BusinessInternet TipsSarkari Yojana

भारत का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है? जानिए

भारत का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है? जानिए

हेलो दोस्तो स्वागत है आप सभी का आज के इस पोस्ट में जिसमे हम आपको बताएंगे की भारत का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है जी हाँ दोस्तों आज के समय में भारत एक ऐसा देश बन चूका है जिसकी Banking सेवा काफी ज्यादा हो चुकी है. वैसे अगर देखा जाये तो मौजूदा समय में भारत मे लगभग 100 से भी अधिक बैंक होगी जिनमे से कुछ सरकारी और कुछ प्राइवेट Banks हैं, लेकिन आप सभी कि जानकारी के लिये बता दे की भारत में सबसे ज्यादा प्राइवेट बैंके हैं जो काफी बड़ी व भरोसेमंद भी है।

इंडिया में Banking सेवा लगभग 200 वर्ष से भी अधिक पुरानी हो चुकी है जिसमें इंडिया का सबसे पहला व सबसे पुराना बैंक Bank of India है जिसकी स्थापना सन 1770 में कि गयी थी हालांकि पहले हमारे देश के लोग बैंकिंग पर ज्यादा ध्यान नहीं देते थे लेकिन अब इस बढ़ते Digital ज़माने को देखते हुए भारत के ज्यादातर लोग अब अपने पैसो को सुरक्षित रखने के लिये बैंको का इस्तमाल करने लगे हैं।

साथियो आप सभी को ये तो पता ही होगा कि भारत एक अधिक जनसंख्या वाला देश है जिसकी कुल आबादी लगभग 138 करोड़ से भी अधिक हो चुकी है. तो ऐसे में भारत में अधिक बैंकों का होना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन अगर आप जानना चाहते हैं कि इंडिया का सबसे बड़ा व भरोसेमंद Bank कौन सा है ताकि आप उस bank में अपना Account खुलवा सको और उसमे अपने पेसो को सुरक्षित रख सके. यदि आप इस सवाल का जबाब जानना चाहते हैं तो आपको इस आर्टिकल को ध्यान से पूरा पढ़ना होगा। तो चलिए शुरु करते है।

भारत का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है?

हमारे देश का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है इस सवाल का जबाब आज हर कोई जानना चाहता है इसलिए हमने सोचा की क्यों न आज आप सभी को इस बारे में बताया जाये, साथियो इंडिया में लगभग 100 बैंके हैं जिनकी शाखाएं पूरे देश भर में फैली है और इन सभी बैंकों के पास अधिक मात्रा में कस्टुमर्स भी है।

आप सभी को बता दे कि इंडिया का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) है. वहीं अगर हम प्राइवेट बैंक की बात करे तो इंडिया का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) है। तो आइये दोस्तों इन दोनों बैंको के बारे में नीचे विस्तार पूर्वक जनते हैं।

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India)

यह एक सरकारी Bank है जिसको RBI ने सन 1994 में मान्यता दी थी यह भारत का पहला bank है जिसे भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मान्यता प्राप्त की थी. इस बैंक की स्थापना 1 जुलाई सन 1955 को की गयी थी जिसका मुख्यालय महाराष्ट की राजधानी मुंबई में स्थित है स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की पूरे भारत देश में 22 हजार से भी अधिक शाखाएं और 55 हजार से ज्यादा ATM उपलब्ध है जिसमें 2 लाख से भी अधिक एम्प्लॉई काम करते हैं।

ये bank दुनिया के लगभग 36 देशों मे अपनी सेवा उपलब्ध कराती है जो विश्व के लोगों को भी बैंकिंग की सुविधा प्रदान करती है. भारतीय स्टेट बैंक इंडिया की सबसे बड़ी बैंक होने के साथ साथ इसके पास इंडियन Market का 23% प्रतिशत शेयर मौजूद है जिसके पास लगभग 650 Billion डॉलर की सम्पन्ति है, इसी वजह से ये भारत की सबसे बड़ी सरकारी बैंक है जिसके अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार खारा जी हैं।

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)

HDFC Bank भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक है जिसकी शुरुआत साल 1994 में हुई थी जिसका हेडक्वाटर मुंबई में स्थित है. ये भारत का पहला ऐसा Bank है जिसको RBI ने प्राइवेट Bank के तौर पर मान्यता दी थी जिससे आज के समय में इस bank की 250 Billion Doller की सम्पन्ति है। भारत में इस Bank की लगभग 5 हजार से भी अधिक शाखाये और 18 हजार से अधिक ATM है जिसमे 1 लाख 25 हजार से भी अधिक एम्प्लॉई काम करते हैं।

सन 2019 मे HDFC Bank को भारत की बेस्ट Bank होने पर वैश्विक पत्रिका वित्तीय एशिया (Global Magzine Financial Asia) के अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया था। एच डी एफ सी बैंक आपको निम्न प्रकार की सर्विस उपलब्ध कराती है जैसे – होम लोन, होम लोन, ऑटो लोन, बैंकिंग सेवा, इंटरनेट बैंकिंग एवं रिटेल बैंकिंग जैसी आदि सेवायें देती है।

इन्हे भी पढ़िए –

FAQs

प्रश्न – भारत की सबसे बडी सरकारी बैंक कौन सी है?

उत्तर – भारत की सबसे बड़ी सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक है जिसकी कुल नेट वर्थ 650 बिलियन डॉलर के आस पास है।

प्रश्न – भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक कौन सी है?

उत्तर – भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) है जिसकी कुल नेट वर्थ 250 बिलियन डॉलर के आस पास है।

प्रश्न – भारत का सबसे पुराना व पहला बैंक कौन सा है?

उत्तर – भारत का सबसे पुराना व सबसे पहला बैंक Bank of India है जिसे साल 1770 में शुरू किया गया था।

प्रश्न – भारत में कुल कितने सरकारी बैंक हैं?

उत्तर – भारत मे लगभग 12 सरकारी बैंक है हालांकि पहले ये संख्या 18 थी लेकिन कुछ बैंको का आपिस मे विलय हो चूका है जिस वजह से अब भारत में कुल 12 सरकारी बैंके ही हैं।

प्रश्न – भारत मे कुल कितने प्राइवेट बैंक है?

उत्तर – भारत में लगभग 90 प्राइवेट बैंक होंगे।

Conclusion

हम आशा करते हैं की आपको इस लेख में भारत का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है इस बारे में पता लग गया है अगर आपका अभी भी इस टॉपिक से रिलेटिड कोई सवाल है तो आप हमसे उसके बारे में कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपके सवाल का उत्तर देने की पूर्ण कोशिश करेंगे। तो दोस्तों अगर आप सभी को ये लेख अच्छा लगा हो और इसमें आपको कुछ काम की जानकारी मिली हो तो इसे अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करे ताकि उनको भी इस तरह की नॉलेज पूर्ण जानकारी के बारे में पता लगे. आप शेयर करने के लिए फेसबुक ट्विटर व्हाट्सप्प आदि का इस्तमाल कर सकते हैं।

Dharmendra Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Dharmendra Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button