Resume क्या है? रिज्यूम कैसे बनाए | सिर्फ 10 मिनिट में सीखे
Resume Kaise Banaye
हेलो दोस्तो स्वागत है आप सभी का आज के इस यूजफुल इंट्रस्टिंग पोस्ट में जिसमे आज हम बात करेंगे ये Resume क्या होता है और Resume Kaise Banaye. (How to Make Resume) इस लेख मे आपको रिज्यूम से जुडी पूरी जानकारी मिलने वाली है इसलिए आप इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़िए क्योंकि आज का यह आर्टिकल आपके लिये काफी जानकारी भरा होने वाला है।
आज के टाइम में हमारे देश मे काफी ज्यादा बेरोजगारी बढ़ चुकी है जिस वजह से वर्तमान समय में अधिकतर युवा किसी कंपनी या अन्य संस्था में Job की तलाश करते रहते हैं. परन्तु आप सभी को बता दे कि किसी भी कंपनी में जॉब पाना एवं जॉब के लिए अप्लाई करने से पहले आवेदक के लिए सबसे अहम और जरूरी प्राथमिकता होती है Resume कम्पलीट करना।
लेकिन बहुत से लोगों को इस विषय में कुछ भी जानकारी नहीं होती है जिस वजह से वे अपना Resume कम्पलीट नहीं कर पाते है. तो अब आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है हम इस आर्टिकल के अंदर रिज्यूमे तैयार कैसे किया जाता है इस विषय में चर्चा करने वाले हैं। Resume Kaise Banaye इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप कम्पलीट प्रोसेस दी जाएगी जिससे आप आसानी से अपना एक सही रिज्यूम तैयार कर सकते हैं।
दोस्तो resume एक ऐसी सीढ़ी होती है जिससे आप किसी कंपनी में जॉब के लिए आवेदन कर सकते है. रिज्यूमे से ही कोई कंपनी यह निर्णय लेती है कि आपको नौकरी पर रखना चाहिए या नहीं Resume से ही इंटरव्यू निर्धारित किया जाता है जिसमे आपका रिज्यूमे अच्छे से चैक किया जाता है और पता लगाया जाता है कि आप Interview देने के पात्र है या नही
हम सभी यह अच्छे से जानते हैं कि किसी प्राइवेट सेक्टर की Company में Job पाने के लिये हमारे एजुकेशन क्वालिफिकेशन योग्यता स्किल ये सब होना बहुत जरूरी है. इन सब चीजों के बारे में आप रिज्यूमे मे सही तरीके से लिख सकते हो।
रिज्यूमे से ही कोई कंपनी यह पता लगाती है कि आप उस कंपनी में जॉब करने के योग्य है या नहीं इसलिए किसी भी Private सेक्टर की Company मे नौकरी पाने के लिये आपके पास रिज्यूम का होना बहुत जरुरी है। आप resume मे अपनी योग्यता एजुकेशन क्वालिफिकेशन स्किल्स अपना नाम पता सब कुछ सही तरीके से भरते हैं।
अगर आपका रिज्यूम सही एवं इम्प्रेसिव होता है तो आपके जॉब पाने के चांस ज्यादा हो जाते है इसलिये दोस्तो मैंने सोचा क्योंना आज आपको एक सही और इम्प्रेसिव रिज्यूम कैसे बनाया जाता है इस बारे में बताया जाये तो चलिये दोस्तो बिना देरी किये शुरू करते हैं आज के इस नॉलेजेबल इंट्रस्टिंग लेख को
साथियो एक सही और इम्प्रेसिव रिज्यूम केसे बनाए (How to Make Resume) इस विषय में जानने से पहले आप को यह जानना बहुत जरूरी है कि आखिर यह रिज्यूमे क्या होता है तरो आइये सबसे पहले हम इसी बारे में बात करते हैं और जनते हैं की यह Resume Kya Hai (What is Resume) इसके बारे में
Resume क्या है?
हमारे देश में ऐसे बहोत से लोग हैं जिनको अभी तक रिज्यूम क्या है इस बारे में कुछ पता नहीं है अक्सर उनके साथ यह हुआ होगा कि किसी कंपनी में जॉब के लिए उन्होंने Apply करने के बारे में सोचा होगा लेकिन उनके पास रिज्यूमे न होने की वजह से आवेदन नहीं कर सके होंगे।
दोस्तों आप सभी की जानकारी के लिये बता दे कि Resume एक ऐसा महत्वपूर्ण डाटा होता है जिसके अंदर किसी व्यक्ति के बारे में उसकी पूरी डिटेल्स होती है जैसे उसकी एजुकेशन योग्यता क्वालिफिकेशन वर्क एक्सपीरियंस स्किल आदि उस व्यक्ति के करियर बैकग्राऊंड से जुडी पूरी इनफार्मेशन रिज्यूम में होती है।
Resume के द्वारा ही किसी व्यक्ति के बारे में पर्शनल और प्रोफेशनल पूरी इन्फॉर्मेशन सॉर्ट रूप में दी जाती है इसीलिए किसी भी प्राइवेट सेक्टर कंपनी मे नौकरी प्राप्त करने के लिए रिज्यूम का बहोत ही अहम एवं महत्वपूर्ण हाथ होता है।
अगर आपका resume इम्प्रेसिव और सही होता है तो वह Interviewer को काफी इम्प्रेस करता है इसलिए जब आपका रिज्यूम कंपनी के HR के द्वारा चेक किया जाता है तो एचआर ही उस रिज्यूमे को देखकर डिसाइड करता है कि आप इंटरव्यू के लिये पात्र हैं या नहीं
रिज्यूमे एक ऐसा फॉर्मल महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट होता है जिसके जरिये कंपनी के एचआर मैनेजर आपकी स्किल एजुकेशन योग्यता क्वालिफिकेशन वर्क एक्सपीरियंस आदि को आंकता है जिससे अगर आपके द्वारा बनाया गया Resume इंटरव्यूवर को पसंद एवं इम्प्रेस होता है तो आपके सिलेक्ट होने के चांस काफी ज्यादा हो जाते हैं।
साथियो इस टॉपिक को पूरा पढ़ने के बाद अब आप जान गए होंगे कि Resume क्या होता है इस पॉइंट में रिज्यूम के बारे में अच्छे से बताया है तो आइये अब इसके बाद आगे हम जानते हैं कि Resume कैसे बनाया जाता है या कैसे बनाते हैं स्टेप बाए स्टेप पूरी इन्फॉर्मेशन के साथ Resume Kaise Banaye.
इन्हे भी पढ़िए –
गूगल कंपनी मे नोकरी केसे पाये? जाने पूरी प्रोसेस यहाँ से
पेटीएम केबाईसी एजेंट कैसे बने? जानिए पूरी जानकारी
Amazon कंपनी मे नौकरी केसे प्राप्त करे जानिये पूरी जानकारी
Resume Kaise Banaye
एक इम्प्रेसिव रिज्यूम बनाना बहुत ही आसान है अगर आपके पास एक कंप्यूटर है तो उससे आप आसानी के साथ एक सही और इम्प्रेसिव Resume तैयार कर सकते हैं हालांकि इस पोस्ट को पढ़ने वाले कई ऐसे भी लोग होंगे जिनके पास Computer नहीं होगा उनके पास सिर्फ Mobile Phone ही है।
तो दोस्तों आपको टेंसन करने की जरुरत नहीं है हम आपको मोबाइल से रिज्यूमे कैसे बनाए इस विषय में बता रहे हैं, इस टॉपिक में हमने नीचे कुछ स्टेप लिखे हैं जिन्हे फॉलो करके आप आसानी से अपने मोबाइल फ़ोन से एक अच्छा और इम्प्रेसिव Resume बना सकते हो।
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Google Play Store को ओपन करके उसमे Resume Builder App लिखकर के सर्च करना है जिसके बाद आपके सामने रिज्यूम बनाने वाला एप्प आ जायेगा तो आप वहां से इस एप्लीकेशन को Install के बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है।
Download करने के बाद आपको इस App को ओपन करना है जैसे ही आप इसे ओपन करोगे तो आपके सामने लैंग्वेज सिलेक्ट करने के ऑप्शन आएगा तो आपको अपने हिसाब से लेंग्वेज सिलेक्ट कर लेनी है. जब आप लैंग्वेज सिलेक्ट कर लेते हैं तो आपका सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा।
इसमें आपको Create के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसे ही आप क्रिएट के विकल्प पर क्लिक करोगे तो आपके सामने Profile का एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आप एक एक कर अपने बारे में पूरी जानकारी भरोगे।
Personal Details – इसमें सबसे पहले आपको Personal Details पर क्लिक करना है जैसे ही आप पर्सनल डिटेल्स के ऑप्शन पे click करोगे तो आपके सामने इस तरह का पेज आएगा।
इसमें आपको अपना नाम एड्रेस ईमेल आईडी मोबाइल नंबर फोटो इत्यादि सब अच्छे से कम्पलीट भरकर नीचे Save पर क्लिक कर देना है।
Education – सेव के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपको Education पर जाना है जो इस तररह का पेज होगा।
इसमें आप अपनी एजुकेशन के बारे में जानकारी भरनी है जैसे Course/Degree, University Grade/Score, Year आदि सही तरीके से भरकर Save कर देना है।
Experience – इसमें आपको अपने एक्सपीरियंस के बारे में जानकारी भरनी है जिसे आप नीचे फोटो मे देख सकते हो इसमें आप अपने अनुभव के बारे में बताओगे।
इमेज मे दिख रहे सभी कॉलम को आप अच्छे से भर देते हैं तो इसके बाद आप नीचे Save के बटन पर क्लिक करना है।
Skills – यहाँ पर आपको अपनी स्किल्स के बारे में जानकारी देनी है जैसे की आपको किस चीज की सही से स्किल है उसके बारे में इमेज मे दिख रहे Skill टेब में लिखना है।
दोस्तों इसमें आपको कुछ लेवल भी दी जाती है जिसमे आप लेवल कम्पलीट के हिसाब से भी अपनी स्किल के बारे में जानकारी दे सकते हो।
Objective – इसमे आपको जिस Company में जॉब पाने के लिए आप रिज्यूमे कम्पलीट कर रहे है उसके बारे में लिखना है मतलब की आप उस कंपनी को आगे बढ़ाने के लिये क्या कर सकते हो इस बारे में आप डिटेल मे जानकारी दे सकते हो।
Reference – रेफरेन्स का मतलब होता है कि आप जिस भी व्यक्ति के द्वारा किसी Company में जॉब के लिये अप्लाई कर रहे हो आप को उस व्यक्ति के बारे मे इन्फॉर्मेशन भरनी है। आप नीचे फोटो मे देख सकते है।
इस पेज में आपको रेफरेसी का नाम, जॉब टाइटल, कंपनी का नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि सब सही तरीके से भरकर Save कर देना है।
दोस्तों इस प्रकार आप सभी स्टेपो को कम्पलीट करके अपना एक अच्छा और इम्प्रेसिव Resume बना सकते है जिसके के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की भी जरुरत नहीं है बस आपको सिर्फ अपने मोबाइल फोन मे प्ले स्टोर से Resume Builder Application को डाउनलोड करना है।
जैसे ही आप इन सभी स्टेपो को पूरा कर लेते हैं तो इसके बाद आप View CV के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना रिज्यूम देख सकते हो और Download वाले ऑप्शन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड भी कर सकते हो।
और हाँ दोस्तो अगर आप अपने इस Resume मे कुछ बदलना चाहते हैं तो ठीक जिस ऑप्शन को आप चेंज करना चाहते है उस पर जाकर के आप दी गयी जानकारी को आसानी के साथ बदल सकते हैं।
दोस्तो इस तरह से आप अपने मोबाइल से ही बहुत सिंपल तरीके से अपने जॉब के लिए एक सही और इम्प्रेसिव रिज्यूमे तैयार कर सकते है इस विषय में हमने आपको पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप इस लेख में प्रोवाइड की है।
इनको भी पढ़े –
Apna App में ऑनलाइन नोकरी कैसे खोजे ? जानिए पूरी जानकारी
फेसबुक कंपनी मे नोकरी कैसे पाए एवं नौकरी के आवेदन कैसे करे
पतंजलि स्टोर केसे खोले ? जानिये पतंजलि स्टोर खोलने के बारे में पूरी जानकारी
Conclusion
साथियो हम आशा करते हैं कि इस लेख में दी गयी जानकारी Resume Kaise Banaye एवं रिज्यूम क्या होता है आपको पसंद आयी होगी हमने आज के इस आर्टिकल मे Resume kaise Banaye इस विषय में स्टेप बाय स्टेप कम्पलीट पूरी प्रोसेस आसान शब्दों में समझाया है।
अगर आपका अभी भी इस लेख से जुड़ा कोई सवाल या doubt है तो उसके बारे में हमसे पूछ सकते हो हम आपके डाउट को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे। दोस्तो हमारी हमेशा से यही कोशिस रही है कि जितने भी रीडर्स इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए आते हैं उन सभी को रिज्यूमे क्या है और इसे कैसे बनाये इस विषय में पूरी जानकारी आसान भाषा में मिल सके.
प्रिय पाठको यदि यह जानकारी आपके लिए थोड़ी बहुत भी उपयोगी और काम की रही हो तो इसको अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि वे भी इस पोस्ट को पढ़कर Resume क्या है और Resume कैसे बनाये इस बारे में जान सके. धन्यवाद