Make Money OnlineYoutube Tips

Youtube Channel Grow कैसे करे? यूट्यूब चैनल ग्रो करने के 7 सीक्रेट टिप्स [2024 में]

यूट्यूब चैनल जल्दी ग्रो करने 7 बेस्ट टिप्स जानिए

नमस्कार दोस्तो स्वागत है आप सभी का आज के इस पोस्ट में जिसमे हम बात करेंगे कि एक Youtube Channel को Grow कैसे करे हम इस पोस्ट मे यूट्यूब चैनल ग्रो करने के 7 सीक्रेट टिप्स बताने जा रहे हैं जिनका यूज करके आप अपने यूट्यूब चैनल को ग्रो कर सकते हो। तो चालिए दोस्तो शुरू करते हैं आज कि इस यूजफुल जानकारी को

साथियो हम सब यह अच्छे से जानते हैं कि ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए Youtube बहुत अच्छा विकल्प है, यूट्यूब से हम आप लाखो रुपए कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपके पास सबसे पहले एक यूट्यूब चैनल होना चाहिए और उस चैनल पर अच्छे खासे व्यूज आने चाहिये।

दोस्तो एक यूट्यूब चेनल पर पर अच्छे खासे व्यूज लाने के लिए आपको उस channel को ग्रो करने के तरीके पता होने चाहिये अगर आपको उन तरीको के बारे में पता नही तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए काफी ज्यादा जानकारी पूर्ण होने वाला है इसलिए अगर आप उन 7 तरीकों के बारे में जानना चाहते है जिनको आप अपने यूट्यूब चैनल मे इस्तमाल करके चैनल को ग्रो करे।

तो इसके लिये साथियो आपको इस पोस्ट को शुरू से लेकर लास्ट तक कम्पलीट पूरा पढ़ने की जरुरत है तभी आपको उन तरीको के बारे मे अच्छे से पता चलेगा जिनके उपयोग से एक यूटुब चेनल को ग्रो किया जा सके. तो चलिए दोस्तो आप सभी का अधिक समय वेस्ट न करते हुए शुरू करते है।

अगर आप यूट्यूब पर काफी दिनों से काम कर रहे हैं और मेहनत भी कर रहे लेकिन भी आपको सफलता नही मिल रही है तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नही है हम आपके साथ कुछ ऐसे Secret Tips शेयर कर रहे हैं जिनका प्रयोग करके आप आसानी से अपने Youtube चैनल को ग्रो कर सकोगे।

Youtube Channel Grow Kaise Kare

हम सब अच्छे से जानते है कि यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ हम आप वीडियो बनाकर अच्छा खासा पैसा अर्न कर सकते है, आज के समय में youtube पर लाखो लोग वीडियो बनाकर पैसे कमा रहे है तो अगर आप भी एक यू ट्यूब पर चैनल बना कर पैसे कमाना चाहते है और अपना करियर बनाना चाहते है तो आप सही कर रहे है।

लेकिन दोस्तों यूट्यूब पर वीडियो बना के पैसे कमाना इतना आसान नही है उसके लिए आपको सबसे पहले अपने चैनल पर यूनीक एवं ऑरिजनल कंटेंट डालने होंगे जिसके बाद आपको उस चेनल को Google Adsense के माध्यम से Monetize करना होगा।

यूट्यूब चेनल को मोनेटाइज कैसे किया जाता है ये आप अच्छे से जानते होंगे और अगर नही पता कि Youtube Channel को मोनेटाइज केसे किया जाता है तो इस विषय पर हमने एक पोस्ट लिखा है जिसे पढ़कर आप अपने यू ट्यूब चेनल को आसानी से मोनेटाइज कर सकते है।

Read More – यूट्यूब चैनल मोनेटाइज करने का सबसे आसान तरीका जाने 

अब मेन मुद्दे की बात पर आते है की यूट्यूब चेनल को ग्रो कैसे करे. तो दोस्तो आप सभी की जानकारी के लिए बता दूँ की एक चैनल को ग्रो करना आज के समय में कोई आसान काम नहीं है क्योंकि वर्तमान समय मे Youtube अपनी नीतियों मे बदलाव करता रहता है जिस वजह से पहले के टाइम की तुलना मे आज एक यूट्यूब को ग्रो करना आसान नही है।

लेकिन ऐसा भी नहीं कि आप अपने चैनल को ग्रो न कर सको, अगर आप चाहो तो अपने यूट्यूब चेनल को ग्रो कर कर सकते है जिसके लिए हम कुछ ऐसे सात तरीकों के बारे मे बतायेगे। तो आइये जनते हैं उन सीक्रेट तरीको के बारे में

Youtube Channel Grow करने के 7 तरीके

  1. Video Quality
  2. Keyword Research
  3. Title & Thumbnail
  4. Social Sharing
  5. Video Editing
  6. Collaboration
  7. Searchable Topics

अगर आप इन 7 तरीको को अपने यूट्यूब चैनल पर करते हैं तो आपका चैनल बहोत जल्द ग्रो कर सकता है, नीचे हमने इन सात तरीको को विस्तार से लिखा है।

वीडियो क्वालिटी

अगर आप अपने यूट्यूब चेनल को जल्दी ग्रो करना चाहते हैं तो आपको अपने वीडियोस की Quality पर ध्यान देना होगा क्योंकि वर्तमान समय मे यूट्यूब पर किसी भी वीडियो को रैंक कराना या उस Video को ज्यादा लोगों तक पहुंचा पाना काफी मुश्किल हो गया है।

जिसका मुख्य कारण है यूट्यूब पर बढ़ता हुआ कॉम्पीटिशन आज के दौर में यू ट्यूब पर ही नही हर जगह कॉम्पिटिशन बढ़ गया है जिस वजह से जितने भी यूजर हैं वे हमेशा बेहतर और Quality पूर्ण चीजे देखना पसंद करते हैं इसलिए यदि आप Youtube पर अपने चैनल को ग्रो करना चाहते है तो आपको Video की Quality पर ध्यान देना होगा।

वीडियो क्वालिटी में आपको वीडियो की आवाज पर भी ध्यान देना होगा और अपने वीडियो में जो ऑडियो यूज करते हो उसे बेहतर बनाना होगा जिससे आपके Video को जो भी देखे उसे अच्छे से साफ साफ समझ मे आये। ताकि जो भी यूजर आपके video को देखे तो उसे वो पसंद आये और वह व्यूवर आपके सभी वीडियो देखे।

इसे जरूर पढ़े –

एक सफल यूट्यूबर केसे बने? जानिए 10 तरीके Youtube पर सफल होने के 

हमारे देश भारत का सबसे बडा यूट्यूबर कोन है? << जाने यहाँ से 

फ्री में Youtube चैनल पर Subscriber केसे बढ़ाएं जानिए हिंदी मे पूरी जानकारी

कीवर्ड रिसर्च

यूट्यूब पर सफल होने के लिए आपको शुरुवात में Low Competition Keywords पर काम करना होगा, परन्तु आपके दिमाग मे सवाल आ रहा होगा कि हम लो कम्पटीशन कीवर्ड्स का पता केसे लगाएंगे तो उसके लिए मैं आपको बता दूँ अगर आप लो कम्पटीशन कीवर्ड्स हाई कम्पटीशन कीवर्ड्स का पता लगाना चाहते हैं तो आप Keyword Research करिये।

कीवर्ड रिसर्च में आपको ये अच्छे से पता चलेगा कि कौन से कीवर्ड पर ज्यादा कम्पटीशन है और कोन keyword पर कम Competition है, कीवर्ड रिसर्च करने के आप किसी अच्छे Free Keyword Research Tool की मदत ले सकते है।

टाइटल और थंबनेल

कई बार जो लोग Youtube पर अपना चैनल स्टार्ट करते हैं तो शुरुवात मे वे अक्सर ये गलती करते है कि वीडियो का टाइटल कुछ और रख देते हैं और थंबनेल मे कुछ और, चुकि अगर आप अपने चेनल को ग्रो करना चाहते है तो आपकी जानकारी के लिये बताना चाहूंगा कि Title & Thumbnail ये दोनो वीडियो पर अधिक व्यूज लाने के लिए बहोत जरूरी होते है।

इसलिए आप अपने वीडियो का टाइटल और थंबनेल ऐसा रखे जो लोगों को सही लगे, इसके साथ साथ आप Video के Thumbnail को ऐसा बनाए जो लोगों को अट्रैक्टिव लगे उस पर क्लिक करने से अपने आप को रोक ना सके।

सोशल शेयरिंग

दोस्तो जब हम यूट्यूब पर शुरुवात करते हैं तो हमारे पास अधिक Subscriber ना होने के कारण वीडियोस पर अधिक व्यूज नही आते है. इसलिए आप शुरूवात में आपने वीडियोस को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे ताकि उससे आपके वीडियो पर थोड़े बहुत व्यूज आ सके.

वीडियो एडिटिंग

यूट्यूब पर अपने चेनल को जल्दी ग्रो करने के लिए आपको Video Editing पर भी ध्यान देना होगा आप अपने वीडियो को एडिट करके काफी ज्यादा Attractive बना सकते है जिससे लोगों को आपका वीडियो काफी पसंद आएगा।

Collaboration

यदि आप काफी दिनों से यूट्यूब पर काम कर रहे हैं लेकिन फिर भी आपका चैनल ग्रो नहीं हो रहा है तो आप कोलैबोरेशन करके जल्दी ग्रोव कर सकते हो. अगर आपको Collaboration का मतलब पता नही है तो आपको बता दे कि आप जिस टॉपिक पर अपने यूट्यूब चैनल पर काम रहे हैं आपको उसी टॉपिक के बड़े Youtube Creater को ढूढ़कर उनके साथ वीडियो बनाना है।

अगर आप ऐसा करते हैं तो आप बहुत जल्द अपने यूट्यूब चैनल को ग्रो कर सकते हैं. यह तरीका बहोत अच्छा तरीका Youtube चैनल ग्रोव करने के लिये इसलिये आप ऐसे यूट्यूबर को खोजे और उनसे संपर्क करे जो आपके जैसे टॉपिक पर वीडियो बनाते हो।

सर्चेबल टॉपिक

आप यह बात अच्छे से जानते होंगे कि एक Youtube Channel को Grow करने के लिये उस पर अच्छे खासे Views आने जरूरी है इसलिये आप ऐसे टॉपिक पर काम करिये जिनको ज्यादा से ज्यादा लोग सर्च करे. उदाहरण के लिए “ऑनलाइन पैसे केसे कमाये” (Make Money to Online) “घर बैठे पैसे कमाने के तरीके” आदि इन टॉपिकों पर रोजाना लाखो से भी अधिक लोग सर्च करते है।

Conclusion

तो दोस्तो ये थे वो 7 तरीके और सीक्रेट टिप्स जिन्हे मैने इस article में अच्छे से बताया है, आप इन तरीको को फॉलो करके अपने यूट्यूब चेनल को बहुत जल्द ग्रो कर सकते है। तो हम उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा इस पोस्ट मे दी गयी जानकारी आप सभी को काफी पसंद आयी होगी जिसमे हमने Youtube Channel Grow Kaise Kare एवं एक यूट्यूब चैनल को जल्दी ग्रोव करने के 7 बेहतरीन सीक्रेट टिप्स और तरीके बताये।

हमने ऐसे बहुत से लोग देखे हैं जो यूट्यूब के शुरुवाती समय के एक दो महीने तक तो काफी अच्छी तरह से मेहनत करते हैं लेकिन वीडियो पर Views न आने की वजह से वे उस चैनल को बंद कर देते है जिस वजह से वे Youtube पर सफल नही हो पाते है। अगर आप यूट्यूब पर सक्सेसफुल होना चाहते हैं तो आपको कम से कम 1 वर्ष तक का समय लग सकता है।

FAQs

Youtube पर कितने वीडियो डालने के बाद चैनल ग्रोव होता है?

ऐसा कोई फिक्स नही है कि इतने वीडियो डालने के बाद चैनल ग्रो हो जाता है कई बार सिर्फ 3 से 4 video डालने के बाद ही वीडियो वायरल हो जाता है और कई बार 30 Video डालने के बाद भी चेनल ग्रो नही होता है। तो ऐसा कोई fix नही है अगर आप यूट्यूब पर ग्रो करना चाहते है तो उसके लिए आप मेहनत कीजिये और इस लेख में बताये गए तरीको को फॉलो करिये।

एक सफल Youtuber कैसे बने?

सफल यूट्यूबर बनने के लिये आपको लगातार काम करना होगा और अच्छे से मेहनत करनी होगी तभी आप एक सक्सेसफुल यूट्यूबर बन पाओगे। मेरे हिसाब से एक सफल Youtuber बनने के लिये आपको लगभग 2 साल तक का समय लग सकता है।

यूट्यूब चेनल किस वजह से ग्रो नहीं हो पाता है?

एक यूट्यूब चेनल ग्रोव न हो पाने के बहुत से कारण होते हैं जिस वजह से Channel Grow नही हो पाता है जैसे किसी दूसरे वीडियो का कॉपी करना, वीडियो में गलत जानकारी देना आदि कई सारे कारण होते है।

Admin

नमस्कार दोस्तो, Hindilive.Net पर आपका स्वागत है, इस वेबसाइट पर आपको हर दिन कुछ नया सीखने को मिलेगा। धन्यवाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button