BloggingElectricians Tips & TricksInternet TipsMake Money OnlineYoutube Tips

Blogging vs Youtube कौन सबसे बेहतर है? जानिए पूरी जानकारी

Blogging vs Youtube कौन सबसे बेहतर है? जानिए पूरी जानकारी

नमस्कार दोस्तो स्वागत है आप सभी का इस आर्टिकल में जिसमे हम आपको बतायेंगे Blogging vs Youtube दोनों में से पैसे कमाने के लिए सबसे बेहतर प्लेटफार्म कौन सा है. जी हाँ दोस्तों आप लोगों के मन कहीं न कहीं अक्सर ये सवाल आता होगा की वर्तमान समय मे कौन से प्लेटफार्म से अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है। हालांकि आज के टाइम में बहुत से लोग ऐसे भी जिनको अभी तक ये पता नही है की हम घर बैठे Internet की मदद से Online पैसे भी कमा सकते हैं।

जब भी हम सब के दिमाग मे ऑनलाइन पैसे कमाने का ख्याल आता है तो यूट्यूब और ब्लॉग्गिंग का नाम सबसे पहले आता है क्योंकि Online पैसे कमाने के लिये सबसे ज्यादा इन्ही दो तरीको का सबसे अधिक उपयोग करते हैं। लेकिन आज कुछ ऐसे भी लोग है जो यह जानना चाहते है कि सबसे ज्यादा पैसा यूट्यूब से कमा सकते हैं या फिर Blogging से ये सवाल आज बहुत लोगों के दिमाग में आता है इसलिए हमने सोचा कि क्योंना आज इस बारे में आप सभी को जानकारी देनी चाहिए।

आज आपको इस लेख में यूट्यूब एवं ब्लॉग्गिंग के बारे में पूरी जानकारी बता रहे हैं जिसमे आपको ये पता चल जायेगा की इन दोनों मे से कौन सा Plateform से सबसे अधिक पैसा कमा सकते हैं. आप सभी को इस आर्टिकल मे Youtube और Blogging दोनो प्लेटफॉर्म में से किसी एक को चुनने मे काफी मदद मिलने वाली है। तो आइये सबसे पहले जानते है ब्लॉगिंग और यूट्यूब दोनो मे से कौन बेहतर है।

Blogging vs Youtube कौन बेहतर है?

यूट्यूब और ब्लॉग्गिंग आज के समय में Online पैसे कमाने के लिये दो सबसे बेहतरीन तरीके हैं जिनकी मदद से आप महीने का अच्छा खासा कमा सकते है जी हाँ दोस्तो आज आप Youtube और Blogging की मदद से लाखों रुपए कमा सकते हो। परन्तु कुछ लोग इस बात को लेकर चिंतित हैं कि पैसे कमाने के लिए हम यूट्यूब पर जाएं या Blogging पर आज हम आपके डाउट को दूर करने वाले हैं।

अगर आप इन दोनो platform के बारे में रीसर्च करी है तो आपको ये अच्छे से पता होगा कि दोनों प्लेटफॉर्म से बहुत से लोग महीने के लाखों रुपये कमा रहे है। आइये साथियो आज आप सभी की समस्या को दूर करने की कोशिश करते हैं।

सबसे पहले अपना Intrest देखें

किसी भी काम की शुरुआत करने से पहले आपको यह पता करना बहुत जरूरी होता है की आपका उस काम के प्रति Intrest है या नहीं क्योंकी अगर उस काम पर आपका इंट्रेस्ट नहीं होगा तो शायद ही है आप उस काम को लम्बे समय तक कर सको. इसलिए सबसे पहले आपको किसी भी काम को करने से पहले उसमे आपका इंट्रेस्ट है या नहीं इसके बारे में जरूर पता करे.

ठीक उसी तरह आपको यूट्यूब और ब्लॉग्गिंग में अपना इंट्रस्ट देखना होगा क्योंकि Youtube मे आपको वीडियो बनाकर उसे अच्छे से Edit करके फिर अपलोड करना होता है और Blogging में वीडियो बनाने की जरूरत नही होती है इसमें सिर्फ आर्टिकल लिखकर वेबसाइट पर Publice करने होते हैं। तो आपको अपने आप से यह पूछना होगा की मुझे लिखना पसंद है या फिर Video बनाना पसंद है तभी आप इन दोनों मे से किसी एक चुनाव कर पाओगे।

दोस्तों आप लोगों को एक जरूरी व महत्वपूर्ण बात बता दूँ की चाहे आप यूट्यूब पर काम करे या फिर Blogging पर आपको शुरुआत से ही पैसे नहीं मिलेंगे इसके लिए आपको लगभग एक साल तक फ्री में काम करना होगा तब जाकर आप पैसे कमा पाओगे। हालांकि मैंने जो समय बताया है वो कोई फिक्स समय नही है, हो सकता है इससे ज्यादा टाइम लग सकता है या इससे कम भी लग सकता है।

इसलिए प्रिय मित्रो यूट्यूब और ब्लॉगिंग मे से आप उसे चुनिए जिसमे आपको काम करने में मजा आये और कभी भी बोरिंग महसूस न हो क्योंकी शुरूआती समय ऐसा होता है कि इसमें आपको फ्री में काम करना पड़ता है तब जाकर आप अच्छा खासा पैसा कमा पाओगे। चलिए अब नीचे ये जानते हैं इन दोनों प्लेटफॉर्म पर काम करने और पैसे कमाने के लिये किन किन चीजों कि आवश्यकता पड़ती है।

Blogging vs Youtube Requirments

आप सभी ये अच्छे से जानते होंगे कि किसी भी काम की शुरुआत करने के लिये हमे उस काम को करने के लिये कुछ इम्पोर्टेन्ट चीजों की जरूरत होती है. ठीक वैसे ही यूट्यूब एवं ब्लॉग्गिंग के छेत्र मे काम करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण चीजों कि आवश्यकता है तो आइये जानते हैं।

Youtube Requirments

साथियों वैसे तो आप बिलकुल फ्री मे Email ID की मदद से अपना Youtube Channel आसानी के साथ क्रिएट कर सकते हो परन्तु उस पे काम करने के लिये और उसमे सफलता पाने के लिये बहोत सी चीजों की जरुरत पड़ती है जो इस तरह हैं –

  • कैमरा
  • वीडियो एडिटिंग
  • वीडियो क़्वालिटी
  • सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO)

यदि आपके पास ये चीजे हैं तो आप यूट्यूब पर काम करना शुरू कर सकते हैं आइये इनको नीचे विस्तार से जानते हैं।

कैमरा – यूट्यूब पर वीडियो बनाकर पैसे कमाने के लिये आपके पास एक अच्छा कैमरा होना चाहिए अगर आपके Camera नहीं है तो आप अपने Mobile Phone के कैमरा से भी वीडियो बना सकते हैं लेकिन आपके मोबाइल फ़ोन के कैमरे की क़्वालिटी अच्छी होनी चाहिए ताकि वीडियो अच्छी क़्वालिटी में दिखें।

वीडियो एडिटिंग – आपको Video Editing करनी भी आनी चाहिए क्योंकी जब आप कैमरा से वीडियो बनाते हो तो उसे चैनल पर अपलोड करने से पहले एडिट किया जाता है ताकि उसमे जो खराबी हो उसको ठीक किया जा सके और आकर्षित बनाया जा सके. क्योंकी वीडियो एडिटिंग से ही वीडियो की Quality अच्छी हो जाती है इसीलिए आपके पास वीडियो एडिटिंग करने के सॉफ्टवेयर होने चाहिए और Video Editing कैसे की जाती है इस बारे में अच्छी नॉलेज होनी चाहिए।

वीडियो क़्वालिटी – वीडियो बनाते समय आपको ये ध्यान देना होगा की आप अपने Video को Quality सही रखे तभी आपके लोग आपके वीडियो को देखना पसंद करेंगे।

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) – आपको यूट्यूब seo के बारे में भी नॉलेज होना जरुरी है ताकि आप अपने Videos को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सके. अगर आप अपने वीडियो की SEO कम्पलीट करते हैं तो यूट्यूब आपके वीडियो को सर्च रिजल्ट में ऊपर दिखाता है।

Blogging Requirments

यूट्यूब व ब्लॉगिंग दोनों मे से आप पैसे कमाने के लिये ब्लोगिंग करने का फैसला कर चुके है तो उसके लिये आपको एक Website बनाकर ब्लोगिंग करने के लिये कई तरह की चीजो की आवश्यकता पड़ती है जो इस प्रकार हैं –

  • Domain Name
  • Web Hosting
  • SEO (Search Engine Optimization)
  • आर्टिकल लिखने का सही तरीका

अगर आपके पास ब्लॉग्गिंग के छेत्र मे ये चार चीजें है तो आप आसानी से इस छेत्र में बहुत जल्द सफलता प्राप्त कर सकते हो। हालाँकि यूट्यूब की ही तरह आप अपना एक फ्री ब्लॉग बनाकर अपने ब्लॉग्गिंग करियर की शुरुआत कर सकते हैं लेकिन आज के समय मे अगर आप फ्री Blog बनाकर काम करते हैं तो उसमें सफलता मिलना काफी मुश्किल हो गया है क्योंकी आज हर चीज में कॉम्पिटिशन बढ़ चुका है. इसलिए आप WordPress प्लेटफार्म पर अपनी स्वयं की डोमेन होस्टिंग लेकर काम करिए।

Domain Name – अगर आप एक प्रोफेशनल Blog बनाकर blogging शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए डोमेन नेम की सबसे अधिक जरुरत होती है क्योंकी इसी डोमेन नेम से आपके वेबसाइट को पहचाना जाता है इसलिए blogging के लिये Domain Name बहोत जरूरी है। हालांकि अगर आपका ब्लॉग ब्लॉगर प्लेटफार्म पर है तो उसमे Sub Domain फ्री दी जाती है परन्तु यदि आप वर्डप्रेस प्लेटफार्म का इस्तमाल करते हैं तो उसके लिये अलग से डोमेन नेम खरीदना होता है।

Web Hosting – यदि आप एक Blog बनाकर उससे पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो आपको उस ब्लॉग को एक प्रोफेशनल तरीके से बनाकर Internet पर लाइव करना होगा। एक वेबसाइट को इंटरनेट पर प्रकाशित करने के लिये Web Hosting की जरूरत पड़ती है जिसे अलग से खरीदना पड़ता है।

SEO (Search Engine Optimization) – चाहे Blog हो या यूट्यूब चैनल अगर आप उनसे पैसे कमाना चाहते हैं तो उसके लिये सबसे जरुरी Traffic होता है यदि आपके ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर अच्छा खासा ट्रैफिक आता है तो आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। लेकिन आपको ये पता है की इन पर Traffic कैसे आता है यदि नहीं पता तो हम बताते हैं।

Blog पर traffic लाने के लिये सबसे जरुरी होती उस ब्लॉग को SEO यदि आप उसका SEO स्कोर सही रखते हैं तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आसानी से आता है इसीलिए आपको SEO की अच्छी खासी नॉलेज होनी चाहिए यदि आप जानना चाहते हैं SEO क्या होती है और SEO Expert कैसे बने तो नीचे link पर क्लिक कीजिये।

आर्टिकल लिखने का सही तरीका – ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के लिये आपको अपने Blog पर आर्टिकल लिखने होते हैं जिन्हे बिल्कुल यूनीक व सही तरीके से लिखना होता है, आर्टिकल लिखते समय आप किसी दूसरे आर्टिकल की Copy Paste नहीं कर सकते हैं आपको स्वयं यूनीक Article लिखने आना चाहिए तभी आपके ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक आएगा। यदि आपको यूनिक आर्टिकल कैसे लिखते हैं इसके बारे में नही पता तो Google पर सर्च कीजिये Unique Article कैसे लिखते हैं आपको वहां से पता चल जायेगा।

Blogging vs Youtube से कमाई के साधन

साथियों इन दोनों Platform से पैसे कमाने के वैसे तो बहोत से साधन हैं जिनमे से सबसे अधिक उपयोग Google Adsense का किया जाता है पैसे कमाने के लिये गूगल एडसेंस की मदद से आपको अपने यूट्यूब चैनल या वेबसाइट को मोनेटाइज करना होता है, जैसे ही आपका Blog या यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो जाता है तो फिर आप गूगल एडसेंस की मदत से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो। आइये अब जानते दोनों के कमाई करने के साधनो के बारे में

Blogging और Youtube से कमाई के प्रमुख साधन –

  • Google Adsense
  • Sponsord Ship
  • Affiliate Marketing

गूगल एडसेंस – आप यूट्यूब पर वीडियोस बना रहे हो या फिर ब्लॉग्गिंग कर रहे हो, ये दोनों प्लेटफार्म गूगल के ही हैं और गूगल इन दोनों से पैसे कमाने के लिये अपना एक प्रमुख साधन देता है Google Adsense का इसे हर Youtuber और हर Blogger इस्तमाल करता है पैसे कमाने के लिये, चाहे आपका ब्लॉग हो या यूट्यूब चैनल उन दोनों से पैसे कमाने के लिये आपको एक बार google adsense की टीम से अपने Blog या Channel का अप्रूवल लेना पड़ेगा। Approval मिल जाने के बाद आपके ब्लॉग पर Ads आना शुरू हो जाते हैं जिससे आपको पैसे मिलते हैं।

स्पोंसर्ड शिप – किसी भी ब्लॉग या चैनल से पैसे कमाने का यह दूसरा सबसे अच्छा तरीका है इसमें आपको किसी कंपनी द्वारा स्पोंसर्ड किया जाता है की आप मेरे इस प्रोडक्ट का विज्ञापन कर दीजिये हम आपको इतने पैसे देंगे। हालांकि किसी ब्लॉग पर Sponserd मिलना काफी मुश्किल होता है ज्यादातर Youtube पर स्पोंसर्ड अधिक देखने को मिलते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग – इस तरीके से भी आप अच्छा खासा कमा सकते हैं हालांकि इसमें आपको सबसे पहले किसी एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम वाली कंपनी से जुड़ना होगा उसके बाद फिर आप अपने Blog या Channel के माध्यम से Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते हो।

Blogging vs Youtube ज्यादा कमाई किस में है?

आख़िरकार ये सवाल आ ही जाता है की दोनो में से सबसे ज्यादा कमाई किस मे है. जैसा की मैंने आप सभी को ऊपर बताया है की दोनो की कमाई का मुख्य साधन Adsense है. तो जाहिर सी बात है कि एक ब्लॉग से या चैनल से कितनी कमाई होगी ये Traffic पर निर्भर करता है आपके साइट पर जितना अधिक traffic आएगा आपकी अर्निंग भी उतनी ज्यादा होगी।

हालांकि इन दोनों मे थोड़ा बहुत कम्पेरिजन है अगर हम youtube की तुलना Blogging से करे तो ब्लॉग पर ज्यादा पैसा मिलता है जिसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हो. अगर आपके किसी एक यूट्यूब वीडियो पर 5 हजार व्यूज आ जाते हैं तो आप उससे सिर्फ 2$ से 8$ तक के बीच में ही कमा सकते हो।

लेकिन यदि यही 5 हजार विज़िटर आपके Blog पर आते हैं तो आप 8$ से 25$ तक आसानी से कमा सकते हो जिसका मुख्य कारण है ब्लॉग पर मिलने वाला अधिक CPC है इसी वजह से ब्लोग्गिंग से ज्यादा कमाई करते हैं जबकि यूट्यूब वीडियो पर कम CPC मिलता है जिस वजह से इसमें कम कमाई होती है। लेकिन अगर आप किसी एक पर अच्छे से दिल लगाकर एक से दो साल मेहनत कर देते हैं तो आप दोनों से महीने के लाखों कमा सकते हैं।

Youtube vs Blogging आसानी से सफलता किस में मिलेगी?

दोस्तों आज के समय मे शायद ही दुनिया में ऐसा कोई काम बचा हो जिसमे जल्दी सफलता मिल जाती हो आज यूट्यूब और ब्लॉग्गिंग दोनों में बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिशन हो गया जिस वजह से जल्दी सफल हो पाना बहोत मुश्किल हो गया है. हालाँकि Blogging की तुलना यूट्यूब पर अधिक चांस है जल्दी कामयाब होने के क्योंकि youtube पे आपको वीडियोस बनाकर डालनी होती है जो वायरल भी हो सकती है।

लेकिन ब्लॉगिंग मे वायरल होने का कोई चांस नहीं है इसका सीधा एक ही चांस है की आपकी ब्लॉग पोस्ट गूगल के सर्च रिजल्ट में टॉप पर आनी चाहिये तभी आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा। तो मेरे हिसाब से आप Blogging की अपेक्षा Youtube पर जल्दी सफल हो सकते हैं। क्योंकी ब्लॉग्गिंग सफलता के लिये काफी लम्बा समय लेती है जबकि यूट्यूब पर अगर आपका एक वीडियो भी वायरल हो जाता है तो आप आसानी से उसमे जल्दी Succecc हो जाओगे।

Conclusion

तो अब आप जान गए होंगे की Blogging vs Youtube दोनों में से कौन सबसे बेहतर है इस लेख मे हमने इस बारे में पूरी कम्पलीट जानकारी प्रदान की है जो आपकी समझ मे आसानी के साथ आ गयी होगी। इस आर्टिकल में हमने पूरी कोशिश की है आपके लिये किसी एक अच्छे प्लेटफार्म का चुनाव करने के लिए यदि आप इस तरह किसी एक अच्छे Platform का चुनाव कर लेते हैं तो आपके सक्सेक्स होने के काफी अधिक चांस बढ़ हो जाते हैं।

आप सभी के लिये एक जरूरी जानकारी है अगर आप किसी भी काम को करते हैं तो उसमे सफल होने के लिए आपको लगातार निरंतर मेहनत करनी पड़ेगी तब जाकर आपको उस काम मे सफलता मिलेगी। इसी तरह आप चाहे Youtube पर काम करे या Blogging पर यदि आप इसमें सफल होना चाहते हैं तो आज से ही लगातार निरंतर मेहनत करना शुरू कर दीजिए तभी आप सफल हो पाओगे।

तो दोस्तो हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गयी जानकारी Blogging vs Youtube कौन बेहतर है? आप सभी को काफी पसंद आई होगी इस पोस्ट से आपको जरूर मदद मिले होगी। अगर आप लोगों को इस article से थोड़ी बहुत भी मदद मिली हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कीजिए ताकी वे भी internet के द्वारा पैसे कमाने के बारे में कुछ जान सके. अगर आपका पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल है तो उसके बारे मे आप हमसे पूछ सकते है।

Dharmendra Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Dharmendra Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button