Internet TipsTech

Metaverse Kya Hai? मेटावर्स से कितनी बदल जाएगी सोशल दुनिया जानिए

जानिए Metaverse से जुडी पूरी जानकारी

हेलो दोस्तो स्वागत है आप सभी का इस पोस्ट मे जिसमे आज हम Metaverse के बारे मे बात करने वाले वाले हैं, इस आर्टिकल में आपको Metaverse Kya Hai के बारे मे पूरी जानकारी मिलेगी। अगर आप मेटावर्स के बारे में जानना चाहते हैं तो आज का यह लेख आपके लिए काफी यूजफुल होने वाला है इसलिए आप इसको ध्यान पूर्वक लास्ट तक पढियेगा।

साथियो फेसबुक दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिस पर रोजाना लाखो करोड़ो लोग एक्टिव रहते हैं जिनमे से कुछ लोग तो Facebook से पैसे भी कमा रहे हैं और कुछ लोग सिर्फ इसका यूज करके टाइम पास करते हैं।

जैसा की हम सभी जानते हैं Facebook दुनिया भर मे एक प्रसिद्ध सोशल मीडिया नेटवर्क है लेकिन फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग इसका नाम बदलकर Meta रख दिया है जिससे अब ज्यादातर लोग इसको मेटा के नाम से जानते हैं।

आप सभी ने कभी न कभी मेटावर्स के बारे मे जरुर सुना होगा लेकिन आपको अभी तक शायद ही इसके बारे मे कुछ मालूम होगा। तो अब आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद मेटावर्स के बारे मे अच्छे से समझ जाओगे।

वर्तमन समय मे जितने भी लोगों मेटावर्स के बारे मे सुना है उन सभी के मन मे अक्सर ये सवाल आ रहा होगा कि आखिर ये Metaverse क्या है इसमें क्या होता है। तो दोस्तो आपके दिमाग मे मेटावर्स से सम्बंधित जो भी सवाल डाउट हैं वे सब इस आर्टिकल के अंदर मिलेंगे।

मेटा वर्स आज के टाइम मे एक ऐसी चीज बन चुकी है जिसको देखने और सुनने एवं जानने के बाद हर व्यक्ति पसंद करने लगता है क्योंकि Metaverse के आने से पूरी सोशल दुनिया बदल जाएगी। हालांकि आप लोगों के दिमाग मे बहुत सारे सवाल आ रहे होंगे तो आइये सबसे पहले मेटावर्स आखिर क्या है जानते हैं।

Metaverse Kya Hai

दोस्तो मेटावर्स एक तरह का ऐसा सोशल नेटवर्क बनने जा रहा है जिससे पूरी तरह से सोशल दुनिया बदल जाएगी आप सभी की जानकारी के लिये बता दे Metaverse दो शब्दों से मिलकर बना है Meta + Verse है।

मेटा का मतलब बियोंड है जिसमे हम जो चीज सोच नही सकते हैं और इसमें वर्स का अर्थ होता यूनिवर्स जिसको हम आप देख नहीं सकते हैं। तो कहने का मतलब यह है कि मेटावर्स का पूरा सही अर्थ “बियोंड यूनिवर्स” है।

मेटावर्स मे हम आप जिस चीज के बारे मे सोच और देख नही सकते हैं वह metaverse मे होगी। अगर हम अपने शब्दों मे कहे तो Metaverse का अर्थ एक ऐसी दुनिया से है जो हम सब की समझ से बहोत दूर है।

हालांकि हम अगर इसको समझने की कोशिश करे तो मेटवर्स मे एक प्रकार से वर्चुअल दुनिया होने वाली है जिसमे हम सब आभासी दुनिया के अनुकूल एक दूसरे को महसूस कर सकते हैं।

कहने का मतलब यह है कि इस मेटा वर्स टेक्नोलॉजी के तहत हम जिस भी व्यक्ति से बात करेंगे तो हमे ऐसा महसूस होगा की वह व्यक्ति हमारे सामने बैठकर बात कर रहा है।

Metaverse एक आभासी दुनिया होगी जिसके अंदर बेठकर हम सब दुनिया के किसी भी कोने को महसूस कर सकते हैं और उसको देख सकते हैं। इस टेक्नोलॉजी के माध्यम से हम दुनिया के किसी भी कोने मे बैठे व्यक्ति से इस तरह बात कर सकते हैं कि मानो वह व्यक्ति हमारे सामने ही बैठा है।

दोस्तो Metaverse एक तरह से ऐसी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी बनने जा रही है जिसमें आने वाले टाइम मे हर कोई दुनिया की किसी भी चीज को किसी भी रियलिटी मे महसूस कर सकता है. हमको ऐसा लगेगा की हम मानो जो भी मेटावर्स मे जो भी कर रहे हैं वो रियल मे कर रहे हैं।

Metaverse कैसे काम करेगा

मेटावर्स एक तरह की ऐसी एडबांसड टेक्नोलॉजी है जो जो Technology दुनिया को वर्चुअल दुनिया की ओर ले जाने पर काम कर रही है। तो चलिये आइये साथियों अब जनते है कि अखर ये मेटावर्स काम केसे करेगा।

साथियों Metaverse एक तरह से ऐसी Technology है जो भविष्य मे हम सभी को आभासी या वर्चुअल दुनिया का एहसास कराने पर काम कर रही है।

मेटावर्स मे हमे थ्रीडी 3D एनिमेशन के माध्यम से हर एक वस्तु चीज का बिलकुल रियलिटी के तौर पर अहसास कराया जायेगा जिससे हमे यह लगेगा की मानो वह चीज बिल्कुल हमारे पास ही है।

दोस्तों मेटावर्स बिलकुल रियल 3D एनिमेशन पर काम कर रही है जिससे हमे यह नही लगेगा कि हम आभासी दुनिया मे है बल्की हमे यह लगेगा की हम जो भी कर रहे हैं वो बिलकुल रियल है।

Metaverse की उत्पत्ति कैसे हुई

दोस्तो मेटावर्स शब्द की उत्पत्ति साल 1992 मे नील स्टीफेंसन (Neal Stephenson) द्वारा हुई थी यह एक Writer थे इन्होने Metaverse शब्द का इस्तमाल सबसे पहले अपनी किताब मे किया था।

सन 1992 मे मेटावर्स एक प्रकार से काल्पनिक शब्द था क्योंकि उसको सिर्फ एक किताब मे लिखा गया था। लेकिन वर्तमान समय मे कई बड़ी बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियां और महान वैज्ञानिक साइंटिस्ट एकजुट होकर Metaverse को रियल मे लाने की कोशिश मे लग चुके हैं।

इन्हे भी पढ़िये –

Facebook कंपनी मे नौकरी केसे मिलेगी जानिए पूरी जानकारी 

Facebook का मालिक कोन है और यह किस देश की कंपनी है 

Facebook से पैसे केसे कमाएं जानिए पैसे कमाने के बेस्ट तरीके 

पढाई करते हुए पैसे कमाने के 10 बेस्ट तरीको के बारे में जानिए 

FAQs – Metaverse Kya Hai

मेटावर्स की खोज कब और किसने की थी?

Metaverse की खोज सन 1992 मे नील स्टीफेंसन (Neal Stephenson) नामक वैज्ञानिक ने अपनी किताब मे की थी हालांकि उस समय मेटावर्स सिर्फ एक कल्पना के तोर पर था लेकिन अब इसको हकीकत में लाने के लिए काम कर रहे हैं। हम सभी को मेटावर्स बहोत जल्द देखने को मिल सकता है।

Metaverse का क्या अर्थ है?

दोस्तो मेटावर्स एक तरह की आभासी दुनिया होगी जिसमे हम सभी दुनिया के किसी भी कोने मे बैठे व्यक्ति को महसूस कर सकते हैं और उसे देख सकते हैं। मेटावर्स का अर्थ बियोंड यूनिवर्स भी है जिसमे हम जो चीज सोच और देख नहीं सकते हैं वो Metaverse मे होगा।

Metaverse पर दुनिया की कोन कोन सी कंपनियां काम कर रही हैं?

मेटावर्स पर दुनिया की बहुत सी बड़ी बड़ी कंपनियां काम कर रही हैं जिनमे से कुछ कंपनियों के नाम इस प्रकार है – Meta, Microsoft, Walmart, Tencent,  Qualcomm, Procter & Gamble इत्यादि और भी कई बड़ी कम्पनियां है।

Conclusion

दोस्तो हम आशा करते हैं कि इस लेख मे दी गयी Metaverse Kya Hai की जानकारी आप सभी को पसंद आई होगी और समझ चुके होंगे की आखिर ये मेटावर्स है क्या इसमें क्या होगा और कैसे ये काम करता है हमने इस आर्टिकल मे पूरी जानकरी दी है।

अगर फिर भी आपका मेटावर्स से सम्बंधित कोई सवाल या डाउट है तो उसको नीचे कमेंट बॉक्स मे लिखिए हम आपके कॉमेट को पढ़कर उसका जबाब बहुत जल्द देंगे और आपकी मेटावर्स पर नॉलेज को बढ़ाएं।

यदि आपको आज का यह आर्टिकल अच्छा लगा और इसमें कोई  काम की इन्फॉर्मेशन मिली हो तो इसे अपने उन सभी दोस्तो एवं रिश्तेदारों के साथ भी शेयर कीजिये जिनको मेटावर्स के बारे मे जानना हो।

तो साथियो आज के लिये बस इतना ही मिलते हैं अगले इंट्रस्टिंग पोस्ट के साथ तब तक के लिये आप सभी अपना अपना ख्याल रखिये और ऐसे ही यूजफुल एवं नॉलेजेबल जानकारिया जानने के लिए इस ब्लॉग को अभी Subscribe करे। धन्यवाद

Arvind Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Arvind Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button