BusinessInternet TipsMake Money Online

Google AdMob क्या है और AdMob से पैसे कैसे कमाएं

Admob क्या है और Admob से पैसे कैसे कमाएं

Google AdMob क्या है – जैसा कि दोस्तों हम सब यह जानते हैं कि आज के समय में हर एक व्यक्ति के पास एक स्मार्ट फोन मौजूद है और उसका इस्तेमाल भी करते हैं जिसमे आपने Google Play Store से अपने मोबाइल फोन में Android Apps का भी उपयोग किया होगा। तो जब भी आप उन Applications का इस्तेमाल करते होंगे या उनको ओपन करते होंगे तो आपके सामने कुछ Ads दिखाए जाते हैं तो आपने कभी यह सोचा है कि ये Ads हमें क्यों दिखाई दिए जाते हैं और ये किस प्रकार से दिखाए जाते हैं।

तो इसका बहुत ही सीधा और सिंपल सा जबाब यह है ‘Google AdMob’ जी हाँ दोस्तों यह Ads Google AdMob के होते हैं जो कि एक Google की ही सर्विस है जो Android Applications में Ads दिखाता है ऐसे में Admob की उपयोगिता सिर्फ वो लोग समझते हैं जो Mobile Applications को बनाते हैं।

Google AdMob क्या है :-

AdMob Google की ही एक सर्विस है यह एक परफॉरमेंस बेस्ड मार्केटिंग प्रोडक्ट है जिसे Google की Company ने बनाया गया है और इसका उपयोग आप वीडियो Ads एवं बैनर्स Ads को पब्लिशिंग करके उससे पैसे कमाने में हमारी मदद करता है और हां दोस्तों AdMob Platfarm उन लोगों को पैसे कमाने की Opportunity भी देता है जो एडिशनल इनकम एअर्निंग करना चाहते हैं।

इसके अलावा यह एक Google का Advertisements रेस्पॉन्सिव प्लेटफार्म भी है इसका साइज़ ऑटोमेटिकली रूप से उन मोबाइल फोन की डिवाइस की स्क्रीन के साइज के हिसाब से सेट किया जाता है जिससे यूजर्स को एक्सपीरियंस को Negatively रूप से अट्रैक्ट यानी कि एफ्फेक्ट करने पर रोक सके तो यह सब आप अपने अनुसार ही कर सकते हैं इसके लिए आपको कहीं पर जाने की आवश्यकता भी नहीं है। Google AdMob क्या है

Google AdMob से पैसे कैसे कमाएं :-

AdMob से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Apps बनाने होंगे जो कि आप बनाते ही होंगे तभी तो आप इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो ऐसे में काफी अधिक यूजर्स हैं जिनके दिमाग में यह सवाल जरूर आ रहा होगा की हम इस AdMob का इस्तेमाल करके पैसे कैसे कमा सकते हैं।

दोस्तों जब एक बार आप अपने Android App को किसी भी App स्टोर में पब्लिस कर दोगे जैसे कि Google Play Store में आपने अपने App को पब्लिस किया तो उसके बाद आप अपने उस App को AdMob के द्वारा Monetize कर सकते हो जैसे ही आप अपने Android App को Monetize कर दोगे तो अन्य दूसरे App की तरह आपके App में भी Ads दिखना शुरू हो जाएंगे जिससे आप पैसे कमा सकते हो. नींचे मैंने आपको कुछ प्रोसेस बताई है जिसका इस्तेमाल करके आप AdMob से अच्छी खासी कमाई कर सकते हो

1. अगर आप इस AdMob से पैसे कमाना चाहते हैं तो उससे पहले आपके पास में एक AdMob अकॉउंट होना चाहिए जो बहुत जरूरी होता है तभी आप इससे पैसे कमा सकते हो क्योंकि दोस्तों यह बात तो हम आप बहुत ही अच्छी तरह जानते हैं कि जो चीज हमारे पास है नहीं है तो हम उससे पैसे कैसे कमा सकते हैं इसीलिए इससे पैसे कमाने के लिए आपके पास एक AdMob Account का होना बेहद जरूरी है।

2. दूसरी बात यह है की आपके पास स्वयं की Android Applications होनी चाहिए अगर आप खुद Android Applications बनाते हैं तो बहुत ही अच्छी बात है लेकिन अगर आप खुद Android Applications नहीं बना सकते हैं तो कोई बात नहीं आप अपनी Android Application को किसी Android Apps Developar से Developed करवा सकते हो मतलब की बनवा सकते हो और दोस्तों अगर आप किसी से अपनी App नहीं बनवाना चाहते हो तो इसके लिए आपके पास App Development की नॉलेज होनी चाहिए तभी आप एक Android App Developed कर सकते हो।

3. तीसरी बात यह है की जब भी कोई व्यक्ति आपकी उस App को Play Store से डाउनलोड करता है तो आपके द्वारा उस AdMob से लगाए गए Ads उस व्यक्ति के सामने दिखाई देने लगेंगे जब वह व्यक्ति उस App को ओपन करेगा तो इससे क्या होता है कि जब भी कोई व्यक्ति आपके उस Ads पर क्लिक करता है जो आपने अपनी App में लगाए हैं तो उससे आपकी Earning और ज्यादा बढ़ जाती है।

4. आप अपने Android App को जब Play Store पर अपलोड करते हो तो आपको सर्वप्रथम 25$ डॉलर Pay करने होते हैं तभी आप प्ले स्टोर पर App अपलोड कर सकते हो और ये 25$ डॉलर सिर्फ आपको एक बार ही देने होते हैं फिर आप इसके बाद अपना Account बना सकते हो और फिर आप जितने चाहो उतने Apps को Play Store पर अपलोड कर सकते हो और AdMob के माध्यम से उनको Monetize करके पैसे भी कमा सकते हो इसके बाद अगर आपका कोई एक App पॉपुलर हो जाता है तो आप उस App को Buy एवं Sell करके भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। Google AdMob क्या है

AdMob Account कैसे बनाएं :-

AdMob पर अपना Account बनाने के लिए मैंने आपको नींचे कुछ सिंपल से तरीके बताएं हैं जिनको आप ध्यान पूर्वक पढ़े जिससे आप AdMob पर अपना फ्री में Account बना सकते हो तो उससे पहले आपको अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर में इसकी Official Website को ओपन करना होगा और उसमें Sign Up करना होगा जो कि आपको अपने मोबाइल फोन में Google के Chrome Browser को डेस्कटॉप मोड़ में एनेबल कर लेना है और वहाँ सर्च करना है AdMob तो आपको सबसे ऊपर ही AdMob की ऑफिशियल वेबसाइट मिल जाएगी। अगर आप इस प्रकार से नहीं कर पा रहे हैं तो कोई बात नहीं AdMob की Official Website कुछ इस प्रकार है।Admob.google.com/home/ तो आप इस पर क्लिक करके भी इसमें Sing Up कर सकते हैं। Account बनाने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेपो को फॉलो करना होगा जो इस प्रकार हैं।

स्टेप 1 

Sign Up करने के लिए आपको एक New और बिल्कुल फ्रेश Email की आवश्यकता पड़ेगी। Email ID और Password भरने के बाद वह वेरीफाई हो जाता है तो आपके सामने उसका अगला पेज ओपन हो जाता है जहां पर उस पेज में आपको नींचे की ओर बाईं तरफ लास्ट में एक ऑप्शन दिया जाता है जिसमें लिखा रहता है Create AdMob Account तो आपको जस्ट उसी के ऊपर एक टिक करने के लिए ऑप्शन भी दिया गया होगा तो आपको उस पर टिक यानी की राइट ✔️ का चिन्ह लगा देना है फिर उसके बाद Create AdMob Account पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 2 

जब आप Create New Account पर Click कर देते हो तो फिर आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज Open हो जायेगा जिसमें यह लिखा होगा कि आप जो भी App Monetization से जुड़ी सर्विस है और आप उस सर्विसिंग को मैसेज के द्वारा या Email के द्वारा प्राप्त करना चाहते हैं तो उस पर Yes करते जाइए और जिस जानकारी को आप प्राप्त नहीं करना चाहते हैं तो उसके ऊपर No कर Click कर दीजिए तो यह सब हो जाने के बाद आपको उसी पेज पर नींचे की तरफ एक ऑप्शन दिया गया होगा जिसमें लिखा होगा Continue To AdMob तो फिर उस पर Click करना होगा।

स्टेप 3 

जैसे ही Continue To Admob पर क्लिक करोगे तो आपके सामने एक दूसरा नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमें आपको बताया जाएगा कि आपका AdMob Account Create हो चुका है।

Google AdMob का इतिहास :-

जैसा कि दोस्तों आप सभी लोगों को मैंने यह जानकारी दे दी है कि AdMob Google की ही एक सर्विस है लेकिन अगर आप यह सोच रहे हैं कि इसकी स्थापना Google ने ही कि है तो आप यह बिल्कुल गलत सोच रहे हैं असल में AdMob की स्थापना अप्रैल के महीने में सन 2006 में ‘Omar Hamoui’ नाम के एक साधारण व्यक्ति ने की थी लेकिन कुछ वर्षों के बाद Google Company ने इसको खरीद लिया था क्योंकि Google ने इसकी छमता को आने वाले समय में बहुत ही उपयोगी बताया था इसलिए Google ने इसे Omar Hamoui से वर्ष 2009 में खरीद लिया था।

Conclusion (निष्कर्ष) :-

दोस्तों मैं आशा करता हूँ कि आप सभी लोगों को यह जानकारी पसंद आई होगी और समझ में आ गई होगी कि AdMob क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएं तो फ्रैंड्स अगर अभी भी आपका AdMob से संबंधित कोई सवाल या डाउट है तो आप हमें कॉमेंट बॉक्स में लिखकर के बता सकते हैं हम आपके सवाल का जबाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। अगर हमसें कहीं पर AdMob से जुड़ा कोई टॉपिक छूट गया हो तो आप हमें उसके बारे में भी बता सकते हैं ताकि आने वाले समय में हम उसे सुधार सकें। (धन्यवाद) जय हिंद जय भारत

इन्हे भी पढ़िए :-

दिमाग तेज कैसे करें जानिए दिमाग तेज करने के आसान तरीके 

Paypal क्या है एवं Paypal में एकाउंट कैसे बनाते हैं जानिए 

Arvind Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Arvind Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button