Cricket

ICC World Cup 2023 में सबसे ज्यादा Wicket लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में सबसे अधिक विकेट किसने लिए जानिए

जेसा की हम सभी को मालूम है साल 2023 में विश्व कप की शुरुवात 5 अक्टूबर से शुरु हो चुका है जिसमे न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला गया था और इस मैच मे न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया था। आप सभी क्रिकेट प्रेमियो को बता दे ICC World Cup 2023 के पहले मैच मे Englend टीम ने बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 283 रनो का लक्ष्य दिया था।

न्यूजीलैंड की टीम ने 283 रनो के लक्ष्य को बड़ी ही आसानी से अपने नाम किया जिसमे न्यूजीलैंड के डेविन कॉन्वे और रचिन रविंद्र ने अपनी टीम के लिए शानदार शतक लगाकर टीम को मैच जिताया था।

हालांकि आप सभी को इस मैच के बारे मे मालूम होगा, फिलहाल हम आज इस पोस्ट में बात करने जा रहे हैं विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट किस गेंदबाज ने लिये, अगर आप यह जानना चाहते हैं तो चलिए आपको हम 2023 वर्ल्ड कप मे सबसे अधिक Wicket लेने वाले Top 10 गेंदबाजों के बारे मे बताते हैं।

World Cup 2023 में सबसे ज्यादा Wicket किस गेंदबाज ने लिए

मोहम्मद शमी 23 विकेट 6 मैच 7/57 बेस्ट
ऐडम जेम्पा 22 विकेट 10 मैच 4/8 बेस्ट
दिलशान मदुशंका 21 विकेट 9 मैच 5/80 बेस्ट
जशप्रीत बुमराह 18 विकेट 10 मैच 4/39 बेस्ट
शाहीन शाह अफरीदी 18 विकेट 9 मैच 5/54 बेस्ट
जेराल्ड कोएट्जी 18 विकेट 3 मैच 4/44 बेस्ट
रविंद्र जडेजा 16 विकेट 10 मैच 5/33 बेस्ट
हरिष रॉफ 16 विकेट 9 मैच 3/33 बेस्ट
बास डी लीडे 16 विकेट 9 मैच 4/63 बेस्ट
कुलदीप यादव 15 विकेट 10 मैच 2/35 बेस्ट

दोस्तो इस टेबल मे हमने ICC World Cup 2023 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले टॉप 10 गेदबाजो के बारे में बताया है, हालांकि जब तक पूरा विश्व कप नहीं हो जाता तब तक यह बताना मुश्किल है की सबसे ज्यादा Wicket कौन से गेंदबाज ने चटकाए हैं।

इन्हे भी पढ़िए –

ICC वर्ल्ड कप 2023 में सबसे अधिक रन बनाने वाले Top 10 बल्लेबाज कोन हैं जानिए

भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जशप्रीत बुमराह के जीवन परिचय के बारे में जानिए 

भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज Virat Kohli के जीवन कहानी के बारे मे जरुर जाने

हमारे देश भारत मे कुल कितने क्रिकेट स्टेडियम हैं जानिए सब के बारे में यहाँ से

विश्व कप इतिहास से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल जबाब

सवाल – आईसीसी वर्ल्ड कप इतिहास मे सबसे ज्यादा विकेट किस गेंदबाज ने चटकाए हैं?

जबाब – आप सभी को बता देते हैं ICC विश्व कप के इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड ग्लेन मैकग्रा के नाम हैं, इन्होने अपने वर्ल्ड कप करियर मे 71 विकिट हासिल किये हैं।

सवाल – ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप में एक मैच मे सबसे ज्यादा विकेट किस गेंदबाज ने लिए हैं?

जबाब – आईसीसी क्रिकेट विश्व कप मे एक मैच मे सर्वाधिक विकिट लेने का विश्व रिकॉर्ड ग्लेन मैकग्रा के नाम है इन्होने अपने एक मैच मे नबीबिया टीम के खिलाफ महज 15 रन देकर 7 Wicket निकाले थे। हालांकि साल 2023 विश्व कप में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सेमीफाइनल मैच मे न्यूजीलैंड के खिलाफ 57 रन देकर 7 विकिट निकालकर ग्लेन मैकग्रा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

सवाल – आईसीसी World Cup के एक सीजन मे सबसे अधिक Wicket लेने का रिकॉर्ड किस गेंदबाज के नाम दर्ज है?

जबाब – ICC विश्व कप के किसी भी एक सीजन मे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज Mitchell Starc हैं, इन्होने वर्ल्ड कप के एक सीजन में 27 विकिट निकालकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था। और आप सभी को बता दे मिचेल स्टार्क ने यह रिकॉर्ड साल 2019 विश्व कप मे बनाया था। 

सवाल – वर्ल्ड कप 2023 मे सबसे अधिक wicket किस गेंदबाज ने लिए हैं?

जबाब – World Cup 2023 मे सबसे ज्यादा विकेट भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लिये हैं, इन्होने महज 6 मैच मे 23 विकेट चटकाए हैं और टूर्नामेंट मे सबसे अधिक Wicket लेने वाले गेंदबाज हैं। इनका सर्वाधिक विकिट स्कोर न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ 7/57 बेस्ट है जो सेमीफाइनल मैच में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम मे आया था। 

Conclusion

दोस्तो इस पोस्ट मे आपने जाना है कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 मे सबसे अधिक Wicket किस गेंदबाज ने लिये हैं, अगर आपका Cricket से जुड़ा कोई भी डाउट या सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स मे अपने सवाल को लिखकर हमसे पूछ सकते हैं।

साथियो यदि आपको इस आर्टिकल मे क्रिकेट विश्व कप 2023 से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिली हो तो इसे अपने उन सभी Cricket प्रेमि दोस्तो के साथ भी शेयर कीजिये ताकि वे भी जान सके विश्व कप 2023 मे सबसे ज्यादा विकिट कौन से खिलाडी ने लिए है। धन्यवाद

Admin

नमस्कार दोस्तो, Hindilive.Net पर आपका स्वागत है, इस वेबसाइट पर आपको हर दिन कुछ नया सीखने को मिलेगा। धन्यवाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button