लूडो गेम कैसे जीते? Ludo जीतने की बेस्ट ट्रिक पूरी जानकारी
Ludo Game Kaise Jeete
हेलो दोस्तो अगर आप Ludo Game खेलते हैं लेकिन आप उसमे अभी तक जीते नही है आप ज्यादातर लूडो गेम मे हारते हैं तो आज मैं आपको इस पोस्ट Ludo Game Kaise Jeete एवं Ludo Jeetne Ki Best Trick बताने जा रहा हूँ जिससे आप बहोत ही कम बार लूडो गेम मे हारोगे।
लूडो गेम को जीतने का तरीका क्या है एवं लूडो जीतने का ट्रिक क्या है. यदि आप भी इंटरनेट पर यह सर्च करते रहते हैं लेकिन अभी तक आपको कोई भी ऐसी ट्रिक नही मिली है जिससे Ludo गेम को जीतने का तरीका बताया हो, तो ऐसे मे आपको अब चिंता करने की कोई जरुरत नही है।
सबसे पहले आप सभी को बता दे लूडो एक ऐसा गेम है जिसे हर कोई खेलना पसंद करता है, वर्तमान समय मे शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जिसको लूडो के बारे मे मालूम न हो। लूडो एक पॉपुलर गेम है जिसे बच्चा बच्चा खेलना पसंद करता है।
आज से कुछ सालो पहले लूडो गेम को ऑफलाइन तरीके से खेला जाता था लेकिन बढ़ते डिजिटल ज़माने को देखते हुए अब लूडो को आप अपने मोबाइल फ़ोन से ऑनलाइन तरीके से खेल सकते हैं।
मौजूदा टाइम मे लूडो गेम खेलकर बहोत से लोग पैसे भी कमा रहे हैं, तो अगर आप भी लूडो गेम खेलकर पैसे कमाने के बारे मे सोच रहे हैं लेकिन आप जब भी ऑनलाइन पेसे लगाकर लूडो गेम खेलते हैं तो हार जाते हैं जिससे आपको नुकसान होता है तो आज हम आपको लूडो गेम जितने के कुछ बेस्ट टिप बता रहे है तो चलिए आइये जनते है।
Table of Contents
लूडो गेम कैसे जीते (Ludo Game Kaise Jeete)
दोस्तो अगर आप लूडो गेम खेलने के शौकीन है और आपको लूडो खेलना पसंद है लेकिन आप जब भी यह Game खेलते हैं तो ज्यादातर आपको हार का सामना करना पड़ता है. तो इस टॉपिक मे हमने कुछ ऐसे पॉइंट बताये हैं जो शायद आपको लूडो जितने के काम आ सकते हैं।
Ludo Game केसे जीते इस बारे मे जानने से पहले लूडो गेम क्या होता है इस बारे मे जानना जरुरी है, तो आपको बता दे Ludo एक तरह से बोर्ड Game होता है जिसे चार लोग एक साथ बैठकर खेलते है जिसमे हर एक लूडो खिलाडी के पास एक ही रंग की 4 गोटियां होती है।
इसके अलावा लूडो मे एक डाइस यानी की पांसा होता है जिसे फेकने पर जितने नंबर आते हैं उसी के हिसाब खिलाडी को अपनी गोटी आगे बढ़ानी होती है और जिस खिलाडी की चारो गोटियां सबसे पहले लूडो के बोर्ड सेंटर यानि की घर में पहुंच जाती है वह खिलाडी जीत जाता है।
जैसा की दोसतो हम सभी को मालूम होगा आज से कुछ सालो पहले लूडो गेम को सिर्फ ऑफलाइन तरीके से घरो में चार लोग एक साथ बेठकर खेलते थे लेकिन अब बढ़ते डिजिटल जमाने को देखते हुए अब लूडो गेम को घर बैठकर ऑनलाइन बाहर के लोगो के साथ खेल सकते हैं।
ऑनलाइन लूडो खेलकर हम आप पैसे भी जीत सकते हैं, लेकिन बहोत से लोगों का सवाल है की हम जब भी पेसे लगाकर गेम खेलते हैं तो उसमें ज्यादातर हमे हार मिलती है. तो अब आगे हम जानेगे लूडो गेम जितने के कुछ बेस्ट तरीको के बारे मे
लूडो गेम जीतने के आसान तरीके
जेसा की आप लूडो गेम के बारे मे जानते ही होंगे की इसे कैसे खेला जाता है और कितने लोग एक साथ इस गेम को खेल सकते हैं, अगर आपको इस बारे मे पता नहीं है तो हमने इस आर्टिकल मे बताया है।
दोस्तों लूडो गेम जीतने की वेसे तो कोई ऐसी ट्रिक नही होती है लेकिन अगर आप अपने दिमाग का सही इस्तमाल करके गेम खेलते हैं तो आप आसानी से लूडो गेम को जीत सकते हैं।
हमने इस टॉपिक मे लूडो गेम जीतने के बेस्ट एवं आसान तरीके बताएं जिनका यूज करके आप Ludo के मास्टर खिलाडी बन सकते है और हर बार आप इस गेम को जीत सकते है।
- सबसे पहले गेम के नियम को समझे
- अपनी सभी गोटियों को बाहर निकाले
- एक सही रणनीति बनाएं
- अपने प्रतिद्वंदी खिलाडियों की गोटियों को काटे
- गेम मे थोड़ी बहोत रिक्स ले
- अपने सामने वाले खिलाड़ियों को हलके मे न ले
- अपनी हर एक चाल को को सोच समझकर चले
- अपने प्रतिद्वंदी खिलाड़ियों की चाल को समझे
- लूडो गेम को कभी भी जल्दबाजी मे न खेले
- जब आपकी गोटियां लूडो गेम सेंटर घर के नजदीक आ जाती है तो समझदारी से गेम खेले
दोस्तो आप इन 10 नियमो को अपनाते हैं तो आपके लूडो गेम जीतने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं, और इसके अलावा आप जब भी Ludo गेम खेलो तो साथ ही मे अपने दिमाग का अधिक से अधिक इस्तमाल करे, किसी के बताए गए ट्रिक एवं तरीको के हिसाब से न चले आप 50 प्रतिशत गेम अपने हिसाब से खेले। Ludo Game Kaise Jeete
इनको जरुर पढ़े –
Facebook मे नौकरी करना है तो यहाँ से करे Apply (जाने पूरी जानकारी)
Paytm मे Job केसे मिलेगी (यहां से करिये ऑनलाइन आवेदन) ऐसे मिलेगी जॉब
Paytm Payments Bank मे ऑनलाइन घर बैठे खाता केसे खोले? जानिए पूरी जानकारी
लूडो गेम खेलने के नियम
दोस्तो यदि आप Ludo Game खेलते हैं तो आपको गेम के नियम के वारे में जरुर पता होना चाहिए, ऐसे बहोत से लोग हैं जिनको शायद ही इस गेम के नियमो के वारे मे मालूम है. तो आइये उनको एक एक करके आसान शब्दों मे समझते है।
- लूडो गेम को एक साथ चार खिलाडी खेलते हैं।
- लूडो मे हर खिलाडी अपने पसंद के कलर की गोटियां ले सकता है।
- जब आप पांसे फेंकते है और 6 अंक आते हैं तो आपको दोबारा चाल चलने का मोका मिलता है।
- एक खिलाडी दूसरे खिलाडी को गोटियों को काट सकता है।
- जो खिलाडी अपनी सभी गोटियों को लूडो बोर्ड सेंटर मे सबसे पहले पंहुचा देता है वो विजेता होता है।
साथियो यह हैं लूडो गेम खेलने के लिये जिनके वारे मे लगभग सभी Ludo खिलाड़ियों को मालूम होगा। लूडो गेम एक तरह से टाइमपास करने वाला गेम है लेकिन आप इससे पेसे भी कमा सकते हैं।
इन्हे भी पढ़िए –
लूडो गेम खेलकर ऑनलाइन पैसे केसे कमाएं जानिए पूरी जानकारी
घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं (जानिए 10 बेस्ट Apps के बारे में पैसे कमाने के लिए)
लड़कियों के लिये घर बैठे मिलेगी नौकरी (सेलरी 20 हजार महीने) जाने पूरी जानकारी
पढाई करते हुए पैसे केसे कमाए? जाने 10 बेस्ट तरीकों के बारे मे पैसे कमाने के लिए
Conclusion
दोस्तो हमने इस आर्टिकल मे Ludo Game Kaise Jeete एवं लूडो गेम को जीतने के तरीको के बारे मे विस्तार से बताया है जो आपको पसंद आएं होंगे, तो हम उम्मीद करते हैं इस पोस्ट मे दी गयी लूडो गेम केसे जीते की जानकारी आपके लिये यूजफुल रही होगी और आप इस लेख मे बताए गये उन सभी टिप्स को फॉलो करके लूडो गेम हारने से बच सकते है।
यदि आपका Ludo से जुड़ा कोई सवाल या डाउट है तो उसको नीचे कमेंट मे लिख सकते हो हम आपके सवाल का जबाब बहोत जल्द देंगे ताकि आपको इस गेम के बारे मे और अधिक जानकारी मिल सके। धन्यवाद