Google Me Job Kaise Paye? गूगल में जॉब के लिए अप्लाई कैसे करे | पूरी जानकारी
Google Me Job Kaise Paye? जानिए पूरी जानकारी हिन्दी में
आज के समय में हर इंसान गूगल का इस्तमाल कर रहा है जिसमे से बहुत से लोगों का सपना होता है गूगल कंपनी मे नौकरी करने का, लेकिन वर्तमान समय मे Google Me Job Kaise Paye ये शायद थोड़ा मुश्किल काम है क्योंकी गूगल जैसी इतनी बड़ी कंपनी मे नौकरी करने के लिये आपके पास पूरी योग्यता होनी चाहिए क्योंकि गूगल अपने एम्प्लॉई का सिलेक्शन काफी अच्छी तरह से स्किल की जाँच परख के करता है।
तो अगर आप बाकई मे गूगल में नौकरी करने की सोच रहे हैं तो उसके लिये सबसे पहले आपको Google Company के बारे में अच्छी तरह से पूरी जानकारी होनी चाहिए जैसे की ये कंपनी किस तरह के कर्मचारियों को हायर करना पसंद करती है। क्योंकी गूगल दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों मे गिनी जाने वाली Company है जिसमे लाखों करोड़ो लोगो का ड्रीम होता है कि मैं google में जॉब करू।
यदि आप भी उन लाखो लोगों मे से एक है तो आपको बता दे कि इस कंपनी मे Job पाना इतना भी सरल व आसान नहीं है जितना की आप सोच रहे हैं। क्योंकी हर व्यक्ति गुगल में नौकरी नही कर सकता है हालांकि अगर आपके पास टैलेंट व दिमाग है तो आप इस कम्पनी मे आसानी से Job प्राप्त कर सकते हैं।
मेरे पास बहोत से यूजर्स के सवाल आये हैं जिनमे उन्होंने पूंछा की मैं गूगल जैसी बड़ी कंपनी में नौकरी करना चाहता हूँ, मुझे गूगल में काम करना काफी पसंद है, क्या मैं इस कंपनी में जॉब कर सकता हूँ एवं Google में Job करने के लिये क्या क्या करना पड़ता है आदि कई तरह के सवाल आये हैं हमारे पास जिससे हमने सोचा की क्योंना आप सभी को इस विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाये. तो चलिए आपका अधिक समय व्यतीत न करते हुए शुरू करते हैं।
Table of Contents
Google Me Job Kaise Paye
यदि आप गूगल में नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको इसकी careers.google.com वेबसाइट पर विजिट करना है जैसे ही आप इस Website पर जाते हैं तो आपको ऊपर एक Jobs का ऑप्शन मिलेगा जिस पे आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने इसमें बहुत सारी जॉब के विकल्प आ जायेगे जिनमे से आप अपनी Education, Experience व Skills आधार पर कोई भी पसंद की job सिलेक्ट करके उसके लिए Apply कर सकते हैं।
हालांकि जब आप Google मे नोकरी के लिये Apply करते हैं तो आपको अपना एक Resume बनाकर उसमे Uplod करना पड़ता है और आवेदन मे आपको अपने बारे में सही सही पूरी इन्फॉर्मेशन भरनी होगी।
दोस्तो आप सभी ये अच्छी तरह से जानते होंगे कि गूगल इंटरनेट के छेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है जिसके पूरे विश्व में लगभग 5 Billion से भी अधिक एक्टिव यूजर्स है और हमारे देश भारत में इसके लगभग 70 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स है।
तो आप इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हो कि ये विश्व कितनी बड़ी एवं Internet के छेत्र में लोकप्रिय कंपनी है जो अपनी बेहतर परफॉर्मेंस व बेहतर यूजर्स एक्सपीरियंस पे भरोसा रखती है।
Google में Job कैसे पाए यह सवाल बहुत से लोगों के दिमाग में आता होगा परन्तु उनको बेहतर इन्फॉर्मेशन व सही रास्ता न मिलने के कारण वे अपने सपने को छोड़ देते हैं। आज के समय मे हर व्यक्ति का सपना होता है की मैं दुनिया की सबसे बड़ी कपनी में नौकरी करू।
गूगल विश्व की सबसे बड़ी कंपनियों मे से एक है जिसमे काम करके आप अपने हर सपने को हकीकत में बदल सकते हैं। तो आइये साथियो अब आगे जानते हैं कि Google में जॉब पाने के लिये आवेदन कैसे किया जाता है।
इनको जरूर पढ़िए –
गूगल किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है?
गूगल से पैसा कमाने के 5 बेहतरीन तरीके जानिए
पेटीएम में नौकरी कैसे पाए जानिए पूरी प्रोसेस हिंदी में
ऐमज़ॉन मे नौकरी पाने की सम्पूर्ण जानकारी जानिए
Google में जॉब के लिए आवेदन कैसे करे?
गूगल में Job के लिए अप्लाई करना बहुत ही आसान है परन्तु जब आप इसमें जॉब के लाने apply करते हैं तो आप को एक बात ध्यान जरूर देना होगा। जब आप job के लिये अप्लाई करते है तो उसके लिये सही पोजीशन ढूंढे और आपका रिज्यूम (Resume) भी सही होना चाहिए
क्योंकी Resume मे ही आपकी पूरी डिटेल होती है जो कंपनी अच्छे से चेक करती है। रिज्यूम में आपकी Qualification, Experience, Hobbies व Skills आदि सही तरह से डिफाइन होना चाहिए।
साथियों आप सभी के दिमाग में अक्सर यह ख्याल आता होगा कि मैं किसी बड़ी टेक्नोलॉजी कम्पनी में नौकरी करू जहां पर बहुत ज्यादा सैलरी मिले और अन्य बहुत से प्रकार के लाभ मिल सके।
तो अगर आप अपने इस सपने को सच में बदलना चाहते हैं तो आप Google Me Job Kaise Paye आज के इस लेख को ध्यान से पढ़कर इसमे job पा सकते हो। आइये दोस्तो जानते है गूगल कंपनी में जॉब के लिये Apply कैसे किया जाता है। Google Me Job Kaise Paye?
गूगल में जॉब के लिए अप्लाई करने का सही तरीका
सबसे पहले आपको Google की careers.google.com वेबसाइट पे विजिट करना है जहां पर आपको Jobs का ऑप्शन देखेगा उस पर क्लिक करते ही आपके सामने बहोत से पदों पर जॉब देखने को मिलेगी तो आप अपनी योग्यता के अनुसार किसी भी एक जॉब को सिलेक्ट कीजिये।
जब आप अपने हिसाब से किसी एक Job को सिलेक्ट कर लेते हैं तो सबसे पहले उस जॉब के बारे में पूरी Details निकाल लीजिये जो उसी में होती है।
जैसे ही आप जॉब के बारे में अच्छे से जान लेते हैं तो अब आपको उसी पेज में एक Apply का ऑप्शन मिलता है जिस पर क्लिक करके आप उस Job के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जब आप Apply के बटन पर click करते हैं तो आपके सामने Create Your Profile का ऑप्शन आएगा जिसमे आपको सही तरीके से पूरी जानकारी भरके Next के बटन पर क्लिक करना है।
जैसे ही आप Next के ऑप्शन पर click करेंगे तो आपके सामने फिर से एक नया पेज ओपन होगा जिसमे पहले ऑप्शन मे आपको अपना Resume अपलोड करना है. और दूसरे ऑप्शन में Contact Details भरनी है जिसमे आपका सही Name, Address, Country, City, State एवं Pin Code और Gmail ID आदि सभी जानकारी अच्छी तरह से भरनी है।
इसके बाद इसी पेज में तीसरा ऑप्शन Higher education का है और चौथरा ऑप्शन Work experience का और पांचवा व अंतिम ऑप्शन Cover letter का होगा। तो इन सभी को अच्छे तरह से भरकर Next पर क्लिक कर देना है।
दोस्तों इस तरह से आप गूगल में जॉब के लिये अप्लाई कर सकते हैं जो की बहुत ही आसान प्रोसेस है. जब आप सही तरह इसमें Apply कर देते हैं तो आपका आवेदन google के रिव्यू मे चला जाता है जिसके बाद Google उसे अच्छे से चेक करता है।
अगर गूगल को आपके द्वारा दी गयी जानकारी सही लगती है तो गूगल आपको Email के माध्यम से Interview के लिए बुलाता है जिसके बाद आपको इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सभी सवालों के जबाब देने होते है। Interview ऑनलाइन होता है या फिर ऑफ़लाइन ये गूगल खुद डिसाइड करता है।
Google में Interview कैसे लिया जाता है
आपको बता दे की गूगल में जॉब पाने के लिये हर साल लाखों आवेदन किये जाते हैं लेकिन Job लगभग सिर्फ 1% प्रतिशत लोगों को ही मिलती है जिसका मुख्य कारण यह है की गूगल अपनी कंपनी में सिर्फ इंटेलीजेंट एम्प्लॉई ही रखना चाहता है। Google का Interview थोड़ा कठिन होता है जिसे सिर्फ इंटेलीजेंट व्यक्ति ही निकाल सकता है।
जब आप इसमे नौकरी के लिए आवेदन करते हैं तो आपको उसमे अपना Resume सही तरीके से अपलोड करना होगा ताकि गूगल को लगे की आप जॉब के लिए योग्य है और फिर google आपको Interview के लिये बुलाये। इंटरव्यू कैसे लिया जाता है आइए जानते है।
गूगल का इंटरव्यू थोड़ा कठिन होता है क्योंकि Interview के दौरान ही ये पता चलता है की आप Job के लिए योग्य हैं या नहीं।
Google Interview में आपकी योग्यता (Skills) देखता है की आपके अंदर विश्व की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल में नौकरी करने की छमता है या नहीं।
इंटरव्यू के दौरान आपसे कई ऐसे सवाल पूछे जा सकतें हैं जिनका जबाब आप अच्छे से सोच समझकर ही दे.
गूगल इंटरव्यू ऑफ़लाइन या ऑनलाइन दोनों तरह से ले सकता है।
इसमे आपको नोकरी मिलेगी या नहीं ये सिर्फ Interview ही तय करता है इसीलिए आप जब भी गूगल में जॉब के लिये इंटरव्यू दे तो अपने पूरे आत्मविश्वास के साथ ही दीजिये जिससे आपको विश्व की इतनी बड़ी कंपनी गूगल में जॉब मिल सके.
Google में जॉब के लिए योग्यता
गूगल में नौकरी पाने के लिए आपके पास कुछ विशेष प्रकार की योग्यता की आवश्यकता नहीं है लेकिन फिर भी आपके अंदर इसमें जॉब करने के लिये निम्नलिखित योग्यता होनी बहुत जरूरी है –
आपके पास कम्प्यूटर भाषा का पूरा नॉलेज का होना बहुत जरूरी है जैसे C, C++, Java, Python आदि सभी प्रकार की लेंग्वेज का नॉलेज होना चाहिए।
आपके पास इंग्लिश भाषा की नॉलेज भी होना चाहिए क्योंकी गूगल में नोकरी पाने के लिए आपके अंदर अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना बहुत जरूरी है।
आपके पास Mathematics का भी अच्छी तरह से ज्ञान होना चाहिए।
आवेदक की Educational भी अच्छी होनी चाहिए क्योंकी गूगल में जॉब करने के लिए आपके पास एजुकेशन का होना बहोत आवश्यक है।
आपका मानसिक संतुलन सही होना चाहिए।
आपको Coding भी आना चाहिए और उसके साथ आपको Intelligent भी होना चाहिए।
दोस्तो अगर आपके अंदर ये सभी प्रकार की योग्यता है तो आप आसानी से गूगल में जॉब पा सकते है और अपने सपनों को हकीकत में बदल सकते हैं। चलिए साथियो अब आगे जानते हैं गूगल में काम करने वाले एम्प्लॉई की कितनी सैलरी दी जाती है।
Google में काम करने वाले एम्प्लॉई की सैलरी
जो व्यक्ति google में नौकरी करता है उसे बेहतरीन सैलरी दी जाती है जो उनके पदो के आधार पर होती है जो लगभग इस तरह है –
सॉफ्टवेयर इंजिनियर | 80k – 150k डॉलर |
सीनियर सॉफ्टवेयर इंजिनियर | 100k – 200k डॉलर |
टेक्निकल प्रोग्राम मैनेजर | 100k – 180k डॉलर |
सॉफ्टवेयर डेवलोपर | 50k – 115k डॉलर |
डेटा वैज्ञानिक | 100k – 175k डॉलर |
सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट मैनेजर | 100k – 200k डॉलर |
अकाउंट मेनेजर | 50k – 120k डॉलर |
हमने सिर्फ इन सात पदो की सेलरी के बारे में बताया है बाकी google में जॉब की ऐसी बहुत से पद हैं जिनकी सेलरी काफी अधिक है। Google Me Job Kaise Paye
Google में काम करने वाले एम्प्लॉई को मिलने वाली सुविधाएं
गूगल में वर्क करने वाले Employees को बहुत सी सुविधाएं दी जाती है जिनमे से हम कुछ सुविधाओं के बारे में बता रहे है –
- फ्री खाना
- स्वीविंग पूल
- बेहतरीन कल्चर
- रिलेक्स हॉउस
- जिम की सुविधा
- Death Benefit
- Hobbies
फ्री खाना – अगर आप गूगल में काम कर रहे हैं तो आप को दिन मे तीन टाइम फ्री खाना मिलता है।
स्वीविंग पूल – यहाँ पर आप स्वीविंग पूल का भी फ्री में आनंद ले सकते हो।
बेहतरीन कल्चर – अगर आप गूगल में काम कर रहे हैं तो आपको वहां पे कभी भी यह नहीं लगेगा की मैं किसी Company में Work कर रहा हूँ क्योंकी गूगल का काम करने का माहौल बहुत ही रहता है।
रिलेक्स हॉउस – गूगल अपने कर्मचारियों को आराम करने के लिये रिलेक्स हॉउस और गार्डन जैसी कई सुविधाएं देता है जिससे एम्प्लॉई अपने आप को Relex कर सकता है।
जिम की सुविधा – एम्प्लॉई की सेहत को ध्यान मे रखते हुये गूगल Zim की सुविधा भी अपने कर्मचारियो के लिए देता है जिससे सभी एम्प्लॉई की लाइफ सेहत मंद रहती है।
Death Benefit – अगर गूगल में काम करते हुए किसी भी एम्प्लॉई की मोत हो जाती है तो Google एम्प्लॉई की पत्नी या पिता को उसकी 50% प्रतिशत सैलरी दी जाती है. और अगर एम्प्लॉइ की पत्नी की भी मृत्यु हो जाती है तो उनके बच्चों को 19 वर्ष की आयु तक 1 हजार डॉलर प्रति महीने दिए जाते हैं।
Hobbies – गूगल अपने Employees को उनका शोक पूरा करने की परमीशन भी देता है क्योंकि गूगल का मानना है की अगर कर्मचारी अपने शौक पूरे करेंगे तो उनकी लाइफ बैलेंस्ड रहेगी जिससे उनका काम करने में और अधिक मन लगेगा।
इस लेख में आपने क्या सीखा
दोस्तो हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी यह Google Me Job Kaise Paye? की जानकारी पसंद आयी होगी जो आपके लिये काफी मददगार रही होगी। यदि अभी भी इस पोस्ट से सम्बंधित आपका कोई doubt या सवाल है तो हमारे साथ उस सवाल को coment box के माध्यम से जरूर शेयर कीजिये ताकि हम आपकी और अच्छी तरह से मदद कर सके.
मेरी हमेशा से कोशिश रहती है कि हमारे जितने भी रीडर्स है उनको बेहतर जानकारी मिले जिसके लिये हम काफी मेहनत भी करते है आपको बेहतर व सही जानकारी प्रोवाइड कराने के लिए, तो आप सभी को यह लेख कैसा लगा हमे कमेंट मे जरूर बताए ताकि हमे भी आपके विचारो से कुछ नया व इम्पोर्टेन्ट सीखने को मिले।
मेरी आप सभी प्रिय पाठको से एक छोटी सी गुजारिश है की इस Post को अपने बाकि के सभी दोस्तों ब रिश्तेदारों के साथ भी Share कीजिये ताकि वे भी इस आर्टिकल को पढ़कर Google Me Job Kaise Paye इस बारे में जान सके. तो दोस्तो आज के लिये बस इतना ही मिलते है अगले न्यू टॉपिक के साथ तब तक के लिए आप सभी अपना अपना ढेर सारा ख्याल रखियेगा। Thanks for Reading