Electricians Tips & TricksInternet TipsMake Money Online

Coding Kaise Seekhe? कोडिंग सीखने के फायदे | पूरी जानकारी हिन्दी में

Coding क्या है? और 2023 में Coding कैसे सीखें

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का Hindilive.Net में दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Coding क्या है और Coding Kaise Seekhe. तो अगर आप कॉडिंग सीखना चाहते हैं लेकिन आपको इसके बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है की इसे कैसे सीखें तो आप बिल्कुल सही जगह आये हो. इस आर्टिकल में आपको Coding के बारे में स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी मिलेगी।

दोस्तों बात कॉडिंग सीखने की है लेकिन आप कॉडिंग को किन किन चीजों के लिए इस्तमाल कर सकते हो मतलब की इसका उपयोग किस प्रकार कर सकते हो. तो आप जब भी कोई Android Application या कोई Website बनाना चाहोगे तो इसके लिए आपको Coding सीखना बहुत ही जरूरी है।

क्योंकि आप कॉडिंग के बिना ना ही कोई एप्लीकेशन बना सकते हो और नाही कोई वेबसाइट लेकिन अगर आप एक बार Coding सीख जाते हो तो उसके बाद आप डिजिटल मार्केट की दुनिया के राजा बन जाते हैं।

क्योंकि आप Website से लेकर के Android Applications एवं कंप्यूटर सॉफ्टवेयर जैसे प्रोग्रामो को आसानी से बना सकते हो. तो इस लेख में हम सबसे पहले यह जानेंगे कि Coding किसे कहते हैं और इसको सीखकर के हमें क्या लाभ होगा तो चलिए जानते है कॉडिंग के बारे में

Coding Kya Hai – (What is Coding)

आपने कॉडिंग के बारे में जरूर सुना होगा और इससे क्या होता है यह भी जानते होंगे तभी तो आप Coding सीखना चाहते हैं लेकिन आप हमेशा कंफ्यूज रहते होंगे कि आखिर कॉडिंग होती क्या है तो आज के इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में बताएंगे कि कॉडिंग क्या होती है।

मान लो कि आपको कंप्यूटर में Hindilive.Net का प्रिंट देना है उस कंप्यूटर को Hindilive.Net का प्रिंट करने को कहना है तो आप इसे लिखकर या बोलकर के यह नहीं कह सकते हो कि जरा इसे प्रिंट करना क्योंकि यह आपकी एक भाषा है लेंग्वेज है कंप्यूटर आपकी लेंग्वेज को नही समझ पाता है।

कंप्यूटर सिर्फ नम्बर की लेंग्वेज समझता है वह सिर्फ 1 और 0 की भाषा समझता है अब आप सोच रहे होंगे कि 1 और 0 के लाखों करोड़ों कॉम्बेलिनाशन लिखेगा कोन मतलब की इसे टाइप कोन करेगा लेकिन दोस्तों इसे सीखने के लिए कंप्यूटर की कई ऐसी लेंग्वेज बनाई गई हैं जैसे कि C++ Java इनके अलावा और भी हैं। इसी प्रकार की लेंग्वेज को Coding कहते हैं जिसको सीखकर के मोबाईल ऍप्लिकेशन्स, वेबसाइट और सॉफ्टवेयर बना सकते है।

अगर हम इसे अपनी भाषा में समझते हैं तो Coding Computer का एक प्रोग्रामिंग है जो निर्देशों का मालिक होता है जो किसी भी कंप्यूटर को यह बताता है की उसे क्या करना है. उदाहरण के तौर पर कंप्यूटर हमारी लेंग्वेज को नहीं समझ पाता है अब अगर हमें ऐसे में उनसे किसी एप्लीकेशन या वेबसाइट को बनवाना होता है तो हमें ऐसी भाषा का उपयोग करना होता है जो भाषा उनकी समझ में आ जाये। तो इसी भाषा को Coding कहा जाता है।

Coding एक प्रकार की लेंग्वेज ही है जिसके द्वारा हम कंप्यूटर को ऑर्डर देते हैं की ऐसी ऐसी एप्लीकेशन को डिजाइन करना है तो कंप्यूटर उसी लेंग्वेज के हिसाब से अपना काम चालू कर देता है बस इतना सा काम होता है और जो भी इंसान इन कॉडिंग प्रोग्रामिंग को लिखते हैं उन्हें कॉडर कहते हैं। आइये अब आगे कोडिंग सीखने के बेनीफिट के बारे में जनते है। Coding Kaise Seekhe

Coding सीखने के फायदे

1. कॉडिंग प्रोग्रामिंग से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो हमारे भारत देश में एक कॉडर की औसतन आय एक लाख से दो लाख तक कि होती है एवं बाद में यह इतनी बढ़ जाती है कि आप उतने की सोच भी नहीं सकते है।

2. भारत देश में बढ़ते टेक्नोलॉजी के प्रयोग से कॉडिंग से जुड़ी जॉब्स की मांगे भी बढ़ने लगी है तो ऐसे में आप कॉडिंग सीखकर के आप अपना एक बहुत ही बेहतरीन कैरियर बना सकते है।

3. Coding सीखकर के आप मोबाईल एप्लीकेशन को बना सकते हो एवं वेबसाइट बना सकते हो और इसके अलावा सॉफ्टवेयर भी बना सकते है जिससे आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हो।

4. जब आप अच्छी तरह Coding सीख जाते हैं तो आप अपने स्वयं का कॉडिंग इंस्टीट्यूट खोल सकते हैं एवं दूसरों को Coding सिखाकर पैसे कमा सकते हो।

5. Coding सीख जाने के बाद आप कहीं से भी पैसे कमा सकते हो जैसे – आप चाहे किसी App डेवलपिंग कंपनी मे नॉकरी कर सकते या फिर अपने स्वयं के Apps बनाकर के भी पैसे कमा सकते है। तो चलिये अब बात करते हैं कि कॉडिंग सीखे कैसे।

Coding Kaise Seekhe

दोस्तों कॉडिंग सीखने के लिए वैसे तो बहुत सारी ऑनलाइन क्लासिस चल रही हैं और कोचिंग स्टार्ट हो गई हैं जहाँ पर Coding सिखाई जाती है लेकिन अगर आप बिना पैसे दिए Coding सीखना चाहते हैं तो इंटरनेट बहुत ही अच्छा साधन है कॉडिंग सीखने का यहा पर आप फ्री में Coding सीख सकते हो।

Internet पर आपको बहुत सारी ऐसी वेबसाइट मिल जाएंगी जिनसे आप बिल्कुल आसानी से कॉडिंग सीख सकते हैं लेकिन आपको यहाँ से कहीं और जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज मैं आपको यहीं पर कॉडिंग सीखने के कुछ वेसिक तरीकों के बारे में बताऊंगा जिसकी मदद से आप आसानी से Coding सीख सकते हैं।

इस लेख में आपने ऊपर Coding के बारे में जाना है कि कॉडिंग क्या होती है तो आपको इसकी समझ हो गई होगी कि आखिर ये कॉडिंग क्या है. परन्तु आप सभी को बता दे कि इस कॉडिंग का ऐरिया बहुत ही बड़ा है इसके साथ साथ इसकी लेंग्वेज भी कई अन्य प्रकारों की है इसलिए यह सवाल बहुत ही आम बन गया है कि Coding Kaise Seekhe

यदि आप कॉडिंग प्रोग्राम को अपने करियर के तौर पर सीखना चाहते हैं तो आप कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग कर सकते हैं और इसके साथ में MCA की डिग्री भी कर सकते हो. लेकिन इन डिग्री को हासिल करने में आपको तकरीबन चार से पांच साल तो लगेगा ही या इससे ज्यादा समय भी लग सकता है तो ऐसे में आप इस कॉलेज शिक्षा में ना फस कर सीधे Coding सीखने लग जाएं जो आपके लिए सही रास्ता होगा कॉडिंग सीखने का

Coding सीखने से पहले आपको HTML एवं CSS के प्रोग्रामिंग को सीखना होगा अब इसे कैसे सीख सकते हैं तो इसके लिए आपको भुगतान प्रक्रिया एवं डेटा बेस Security से जुड़ी सभी Interactive Website के लिए सभी प्रकार के प्रोग्रामों के लिए JAVASCRIPT, PHP, SQL PYTHON आदि को सीखना होगा और Mobile IOS एवं Android के लिए JAVA और KOTLIN FLUTTER आदि इन सभी भाषाओं को सीखना होगा।

दोस्तों इन लेंग्वेजो को सीखने के लिए और Coding सीखने के लिए भी W3School, Code academy, Javatpoint आदि वेबसाइटों के माध्यम से आप कॉडिंग सीख सकते हो. साथियो आपने जाना की Coding Kaise Seekhe. लेकिन अब आगे आप जानोगे की कोडिंग से पैसे कैसे कमाए

Coding से पैसे कैसे कमाएं

कोडिंग से पैसे कमाने के निम्नलिखित तरीके हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो –

  1. एंड्राइड एप्लीकेशन बनाकर
  2. वेबसाइट बनाकर
  3. सॉफ्टवेयर डिजाइनर कंपनी में नॉकरी करके
  4. ऑनलाइन कोचिंग खोलकर

1. एंड्राइड एप्लीकेशन बनाकर

अगर आप एक अच्छे कॉडर हैं तो आप Android Application बनाकर के पैसे कमा सकते हो इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है सिंपल है पहले आपको एक यूज़फुल App बनाना है और उसे Google Play Store पर अपलोड करना और उस App को Monetize करना है।

तो इन सभी स्टेपो को पूरा करने के बाद ही आप Apps बनाकर के पैसे कमा सकते हो और हां दोस्तो मैं आप लोगों को बता दूं कि इस फील्ड में आप इतना पैसा कमा सकते हो जितने की आपने कभी कल्पना भी नहीं कि होगी।

2. Website बनाकर

वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आपको पहले एक अच्छी सुंदर दिखने वाली Website को डिजाइन करना होगा और फिर उसके बाद उसमें रोजाना कंटेंट लिखने होंगे मतलब की आर्टिकल लिखने होंगे।

जब आपकी वेबसाइट पर 25 से 30 आर्टिकल पोस्ट हो जाते हैं और उस वेबसाइट पर अच्छा खासा ट्रैफ़िक आना शुरू हो जाता है तो फिर उसके बाद आप अपनी वेबसाइट को Google AdSense के माध्यम से Monetize कर सकते हो और इससे अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हो।

3. सॉफ्टवेयर डिजाइनर कंपनी में नॉकरी करके

अगर आप अपने स्वयं के Apps बनाकर के पैसे नही कमाना चाहते हैं तो आप किसी ऐसी कंपनी में नॉकरी कर सकते हैं जो Company मोबाईल ऍप्लिकेशन्स सॉफ्टवेयर बनाती है तो आप वहां से भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो।

क्योंकि आप किसी भी ऐसी Company में जॉब्स करोगे जहाँ पर Apps बनाये जाते हैं तो वहाँ पर आपकी बहोत ज्यादा सैलरी होती है जिससे आप अपने लिए एक बेहतर करियर बना सकते हैं।

4. ऑनलाइन कोचिंग खोलकर

यदि आप एक प्रोफ़ेशनल कॉडर हो तो आप एक Online या फिर Offline कोचिंग खोल सकते हो और दूसरों को Coding सीखा सकते हो और पैसे कमा सकते हो तो दोस्तो कोडिंग से पैसे कमाने का यह भी एक अच्छा तरीका है।

Conclusion

तो दोस्तों हम उम्मीद करते है कि आप सभी लोगों को यह जानकारी पसंद आयी होगी एवं समझ में आई होगी कि कोडिंग क्या होती है और Coding Kaise Seekhe एवं इससे पैसे कैसे कमाये। अगर आपके मन में Coding से रिलेटिड कोई सवाल है तो आप हमसे कॉमेंट सेक्सन के माध्यम से पूछ सकते हैं हम आपके सवाल का जबाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। धन्यवाद

Arvind Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Arvind Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button