आप सभी को हमारा नमस्कार दोस्तो स्वागत है आप सभी का आज के इस खास लेख में जिसमे आप बुल्देलखंड की मशहूर गायिका रानी कुशवाहा के जीवन परिचय के बारे में जानने वाले हो. यदि आप रानी कुशवाहा की लाइफ स्टोरी (Rani Kushwaha Biography In Hindi) के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिये आपको इस आर्टिकल को ध्यान से लास्ट तक पूरा पढ़ना होगा तभी आपको बुंदेली गायिका Rani Kushwaha की जीवनी के बारे मे पता चलेगा।
दोस्तो रानी कुशवाहा बचपन से ही एक होनहार लड़की रही हैं उन्होंने अपने जीवन मे वैसे तो बहुत सी परेशानियों का सामना किया है. लेकिन वो कहते हैं ना जो परेशानियों से लड़ना जानता है वो ही जीवन में आगे बढ़ता है, Rani Kushwaha बुंदेलखंड छेत्र का एक जाना माना नाम है आज के समय मे रानी कुशवाहा जी की फैन फॉलोविंग लाखो मे हो चुकी है। हालांकि एक समय ऐसा भी था जब rani kushwaha बहुत छोटी थी तो उनकी माता उनको स्कूल पढ़ने के लिये भेजती थी लेकिन उनका पढ़ाई में ज्यादा मन नहीं लगता था जितना की गाने बजाने मे लगता था।
आप सभी को बता दे की रानी को बचपन से ही गाने बजाने का काफी शोंक है. उनके गांव मे माता रानी का एक मंदिर हुआ करता था जो आज भी है तो Rani उसी मंदिर मे बैठकर सिंगगिंग सीखती थी और उनसे प्राथना करती थी कि हे माता रानी मुझे सिंगर बनना है इसमें मेरी मदद कीजिये। तो ईश्वर से प्राथना करने के साथ साथ उन्होंने काफी अधिक मेहनत भी करी तभी वे आज इस मुकाम पर हैं।
रानी कुशवाहा एक ऐसा नाम है जिसे पूरे बुंदेलखंड मे शान और इज्जत के साथ लिया जाता है. वर्तमान समय मे बुंदेलखंड छेत्र का शायद ही कोई व्यक्ति होगा जो Rani Kushvaha के बारे में ना जनता हो. rani kushvaha ने अभी तक के अपने सिंगिंग करियर में कई बड़े बड़े कलाकारों के साथ मंच पर अपनी झलक दिखाई है। तो चलिये साथियो आप सभी का ज्यादा समय व्यतीत ना करते हुये शुरू करते हैं आज कि इस इंट्रस्टिंग प्रोसेस को. ये जानकारी उन सभी के लिये बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है जो रानी कुशवाहा के लोकगीतों का दीवाना है।
रानी कुशवाहा की जीवन कहानी (Rani Kushwaha Biography)
रानी कुशवाहा जी बुंदेलखंड इलाके की जानी मानी गायिका है इनके द्वारा गाये जाने वाले गानों को हर कोई पसंद करता है. आप सभी की जानकारी के लिये बताना चाहेंगे कि रानी कुशवाहा का जन्म 24 जुलाई सन 1994 को झाँसी जिले के एक छोटे से गांव अजनेरी मे हुआ था. हालांकि अब ये अपने गांव मे नहीं रहती हैं बल्कि अब ये झाँसी मे रहने लगी हैं।
रामी कुषवाहा जी के परिवार ने 4 सदस्य है एक रानी कुशवाहा खुद और एक उनके पति और उनका एक बेटा एवं एक बेटी भी है। Rani की शादी काफी जल्दी हो गयी थी लेकिन फिर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपने लक्ष्य की ओर बढ़ती रही जिससे एक दिन ऐसा आया की संगीत की दुनिया में आज उनको पूरा बुंदेलखंड छेत्र जानता है।
अगर हम इनकी पढ़ाई की बात करे तो रानी कुशवाह जी ने 12वीं तक अपनी पढ़ाई कम्पलीट की है लेकिन उनको पढाई मे ज्यादा रूचि नहीं थी और वे बचपन से ही एक अच्छी एवं लोकप्रिय संगीतकार बनना चाहते थी जिसके लिये उन्हें उनके परिवार से भी सपोर्ट मिला तब जाकर rani kushvaha आज इतनी बड़ी संगीत कलाकार बन पायी हैं।
इन्होने अपनी गायिकी मे बहुत से उतार चढ़ाव का सामना किया है लेकिन फिर भी उन्होंने कभी हार नही मानी और लगातार प्रयास करती रही जिससे उनको आज हर कोई एक लोकप्रिय गायिका कलाकार मानता है।
आज के समय में उनका प्रोग्राम हर कोई सुनना चाहता है क्योंकी जब वे मंच पर संगीत गाना शुरू करती हैं तो वे अपने संगीत एवं आवाज की दम पर सभी दर्शकों के मन मोय लेती हैं। रानी ने अपना पहला स्टेज प्रोग्राम 09 मार्च सन 2017 मे अपने ही गांव में किया था. तभी लेकर फिर इन्होने आज तक कभी पीछे मुड़कर नही देखा और आज बुंदेलखंड की नंबर वन गायिका बन चुकी हैं।
इन्हे जरूर पढिये –
- ऑनलाइन घर बैठे ट्रैन की टिकट बुक कैसे करे? जानिए
- यदि आप घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो यहाँ टच कीजिये
- 15 अगस्त क्यों मनाते हैं कारण जानिए
FAQs
उत्तर – रानी कुशवाहा बुंदेलखंड की एक मशहूर गायिका है जिनको आज पूरा Bundelkhand जानता है, इन्होने अपनी Singing के छेत्र मे अभी तक लोकगीत, राई, गजल आदि बहुत से प्रकार के गीत गाये हैं।
उत्तर – रानी कुशवाहा का जन्म 24 जुलाई सन 1994 मे झाँसी जिले के एक छोटे से गांव अजनेरी में हुआ था जहाँ पर ठीक से लाइट एवं पीने के लिये पानी नहीं आता है लेकिन फिर भी Rani Kushvaha ने मेहनत की और अपनी मेहनत की बदौलत आज उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया है।
उत्तर – रानी कुशवाहा ने अपना पहला स्टेज प्रोग्राम 09 मार्च सन 2017 मे अपने गांव मे ही किया था।
उत्तर – रानी कुशवाहा का कोई गुरू नहीं है बल्कि रानी का मानना है की मैं खुद ही अपनी गुरू हूँ क्योंकि रानी को बचपन से ही गाने का काफी शोंक था जिसके लिये वे अपने बचपन में गांव के एक मंदिर में जाकर वहाँ पर गाना गाती थी और ईश्वर से प्राथना करती थी कि मेरी सिंगर बनने मे मदद कीजिये।
प्रश्न – रानी कुशवाहा ने अभी तक बुंदेलखंड के कितने कलाकारों के साथ स्टेज प्रोग्राम किये हैं?
उत्तर – रानी कुशवाहा ने अभी तक बुंदेलखंड के सभी बड़े बड़े कलाकारों के साथ स्टेज प्रोग्राम कर लिये हैं।
उत्तर – रानी कुशवाहा वर्तमान समय मे उत्तरप्रदेश के झाँसी जिले मे रहती हैं।
Conclusion
दोस्तों हम आशा करते हैं की हमारे द्वारा इस लेख में बताई गई जानकारी रानी कुशवाहा की जीवन कहानी (Rani Kushwaha Biography In Hindi) आप सभी को कैसी लगी हमे कमेंट मे जरूर बताएं ताकि हमे ये पता चल सके की हमारे द्वारा दी गयी इंफॉर्मेंशन आप सभी को केसी लगी।
अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो और इसमें बतायी गयी जानकारी Rani Kushwaha की जीवनी आपको पसंद आयी हो तो इसे अपने सभी जान पहचान के लोगों के साथ जो रानी कुशवाह के गानों को पसंद करते हैं उनको जरूर शेयर कीजिये ताकि वे भी Rani Kushwaha Ki Biography के बारे में जान सके. शेयर करने के लिये आप व्हाट्सप्प फेसबुक आदि का उपयोग कर सकते हैं। धन्यवाद