BusinessSarkari Yojana

Life Insurance Corporation | भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के लाभ

Life Insurance Corporation

नमस्कार दोस्तो, इस लेख मे आपका स्वागत है, आज हम भारतीय लाइफ इन्सुरेंस (Life Insurance Corporation Kya Hai) और इसके (Benefits) लाभ क्या क्या है इस बारे में जानेगे। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनियो में से एक है।

भारतीय जनता को जीवन बीमा पॉलिसी प्रदान करने के लिए भारत सरकार द्वारा 1956 में स्थापित किया गया था तब से एलआईसी भारतीय आबादी की विविध आवश्यकताओ को पूरा करने वाली नीतियो की एक विस्तृत श्रृंखला के साथ एक बड़े बीमा प्रदाता के रूप मे विकसित हुआ है।

LIC टर्म प्लान, एंडोमेंट प्लान, मनी-बैक प्लान, होल लाइफ प्लान, यूलिप और पेंशन प्लान सहित कई प्रकार की बीमा पॉलिसी प्रदान करता है। पोलिसी को जीवन कवरेज प्रदान करने से लेकर बचत और निवेश विकल्पो तक पॉलिसीधारको की विभिन्न वित्तीय जरुरतो को पूरा करने के लिए बनाया गया है।

एलआईसी द्वारा दी जाने वाली सबसे लोकप्रिय नीतियों मे से एक Term प्लान है. यह एक शुद्ध जीवन कवरेज योजना है जो पॉलिसी धारक के असामयिक निधन के मामले मे पॉलिसीधारक के परिवार को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है।

पॉलिसी एक किफायती प्रीमियम पर एक बड़ी बीमा राशि प्रदान करती है, जो इसे बुनियादी जीवन कवरेज की तलाश करने वालो के लिये एक आदर्श विकल्प बनाती है। तो चलिए दोस्तों अब आपका ज्यादा समय वेस्ट न करते हुये जनते हैं भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) क्या है और इसके फायदे क्या क्या हैं।

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) क्या है

जीवन बीमा निगम (LIC) भारत में सबसे बड़ा बीमा समूह एवं निवेश कंपनी है इसकी स्थापना सन 1956 मे हुई थी और इसका मुख्यालय मुंबई मे स्थित है. एलआईसी सरकार के स्वामित्व वाले निगम के रुप मे काम करता है और भारत सरकार द्वारा नियंत्रित है।

LIC मुख्य रुप से जीवन बीमा के व्यवसाय मे लगी हुई है जो व्यक्तियो एवं समूहो को बीमा उत्पादों और सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है. यह विभिन्न प्रकार की जीवन बीमा पॉलिसी प्रदान करता है।

टर्म इंश्योरेंस, एंडोमेंट प्लान, मनी बैक पॉलिसी, पेंशन प्लान एवं यूनिट-लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (ULIP) शामिल है ये नीतियां पॉलिसी धारको और उनके परिवारो को वित्तीय सुरक्षा और दीर्घकालिक बचत विकल्प प्रदान करती हैं।

LIC की पुरे देश भर मे शाखाओं का एक व्यापक नेटवर्क है जो इसे शहरी और ग्रामीण दोनो क्षेत्रों में लोगों के लिए सुलभ बनाता है. कुछ देशों मे शाखाओं के साथ इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजारो मे भी महत्वपूर्ण उपस्थिति है, LIC अपने मजबूत ग्राहक आधार, वित्तीय स्थिरता एवं भरोसे के लिये जाना जाता है।

जीवन बीमा के अलावा LIC अन्य वित्तीय गतिविधियो जेसे निवेश प्रबंधन, म्यूचुअल फंड और हाउसिंग फाइनेंस में भी शामिल है. यह पॉलिसी धारको एवं शेयर धारकों के लिये रिटर्न उत्पन्न करने के लिए स्टॉक, बॉन्ड और रियल State सहित पर्याप्त Invest पोर्टफोलियो का प्रबंधन करता है।

दोस्तो यदि देखा जाए तो जीवन बीमा निगम भारत मे एक प्रमुख Insurance बीमा कंपनी है जो व्यक्तियो को जीवन बीमा कवरेज और निवेश के अवसर प्रदान करती है और यह कंपनी देश मे एक महत्वपूर्ण वित्तीय संस्थान के रुप मे कार्य करती है।

इन्हे जरुर पढ़े –

Mutual Fund क्या है? Mutual Fund में निवेश केसे करे <<जाने पूरी जानकारी हिंदी मे

ICICI बैंक मे Job केसे पाएं? ऐसे करे घर बैठे ICICI Bank में नौकरी के लिए आवेदन 

भारत की सबसे बड़ी सरकारी और प्राइवेट बैंक कोन सी है? जानिए यहाँ से हिन्दी में 

HDFC Life Insurance क्या है? इसके लाभ, प्रकार और प्लान के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जानिए

भारतीय जीवन बीमा निगम के लाभ

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) बीमा पॉलिसियो की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है जो पॉलिसी धारको को कई अलग-अलग लाभ प्रदान करती हैं। Life Insurance Corporation of India नीतियो के कुछ प्रमुख फायदे इस प्रकार हैं –

जीवन बीमा :- LIC पॉलिसियो का प्राथमिक लाभ यह है कि वे पॉलिसीधारक को जीवन बीमा प्रदान करती है. पॉलिसीधारक के असामयिक निधन के मामले मे नामांकित व्यक्ति को बीमित राशि का भुगतान किया जाता है जिससे पॉलिसी धारक के परिवार को वित्तीय सुरक्षा मिलती है।

बचत और निवेश विकल्प :- कई LIC पॉलिसी बचत और निवेश विकल्प प्रदान करती है जिससे पॉलिसीधारको को अपने वित्तीय लक्ष्यो को पूरा करने मे मदद मिलती है. ये नीतियां परिपकक्ता पर एक मुक्त राशि प्रदान करती है जिसमे बीमा राशि और पॉलिसी अवधि के दौरान संचित बोनस शामिल किया जाता है।

कर लाभ :- Life Insurance Corporation of India पॉलिसी आयकर अधिनियम की धारा 80C और धारा 10(10D) के तहत कर लाभ प्रदान करती है. पॉलिसी के लिये भुगतान किया गया प्रीमियम धारा 80C के तहत कर कटोती के लिये पात्र है और परिपकक्ता आय धारा 10(10D) के तहत कर मुक्त है।

बोनस :- LIC पॉलिसी वार्षिक बोनस प्रदान करती है जो बीमा राशि मे जुड़ जाती है जिससे पॉलिसी का मूल्य बढ़ जाता है. ये बोनस कंपनी के प्रदर्शन के आधार पर घोषित किये जाते है और परिपकक्ता पर या पॉलिसीधारक के निधन पर भुगतान किए जाते हैं।

पेंशन आय :- एलआईसी की पेंशन योजना पॉलिसी धारक की सेवानिवृत्ति के बाद एक नियमित आय स्ट्रीम प्रदान करती है जो उनके स्वर्णिम वर्षो के दोरान वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है।

ऋण सुविधा :- कई LIC पॉलिसी ऋण सुविधा प्रदान करती हैं जिससे पॉलिसी धारक आपात स्थिति के दोरान अपनी वित्तीय जरुरतो को पूरा करने मे सक्षम होते हैं. पॉलिसी के समर्पण मूल्य का उपयोग ऋण के लिये संपार्श्विक के रुप मे किया जाता है।

LIC की हमारे देश भर मे शाखाओं और एजेंटों का एक विशाल नेटवर्क है जिससे पॉलिसीधारकों के लिये इसकी सेवाओ तक पहुंच आसान हो जाती है. कंपनी Online प्रीमियम भुगतान, पॉलिसी नवीनीकरण एवं अन्य सेवाएं भी प्रदान करती है, जिससे पॉलिसीधारको के लिये ये सुविधा पूर्ण हो जाता है।

एलआईसी जीवन बीमा पॉलिसी, बचत और निवेश विकल्प, कर लाभ, बोनस, पेंशन आय, ऋण सुविधा जैसे विभिन्न लाभ प्रदान करती हैं। ये लाभ LIC पॉलिसियों को उन लोगों के लिये एक आदर्श विकल्प बनाते हैं जिससे पॉलिसीधारकों के लिए लाभदायक होते है।

Conclusion

दोस्तो हम आशा करते हैं आज के इस लेख मे दी गयी भारतीय जीवन बीमा निगम क्या है और इसके लाभ क्या क्या है, पूरी जानकारी आपको समझ में आ गयी होगी और अगर फिर भी आपका LIC से जुड़ा कोई सवाल है तो उसे नीचे कमेंट मे जरुर लिखे हम आपके सवाल का जबाब देंगे।

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) भारत मे एक राज्य के स्वामित्व वाली बीमा एवं निवेश कंपनी है इसकंपनी की स्थापना सन 1956 मे की गयी थी और तब से यह भारत की सबसे बड़ी Life Insurance बीमा कंपनी बन गई है।

साथियो यदि आज का यह आर्टिकल आपके लिये हेल्पफुल एवं उपयोगी साबित हुआ हो तो इसे अपने उन सभी दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ शेयर कीजिये जिनको Life Insurance Corporation of India (भारतीय जीवन बीमा निगम) के बारे में जानकारी नहीं है। ताकि वे इस article को पढ़कर LIC के बारे मे जान सके. धन्यवाद

Admin

नमस्कार दोस्तो, Hindilive.Net पर आपका स्वागत है, इस वेबसाइट पर आपको हर दिन कुछ नया सीखने को मिलेगा। धन्यवाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button