दुनिया के 10 सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैक – वैसे तो दुनिया मे ख़तरनाक चीजो की कोई कमी नही है जिसमें आप सभी लोगों ने कभी न कभी ट्रैन मे जरूर सफर किया होगा ब्रिजों एवं सुरंगों से गुजरती हुई ट्रेनों में सफर करने का तो मजा ही कुछ और है।
लेकिन क्या आप सभी को पता है की दुनिया में कुछ ऐसे रेलवे ट्रैक भी हैं जिनकी बनावट इतनी ख़तरनाक है की वहां से गुजरते हुए हम सब के मन में कई तरह के सवाल उत्पन्न होंगे.
इनमे से कुछ ट्रैक हवाई जहाज के रनवे से गुजरता है तो कोई भरे बाजार से और कोई समुद्र के ऊपर एवं नीचे दोनों जगहों से गुजरता है।
तो चलिए दोस्तो आपको ले चलते हैं दस ऐसे Railway Track के रोमांचक सफर पर जिनके बारे में जानकर आपके मन में कई तरह के सवाल आने लगेंगे।
Table of Contents
दुनिया के 10 सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैक
वैसे तो पूरी दुनिया मे ऐसे बहुत से Railway Track है जो प्राकृतिक सौन्दर्यता के अलावा रोमांच एवं खतरों से भरे हुये है. तो आज के इस लेख में हम आपको दुनिया के 10 सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैक्स के बारे मे बताने जा रहे हैं।
जार्जटाउन लूप रेलरूट, अमेरिका
अमेरिका के कोलोराडो में बना ये रेल मार्ग तीन फीट नेरोगजका है इसके पुलों और तीखे मोड़ो पर ट्रैन बहुत ही सावधानी से होकर गुजरती है. दो पहाड़ियों में बना ये ट्रैक सन 1887 में बनकर तैयार हुआ था लेकिन कुछ हादसों के कारण इसे सन 1939 में बंद कर दिया गया था इसके बाद कंट्रक्शन में कुछ बदलाव के बाद इसे 1984 में फिर से चालू कर दिया गया।
ये रूट कितना खतरनाक है आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं की रूट तो सिर्फ 7 से 8 किलोमीटर का है लेकिन 640 फिट ऊंचाई चढाई के बाद गहराई का नजारा बहुत डराबना होता है और सफर पूरा करने के लिए करीब एक घण्टे का समय लग जाता है।
मैक्लोंग रेलवे मार्केट ट्रैक, थाईलैंड
दोस्तो क्या आपने कभी भरे बाजार से होकर ट्रैन को गुजरते हुए देखा है हमें पता है आपने कभी नहीं देखा होगा और आपको लग रहा होगा की हम आपसे मजाक कर रहे हैं लेकिन दोस्तों ये मजाक नहीं है ये सच है थाईलैंड के मेकलॉन्ग मार्केट के बीचों बीच से होकर एक रेल्वे लाइन बिछाई गयी है जहां पे दिन मे दो बार शाम को 4 बजे और 6 बजे ट्रैन गुजरती है।
इस Track की सबसे आश्चर्य कर देने वाली चीज तो ये है की यहाँ के लोग इस रेलवे पटरी पर अपनी दुकाने भी लगाते हैं अब आप सोच रहे होंगे की पटरी पर दुकाने कैसे लगा सकते है।
तो आपको बता दे की जब इस रूट से train गुजरती है तो लोग अपनी अपनी दुकानों को हटा लेते हैं और जब Train निकल जाती है तो सभी लोग अपनी अपनी दुकाने फिर से लगा लेते हैं इस खतरनाक ट्रैक और लोगों के बीच की दूरी सिर्फ एक फिट होती है।
रामेश्वरम रेलवे ट्रैक, चेन्नई
दक्षिण भारत का ये Rail मार्ग समुद्र के ऊपर से होकर गुजरता है जो तमिलनाडु को रामेश्वरम के पम्वन द्वीप से जोड़ता है इसलिए इसे पम्वन ब्रज भी कहते हैं इस ब्रज की लम्बाई लगभग 2.5 किलोमीटर है।
इस पुल का निर्माण कार्य अगस्त के महीने में सन 1911 में शुरू किया गया था जो फरवरी 1914 में बनकर तैयार हो गया था ये ब्रज भारत का सबसे लम्बा दूसरा ब्रज है। हर रोज तेज हवाओं और तूफान के बीच चलते रेल का ये सफर कितना रोमांचक और खतरनाक होता है इसका अनुभव करने के लिए आपका यहाँ पर एक बार घूमना तो बनता है।
डेविल्स नोज़ ट्रेन, इक्वाडोर
इक्वेडोर के अलाउसि और जिम्बाब्बे के बीच एनडीस पर्वतमाला पर बना ये 12 किलोमीटर लम्बा ट्रैक आपको डर के मारे कापने पर मजबूर कर देगा। सन 1902 में बना ये Railway Track इंजीनियरिंग का बेमिशाल नमूना है।
इस ट्रैक को बनाते समय सैकड़ो मजदूरों की पहाड़ से गिरकर डेथ हो गयी थी जिनमें से कुछ की तो डैथ बॉडी भी नहीं मिली थी जिसके कारण इस रेलवे ट्रैक को Devil’s Nose यानि की सेतान की नाक कहा जाता है।
हुक्स केरिश हिल्स ट्रैक की ऊंचाई समुद्र तट से नों हजार फिट तक की उचाई पर पहुंच जाती है जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं की जब इस उचाई से ट्रैन गुजरती होगी तो सफर कितना डराबना होगा।
कुमब्रेस & टोलटेक स्केनिक रेलवेट्रैक, न्यू मैक्सिको
अमेरिका के न्यू मेक्सिको का ये रेल रूट बहुत पुराना है ये अमेरिका की सबसे ऊंची Railway Line है जो रॉकी पर्वतमाला से होकर गुजरती है अधिक ऊंचाई होने के कारण इस रूट पर सिर्फ स्टीम एवं कोयले के ही इंजन चलते हैं करीब 80 किलोमीटर से ज्यादा लम्बा ये ट्रैक चामा, न्यू मेक्सिको एवं एंटोनिस्टो, कोलोराडो को जोड़ता है।
आप सभी को ये जानकर आश्चर्य होगा की ये खतरनाक Railway Track सिर्फ 9 महीनों में ही बनाकर तैयार कर दिया गया था. इसकी सबसे अधिक ऊचाई जमीन से करीब 150 मीटर सेनजॉन माउंटेन पर है. जब यात्री इस ट्रैक से गुजरते हैं तो वो अपना दिल और धड़कन दोनों थाम लेते हैं।
ट्रैन टू द क्लाउड्स, अर्जेंटीना
अर्जेंटीना में बना ये रेलवे ट्रैक दुनिया के सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैक्स में से एक है सन 1948 में बनकर तैयार हुआ ये रेलवे ट्रैक इसे बनने में तक़रीबन 27 साल का समय लगा था. जमीन से चार हजार दो सौ बीस मीटर ऊंचाई पर बने इस शानदार ट्रैक को ट्रैन ऑफ़ क्लाउड भी कहते हैं।
31 सुरंग और 13 पुलों से होकर गुजरते एनडीस पर्वतमाला की गोद में बसा ये Track आपको उत्तर पश्चमी अर्जेंटीना से चिली की सीमा तक की सेर कराता है. इतनी अधिक ऊंचाई होने के कारण इस ट्रैक की रोजाना जाँच की जाती है।
वाइट पास एंड युकोन रूट, Alaska-USA
कभी सोभियत यूनेन का हिस्सा रहे अलास्का में बना ये ट्रैक करीब 180 किलोमीटर से ज्यादा लम्बा है जिसे वाइट पास ट्रैक नाम अलास्का की ऊंचाई चोटी White Pass के नाम पर दिया गया है. इतिहास के मुताबिक ये Track कैनेडा और अमेरिका की अटूट दोस्ती की निशानी भी माना जाता है।
Train का रास्ता पहाड़ और गहरी खाइयों से होकर गुजरता है जहां का नजारा किसी को भी डराने के लिए काफी है परन्तु आश्चर्य की बात तो ये है की इसे बनाने से लेकर अभी तक यहाँ पर किसी भी प्रकार का कोई हादसा नहीं हुआ है जिससे ये रेलवे ट्रैक दुनिया के चाहने वालों को आकर्षित करता है।
द डेथ रेलवे ट्रैक, थाईलैंड
415 किलोमीटर लम्बा ये रेल ट्रैक डेथ रेलवे ट्रैक के नाम से भी जाना जाता है thailand के शहर बैंगकॉन्ग को बार्मा के शहर रंगून से जोड़ते हुए इस Railtrack को सन 1947 मे बंद कर दिया गया था।
जिसका कारण इसे बनाते समय 90 हजार से ज्यादा मजदूरों की कबाई नदी में गिर जाने की वजह से डेथ हो गयी थी लेकिन इसके 10 साल बाद इस ट्रैक को सन 1957 में फिर से चालू कर दिया गया था।
असो मिनामी रेलरूट, जापान
दुनिया के सबसे खतरनाक और डाबरने रेलवे रूटों में से एक जापान का असो मिनामी रेलवे रूट भी है. Railway Line का एक हिस्सा लोहे के एक संकरे एवं दोनों ओर से खुले पुल से होकर गुजरता है जहां पर ड्राइवर को बहुत ही सावधानी के साथ ट्रैन को आगे बढ़ाना पड़ता है।
इस Track की सबसे खास बात ये की यह रूट माउन्ट असो से होकर गुजरता है जो जापान के सबसे बड़े सक्रीय ज्वालामुखी का घर है. ज्वालामुखी का एक विस्फोट Train और यात्रियों के अंतिम सफर का रास्ता तय कर सकता है।
नेपियर-गिसबॉर्न रेलवे ट्रैक, न्यूज़ीलैण्ड
इस रेल्वे ट्रैक की सबसे अनोखी बात यह है की ये ब्रस्बोर्न एयरपोर्ट के मुख्य रनवे से होकर गुजरता है और ट्रेनों को बने इस रनवे पटरी से होकर गुजरने से पहले एयरट्राफिक कण्ट्रोल रूम से परमिशन लेनी पड़ती है. नेपियर सेपानमस्ट्रन के बीच बने इस track का निर्माण सन 1972 में शुरू हुआ था जिसे सन 1981 में पूरा कर लिया था।
Conclusion
दोस्तों ये थे दुनिया के 10 सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैक जिनके बारे में आपने इस आर्टिकल में जाना है आपको इन 10 Railway Tracks में से कौन सा ट्रैक सबसे खतरनाक व डराबना लगा हमे कॉमेंट के माध्यम से जरूर बताये।
अगर वास्तव में आप सभी को इस पोस्ट से कुछ जानकारी मिली हो तो आप इस पोस्ट में अपने सभी दोस्तों के साथ Social Media जैसे Whatsapp Facebook Twitter आदि के माध्यम से शेयर जरूर करें.
वैसे तो दुनिया मे ऐसे बहुत से खतरनाक railway tracks मौजूद हैं लेकिन हमने यहाँ पे आपको दस सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैक के बारे में बताया है। धन्यवाद
इन्हे भी पढ़िए –
Cycle के अविष्कारक कौन थे जानिए यहाँ