Jio Payments Bank में खाता खोले सिर्फ 5 मिनिट में
घर बैठे Jio Payments Bank में ऐसे खोले अपना खाता
हेलो दोस्तो क्या आप Jio Payments Bank में अपना खाता खोलना चाहते हैं लेकिन आपको जिओ पेमेंट्स बैंक मे अकाउंट कैसे खोलते हैं इस बारे मे कुछ भी मालूम है तो अब आपको चिंता करने की बिलकुल भी जरुरत नही है, इस आर्टिकल मे हमने जिओ पेमेंट्स बैंक मे खाता केसे खोलते है स्टेप बाय स्टेप अच्छे से समझाया है।
साथियो ऐसे बहोत से लोग होंगे जिनको अभी तक Jio Payment Bank के बारे मे जानकारी नहीं होगी, तो मैं उन सभी लोगों को बता दूँ हमारे देश के सबसे बड़े बिज़नेस मेन मुकेश अम्बानी ने साल 2016 में Jio sim लॉन्च की थी और अब उन्होंने जिओ सिम के अलावा इंडिया का नया बैंक जिओ पेमेंट बैंक भी Lonch कर दिया है।
आप सभी कि जानकारी के लिये बता देते है Jio Payment Bank को रिलायंस इंडस्ट्रीज के द्वारा साल 2018 मे Lonch की गयी थी जो कि भारतीय रिजर्व बेंक के द्वारा अप्रूब है।
वैसे देखा जाये तो हमारे देश में बहोत से बैंक है जेसे Paytm Payments Bank, Airtel Payments Bank, Fino Payments Bank ऐसी बहुत से payments बैंके भारत जैसे अधिक जनसंख्या वाले देश मे मौजूद है।
दोस्तो उन्ही सब पेमेंट्स बैंको में से है जिओ पेमेंट्स बैंक, आप लोगो की जानकारी के लिए बता दे Jio धीरे – धीरे भारत के लगभग सभी बड़े बड़े शहरो मे अपने आउटलेट स्थापित कर रहा है।
अगर आपके पास Jio कंपनी का Sim है तो आप आसानी से घर बेठे अपने स्मार्टफोन की मदद से सिर्फ 5 मिनिट मे खाता खोल सकते है, तो चलिए साथियो जानते है Jio Bank मे Account ओपन केसे करते है।
Table of Contents
Jio Payments Bank Me Account Kaise Khole
Jio Payment Bank Account Open Kaise Kare दोस्तो यदि आप जिओ पेमेंट्स बैंक मे खाता खोलना चाहते हैं तो आपके पास Jio कंपनी का सिम कार्ड होना जरुरी है एवं इसके अलावा आधार कार्ड और पेन कार्ड की भी आवश्यकता पड़ती है। नीचे हमने Jio Bank में Account खोलने की प्रोसेस को step by step बताया है।
स्टेप 1 – Jio Payment Bank मे Account ओपन करने के लिये आपके स्मार्टफोन मे My Jio App का होना जरुरी है, अगर आपके मोबाइल फोन में माय जिओ एप्प Install नहीं है तो आप इसे Google Play Store से Download कर सकते है .
स्टेप 2 – जब आपके मोबाइल मे My Jio App इनस्टॉल हो जाता है तो उसे ओपन करे और अपने Jio नंबर से Login कर ले जिससे आप माय जिओ एप्प के डैशबोर्ड पर आ जाओगे।
स्टेप 3 – जेसे ही आप my jio app के होम पेज या Dashboard पर आ जाते हैं तो वहां पे आपको Bank का ऑप्शन दिखेगा तो उस पर click करना है।
स्टेप 4 – जब आप Bank के आईकॉन पर क्लिक करते हैं तो वहाँ पर आपके सामने मोबाइल नंबर को वेरीफाई करने के लिए आपको एक मेसेज Sand करना होता है जिसके बाद आपका Mobile Number सफलता पूर्वक वेरिफाइड हो जाता है।
स्टेप 5 – इसके बाद अब आपको अपने बैंक अकाउंट के लिए चार अंको का m-PIN क्रिएट करना होगा और फिंगरप्रिंट भी ON कर सकते हो।
स्टेप 6 – जैसे ही आप अपना m-PIN बना लेते हैं तो इसके अब आपको Account खोलने के लिये Jio Payment Bank के आइकॉन पर क्लिक करना है।
स्टेप 7 – अब आपको इसमें अपना सही नाम और पता भरना है जो आपके आधार में लिखा है, आप अपना Aadhar Card नंबर डालकर नीचे Proceed पर क्लिक करे. इसके बाद आपके आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर लिंक होगा उस नंबर एक OTP आएगा तो आपको वह OTP डालकर Submit बटन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 8 – जब आप अपना Aadhar Card ओटीपी को वेरिफाइड कर देते हैं तो आपके सामने Jio Payment Bank Saving Account की डिटेल आ जाएगी जिसे आप अच्छे से चेक कर ले।
स्टेप 9 – अब आपको अपने बैंक अकाउंट में नॉमिनी ऐड करने का टैब ओपन हो जायेगा जिसमे आप अपने पापा या किसी को भी नॉमिनी बना सकते है।
स्टेप 10 – दोस्तो इतना सब करने के बाद आपका जिओ पेमेंट बैंक मे जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट ओपन हो जायेगा, इसके बाद फिर आपका Video KYC होगा जिसमे आपसे Jio Payment Bank एक एजेंट आपसे वीडियो कॉल के माध्यम से जुड़ेगा जिसमे आपको अपने सभी जरुरी Documents तैयार रखने होंगे।
जब आपका वीडियो KYC सफलता पूर्वक कम्पलीट हो जाता है तो आपके मोबाइल स्क्रीन पर Congratulation Your Jio Payment Bank Zeero Balance Saving Account Successfully Open का मेसेज आ जायेगा।
साथियो यह थी जिओ पेमेंट्स बैंक में घर बैठे मोबाइल फोन से जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन करने की प्रोसेस जो की बहोत ही आसान और सरल है। आइये अब आगे और जानते हैं।
Jio Payments Bank Account Open – Required Documents
जैसा की दोस्तो हम सब ये अच्छे तरह से जनते हैं जब भी हमे किसी Bank में खाता खुलवाना होता है तो उसके लिए कुछ जरुरी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है फिर चाहे हम किसी भी बैंक मे Account खुलवा रहे हो, ठीक उसी तरह आपको Jio Payment Bank मे भी Account Open करने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट्स होना अनिवार्य है।
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक
अगर आपके पास ऊपर बताये गए सभी Documents मौजूद है तो आप आसानी से जिओ पेमेंट बैंक मे खाता खोल सकते है, Account Open करने की पूरी प्रोसेस ऊपर स्टेप बाय स्टेप बताई गयी है।
Jio Payments Bank Account Open
दोस्तो जिओ पेमेंट्स बैंक मे अकाउंट खोलना बहोत ही आसान है बस इसके लिये हमारे पास Jio का Sim होना चाहिए यदि आपके पास जिओ कंपनी का सिम है।
तो आपको अपने मोबाइल फोन में my jio app को इनस्टॉल करना है और फिर उसके बाद उसे ओपन करे, जहा से आपको Bank का आइकॉन मिल जायेगा। इसके अलावा ऊपर हमने jio bank मे खाता खोलने के बारे में अच्छे से स्टेप बय स्टेप समझाया है।
Jio Payments Bank Saving Account Kaise Khole
जिओ पेमेंट्स बैंक का अकाउंट ओपन करना एकदम आसान है, आपको अपने SmartPhone में my jio एप्लीकेशन को डाउनलोड करके Install करना है और Bank वाले सक्सन पे click करना और Account को लॉगिन करने के लिये एक चार अंको M-PIN Create करके aadhar card और pan card नंबर भरकर Submit कर देना है।
इसके बाद फिर आपका Video KYC होगा जिसमे आपकी फोटो ली जाएगी और आपका Pan Card एवं Aadhar Card और आपके हस्ताक्षर करते हुए जिओ पेमेंट्स बैंक का एजेंट दिखेगा। और जब आपका वीडियो केबाइसी कम्पलीट हो जाता है तो आपका Saving Account चालू हो जायेगा।
जिओ पेमेंट्स बैंक में खाता खोलने के फायदे
दोस्तो Jio Payment Bank Me Savings Account खोलने का सबसे बड़ा फेनीफिट यह है की इसमें आपको No Minimum Balance रखने की आवश्यकता नहीं है, जिओ बैंक के माध्यम से आप मोबाइल रिजार्च, बिल पे, UPI पे, फ्री वर्चुअल डेविट कार्ड प्राप्त कर सकते है।
इन्हे भी पढ़िए –
Jio कंपनी का मालिक कोन है और यह किस देश की Company है? पूरी जानकारी
Jio कंपनी मे Job कैसे मिलेगी? जाने पूरी जानकारी हिंदी मे और पाएं जिओ में नौकरी
Paytm Payments Bank Account कैसे खोले? जाने स्टेप बाय स्टेप सम्पूर्ण जानकारी
Airtel Payments Bank में ऑनलाइन घर बैठे खाता खोले? हिंदी मे पूरी जानकारी यहाँ से
Conclusion
दोस्तो हम उम्मीद करते है इस आर्टिकल मे दी गई जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रही होगी और आपको इस लेख को पढ़ने के बाद jio payment bank मे saving account ओपन करने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आएगी।
अगर फिर भी दोस्तों आपको Account Open करने मे कोई परेशानी आती है या आपका जिओ पेमेंट्स बैंक से जुड़ा कोई सवाल है तो उसे कमेंट मे जरुर लिखे हम आपके सवाल का जबाब जरुर देंगे ताकि आपको जिओ बैंक मे खाता खोलने में कोई दिक्कत परेशानी न आये।
साथियो आज का यह लेख केसा लगा इस बारे में भी हमे अपनी राय दीजिये यदि आर्टिकल मे दी गयी जानकारी यूजफुल हो तो इसको अपने सभी दोस्तो एवं रिश्तेदारों के साथ भी शेयर कीजिये ताकि वे लोग भी घर बैठे मोबाइल फ़ोन से जिओ पेमेंट्स बैंक मे खाता खोल सके। धन्यवाद