
एशिया कप 2022 मे 4 सितम्बर रविवार के दिन एक बार फिर होगा भारत पाकिस्तान का महामुकाबला। बता दे कि Asia Cup 2022 मे India Pakistan Cricket Team के बीच 28 अगस्त को पहले ही एक मुकाबला हो चुका है जिसमे भारत ने पाकिस्तान को 5 विकिट से हरा कर वर्ल्ड कप की हार का बदला पूरा किया है।
लेकिन सितम्बर 4 तारीख को एशिया कप 2022 के सुपर 4 मुकाबले में एक बार फिर आमने सामने आएंगी एशिया की टॉप टीमें, (Asia Cup 2022) के लीग मैच में जब इंडिया पाकिस्तान की टीम आमने सामने आयी थी तो वह एक बहुत ही रोमांचक मुकाबला हुआ था जिसमे दर्शकों ने बहोत अच्छे से मैच का आनंद लिया था।
3 सितम्बर से एशिया कप के सुपर 4 राउंड शुरू हो चुके हैं जिसमे पहला सुपर 4 मैच अफगानस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया था जिसमे अफगानस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों मे 6 विकिट खोकर 175 रन बनाये थे और श्रीलंका टीम को 176 रनो का बड़ा लक्ष्य दिया।
श्रीलंका टीम ने 176 रनो का पीछा करते हुए महज 6 विकिट खोकर ही 19.1 ओवर में जीत प्राप्त कर ली थी. अफगानस्तान और श्रीलंका बीच खेले गये सुपर 4 के पहले मैच में श्रीलंका की टीम ने शानदार जीत हासिल कर टूर्नामेंट मे आगे बड़े हैं। लेकिन इसके बाद 4 सितम्बर को मैच खेला जायेगा जो भारत और पाकिस्तान के बीच वो मेच बहुत ही इंट्रस्टिंग एवं रोमांचक होने वाला है।
हालांकि पहले 28 तारीख को हुआ भारत पाकिस्तान के मैच से पहले विराट कोहली की फॉर्म को लेकर बहुत ज्यादा बाते करी जा रही थी लेकिन Virat Kohli पाकिस्तान के खिलाफ शानदार 35 रनों की पारी खेलकर सभी आलोचकों को जबाब दिया और फिर हॉगकॉंग के खिलाफ 59 रनो की अर्धशतकीय पारी खेलकर अपने सभी फैंस को खुश कर दिया। उम्मीद है कि आने वाले 04 तारीख के मेच में विराट कोहली के बल्ले से रन निकलेंगे।
आज के इंडिया पाकिस्तान के मैच मे विराट कोहली की नजर एक बेहतरीन रिकॉर्ड पर हो सकती है. आप सभी क्रिकेट प्रेमियों को बता दे कि Virat Kohli ने अभी तक कुल 101 इंटरनेशनल T20 मेचो की 93 पारियों मे 3402 रन बनाये हैं जिसमे उन्होंने कुल 97 छक्के लगाए जिससे भारत पाकिस्तान के मेच में उनकी नजर 100 छक्के पूरे करने पर भी हो सकती है।
Table of Contents
4 सितम्बर को फिर होगा भारत पाकिस्तान का मैच
दोस्तों एक बार फिर क्रिकेट जगत में महामुकाबला होने जा रहा है जिसमे एशिया की दो दिग्गज टीमे फिर से आमने सामने आ रही हैं. 4 सितम्बर की तारीख को एक बार फिर तैयार हो जायेगे क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी रायबरली का लुक्त उठाने के लिये
इंडिया पाकिस्तान के मेच मे अब से कुछ ही घंटो का समय बचा है, पिछले मुकाबले मे यह दोनों टीमे 28 अगस्त को रविवार के दिन आमने सामने आई थी जो Turnament के Group स्टेज का लीग मैच था जिसमे भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
लीग मेच में पाकिस्तान से भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुये भारत के सामने 148 रनो का एक सम्मान जनक लक्ष्य रखा था जिसमे पाकिस्तान की टीम ने भारत के पहले ही ओवर में ओपनर बेस्टमैन KL Rahul को पारी के पहले ही ओवर में आउट कर दिया था।
इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए भारत को लास्ट ओवर में ही मैच जीतने दिया था इस मेच मे दर्शको ने काफी अधिक आनंद लिया है और दर्शको को जिस तरह इंडिया पाकिस्तान मैच होने की सम्भावना थी ठीक उसी तरह एक रोमांचक मैच हुआ भारत पाकिसतन के बीच
हालांकि दोस्तों हम पाकिस्तान की टीम को हलके में नहीं ले सकते हैं क्योंकि पाकिस्तान की टीम भारत से हरने के बाद उसने अगले मैच हांगकांग के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 193 रन बनाये और हांगकांग को सिर्फ 38 रनो पर ही ऑलआउट कर क्रिकेट इतिहास में बहुत बड़ी जीत दर्ज की
इस जीत के बाद पाकिस्तान टीम का कॉन्फिडेंस काफी ऊपर गया होगा। हालांकि साथियो हांगकांग इतनी तगड़ी टीम नहीं है जितनी की भारत है. भारत और पाकिस्तान का मुकाबला बहुत रोमांचक मुकाबला होता है।
सभी क्रिकेट फेन्स 4 सितम्बर को फिर से होने वाले इंडिया और पाकिस्तान के मैच के लिये एक बार फिर से तेयार हो चुके जिसमे सभी दर्शक उम्मीद करेंगे की एक बार फिर उसी तरह रोमांचक मुकाबला हो। आइये सितम्बर 4 तारीख को होने वाले भारत पाकिस्तान के मैच की टीमों पर एक नजर डालते हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग 11
हम आपको भारत पकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में इंडिया की संभावित प्लेइंग 11 के बारे में बता रहे हैं।
- रोहित शर्मा (कप्तान)
- केएल राहुल (उप कप्तान)
- विराट कोहली
- सूर्यकुमार यादव
- ऋषभ पंत
- हार्दिक पंड्या
- अक्षर पटेल
- भुवनेश्वर कुमार
- अक्षदीप सिंह
- आवेश खान
- युजवेंद्र चहल
दोस्तो हमने आपको india team की संभावित Playing 11 के बारे में बताया है, हो सकता इस प्लेइंग 11 में बाद में कुछ बदलाव किये जा सकते है।
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11
- बाबर आजम (कप्तान)
- मोहम्मद रिजवान
- फकर जमान
- इफ्तिखर अहमद
- मोहम्मद नवाज
- शदाब खान (उप कप्तान)
- आसिफ अली
- हैदर अली
- खुशदिल शाह
- नशीम शाह
- शाहनवाज ढहनी
दोस्तों इस प्लेइंग 11 में मैच मे कुछ बदलाव हो सकते हैं, हमने यह Playing 11 अनुमानित तोर के रूप में बताई है।
FAQs
2022 एशिया कप सुपर 4 स्टेज मे भारत vs पाकिस्तान का हाईवोल्टेज महामुकाबला सितम्बर 4 तारीख को रविवार के दिन खेला जायेगा।
भारत और पाकिस्तान का सुपर 4 स्टेज का हाईवोल्टेज महामुकाबला दुबई के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. India vs Pakistan का पहला मैच भी इसी स्टेडियम में खेला गया था।
अगर आप भारत पाकिस्तान का यह मेच बिलकुल फ्री में देखना चाहते हैं तो नीले रंग की लाइन पर क्लिक करके जाने “एशिया कप में भारत पाकिस्तान के हाईवोल्टेज मुकाबले को फ्री में देखने के लिये क्लिक करे”
इंडिया पाकिस्तान का हाईप्रसर मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं या फिर आप अपने मोबाइल फ़ोन में Hotstar पर देख सकते हैं।
Asia Cup 2022 मे ग्रुप स्टेज में इंडिया पाकिस्तान के बीच हुए पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकिट से हराकर शानदार जीत हासिल की थी।
हम उम्मीद करते है कि एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच हाई प्रसर मैच एक बहुत ही शानदार व रोमांचक मुकाबला होगा जिसमे हम सभी आनद लेंगे। इस जानकारी को आप सभी क्रिकेट प्रेमियों के साथ शेयर कीजिए ताकि उनको भी पता चले कि एशिया कप 2022 मे एक बार फिर से एशिया महाद्वीप की दो दिग्गज टीमें आमने सामने आ रही हैं. धन्यवाद जय हिन्द जय भारत