इंटरनेट का मालिक कौन है? जानिए पूरी जानकारी
हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज के इस नए इंट्रस्टिंग लेख में जिसमे आप जानोगे Internet Ka Malik कौन है? जी हाँ कभी न कभी आप लोगों के दिमाग मे अक्सर यह सवाल आया होगा या आता होगा।
क्योंकि हम आप जिस इंटरनेट को बहुत ही आसानी के साथ यूज करते हैं आखिर इस इंटरनेट का मालिक कोन है. तो दोस्तो इस सवाल का जबाब आपको आज हम इस आर्टिकल मे बता रहे हैं लेकिन इससे पहले हम थोड़ा बहोत इंटरनेट के बारे मे जान लेते हैं।
जब से इंटरनेट आया है तभी से इसने हम सब की लाइफ को एकदम से बदलकर रख दिया है यदि हमे किसी चीज के बारे में कोई जानकारी प्राप्त करनी हो या घर बेठे ऑनलाइन कोई वस्तु मगबानी हो या फिर हमे अपना मनोरंजन करना हो इन सब के लिये internet का होना बहुत जरुरी है।
वर्तमान समय मे शायद ही कोई ऐसा ब्यक्ति होगा जो Internet का इस्तमाल ना करता हो क्योंकी आज के समय मे हम सब अपना इंटरनेट के बिना एक पल भी नही बिता सकते हैं. इंटरनेट ने हमारी लाइफ को काफी आसान व सरल बना दिया है।
आप सभी को बता दे कि Internet का पूरा नाम इंटर कनेक्टिड नेटवर्क (Interconnected Network) है, इसके अलावा इसे वर्ल्ड वाइड वेब (world wide web) के नाम से भी जानते हैं क्योंकि यह Web Server का एक बहुत ही बड़ा World wide Network है जो पूरी दुनिया के Server से जुडा हुआ होता है।
अगर हम इसे अपने आसान शब्दों में समझे तो यह एक वर्ल्ड व्यापक Network है जो पूरी दुनियाभर के सभी कंप्यूटरो को अपने System से जोड़े रहता है. Internet एक ऐसा महाजाल है जो आज के दौर मे बढ़ती टेक्नोलॉजी की एक बहोत ही बड़ी आधुनिक प्रणाली है।
इंटरनेट का मालिक कौन है? (Internet Ka Malik)
इंटरनेट एक ऐसी चीज है जो हम सभी को किसी भी मुश्किल समय मे मदद करता है फिर चाहे हमे एक जगह से दूसरे जगह पैसे भेजने हो या फिर किसी व्यक्ति से बात चीत करनी हो एवं घर बैठे Online shoping करनी हो इस तरह के सभी कामों को करने के लिये ये हम सभ की मदत करता है।
जैसा कि हमने ऊपर बताया है Internet एक महाजाल से कम नही है चूकि किसी भी प्रकार की कोई भी टॉपिक से जुडी इन्फॉर्मेशन क्योंना हमे चाहिए हो उसके लिये यही इंटेरनेट काम आता है।
लेकिन अगर मैं आप सभी से कहूं की इंटरनेट के मालिक हम सब है एवं कोई भी नहीं तो शायद आप सब इस बात पर यकीन नहीं करोगे लेकिन ये सच है जी हां साथियो इंटरनेट के ओनर हम सब है और कोई भी नही है।
क्योंकि सही मायने व तरीके से देखा जाए तो इंटरनेट का मालिक कोई भी व्यक्ति और नाही कोई संगठन है यह अपने Concept पर आधारित रहता है। इसलिए अगर इसके मालिक वे सब है जो इसका इस्तमाल करते हैं।
इसके अलावा बहुत से लोगों के मन मे यह सवाल भी आता होगा की आखिर ये काम कैसे करता है, तो अगर आप इस बारे में जानना चाहते हैं की internet काम किस प्रकार करता है तो उसके लिये भी हमने एक अगल से पोस्ट लिखा है जिसे पढ़कर आप को पता लग जायेगा की की कैसे ये कार्य करता है. नीचे लिंक पे क्लिक कीजिए –
इनको जरूर देखे –
Internet काम कैसे करता है? एवं इंटरनेट के प्रकार जाने
Internet क्या है? जानिये इंटरनेट से जुडी पूरी जानकारी
इन 10 Apps से घर बैठकर पैसे कमाये (डेली 300 कमाए)
जीमेल से फोटो कैसे निकाले? जानिये पूरी प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप
इंटरनेट का उपयोग कहां कहां किया जाता है?
वर्तमान टाइम मे Internet का इस्तमाल हर छेत्र मे किया जा रहा है फिर चाहे कोई सरकारी संस्था हो या फिर प्राइवेट संस्था इंटरनेट का उपयोग हर जगह हो रहा है। आज इंटरनेट हम सब की जिंदगी का एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है।
अगर आज हमारे जीवन मे Internet न होता तो शायद हम सब बहोत पीछे होते. आज हम सभी इंटरनेट के बिना एक पल भी नहीं रह सकते हैं जिससे आप अंदाजा लगा सकते हो कि हमारे लाइफ इंटरनेट की कितनी ज्यादा उपयोगिता है।
मौजूदा टाइम में Internet की उपयोगिता का अंदाजा हम सभी इस बात से भी लगा सकते हैं कि जब हमारे स्मार्टफोन का रिचार्ज खत्म हो जाता है तो हम तुरंत अपने फ़ोन का रिचार्ज कर लेते हैं ताकि इंटरनेट से अपना काम काज और मनोरंजन कर सके. हमने नीचे इंटरनेट के कुछ उपयोगिता बतायी है।
- ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए
- सरकारी कार्यों में
- ऑनलाइन तरीके से शोपिंग करने में
- पढ़ाई के लिए
- मूवी फिल्म देखने के लिये
- मनोरंजन के छेत्र में
- स्पोर्ट्स के छेत्र में
- बैंकों मे
- ऑनलाइन रेलवे टिकिट बुक करने लिये
- ऑनलाइन बात चीत करने के लिए
हमने सिर्फ इंटरनेट के 10 उपयोग ही बताये हालांकि वर्तमान समय मे ऐसा कोई भी छेत्र नहीं बचा होगा जिसमे Internet का इस्तमाल न किया जाता हो।
Conclusion
दोस्तो हमे उम्मीद है कि हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी आप सभी को काफी अधिक पसंद आयी होगी हमने इस आर्टिकल मे बताया की Internet Ka Malik Kaun Hai? यदि आप का इस टॉपिक के बारे में कोई doubt या सवाल है तो कमेंट में जरूर लिखिए ताकि हम उसे पढ़कर आपकी मदद कर सके.
इंटेरनेट की शुरूवात 1 जनवरी सन 1983 को की गयी थी और हमारे भारत देश मे इन्टरनेट की शुरुआत 14 अगस्त सन 1995 को एक VSNL (विदेश संचार निगम लिमिटिड) कंपनी के द्वारा की गयी थी।
हालांकि शुरुवात मे भारत मे internet का उपयोग ज्यादा लोग नही करते थे लेकिन आज के समय मे इसका इस्तमाल हर कोई करने लगा है। जिसके लिए भारत में आज बहुत सी ऐसी कंपनियां भी आ चुकी है जो इंटेरनेट प्रोवाइड कराती हैं जैसे Jio, Airtel, Idea आदि बहुत सी कम्पनियां है जो इंटरनेट उपलब्ध कराती हैं।
तो इस लेख को ध्यान से लास्ट तक पढ़ने के बाद आपकी समझ मे आ गया होगा कि Internet Ka Malik कौन है, इस पर किसी भी इंसान नाही ही किसी संस्था का कोई अधिकार नही है।
साथियो केसा लगा आप सभी को यह लेख हमे कमेंट करके जरूर बताए यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो और इसमें आपको काम की जानकारी मिली हो तो इसे अपने सभी दोस्तो के साथ भी Share करे ताकि वे लोग भी इस तरह की नॉलेजबल जानकारी के बारे में जान सके. धन्यवाद