Hotstar का मालिक कौन है? Hotstar किस देश का है
जानिए Hotstar के मालिक के बारे में
Hotstar Ka Malik Kaun Hai और हॉटस्टार कहाँ का ऐप है – दोस्तो इस लेख में आप जानोगे कि हॉटस्टार को किसने बनाया और इसका मालिक कोन है एवं या किस देश का है इस विषय में पूरी जानकारी इस पोस्ट में मिलेगी इसलिए अगर आप जानना चाहते हैं कि आखिर इस होटस्टार का ओनर कौन है तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े. यह पोस्ट आपके लिए बहोत ज्यादा जानकारी पूर्ण होने वाला है।
अगर आप क्रिकेट देखते हैं तो आपने कभी न कभी Hotstar का नाम जरूर सुना होगा और शायद आपने इस एप्प पर Live Cricket मैच भी देखा होगा लेकिन आपको अभी तक ये पता नहीं होगा कि इसका मालिक कौन है और इसे किसने बनाया है यह किस देश है।
यदि नहीं पता तो कोई बात नहीं हम इस लेख में आपको hotstar के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है. तो अगर आप होटस्टार से जुडी इन्फॉर्मेशन पाना चाहते हैं तो आज का ये पोस्ट खास आप ही के लिये है इसलिए इसे ध्यान से अंत तक पूरा पढिये।
आप सभी को बता दे कि हॉटस्टार एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफार्म है जिससे हम सब कभी भी कहीं पर भी अपने SmartPhone मे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके लाइव क्रिकेट मैच, क्रिकेट हाईलाइट, मूवी, सीरियल आदि कई प्रकार के टूटोरियल देखकर अपना मनोरंजन कर सकते है।
हॉटस्टार आप के द्वारा आप ICC T20 World Cup, आईपीएल एवं सभी प्रकार के क्रिकेट मैच लाइव देख सकते हैं हालांकि इसके लिये आपको सबसे पहले होटस्टार की Subscription लेनी होगी तभी आप लाइव क्रिकेट मेच देख सकते हो।
वर्तमान समय में हॉटस्टार के 500 Million यानी की 50 करोड़ से भी अधिक यूजर हैं, वहीं अगर हम इसके एक्टिव यूजर्स की बात करे तो लगभग इस एप्प के 100 मिलियन एक्टिव यूजर्स होंगे।
Table of Contents
Hotstar का मालिक कौन है
दोस्तो हॉटस्टार एक ऐसा एप्प है जिसमें हम किसी भी लाइव क्रिकेट मैच, क्रिकेट हाइलाइट्स, सीरियल, मूवी आदि को देखकर हम अपना मनोरंजन कर सकते हैं लेकिन क्या आप में से किसी भी इसके मालिक कोन है इस बारे में पता है।
अगर नहीं पता तो हम आपको बता दे कि इसका मालिक एक प्राइवेट कंपनी है जिसका नाम The Walt Disney+ Company है. आप सभी को बता दे कि हॉटस्टार की पेरेंट कंपनी स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Star India Private Limited) है जिसके CEO सुनील रयान जी है।
Star India Private Limited की कई बड़ी बड़ी कंपनियां है जिसमे हॉटस्टार भी आता है तो Hotstar Ka Malik Star India प्राइवेट लिमिटेड कंपनी भी है।
यह एक Online Subscription वेस प्लेटफार्म है जिसमे आपको मनोरंजन करने के लिये सीरियल मूवी क्रिकेट आदि देखने को मिलते हैं। बता दें की होटस्टार को फरवरी सन 2015 मे स्टार स्पोर्ट्स ने बनाकर लॉन्च किया था जिसने बहोत ही कम समय मे बहोत ज्यादा लोकप्रियता हासिल कर ली है।
आज के टाइम में हॉटस्टार एक ऐसा OTT Platform बन गया है जिस पर हम सब अपने मोबाइल फोन के द्वारा किसी भी लाइव मेच सीरियल मूवी आसानी के साथ कहीं से भी देख सकते हैं बस इसके लिये आपके mobile इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
Hotstar किस देश का एप्प है
होटस्टार एक भारतीय ऐप है जिसे भारत की एक बड़ी Star India Sports कंपनी ने बनाया है इसका मुख्यालय महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई शहर मे मौजूद है इस app को मौजूदा समय में Disney+ Hotstar के नाम से भी जाना जाता है।
हॉटस्टार एक ऐसा OTT प्लेटफार्म है जिसने बहुत ही कम टाइम मे 500 मिलियन से अधिक यूजर बना लिए है इस ऐप के रोजाना एक्टिव यूजर लगभग 10 मिलियन के आस पास होंगे जिसका मुख्य कारण हॉटस्टार भारत देश में कुल 8 भाषाओं मे चलता है।
वर्तमान समय मे हॉटस्टार का सीईओ सुनील रयान संभाल रहे हैं हालांकि इनसे पहले होटस्टार कंपनी के CEO का पद अजित मोहन के द्वारा संभाला जा रहा था परन्तु किन्ही कारण बस उन्होंने साल 2018 को सितम्बर के महीने में अपने CEO के पद से स्थिपा दे दिया था जिसके बाद सुनील रयान जी इस पद को सम्भाल रहे है।
अब तब आप सभी को ये अच्छे से पता चल गया होगा की इस Hotstar Ka Malik Kaun Hai और ये कहां का App है. तो अब इसके बाद हम ये जानेगे कि इसे किसने और कब बनाया था अगर आपको इस बारे में पता है तो अच्छी बात है और यदि पता नही है तो एक बारे और जान लीजिये।
Hotstar को किसने और कब बनाया था
जैसा की आप सभी ने ऊपर जाना है हॉटस्टार एक सब्सक्रिप्शन वेस OTT Platform है जिसका ओनर एक प्राइवेट स्टार इंडिया कंपनी है आप सभी की जानकारी के लिये बताना चाहेंगे कि Star India भारत की सबसे बड़ी एवं लोकप्रिय टीवी नेटवर्क कंपनी है जिसने Hotstar को 11 फरवरी वर्ष 2015 मे बनाकर Lonch किया था।
जब हॉटस्टार को बनाया था और इसे लॉन्च किया था तब सिर्फ इसका नाम Hotstar था लेकिन अब इसका Name चेंज कर दिया है जिससे अब इसे Disney+ Hotstar के नाम से जाना जाता है।
ऐसा इसलिये हो गया है क्योंकि Disney Company ने इसके शेयर को खरीद लिया है जिस वजह से इसका नाम बदलकर Disney+ Hotstar रख दिया गया है। यही वजह है कि इस पर अब डिज्नी के टीवी शो, सीरियल मूवी आदि दिखाए जाते हैं।
इन्हे भी पढ़िए –
भारत पाकिस्तान का महासंग्राम मुकाबला कब है? वर्ल्ड कप में
मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के 8 दर्शनीय स्थानों के बारे में जाने
एमपीएल का मालिक कोन है? और ये किस देश का एप्प का है
Conclusion
दोस्तो हम आशा करते हैं कि इस पोस्ट में दी गयी जानकारी आप सभी को काफी पसंद आयी होगी और इसे पढ़ने के बाद आपको ये पता चल गया होगा की Hotstar Ka Malik कोन है और यह किस देश का है एवं इसे किसने और कब बनाया है।
जानकारी पसंद आई हो तो इसको अपने सभी दोस्तो के साथ शेयर जरूर करिये ताकि उनको भी होटस्टर के बारे में पता चले कि इसका ओनर कोन है और ये किस देश का है एवं इसको किसने बनाया है।
अगर आपका इस लेख से जुड़ा कोई सवाल है तो उसे नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखिए हम आपके कमेंट को पढ़कर उसका जबाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। और अगर आप ऐसी ही यूजफुल एवं नॉलेजेबल इन्फॉर्मेशन के बारे में जानना चाहते हैं तो इस ब्लॉग को Subscribe जरूर करे. धन्यवाद