Twitter का मालिक कौन है? Twitter किस देश की कंपनी है
Twitter का मालिक कौन है? Twitter किस देश की कंपनी है
हेलो दोस्तो स्वागत है आप सभी प्रिय पाठको का आज के इस knowledgeable लेख मे जिसमे आप जानने वाले हो कि Twitter का मालिक कौन है? एवं Twitter किस देश की कंपनी है. जी हाँ साथियों आज हम इस पोस्ट में ट्विटर के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करने जा रहे हैं। जब भी Social Media की बात हो और उसमे ट्विटर का नाम न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है क्योंकी Twitter ऑनलाइन सोशल मीडिया एक बहुत बड़ी वेबसाइट है जिसमे देश विदेश की बड़ी बड़ी हस्तियों के Account है जैसे – Elon Musk, Jeff Bezos, Narendra Modi, Virat Kohli आदि कई बड़ी बड़ी सेलेब्रिटीज एवं बिज़नेस मैन व क्रिकेटरो के अकाउंट मिलेंगे।
हालांकि वर्तमान में बहुत सी सोशल मीडिया नेटवर्क हैं लेकिन Twitter जैसी सोशल मीडिया अपने आप एक खास है जिसकी कई सारी विशेषताएं है जो इसको बाकि सब से खास बनाती है। हमारे भारत देश में आज ऐसे बहोत से लोग हैं जो twitter के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं जैसे की इस कंपनी का मालिक कौन है और ये कहाँ की कंपनी है एवं इसकी शुरुआत कब हुई थी. यदि आप इन सब के बारे में जानना चाहते हैं तो बने रहिए इस पोस्ट में हमारे साथ अंत तक जिसमें मैं आपको ट्विटर से जुडी पूरी जानकारी बताऊंगा।
ट्विटर को हम माइक्रोब्लॉगिंग के रूप में जानते हैं क्योंकी इसमे आप अपनी किसी भी बात को सिमित शब्दों मे लिखकर लोगों के सामने रख सकते हैं जिसे हम इसी की भाषा मे ट्वीट कहते है जिससे अगर आप इसमे जो भी टवीट करते हैं तो आपको फॉलो करने वाले लोगो को और अन्य दूसरे लोगो आपका ट्वीट पता चल जायेगा। तो यदि आप twitter से बिलकुल अंजान है इसके बारे में कुछ नही जनते है तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़िए
Table of Contents
Twitter का मालिक कौन है?
ट्विटर को चार लोगों ने मिलकर बनाया था जो अमेरिका के रहने वाले थे इन चारो के नाम Noah Glass, Jack Dorsey, Evan Williams और Biz Stone है. इस सोशल साइट को उन्होंने 21 मार्च सन 2006 में Lonch किया था हालांकि ट्विटर का मालिक जैक पैट्रिक डोरसे (Jack Patrick Dorsey) को माना जाता है लेकिन अब ये इसके मालिक नहीं रहे क्योंकि विश्व के सबसे अमीर इंसान एलोन मस्क (Elon Musk) ने इसे खरीद लिया है जिससे अब Elon Musk ही Twitter के असली मालिक है।
जिस किसी व्यक्ति को अपने विचारो को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की इच्छा होती है वे ट्विटर जैसी सोशल मीडिया नेटवर्क का यूज कर सकते हैं क्योंकि इसके माध्यम से आपका किया गया ट्वीट वायरल होने की अधिक संभावना रहती है चूकि ये एक माइक्रोब्लॉगिंग साइट है हालाँकि यहाँ पे आपके दिमाग में सवाल आ रहा होगा की इसे माइक्रोब्लॉगिंग साइट क्यों कहते हैं तो मैं आप सभी को बता दूँ कि इसे माइक्रोब्लॉगिंग साइट इसलिये कहते हैं कि इसके माध्यम से आप अपने विचारों को सिमित शब्दों मे लिखकर जनता के सामने ला सकते हैं।
जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया है कि इसे चार अमेरिकी व्यक्ति ने मिलकर बनाया था लेकिन इसे बनाने का ख्याल सबसे पहले जैक पैट्रिक डोरसे को आया था जिसके बाद इन्होने फिर इस आइडिआ के बारे मे अपने दोस्तों को भी बताया हालांकि शुरुआत इन्होने इसका नाम Twitch रखा था परन्तु बाद मे इन्होने इसका नाम बदलकर Twitter रख दिया जिसे पूरी दुनिया आज Twitter सोशल नेटवर्क के नाम से जानती है। आज इस Social Media के गूगल प्ले स्टोर पर 1 Billion से भी अधिक है।
Twitter किस देश की कंपनी है?
जैसा कि दोस्तो मैंने आपको शुरुआत मे ही बताया की इसे अमेरिका के चार दोस्तो ने बनाया था जो एक Social Media व News Website है जिसे 21 मार्च सन 2006 में लॉन्च कीया गया था जो एक अमेरिकन कंपनी है इसका मुख्यालय कैलोफोर्निया अमेरिका मे मौजूद है। आज ट्विटर को पूरी दुनिया इस्तमाल करती है आपको twiiter के logo पर एक चिड़िया बनी होगी जो इसका आधिकारिक ट्वीट logo है।
क्या आप सभी को ट्विटर का पूरा नाम क्या है इस बारे में पता है अगर पता है तो अच्छी बात है और अगर नहीं पता तो हम आपको बता दे की इसका एक Ful Form है जिसके बारे में शायद ही कोई व्यक्ति जानता हो. तो आप सभी लोगों को बता दे कि इसका Full Form Typing What I’m Thinking That Everyone’s Reading है। Twitter शब्द का एक अर्थ भी है जो लोगों के साथ अपनी बातों को तेजी से पहुँचाना होता है जिसे Nervous एवं Trivial Way कहते हैं।
इन्हे भी पढ़े –
- एयरटेल कंपनी का मालिक कोन है?
- फेसबुक का मलिक कोन है?
- टेस्ला कंपनी का मालिक कोन है?
- एलोन मस्क – विश्व का सबसे अमीर इंसान कोन है?
- गूगल कंपनी मे नौकरी कैसे मिलेगी जाने
Twitter से जुड़े महत्वपूर्ण FAQs
उत्तर – Twitter Company का ओनर एलोन मस्क (Elon Musk) है, हालांकि इसे बनाया किसी और ने था लेकिन इन्होने इसे खरीद लिया था जिससे अब टवीटर कंपनी के मालिक Elon Musk है।
उत्तर – Twitter एक अमेरिकन कंपनी है जिसे बनाने वाले चार व्यक्ति भी अमेरिका के रहने वाले थे।
उत्तर – Twitter का मुख्यालय अमेरिका के California मे स्थित हैं।
उत्तर – ट्विटर को 21 मार्च सन 2006 को Lonch किया गाया था।
उत्तर – वर्तमान में ट्विटर के 1 बिलियन यानी की 100 करोड़ से भी अधिक यूजर है।
उत्तर – ट्विटर को अमेरीका के चार दोस्तों ने एक साथ मिल कर के बनाया था जिनके नाम जैक पैट्रिक डोरसे, एवन विल्लियम्स, नूह ग्लॉस और बिज़ स्टोन हैं।
उत्तर – ट्विटर का शुरुवात मे Twitch नाम था जिसे बाद में बदलकर Twitter रख दिया गया था।
Conclusion
दोस्तो हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आप लोगों को काफी पसंद आई होगी जिसमे हमने बताया कि Twitter का मालिक कौन है एवं Twitter किस देश का है और ट्विटर से जुडी अन्य सभी प्रकार की जानकारी बताई हैं जो आपको पसंद आई होगी यदि अभी भी इस पोस्ट से जुड़ा आपका कोई doubt हो तो उसे हमे कमेंट करके अवश्य बताये ताकि हम आपके doubt को दूर कर सके.
इस लेख को पड़ने के बाद अगर आपको ऐसा लगता है की अभी भी इस लेख में कुछ कमी रह गयी है और उस कमी को पूरा होना चाहिए तो आप हमे इस बारे में भी सूचित कर सकते हैं ताकि आने वाले टाइम मे हम उसे सुधार सके और आपको बेहतर से बेहतर इनफार्मेशन दे सके.
साथियो मेरी हमेशा से यही कोशिश रही है कि हमारे जितने रीडर्स हैं उनको बेहतर व सही जानकारी मिले जिसके लिये हम लगातार प्रयास भी करते हैं. तो अगर आप लोगों को ये लेख अच्छा लगा हो और इसमे आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिली हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करिये जिससे उन सभी को इस तरह की इंट्रस्टिंग व नॉलेजेबल जानकारी के बारे में पता लगे. धन्यवाद