ऑनलाइन घर बैठे SBI Bank का ATM कार्ड अप्लाई कैसे करे

SBI Bank ATM Card Online Apply Kaise Kare – नमस्कार दोस्तो स्वागत है आप सभी का इस पोस्ट में जिसमे आप जानोगे कि घर बैठे ऑनलाइन स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का ATM कार्ड अप्लाई कैसे करे इस विषय में आज के आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी मिलने वाली है इसलिए इस लेख को ध्यान पूर्वक लास्ट तक पढ़िए क्योंकी ये पोस्ट आपके लिए काफी ज्यादा जानकारी पूर्ण होने है।

साथियो वैसे तो हम सभी किसी न किसी bank में अपना खाता खुलवा लेते हैं लेकिन किन्ही कारण हमारे उस Account का एटीएम कार्ड अप्लाई नहीं हो पता है लेकिन अब आप लोगों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है हम आपको इस artiicle में घर बैठकर एटीएम कार्ड कैसे मगवायें ये अच्छे से समझाने वाले है।

तो अगर आपका खाता SBI बैंक मे खुला है लेकिन आपके पास उसका ATM Card नहीं है तो उसके लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं आप अपने घर से ही ऑनलाइन तरीके ATM कार्ड मंगवा सकते है।

हम सब एटीएम कार्ड की एहमियत बहोत अच्छे जानते है अगर हमारे पास ATM कार्ड ही तो हम आप बिना बैंक जाये कहीं से भी एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते हैं इसके अलावा ATM से हम अपने मोबाइल में Phone Pay, Google Pay, iMobile Pay जैसे Android App की मदद से किसी को भी पैसे भेज सकते हैं और किसी से भी रीसीब कर सकते है।

यदि आप इन फोन पे, गूगल पे आदि ऐप में अकाउंट बनाना चाहते हैं तो उसके लिये आपके पास ATM Card का होना बहुत जरूरी है. आप सभी को बता दे कि आज के समय एटीएम कार्ड हर व्यक्ति की जरुरत बन चुका है।

मौजूदा दौर में एटीएम कार्ड के कई सारे फायदे हैं जिनके बारे में हम आगे चर्चा करेंगे फिलहाल सबसे पहले हम ये जानते हैं कि घर बैठे State Bank Of India का ATM कार्ड अप्लाई कैसे करे. तो चलिए शुरू करते हैं इस हेल्पफुल प्रोसेस को

SBI बैंक का ATM कार्ड कैसे मंगवाए

दोस्तों आज हम इस टॉपिक में जानेगे की एसबीआई बैंक का एटीएम कार्ड केसे मंगवाए अगर आपको इस बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है तो आज का ये लेख आपके लिए मददगार होने वाला है इसलिए आप सभी इसको अच्छे से लास्ट तक पढिये।

साथियो हम आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम कार्ड को मंगवाने के 2 तरीके बता रहे हैं जिनमे से आपको जो तरीका सही और अच्छा लगे उस तरीके को अपना कर आप अपना SBI Bank का ATM Card Apply करके मंगवा सकते हो।

  1. बैंक में जाकर के एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करे
  2. ऑनलाइन घर बैठे एटीएम कार्ड अप्लाई करे

आप इन दोनों तरीको से अपना SBI बैंक का ATM कार्ड मंगवा सकते हैं तो आइये जानते इन तरीकों से कैसे एटीएम कार्ड मंगवाए विस्तार से जानते हैं।

बैंक में जाकर SBI बैंक का ATM कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे

अगर आप एटीएम कार्ड जल्दी मंगवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने बैंक ब्रांच मे जाकर वहां पर किसी एक Bank अधिकारी से बोलना होगा कि सर मुझे अपने अकाउंट का ATM कार्ड जरूरी है कृपया आप एटीएम के लिए Apply कर दीजिये।

यह सब बोलने के बाद बैंक अधिकारी आपसे bank से जुड़े कुछ दस्तावेज मांगेगा जैसे बैंक अकाउंट नंबर आधार कार्ड तो आपको इन सभी को दे देना है जिसके बाद bank अधिकारी आपका ATM कार्ड के लिए Apply कर देंगे।

अप्लाई करने के 7 से 15 दिन के अंदर आपका एटीएम कार्ड आपके Address पर डाक द्वारा भेज दिया जायेगा। तो इस तरह से आप बैंक मे जाकर ATM के लिए आवेदन कर सकते हैं हालांकि दोस्तों इस तरीके में आपको बैंक जाना पड़ेगा लेकिन अगर आप बिना bank जाये atm card के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो दूसरे तरीके को देखे।

घर बैठे ऑनलाइन SBI बैंक का ATM कार्ड अप्लाई कैसे करे

यदि आपका अकाउंट एसबीआई बैंक मे है और आप बिना bank जाएं घर बैठकर एटीएम कार्ड मंगवाना चाहते हैं तो उसके लिये आपको सबसे पहले अपने Account की Net Banking चालू करनी होगी।

अगर आपके खाते की नेट बैंकिंग पहले से ही चालू है तो आप आसानी से ATM के लिए Apply कर सकते हैं और अगर आपके खाते की नेट बैंकिंग चालू नहीं है तो सबसे पहले इसे चालू करिये। Net Banking चालू होने के बाद एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए नीचे बताये गए सभी स्टेपो को फॉलो कीजिये।

स्टेप 1 – सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन sbi bank का ऑफिसियल एप्प Download करना है और जब यह डाउनलोड हो जायेगा तो इसमें अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करे।

स्टेप 2 – App में रजिस्टर्ड हो जाने के बाद इसको ओपन कीजिये ओपन करने के बाद आप इसके होम पेज पर पहुंच जाओगे जिसके बाद आपको E-Service के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 3 – जब आप E-Service के ऑप्शन पर click करते हो तो आपके सामने बहोत सारे ऑप्शन आ जाते हैं जिसमे से आप ATM Card Service के ऑप्शन पे क्लिक करिये।

स्टेप 4 – एटीएम कार्ड सर्विस के ऑप्शन पर click करने के बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाओगे जिसमें आपको Request ATM Card/Devit Card के ऑप्शन पे क्लिक करे।

स्टेप 5 – Request devit card पर क्लिक करने के बाद आपको अपना bank account number डालना होगा और फिर उसके बाद डेविट कार्ड को सिलेक्ट करे। इतना करना के बाद आपके सामने एक फॉर्म आ जाएगा जिसे आप को सही तरीके से भरना है. Form भरने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेपो को ध्यान से देखे।

  • अपना सही नाम भरे जो खाते में लिखा है
  • अकाउंट नंबर भरे
  • आप किस प्रकार का एटीएम कार्ड बनवाना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करे
  • मोबाइल नंबर डाले
  • इसके बाद I Accept के बॉक्स में टिक करे
  • फिर इसके बाद Submit के ऑप्शन पर क्लिक करे

यह सब करने के बाद आपका SBI बैंक का ATM कार्ड Apply हो जायेगा इसके बाद 7 से 10 कार्य दिवस के बीच में आपका एटीएम कार्ड आपके खाते में दिए गए एड्रेस पर डाक द्वारा आपके पास पहुंचा दिया जायेगा।

ATM कार्ड के फायदे

दोस्तो हम सब ये अच्छे जानते हैं आज के इस Digital जमाने में एटीएम कार्ड हम सब के लिए कितना जरूरी है. हमने नीचे एटीएम के कुछ फायदे बताये हैं जिनको आप जरूर देखे।

1. एटीएम कार्ड के द्वारा हम ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं।

2. एटीएम कार्ड की मदत से हम गूगल पे, फोन पे जैसे एंड्राइड एप्प में अकाउंट बनाकर किसी को भी पैसे भेज सकते हैं और किसी से भी पैसे प्राप्त कर सकते हैं फिर चाहे वह व्यक्ति कहीं भी किसी भी जगह पर हो।

3. ATM Card से हम आसानी से एटीएम मशीन के द्वारा आसानी के साथ कम समय पैसे निकाल सकते हैं।

4. एटीएम कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है।

इन सब के अलावा और भी कई सारे फायदे हैं तो मेरे हिसाब से ATM कार्ड हर इंसान के लिए बहुत जरुरी है इसलिए आप जब भी बैंक खाता खुलवाए उसका एटीएम कार्ड जरूर बनवाये।

इन्हे भी पढ़िए –

किसी भी बेंक के एटीएम कार्ड का सीक्रेट पिन केसे बनाये

एटीएम कार्ड बना या नहीं केसे पता करे? जाने पूरी जानकारी 

ATM क्या है और ATM मशीन से पैसे केसे निकाले जानिए 

Conclusion

दोस्तों हमने इस पोस्ट में बताया है कि घर बैठे SBI Bank ATM Card Online Apply Kaise Kare स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का एटीएम कार्ड मंगवाने के लिए हमने 2 तरीके बताये हैं जिनमे से आपको जो सही लगे उस तरीके को अपना सकते हैं और अपना एटीएम कार्ड 7 से 10 दिन के अंदर मंगवा सकते हो।

हम उम्मीद करते हैं की इस लेख में दी गयी जानकारी आप सभी को काफी पसंद आयी होगी और समझ में आ गयी होगी की कैसे घर बैठे ऑनलाइन SBI Bank ATM Card Apply कर सकते हैं. यदि आपका अभी भी इस article से जुड़ा कोई सवाल है तो उसे कमेंट करके हमारे साथ जरूर शेयर करे।

यदि जानकारी अच्छी लगी हो और इसमें कुछ इम्पोर्टेन्ट इन्फॉर्मेशन मिली हो तो इसको अपने उन सभी दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करे जो अपना ATM Card मंगवाना चाहते है जिससे वो इस पोस्ट को पढ़कर आसानी से अपना एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकते है। धन्यवाद

Leave a Comment