे बनाकर देती है कंपनी अब Company ने दी किसी होलसेलर को अब होलसेलर ने दिया लोकल होलसेलर को और उसने दिया किसी रिटेलर को तो यहाँ पर एक चेन बन जाती है।

तो इसी चेन को खत्म करने के लिए कंपनी ने Affiliate Marketing की लिंक क्रिएट कर दी हैं जिससे आप डायरेक्ट किसी तीसरे व्यक्ति को उस सामान को बेच सकते हैं जिससे आपको कुछ कमीशन मिल जाता है।

तो यहाँ पर भी आपको ज्यादा Extra एफर्ट लगाने की आवश्यकता नहीं है यदि आपके सभी Social Media प्लेटफॉर्म अच्छे हैं तो आप आसानी के साथ एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हो। एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में विस्तार से जानने के लिये नीचे नीले कलर की link पर click करें.

7. PhotoGraphy

फोटो निकालना किसे पसंद नहीं है लेकिन आप सोचकर देखिये की अगर आप पार्टटाइम फोटोग्राफर बनकर किसी की फोटो निकालने का काम शुरू कर दें और थोड़े बहुत पैसे आना शुरू हो जाए तो इसमें कितना मजा आएगा। जिससे आपकी पढ़ाई तो चल ही रही है परन्तु इसके अलावा आप किसी की शादी में फोटोग्राफी का काम ले सकते हैं बर्थडे पार्टी के प्रोग्राम की फोटोग्राफी का काम कर सकते हैं।

इस तरह से आप अपनी फोटोग्राफी की कला दिखा सकते हैं अच्छे रिजल्ट दे सकते हैं जहां से आपका अच्छा नाम बने लोग आपको ज्यादा Invite करें. इस तरह से आप फोटो ग्राफी का काम करके बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं जिससे आपका और आपकी पढ़ाई दोनों का खर्चा चल सकता है वो भी पार्टटाइम में. तो सिर्फ फोटोग्राफी को नॉर्मल तौर पर मत लीजिए इस काम को अपनी एक बेहतरीन स्किल के रूप में करिए। पढ़ाई करते समय पैसे कमाए

8. Social Media Manager

आज कल ऐसे बहुत सारे इन्फ्लुएंसर हैं सेलेब्रटीज हैं जिनको एक सोशल मीडिया मैनेजर चाहिए होता है जिससे उनकी पोस्ट को जितने भी उनके एकाउंटस होते हैं उनको बहुत अच्छे तरीके से मैनेज कर पाए.

तो इसके लिए आपको स्किल की जरूरत होगी मैं आपसे फिर से वही बात कह रहा हूँ की हर चीज यहाँ पर स्किल से सम्बंधित है जितनी ज्यादा आप Skil को मजबूत करते हैं एवं अलग अलग चीजों को सीखते हैं उतना ज्यादा आप बहुत आसानी से कमा सकते हैं।

फिर चाहे आप पढ़ाई कर रहे हो या फिर कोई एक्स्ट्रा काम कर रहे हो उसके साथ साथ आप ये काम भी कर सकते हो और बहुत अच्छी खासी Earning भी कर सकते हैं।

9. Data Entry

आज कल ऐसी बहोत सारी वेबसाइटस हैं जहा पे आपको डाटा एंट्री का काम करने के लिए रखा जाता है और कुछ समय के लिए आपका जितना मन हो उतने समय के लिये यदि आप एक घण्टा काम करते हैं तो आपको उसके हिसाब से पैसे मिलेंगे और यदि आप दो घण्टे या उससे ज्यादा करना चाहते हैं तो आपको उसके हिसाब से पैसे मिलेंगे तो ऐसी बहुत सी Websites हैं जहां पे आप डाटा एंट्री का काम करके पैसे कमा सकते है। पढ़ाई करते समय पैसे कमाए

10. Online Trading

इस तरीके से पैसे कमाने के लिये आपके पास थोड़ा बहुत पैसा होने की जरूरत है आज कल ऐसे बहुत सारे प्लेटफॉर्म हैं जैसे Share Market है बहुत से लोग Crapto Curancy में भी Invest करते है जिससे वो डैली ट्रेडिंग करके अच्छा खासा पैसा अर्न कर लेते हैं।

लेकिन यहाँ पे भी मैं आपको बता दूँ की इसके लिये भी आपको स्किल सीखने की आवश्यकता है बिना किसी चीज को सीखें आप बिल्कुल भी Invest ना करें क्योंकी उसमें आपको नुकसान हो सकता है।

कई सारे लोग आज कल सुनते हैं की मैंने दो हजार रुपए लगाए या फिर आज कल ऐसे बहुत सारी वीडियोस भी देख रहे होंगे की इतना पैसा लगाया और इतना कमा लिया तो आप उन्हें सुनते जरूर हैं लेकिन आपको उन वीडियोस को डिटेल्स से पूरा सुनना एवं समझना होगा की सामने वाले व्यक्ति ने सच में ये किया है की नहीं और यदि किया है तो उसके पीछे कौन कौन सी चीजें हैं कौन कौन सी स्ट्रैटजी है।

यदि आप डैली ट्रेड करना चाहते हैं तो आप शेयर मार्केट या क्रप्टो करंसी में इन्वेस्ट करके कमा सकते हैं. लेकिन एक बार फिर से मैं आपको बता दू की इसके लिए आपको सीखने की जरूरत है आप बिना सीखे इसमें इन्वेस्ट न करें।

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों यहाँ पे मैंने आपको पढ़ाई करते समय पैसे कमाने के दस बेहतरीन तरीकों के बारे में बताया है जिनसे आप अपना और अपनी पढ़ाई का खर्चा उठा सकते हैं। तो कैसा लगा आप सभी को आज का ये लेख हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं ताकि हमें ये पता चले की हमने आपकी मदद किस प्रकार की

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप आसानी से पढ़ाई करते समय पैसे कमा सकते है बस उसके लिये आपको किसी एक काम को अच्छे से करना होगा वो भी अपनी मेहनत और लगन के साथ तो दोस्तो आज के लिये बस इतना ही मिलते है अगले न्यू टॉपिक के साथ तब तक के लिये आप अपना ढेर सारा ध्यान और ख्याल रहिये धन्यवाद जय हिन्द जय भारत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button