Whatsapp Kya Hai | व्हाट्सएप्प की पूरी जानकारी जानिए हिन्दी में
Whatsapp Kya Hai आज के दौर में हमारे जीवन की छवि एकदम से बदल गयी है जिसका मुख्य कारण है इंटरनेट जी हाँ दोस्तों इंटरनेट ने हमारी जिंदगी को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है। तो इस बदलते जीवन मे हमें अपने घर परिवार वालों एवं रिश्तेदारों और अन्य दोस्तों से बात करने के लिए इंटरनेट ने बेहतरीन सुविधा प्रदान की है।
जैसे की अगर हमे अन्य किसी दूसरे व्यक्ति से घर बैठे बात करनी है तो आज के समय में यह संभव है बस इसके लिए आपको Google Play Store पर जाना है और Whatsapp Application को Download करना है, शायद आपने पहले से ही इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर रखा होगा क्योंकी यह एप्लीकेशन बहुत ही लोकप्रिय Application है जिसके बारे में हमारे देश का प्रत्येक व्यक्ति जानता है।
लेकिन दोस्तो कुछ ऐसे लोग भी जो व्हाट्सएप्प एप्लीकेशन के बारे में अभी भी नहीं जानते है परन्तु आज इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पता चल जायेगा की Whatsapp Kya Hai तो इस एप्लीकेशन के बारे में जानकारी पाने के लिए अब आपको कहीं ओर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्योंकी हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी हिन्दी में बताने वाले हैं इसलिए आप इस लेख को ध्यान से अंत तक पूरा पढ़े ताकि आपको आसानी से समझ में आ सके।
Table of Contents
व्हाट्सएप्प क्या है (What is Whatsapp) :-
व्हाट्सएप्प एक ऐसा फ्री मैसेजिंग ऐप्प है जिसकी सहायता से हम आप अपने रिश्तेदारों एवं दोस्तो और घर परिवार वालों बहुत ही आसानी के साथ मैसेज भेज सकते हैं जो बिल्कुल फ्री सर्विस है मतलब की आपको इसमें एक पैसा खर्च करने की भी जरुरत नहीं है आप इसमें बिल्कुल फ्री में किसी को भी मैसेज भेज सकते हो।
इसके साथ साथ दोस्तो आप इस एप्लीकेशन की मदद से फोटोज़, वीडियोस और डॉक्यूमेंट्स, मैसेज, वॉइस कॉल एवं वीडियो कॉल आदि विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। असल में Whatsapp एक इंस्टेंट मैसेजिंग Application है जिसे हम आप Android Phone, Windows एवं IOS और Web वर्जन में भी चला सकते हैं।
Whatsapp की जानकारी हिन्दी में जानिए :-
Whatsapp एक ऐसी ऐप्प है जिसके बिना हर एक स्मार्ट फोन खाली खाली लगता है यह एप्लीकेशन के पूरी दुनिया भर में 180 देशों में चलती है जिसके 5 बिलियन यानी की 500 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स हैं।
Whatsapp एक ऐसा टेक्स्ट एवं वॉइस मैसेजिंग ऐप्प है जिसे सन 2009 में लॉन्च किया गया था जो अपने फीचर्स एवं फ्लेक्सिबिलिटी के कारण बहुत लोकप्रिय होता गया जिसे सन 2014 में Facebook जैसी बड़ी कंपनी ने इसे 20 Billion डॉलर देकर के खरीद लिया था जब इसे फेसबुक कंपनी ने ख़रीदा था तो तब इसके इतने ज्यादा यूजर्स नहीं थे लेकिन आज के समय हर एक स्मार्टफोन यूजर्स व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल करता है।
Whatsapp App की सबसे खास बात ये है की इसे आप किसी भी वर्जन में चला सकते हो जैसे की Android एवं IOS और Web वर्जन आदि में आसानी से चला सकते हैं जो की ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क कर सकता है।
व्हाट्सएप्प एप्लीकेशन के फीचर्स :-
फ्रेंड्स अगर मैं इस application के Features की बात करूँ तो इस एप्लीकेशन के फीचर्स बाकि दूसरे मैसेजिंग ऐप्प की तुलना मे बहुत बेहतरीन हैं इसमें ऐसे बहुत सारे फीचर्स हैं जो दूसरे apps से बेहतर है। तो आइए दोस्तों जानते हैं उन बेहतरीन features के बारे में
- Text Message
- Photos and Videos
- Documents
- Voice Messages
- Whatsapp Desktop इस्तेमाल
- Video Call और Voice Call
व्हाट्सएप्प एप्लीकेशन के ये 6 features बहुत ही कमाल के जिनके बारे में आप सभी को जरूर जानना चाहिए तो आइये फ्रेंड्स इन फीचर्स को नीचे विस्तार से समझते हैं।
1. Text Message :-
इस फीचर्स में आप किसी को भी फ्री में टेक्स्ट मैसेज भेज सकते हैं बस इसके लिए आपको सपने स्मार्टफोन में इस एप्लीकेशन को ओपन करना है और जिसे आप Text Message भेजना चाहते हैं उस नंबर को ओपन करें और फिर आप आसानी के साथ मैसेज भेज सकते हो।
2. Photos and Videos :-
अगर आप किसी अन्य दूसरे व्यक्ति को अपनी फोटो या कोई वीडियो भेजना चाहते हैं तो उसके लिए आपको उस व्यक्ति के पास जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी बल्कि आप अपने मोबाइल फोन में इस्तेमाल कर रहे व्हाट्सएप्प की मदद से ही किसी को भी फोटो और वीडियोस आसानी से भेज सकते हैं।
आप अपने whatsapp में built in कैमरा की मदद से किसी भी बेहतरीन मूमेंट्स को कैप्चर कर सकते हो और इसमें आप वीडियोस एवं फोटोज को शो कनेक्शन ना होने के बिना भी सरलता से शेयर की जा सकती है।
3. Documents :-
आप इस एप्लीकेशन की मदद से अपने जरुरी दस्तावेजों को भी आसानी के साथ शेयर कर सकते है जिसमे आप PDF, Spreadsheets एवं Slideshows आदि और भी बहुत सारी चीजों को बिना किसी दिक्कत के जिसे आप भेजना चाहते हैं उसे भेज सकते हो।
4. Voice Messages :-
यदि आपको टाईपिंग करना नहीं आता है तो आप इसमें बोलकर के भी अपने विचारों को दूसरे व्यक्ति के साथ शेयर कर सकते हैं जो व्हाट्सएप्प एप्लीकेशन की सबसे बेहतरीन फीचर्स में से एक है। इसलिए इस ऐप्प का ये features बहुत ही महत्वपूर्ण है।
5. Whatsapp Desktop इस्तेमाल :-
दोस्तों आप whatsapp को अपने लैपटॉप या कम्प्यूटर में भी चला सकते हैं जिसमे आप अपने व्हाट्सएप्प की पूरी चैटिंग अपने कंप्यूटर यानी की Desktop में आसानी से sync कर सकते है। परन्तु इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको डेस्कटॉप ऐप्प का इस्तेमाल करना होगा एवं व्हाट्सएप्प Web का उपयोग करने के लिए webwhatsapp.com की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा तभी आप उसका इस्तेमाल कर पाओगे।
6. Video Call और Voice Call :-
इस एप्लीकेशन की मदद से आप वीडियो कॉल और वॉइस कॉल भी कर सकते हैं जो व्हाट्सएप्प का सबसे बेहतरीन फीचर्स में से एक है आप वीडियो कॉल की मदद से अपने दोस्तों, रिश्तेदारों एवं घर परिवार वालों को आसानी से देख सकते हैं।
इन्हें भी पढ़िए :-
> बैंक में खाता कैसे खोलते हैं जानिए
> पेपल एकाउंट कैसे बनाते हैं जानिए
> दिमाग तेज करने के आसान तरीकों के बारे में जानिए
इस लेख में आप सभी ने क्या सीखा :-
मैं आशा करता हूँ की आप सभी को Whatsapp Kya Hai की जानकारी पसंद आयी होगी और समझ में आ गई होगी की व्हाट्सएप्प में क्या फीचर्स होते हैं। तो दोस्तों मैंने यहाँ पर आपको Whatsapp Kya Hai के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में देने की कोशिश की है जिसे अच्छे से पढ़ने के बाद आपको इसके बारे में पता चल गया होगा।
मेरी हमेशा से यहीं कोशिश रहती है की हमारे जितने भी रीडर्स हैं उनको सबसे बेहतर जानकारी मिल सके जो उनके लिए मदद करे और उनको कहीं और जाने की आवश्यकता ना पढ़े।
यदि आपका इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल या डाउट है तो आप हमे कॉमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं हम आपके सवाल का जबाब जरूर देंगे।
प्रिय रीडर्स मेरी आप सभी से एक गुजारिस है की आप सभी लोग इस लेख को अपने अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ भी शेयर करें जिससे उनको भी व्हाट्सएप्प के बारे में पता चले और हम सब के बीच जागरूकता उत्पन्न हो तो मुझे आप सभी के पूर्ण सहयोग की बहुत जरूरत है ताकि मैं आप सभी के लिए ऐसी ही यूज फुल इनफार्मेशन लाता रहूं।
कैसा लगा ये लेख हमें कॉमेंट करके जरूर बताए ताकि हमे आपके विचारों से कुछ नया सीखने को मिले और जो भी गलती हो उसको सुधारने का अवसर भी दें. यदि वास्तव में आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया इस पोस्ट को अपने सोशल मिडिया नेटवर्क पर शेयर जरूर करें। धन्यवाद
यह जानकारी बहुत ही यूज़फुल लगी है वास्तव में लोगों के लिए इंटरनेट पर यह जानकारी बहुत ही आवश्यक थी ऐसे कंटेंट एडिटर को बहुत-बहुत धन्यवाद आज का कल्याण ओपन क्या है? Aaj Ka Kalyaan क्या है? ऑनलाइन इंटरनेट की दुनिया में इस कंटेंट को ज्यादा से ज्यादा पढ़ा जाएगा और शेयर भी किया जाएगा बहुत ही अच्छा पोस्ट है