Facebook Account Delete Kaise Karen जानिए पूरी जानकारी
Facebook Account Delete Kaise Karen – यदि आप एक फेसबुक यूजर हैं तो आपको फेसबुक के बारे में जरूर जानकारी होगी की Facebook Kya Hai अगर आपके फेसबुक अकाउंट में कुछ परेशानी आ रही या कुछ और पर्शनल प्रॉब्लम है जिसकी वजह से आप अपने फेसबुक अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह आये है यहाँ पर आपको फेसबुक अकाउंट को डिलीट कैसे किया जाता है इसके बारे में पूरी जानकारी दी गयी है।
दोस्तो Facebook एक बहुत बड़ी सोशल मीडिया साईट है जिसमें हजारों करोड़ो लोग एक दूसरे से जुड़े रहते हैं जैसे की आपके Account पर भी बहुत सारे Friends होंगे जिनमे से कुछ तो आपके गांव के आस पास के रिश्तेदारी आदि बहुत सी जगहों के होंगे। परन्तु आपको इसमें सिर्फ फ्रैंड्स के बारे में ही जानकारी नहीं रखनी चाहिए आपको फेसबुक के बारे में पूर्ण जानकारी रखना बहुत आवश्यक है क्योंकी बहुत से लोगों को ये नहीं पता होता है की हम अपने फेसबुक एकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट कैसे करे. आइये शुरू करते है आज की इस महत्वपूर्ण प्रोसेस को
Facebook Account Delete Kaise Karen :-
फेसबुक अकाउंट डिलीट करने के वैसे तो दो प्रमुख तरीके होते हैं जिनमे से सबसे पहला तरीका है की यदि आप अपने Facebook Account को Delete कर देते हो तो फिर आप उसे दोबारा से एक्टिवेट कर सकते हो. एवं सेकेंड तरीका होता है अपने अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करना का, तो इस लेख में हम इन दोनो तरीको को बताने वाले हैं।
आप अपने अकाउंट को किस तरीके से डिलीट करना चाहते हैं ये आपके ऊपर डिपेण्ड करता है. फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे किया जाता है हमने उसके बारे में नीचे कुछ स्टेप लिखे जिन्हे ध्यान से पढ़ने के बाद आप आसानी के साथ अपने FB Account को डिलीट कर सकते हैं।
1. सबसे पहले आपको Facebook App को ओपन करना है. इसके बाद फिर आपको अपनी प्रोफाइल के होम पेज पर Three Line का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा तो आपको सिम्पली उस Option पर क्लिक करना है फिर आपको इसे ऊपर की ओर स्क्रॉल करना है जिसमें सबसे नीचे एक ऑप्शन होगा Settings & Privacy का तो आपको उस Option पर Click करना है।
2. इसे ओपन होने के बाद आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको Settings का ऑप्शन मिलेगा तो आपको उसे ओपन करना है. जब आप उसे Open करते हो तो आपके सामने बहुत सारे options आ जाते हैं जिनमें से एक ऑप्शन है Personal and Account Information का ये option आपको सबसे ऊपर ही मिल जाएगा जिसे आप ओपन करेंगे।
3. इस Option को खोलने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको Account Ownership and Control के ऑप्शन को ओपन करना है. जब आप इसे Open कर लेते हो तो आपके सामने दो ओपशंस आते हैं जिनमें से आपको दूसरे नंबर के Deactivation and Deletion के ऑप्शन कर क्लिक करके इसे open कर लेना है।
4. जब आप इस option को ओपन कर लेते हैं तो आपके सामने दो ऑप्शन आते हैं जो इस प्रकार हैं सबसे पहला ऑप्शन है Deactivate Account और दूसरा ऑप्शन है Delete Account तो आपको Delete Account के ऑप्शन पर click करके Continue to Account Deletion के ऑप्शन पर क्लिक कर दे.
5. इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद एक नया Page खुलेगा जिसमे आपसे पूछा जायेगा की आप अपने Facebook अकाउंट को डिलीट क्यों करना चाहते हैं तो आपको सिंपल सा कोई एक रीजन बता देना है और फिर Continue to Account Deletion पर क्लिक कर देना है।
6. इसके बाद आपके सामने फिर से एक New Page ओपन हो जायेगा जिसमे आपसे Permanently Delete Account के बारे में पूछता है या बताता है. तो आपको इसे ऊपर की तरह स्क्रॉल करना है जिसमे सबसे नीचे आपको Delete Account का Option मिलेगा तो आपको उस पर click कर देना है।
7. जब आप delete account पर क्लिक करते हो तो आपके सामने दूसरा पेज खुलता हैं जिसमे आपको अपने फेसबुक अकाउंट का Password डालना होता है और फिर उसके बाद Continue पर क्लिक कर देना है।
8. इस पूरी प्रोसेस को कम्पलीट करने के बाद जब अपने अकाउंट का पासवर्ड डालकर कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करते हो तो facebook आपसे एक Confirm करता है की आप सच में अपना account delete करना चाहते हैं. यदि हाँ तो Delete Account के बटन पर क्लिक कर देना है।
दोस्तों इस तरह से आप अपने Facebook Account को बहुत ही आसानी के साथ डिलीट कर सकते हो लेकिन दोस्तो याद रहे की आपको डिलीट किए हुए एकाउंट को तीस दिनों तक लॉगिन नहीं करना है अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका Account Delete नहीं होगा इसलिए आपको इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखना है।
इस लेख में आपने क्या जाना :-
Facebook Account Delete Kaise Karen उम्मीद करते हैं की हमारे द्वारा बतायी गयी जानकारी आप सभी को पसंद आयी होगी और समझ में आ गयी होगी की कैसे हम अपने Facebook Account को डिलीट कर सकते हैं। यदि अभी आपका इस टॉपिक से जुड़ा कोई सवाल या डाउट है तो आप उसे हमे कॉमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते है हम आपके डाउट को क्लेयर करने की पूरी कोशिश करेंगे. धन्यवाद आप सभी का दिन हमारी तरफ से शुभ हो.
Read More :-
Facebook Company का Owner कौन है जानिए
धोखे से कहीं आपका मोबाइल फोन चोरी हो जाता है तो ऐसे पता करें
Very good👍
धन्यवाद सर जी