Make Money Online

MX TakaTak से पैसे कैसे कमाए | 6 बेस्ट तरीके जानिए

MX TakaTak से पैसे कैसे कमाएं 2022 में- 6 तरीके पैसे कमाने के

नमस्कार दोस्तो स्वागत है आप सभी का Hindilive.net में दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप जानोगे कि MX TakaTak Se Paise Kaise Kamaye.जैसा की हम सब को यह पता है की हमारी भारत सरकार ने Tik Tok जैसी बड़ी कंपनी को बंद कर दिया है जो कि बहुत ही पॉपुलर व फेमस company थी तो जितने भी Tik-Tokers थे मतलब जितने भी लोग Tik Tok पर short वीडियो बनाते थे ऐसे में क्या हुआ कि Tik Tok जैसी Company को तो हमारी भारत सरकार ने बेन कर दिया है।

MX TakaTak Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तो ऐसे में जो Tik Tok पर वीडियो बनाकर के पैसे कमाते थे तो वो अब कहीं और से पैसे कमाने के तरीकों को Google पर ढूंढ रहे हैं तो दोस्तों ऐसे में मैं आप लोगों के लिए लेकर आया हूँ एक इंडियन शॉर्ट वीडियो मेकर एप्लीकेशन जिससे आप आसानी से एवं बहुत ही सरल तरीके से पैसे कमा सकते हो तो आपकी तलाश यहाँ पर समाप्त होती है।

लगभग चार पांच साल में हमारे देश में Likee एवं Tik Tok जैसे एप्लीकेशन के आने के पश्चात हमारे देश के लोगों को शॉर्ट वीडियो के लिए बहुत ही ज्यादा लगाव आ चुका था तो ऐसी स्थिति में हमारे देश में Tik Tok जैसे शॉर्ट वीडियो का बन्द हो जाना सभी लोगों को भावानवित करता है।

मतलब की लोगों को शॉर्ट वीडियो देखने का इतना इंट्रस्ट बड़ चुका था कि किसी ना किसी शॉर्टे वीडियो Application का होना बहुत ही जरूरी था तभी हमारे ही देश की ही कंपनी Mx प्लेयर ने अपने स्वयं का ही एक नया एप्प जारी किया जिसका Name है Mx Taka Tak

वैसे तो हमारे भारत देश में ऐसे बहुत सारे Short Video Making Applications बन चुकी है जो बिल्कुल पूर्ण रूप से भारतीय हैं मतलब की भारत में ही बनी है जैसे कि Moj Video, Snack Video, Zili Video, Tiki Short Video एवं Roposo Video आदि ऐसे और भी बहुत सारी ऍप्लिकेशन्स हैं जिन पर Short Video बना सकते हैं परन्तु दोस्तों इन सभी Application के अलावा ऐसी भी एक एप्लीकेशन है जो की एक भारतीय है और इस एप्प से आप पैसे भी कमा सकते हो.

इन्हे भी पढ़े –

एक सफल ब्लॉगर बनने की पूरी जानकारी जानिये 

टीकमगढ़ जिले के 8 प्रमुख दर्शनीय स्थल के बारे में जाने 

MX TakaTak क्या है

MX Taka Tak एक ऐसा एप्प है जिस पर हम शॉर्ट वीडियो बना सकते हैं और शॉर्ट वीडियो को देख सकते हैं MX Taka Tak एप्प बिल्कुल Tik Tok की तरह है Mx Takatak एप्प के आज के दौर में दस करोड़ से भी ज्यादा यूजर हैं।

इस एप्लीकेशन को MX प्लेयर Company ने बनाया है अगर आप Android मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं तो आप MX Player एप्लीकेशन को अच्छी तरह से जानते होंगे बिल्कुल जानते होंगे।

Taka Tak App में हम शॉर्ट वीडियो एवं Music Video, Lip Sing video, Tranding Video, वायरल वीडिओज़ और Watsapp Video आदि को बनाया जा सकता है और इनको बनाकर के हम अपलोड भी कर सकते हैं।

जो कि एक बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म है फैमस होने का जिस प्रकार हम पहले Tik Tok का इस्तेमाल करते थे उसी प्रकार हम आज के दौर में Mx Takatak का इस्तेमाल कर रहे हैं. तो चलिए दोस्तों अब जानते हैं कि Mx Takatak Se Paise Kaise कमा सकते हैं।

MX TakaTak Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है कि Youtube Facebook आदि पर हम वीडियो बनाकर के पैसे कमा सकते हैं ठीक उसी प्रकार हम Mx TakaTak पर भी Short Video बनाकर के पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप Mx TakaTak पर Short Video बनाते हैं तो आप बिलकुल निश्चिंत रहिए क्योंकि आज में आपको इस एप्लीकेशन से पैसे कमाने के कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताऊंगा जिससे आप आसानी से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

MX TakaTak से पैसे कमाने के तरीके

  1. Sponsored Ship
  2. Affiliate Marketing
  3. Pramotion
  4. दूसरों को Refer करके
  5. अन्य Social Media को Grow करके
  6. अपने Youtube Channel को Grow करके

Sponsor Ship से पैसे कमाए

दोस्तों अगर आपके Mx TakaTak Application पर अच्छे खासे फॉलोवर्स हैं मतलब की आप फैमस हैं और आप इस एप्लीकेशन पर वीडियोस बनाते हैं एवं आपकी वीडियो पर बहुत अच्छे खासे व्यूज और लाइक आते हैं तो आप Sponsored ship से बहुत अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो।

लेकिन यहाँ पर बात ये आती है कि Sponsored ship मिलेगी कैसे और स्पॉन्सर्ड शिप मिलने के लिए क्या करना होगा। तो मैं आपको उसके बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ।

साथियों इसके लिए आप अपनी प्रोफाइल के बायो (Bio) में अपना एक पर्सनल ईमेल या फिर कॉन्टेक्ट नम्बर दे सकते हो मेरे हिसाब से कॉन्टेक्ट नम्बर नहीं सिर्फ email ही दे सकते हो क्योंकि जितनी भी कंपनियां हैं वो Sponsored Ship के लिए आपको Mail करेंगी।

इसलिए आप कॉन्टेक्ट नम्बर ना देकर के Email ID दे सकते हैं, Sponsored Ship में क्या होता है की जैसे ही कंपनी आपको Mail करेगी और अगर आप उस Sponsored Ship को लेना चाहते हैं तो आप Company को उस Mail का रिप्लाई दे कर उसे हाँ कर सकते हैं।

अब आपको इसमें करना क्या होता है कि कम्पनी आपको एक प्रोडक्ट देती है और आपको उस Company के प्रोडक्ट का अपने वीडियो के माध्यम से Advertisement करना होता है मतलब की प्रचार प्रसार करना है।

तो Company आपको उस प्रचार प्रसार के ही पैसे देगी अब पैसे कितने देगी वो आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कितने पैसे लोगे, आप अपने हिसाब से डिसाइड कर सकते हैं कि मुझे इस स्पॉन्सर्ड शिप के इतने पैसे चाहिए। इससे आप बहुत अच्छा खासा  पैसा कमा सकते हो।

Affiliate Marketing से पैसे कमाए

अगर आप mx TakaTak पर शॉर्ट वीडियो बनाते हैं और आपके अच्छे खासे फॉलोवर्स हैं इस एप्लीकेशन पर तो आप एफिलिएट मार्केटिंग से भी बहुत अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

अब इस Affiliate Marketing Program से पैसे कमाने के लिए आपको करना क्या है, तो बहुत सिम्पल सा फंडा है आप किसी ऐसी company जो ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचती हैं जैसे Amazon, Flipkart आदि के Affiliate Marketing Program को आप जॉइन कर सकते हैं।

और फिर आप Mx Takatak पर वीडियो के माध्यम से उन प्रोडक्टों की एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं मतलब की प्रोडक्ट का इस्तमाल करके आप लोगों कों बता सकते हो एवं उस Product की एफिलिएट लिंक दे सकते हो और फिर जो भी व्यक्ति उस प्रोडक्ट को उस लिंक के माध्यम से खरीदेगा तो आपको उस प्रोडक्ट पर थोड़ा बहुत कमीशन मिलेगा।

मतलब की जितने ज्यादा लोग उस प्रोडक्ट को उस affiliate link के द्वारा खरीदेगे आपकी उतनी ही ज्यादा Earning होगी अगर आप और ज्यादा Affiliate Marketing के बारे में जानना चाहते हैं तो ऊपर Affiliate Marketing की लिंक पर क्लिक करके जान सकते हो।

Pramotion से पैसे कमाए

Mx TakaTak पर प्रमोशन के द्वारा भी पैसे कमा सकते हो मतलब की आप किसी का भी प्रमोशन करके पैसे कमा सकते हैं जैसे कोई व्यक्ति Mx TakaTak पर वीडियो बना रहा है और वह व्यक्ति ज्यादा फैमस नही है।

तो ऐसे में अगर वह व्यक्ति जल्दी फैमस होना चाहता है तो वह किसी से प्रमोशन कराएगा और उसके वह पैसे देता है तो ऐसे में आप किसी का भी pramotion करके पैसे कमा सकते हो जो कि मेक्स टकाटक से पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है।

रेफर के माध्यम से पैसे कमाये

दोस्तों यहाँ पर आप रेफर के द्वारा भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं जी हाँ फ्रेंड्स आपने बिल्कुल सही पड़ा आप अपनी टकाटक की प्रोफाइल पर विजिट करेंगे तो आपको वहाँ पर रेफर करने का ऑप्शन मिलेगा तो आप उस ऑप्शन पर क्लिक करके अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों को रेफर करके भी पैसे कमा सकते हो आप जितने ज्यादा लोगों को रेफर करोगे आपकी उतनी ही ज्यादा अर्निंग होगी। तो दोस्तों Mx TakaTak से पैसे कमाने के लिए यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है।

अन्य सोशल मीडिया को ग्रो करके पैसे कमाये

दोस्तों अगर आप Mx टकाटक पर शॉर्ट वीडियो बनाते हो तो वहाँ पर आप अपनी ऑडियंस को अन्य सोशल मीडिया पर भी भेज सकते हो जैसे कि इंस्टाग्राम, फेसबुक एवं यूट्यूब  पर भी अपनी फैन फॉलोइंग बड़ा सकते हो और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो.

यूट्यूब चैनल को ग्रो करके पैसे कमाए

दोस्तों आप Mx टकाटक पर फैमस हो जाते हैं तो आप इसी टकाटक से अपने youtube चैनल को भी बड़ा कर सकते हो और Youtube से भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो. तो आप इसी टकाटक की short video के माध्यम से अपने यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर बड़ा सकते है और जब आपके यूट्यूब चैनल पर अच्छे खासे सब्सक्राइबर हो जाते हैं तो आप Youtube से भी पैसे कमा सकते हैं।

और हाँ दोस्तों एक बात और भी है एक Youtube Channel इस Mx TakaTak से कई गुना ज्यादा पैसा देता है Youtube से आप मन चाहा पैसा कमा सकते हैं बस इसके लिए आपको सबसे पहले यूट्यूब पे मेहनत करनी होगी। तो आप इस प्रकार से Mx TakaTak Se Paise कमा सकते हो.

MX Taka Tak App Download कैसे करें

इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है बस आपको Google Play Store पर जाना है और सर्च बार के ऑप्शन पर क्लिक करके Mx Taka Tak सर्च करना है तो आपको यह App सबसे ऊपर ही मिल जाएगी।

इसके बाद आप उस पे क्लिक करोगे click करने के बाद आपके सामने Install Now का ऑप्शन आ जायेगा तो आप को सिम्पली उस बटन पर क्लिक कर के उसे अपने मोबाइल फोन में इनस्टॉल कर लेना है।

तो दोस्तो यह थी सिम्पल सी प्रोसेस इस एम एक्स टका टक एप्प को डाउनलोड करने के लिए जो की आपकी समझ में आ गई होगी की आखिर हम इसे कैसे Download कर सकते हैं। अब आगे बढ़ते हैं अगले स्टेप की ओर और जानते हैं की इस Application में अपना Account कैसे बनाते हैं। Mx TakaTak Se Paise

MX TakaTak में Account कैसे बनाएं

प्रिय साथियों आपको इस Application में अपना अकॉउंट बनाने के लिए सबसे पहले इस शॉर्ट वीडियो मेकर एप्प को डाउनलोड करना होगा जो की मैंने आपको ऊपर इसके बारे में पूरी इनफार्मेशन दे दी है तो अब इसके बाद आगे बात यह आती है की हम या आप इसमें अकॉउंट कैसे बना सकते हैं तो आइये दोस्तो इसके बारे में जान लेते हैं।

साथियों मैक्स टका टक में Account बनाना बहुत ही आसान है बस इसके लिए सिर्फ आपको हमारे द्वारा बताए गए स्टेपों को फॉलो करना होगा जिन्हे मैंने नीचे स्टेप बाई स्टेप बताया है।

स्टेप 1 – सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में MX TakaTak Install कर लेना है, और फिर उसके बाद उसे Open करना है।

स्टेप 2 – जैसे ही आप इसे ओपन करोगे तो आपके सामने राइट साइड में एक ऑप्शन दिखाई देगा Sing UP तो आपको उस Option पे Click करना है।

स्टेप 3 – जब आप उस पे क्लिक करोंगे तो आपके सामने सिंग उप करने ऑप्शंस आ जाते हैं जिसमे आप अपने Mobile Number से भी कर सकते हो और Gmail with Google से भि कर सकते हो एवं Facebook Account से भी बहुत आसानी से Sing UP कर सकते हैं तो इनमें से आप किसी एक Option को सिलेक्ट कर सकते हो.

स्टेप 4 – इतना करने के बाद साथियों आपका अकॉउंट आसानी से बन जाता है तो Account बनाने के बाद आपको सिम्पली अपनी Profile के आई कॉन पर क्लिक करना है और अपनी प्रोफाइल को अच्छे से सेट करना है जैसे की मैं आपको अगले स्टेप में बताने वाला हूँ।

स्टेप 5 – अब प्रोफाइल के बटन पर click करके आप अपनी Profile में फोटो लगा सकते हो और अपना नाम सिलेक्ट करे एवं अपने बारे में जानकारी दे सकते हो एवं अपना Gender सिलेक्ट करे और Date of Birth भर सकते हो.

स्टेप 6 – प्रिय रीडर्स इतना करने के बाद आपकी प्रोफाइल एकदम से कम्पलीट हो जाएगी फिर आप इसमें दूसरों के शॉर्ट वीडियोस देख सकते हो एवं अपने स्वयं के वीडियोस बनाकर के अपलोड कर सकते हैं।

दोस्तो इस प्रकार से आप आसानी से Mx Taka Tak Application में अपना Account बना सकते हो जो की बहुत ही आसान है।

MX Taka Tak के फीचर्स

दोस्तों यह एप्लीकेशन हमें कई बहुत सारे फीचर्स उपलब्ध कराती है जैसे की हमे पहले Tik Tok में मिलते थे उससे भी बेहतर फ़ीचर्स देता है तो आइये दोस्तों हम नीचे जानते उन बेहतरीन फ़िचर्स के बारे में

  • होम पेज
  • अपलोडिंग सिस्टम
  • नोटिफिकेशन्स बॉक्स
  • सर्च बार
  • प्रोफाइल

दोस्तों यह 5 बेहतरीन फीचर्स के बारे में मैंने आप लोगों को बताया है जिनके अलावा और भी हो सकते हैं।

MX TakaTak Application किस देश की है

मैक्स टका टक शॉर्ट वीडियो मेकर ऍप्लिकेशन आज के समय में बहुत ही ज्यादा पॉपुलर एप्लीकेशन है जिसके 100 मिलियन यानी की तकरीवन 10 दस करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स हैं. यह एक भारतीय एप्लीकेशन जिसे हम डिजिटल भाषा में Made In India कह सकते हैं।

इस एप्प को Mx Player Company के द्वारा लॉन्च किया गया है जो की बहुत बड़ी कंपनी है और इसके संस्थापक का नाम J2 Interactive जी है जिन्हे Mx Player Media के नाम से भी जना जता है।

निष्कर्ष

दोस्तों मैं आशा करता हूँ कि आप सभी लोगों को यह जानकारी पसंद आयी होगी एवं समझ में आ गई होगी कि Mx TakaTak Se Paise किस प्रकार कमा सकते हैं अगर आपके मन में अभी भी कोई डाउट या सवाल है तो आप हमसे बिल्कुल निश्चिंत होकर पूछ सकते हैं।

हम आपके सवाल का जबाब देने की पूरी कोशिश करेंगे साथ ही में अगर हमसे कहीं कोई टॉपिक छूट गया हो तो आप हमें कॉमेंट सेक्सन में बता सकते हैं ताकि हम उसे आने वाले समय में सुधार सके.

अगर आप सभी को आज का ये लेख पसंद आया हो और इसमें कुछ काम की इन्फॉर्मेशन मिली हो तो इसे अपने उन सभी दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे जो दिन भर फालतू बैठे रहते हैं ताकी वे सब इस पोस्ट को पढ़कर पैसे कमा सके. धन्यवाद

Admin

नमस्कार दोस्तो, Hindilive.Net पर आपका स्वागत है, इस वेबसाइट पर आपको हर दिन कुछ नया सीखने को मिलेगा। धन्यवाद

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button