BloggingElectricians Tips & Tricks

Blog बनाने में कितना खर्चा आता है? Blog कैसे बनाएं 2024 में

ब्लॉग बनाने मे कितने पैसे लगते हैं? जानिए

हेलो दोस्तो स्वागत है आप सभी का इस लेख में जिसमे आज हम बात करने वाले हैं कि 2024 में एक प्रोफेशनल Blog Banane Me Kitna Kharcha Aata Hai और केसे Blog बनाया जाता है इस लेख में पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक बताई जावेगी। तो अगर आप इस बारे में जानना चाहते हैं कि एक Blog बनाने में कितना खर्चा आता है तो आप बिलकुल सही आर्टिकल को पढ़ रहे हैं इसमें आपको स्टेप बाय स्टेप अच्छे से समझाया गया है।

साथियो आज के टाइम में ऐसे बहोत से लोग होंगे जो अपने Blogging करियर की शुरुवात तो करना चाहते हैं लेकिन उनको यह पता नहीं होता है कि एक प्रोफेशनल ब्लॉग वेबसाइट केसे बनाते हैं और Blog बनाने में कितना खर्चा होता है।

क्योंकि दोस्तों वर्तमान समय मे 80% से भी अधिक नए Blogger अपना ब्लॉग बनाकर ब्लॉग्गिंग करियर की स्टार्टिंग तो करने की सोचते हैं लेकिन ज्यादातर उनमे से गरीब परिवार के ब्लॉगर होते हैं जिनके पास इतने पैसे नही होते हैं कि अपने लिये एक प्रोफेशनल ब्लॉग बना सके और अपने ब्लॉग्गिंग सफर की शुरूवात कर सके।

इसी वजह से कुछ लोग तो अपने blogging career की शुरुवात ही नही कर पाते हैं. इसलिए दोस्तो आज मेने सोचा क्योंना आपको blog केसे बनाते हैं और ब्लॉग बनाने मे कितना खर्च लगता है इस विषय में जानकारी दी जाये। बहुत से लोगों के मन में यह सभी सवाल आते होंगे जिसके जबाब के लिए वे इंटरनेट पर इस बारे में सर्च भी करते हैं।

दोस्तों आप सभी कि जानकारी के लिए बता देते हैं कि एक professional Blog बनाना और Blogging स्टार्ट करना कोई बड़ी बात नहीं है अगर आप सही डायरेक्शन में काम करते हैं तो आपको ब्लॉग्गिंग मे बहोत जल्द सफलता मिल सकती है।

हालांकि साथियों Blogging किसी भी नये ब्लॉगर बिगनर के लिए थोड़ा मुश्किल काम है क्योंकि उसको सबसे पहले तो यह जानना होगा कि आखिर ये Blogging होती क्या है और एक प्रॉफेटेबल ब्लॉग केसे बनाते हैं एवं Blog बनाने मे कितना खर्च आता है।

यदि आपको इस विषय में कुछ भी मालूम नही है तो कोई बात नहीं आज के इस आर्टिकल मे हम आपको इस बारे मे सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं जिसे पढ़कर आप आसानी से यह जान सकते हैं कि एक Blog/Website कैसे बनाते हैं और Blog Banane Me Kitna Kharcha Aata Hai. तो चलिये दोस्तों आप सभी का ज्यादा टाइम वेस्ट ना करते हुये शुरू करते हैं।

Blog और Blogging क्या है?

दोस्तों ब्लॉग एक इंग्लिश शब्द है जो गूगल के द्वारा दी जाने वाली Free सर्विस है blog के माध्यम से कोई भी इंसान अपनी पर्शनल बातों एवं विचारो को दुनिया के सामने ला सकता है जिसमे कोई भी व्यक्ति ब्लॉग के द्वारा अपने विचारों को लोगों के सामने आसानी के साथ शेयर कर सकता है।

अब बात करते हैं Blogging की दोस्तों ब्लॉग्गिंग एक ऐसा कार्य जिसके द्वारा हम आप लाखो की कमाई कर सकते हैं और इसमें आप अपनी मर्जी के मालिक रहते हैं इसमें आपका कोई भी बॉस नहीं है नाही आपका इसमें कोई फिक्स टाइम है ड्यूटी करने का, आपका जब मन करे तब काम कर सकते हैं।

हालांकि बहोत से लोगों के मन में यह सवाल आता होगा कि ये ब्लॉग्गिंग क्या होती है तो दोस्तों मैं उन सभी के लिए बताना चाहुँगा कि Blogging एक ऐसा फील्ड होता है जिसमे आपको एक Blog बनाकर रोजाना उसमे आर्टिकल लिखकर पब्लिश करने होते हैं और इसके साथ साथ अपने ब्लॉग को अच्छे से डिजाइन करना होता है और उसे सही तरीके से चलाना Blogging है।

आप सभी की जानकारी के लिये बताना चाहेंगे कि ब्लॉगिंग 2 प्रकार की होती है जिसमे एक है Personal Blogging और दूसरा है Professional  Blogging साथियो यदि आप ब्लॉग्गिंग करने की सोच रहे हैं और इसमें अपना career बनाना चाहते हैं तो आपको Blogging क्या है इस विषय में पूरी जानकारी होनी चाहिये।

अगर आप ब्लॉग्गिंग से जुडी सम्पूर्ण जानकारी जानना चाहते हैं तो इसके लिये हमने अलग से एक आर्टिकल लिखा है जिसमे आपको ब्लॉग्गिंग क्या है और एक सफल ब्लॉगर केसे बने एवं Blog Post लिखते समय कोन कोन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए आदि blogging के बारे मे विस्तार से समझाया गया है।

इन्हे भी पढ़े –

Blogging के बारे में पूरी जानकारी जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

मोबाइल से Blogging केसे करे जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 

Blog का SEO केसे करें और ब्लॉग का ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं जानिए 

Blog बनाने में कितना खर्चा आता है

साथियों किसी भी नए ब्लॉगर के लिए एक Blog/Website बनाने के लिए कितना खर्चा आएगा कोई निश्चित नही है क्योंकि आप जिस प्रकार का blog बनाओगे आपको उसी के हिसाब से खर्चा आएगा जैसे कि अगर आप blogging करना चाहते हैं और अपना Blog बनाना चाहते हैं तो उसमे आपको 400 से 1000 तक का खर्चा Domain खरीदने में और 1000 तक का खर्चा Hosting खरीदने में आ सकता है।

दोस्तों इसके अलावा आपको बता दे कि जब आप कोई भी नया ब्लॉग बनाते हैं तो उसके लिए आपको किसी एक अच्छे प्लेटफॉर्म को चुनना होगा जेसे की Blogger या WordPress और आप किस तरह का ब्लॉग बनाना चाहते हैं एवं किस मकसद से तो यह तय करते हैं कि Blog Banane Me Kitna Kharcha आ सकता है।

क्यूँकि यहां पे ब्लॉग बनाने के लिये कई प्रकार के Platform मोजूद हैं जिनके द्वारा आप अपना ब्लॉग बना सकते हैं लेकिन दोस्तों यहां पर बात ब्लॉग केसे बनाये इस विषय में नहीं हो रही है यहाँ पर एक प्रोफेशनल ब्लॉग वेबसाइट शुरू करने मे कितना पैसा लगता है इस विषय में जानना चाहते है।

तो साथियो आप सभी की जानकारी के लिये बता देते हैं कि वर्तमान समय में सबसे ज्यादा Blogger.com और WordPress जेसे प्लेटफार्म पर बनाये जाते हैं तो इस पॉइंट में हम इन्ही दोनों platform के बारे मे जानेंगे।

हालांकि दोस्तो वेसे तो Internet पर Blog बनाने के कई सारे प्लेटफॉर्म हैं परन्तु सबसे अधिक blogger और wordpress जेसे प्लटफॉर्म का इस्तमाल करते हैं क्योंकि एक सही और प्रोफेशनल Blog बनाने के लिये Blogger और WordPress जैसा शायद कोई प्लेटफॉर्म नही है।

WordPress पर Blog बनाने में कितना खर्चा आता है

साथियों ब्लॉग वेबसाइट बनाने के लिये वर्डप्रेस एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पे आप आसानी के साथ एक बेहतरीन ब्लॉग क्रिएट कर सकते हैं तो अगर आप इस प्लेटफार्म पर अपना Blog Create करना चाहते हैं तो इसके लिये आपको ज्यादा खर्चा नही होगा।

और हाँ दोस्तों वर्डप्रेस पर आप बिना पैसों के भी ब्लॉग बना सकते हैं जो बिल्कुल फ्री होता है लेकिन अगर आप Worepress पर ब्लॉग बनाने के बारे मे सोच रहे हैं तो इस पर आप फ्री ब्लॉग न बनाकर Paid ब्लॉग ही बनाये क्योंकि इसमें आपको free blog की तुलना में कही ज्यादा फीचर्स मिलेंगे।

अब बात आती है कि आखिर वर्डप्रेस पर ब्लॉग क्रिएट करने के लिये कितना पैसा लगता है तो उसके लिए कोई फिक्स खर्चा नहीं है आप जिस तरह का ब्लॉग बनाओगे उसी के हिसाब से आपका खर्च हो सकता है। वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने का खर्चा इस प्रकार से है –

  • Domain Name के लिए 400 से 1000 तक का खर्चा प्रति वर्ष
  • Web Hosting के लिए 2500 से 6000 तक का खर्चा प्रति वर्ष

तो दोस्तों आपको वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाने पर लगभग 6000 से 7000 तक का खर्चा आ सकता है. हालांकि कुछ ऐसे और भी खर्चे होते हैं जिनको आप शुरुवात में नहीं कर सकते हैं लेकिन जो blog बनाने के लिये सबसे जरूरी होता है वो होस्टिंग और डोमेन नेम होता है इसलिए आपको शुरुवात में सिर्फ इन्ही दो चीजों पर खर्चा  करना है। Blog Banane Me Kitna Kharcha Aata Hai

Blogger पर Blog बनाने में कितना खर्चा आता है

साथियों ब्लॉगर एक ऐसा प्लेटफार्म है जो बिलकुल फ्री है और आप इस platform पर आसानी से ब्लॉग भी बना सकते हैं लेकिन बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आता होगा कि आखिर Blogger.com पर वेबसाइट बनाने मे कितना खर्च लगता है।

तो दोस्तों में उन सभी लोगों के लिये बनता चाहूंगा कि ब्लॉगर एक फ्री प्लेटफार्म है जिसे Google ने बनाया है इस प्लेटफार्म पर दुनिया का कोई भी व्यक्ति आसानी के साथ अपना Free Blog Create कर सकता है उसको एक पैसा खर्च करने की जरुरत नही होगी।

और हाँ दोस्तो आप सभी को बता दें कि यदि आप ब्लॉग्गिंग को लम्बे समय के लिये करना चाहते हैं और उससे पैसा कमाना चाहते हैं तो यह WordPress की तुलना मे उतना बेहतर नही है क्योंकि यह एक Free Platform हैं जिसमे ज्यादा फीचर्स नहीं दिए जाते हैं

हालांकि दोस्तों अगर आप ब्लॉगर पर अपना ब्लॉग बनाना चाहते हैं और इससे पैसे कमाना चाहते हैं तो आप यहाँ से पेसे भी कमा सकते हैं। इस Platform पर Blog बनाने के लिये आपको फ्री होस्टिंग और फ्री सब डोमेन की सुविधा मिलेगी और अगर आप यहाँ से फ्री डोमेन नहीं लेना चाहते हैं तो आप अपने खुद के पैसो की डोमेन खरीद कर यूज कर सकते हैं।

यदि आप Blogger.com पर Blog बनाना चाहते हैं और उससे पैसा कमाना चाहते है तो पेसे कमाने के लिए सबसे पहले तो आपको उस पर एक ब्लॉग क्रिएट करना होगा और उसके बाद उस पर यूनीक आर्टिकल लिखने लिखकर Google Adsense से मोनेटाइज करना होगा।

तो जब आपका blog को गूगल एडसेंस से अप्रूवल मिल जायेगा तो इसके बाद आपकी Earning होना शुरू हो जाती है जिसके बाद आपके Blog पर जितना ज्यादा Traffic आएगा आपको उतनी ही Earning होगी। Blog Banane Me Kitna Kharcha Aata Hai

Blog कैसे बनाएं

दोस्तों ब्लॉग बनाना बहोत ही आसान है हलांकि जब आप Blog बनाते हैं तो उसके लिए आपको यह सुनिश्चित करना होगा की आप किस प्लेटफार्म पर ब्लॉग बनाना चाहते हैं उसके बाद ही आपको यह अच्छे से पता चलेगा की केसे एक प्रोफेशनल ब्लॉग बनाया जाता है।

अगर आप Blogger.com प्लेटफार्म पर ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो मैं आपको बता हूँ कि ब्लॉगर पर Blog बनाना बहुत ही आसान है हमने Blogger Platform पर ब्लॉग केसे बनाते हैं इस विषय मे अगर पोस्ट लिखा है जिसे पढ़कर आप आसानी से Blog Create कर सकते हैं।

और वहीं अगर आप वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो उस पर blog create करना उतना आसान नहीं है जितना की blogger प्लेटफार्म है लेकिन यदि आप वर्डप्रेस प्लेटफॉर्म पर ब्लोग बनाने की सोच रहे हैं तो इस विषय में भी हमने अलग आर्टिकल लिखा है जिसे आप जरूर पढ़िए।

इन्हे भी पढिये –

Blogger प्लेटफॉर्म पर Blog केसे बनाये जानिए यहाँ से 

WordPress प्लेटफॉर्म पर blog कैसे बनाए जानिये यहां से 

ब्लॉग के लिये आर्टिकल लिखने का सही तरीका जानिए 

Conclusion

तो दोस्तो हम उम्मीद करते हैं कि आज के इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी Blog Banane Me Kitna Kharcha Aata Hai आपको पसंद आई होगी और समझ मे आ गया होगा की आखिर एक ब्लॉग वेबसाइट बनाने मे कितना खर्चा आता है।

हमने इस लेख में Blogger.com और WordPress पर Blog/Website बनाने मे कितना खर्च होता है और Blog केसे बनाते हैं इस विषय पूरी जानकारी विस्तार से बताई है जो आपको काफी पसंद आयी होगी।

सथियो अगर आज का यह लेख आपको अच्छा लगा हो और इसमें कुछ काम की जानकारी मिली हो तो इसको अपने उन सभी जान पहचान के लोगों के साथ भी शेयर कीजिये जो अपने blogging सफर की शुरुवात करना चाहते हैं लेकिन उनको यह मालूम नहीं होता है कि Blog बनाने में कितना पेसा लगता है। तो इस आर्टिकल को पढ़कर वे सम्पूर्ण जानकारी जान सकते हैं।

तो दोस्तों अगर आपका अभी भी इस विषय में कोई सवाल या डाउट है और आपको लगता है इसमें पूरी जानकारी नहीं है तो आप हमे उस बारे में कमेंट बॉक्स मे लिखकर बता सकते हैं ताकि हम आपकी और अच्छे तरीके से मदद कर सके. धन्यवाद

Admin

नमस्कार दोस्तो, Hindilive.Net पर आपका स्वागत है, इस वेबसाइट पर आपको हर दिन कुछ नया सीखने को मिलेगा। धन्यवाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button