Blog Ko Google Search Console Me Kaise Add Kare
अपने Blog को ऐसे करे Google Search Console में Add
Blog Ko Google Search Console Me Kaise Add Kare – नमस्कार दोस्तो स्वागत है आप सभी का आज के यूजफुल पोस्ट मे जिसमे आज हम जानेगे कि ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल सर्च कंसोल मे केसे ऐड किया जाता है। वर्तमान समय में ऐसे बहुत से नए Blogger हैं जो Blog तो शुरू कर लेते हैं लेकिन उनको इस बारे मे कुछ भी जानकारी नहीं होती है।
साथियो तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नही है आज के इस लेख मे हम आपको स्टेप बाय स्टेप समझाने जा रहे हैं जिससे आप आसानी के साथ अपने नए ब्लॉग को Google Search Console में Add कर सकते हैं।
आज के समय मे बहोत से लोग है जो Blogging में अपना करियर बनाना चाहते हैं लेकिन उनको ब्लॉगिंग के बारे मे सही जानकारी न होने के वजह से वे Blogging करियर की शुरुवात ही नही कर पाते है. तो दोस्तों अगर आप भी उन्ही मे से एक और Blogging से पैसे कमाने की सोच रहे हैं।
तो उसके लिये आपको Blogging के बारे मे Step by Step अच्छे से पूरी जानकारी होना जरुरी है तभी आप एक सफल Blogger बन सकते है और ब्लॉग्गिंग से काफी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। हालांकि मेरे पास बहोत से नये ब्लॉगर के सवाल आ रहे थे कि Blog को Google सर्च कंसोल से केसे जोड़ते हैं।
तो आज मेने सोचा क्यूँना आप सभी को इस विषय मे बताया जाये ताकि आपको इस बारे मे पता चले कि ब्लॉग को सर्च कंसोल मे केसे ऐड करते है। आप सभी कि इस परेशानी को खतम करने के लिये हमने यह लेख लिखा है हमे उम्मीद है की आपको आज का यह आर्टिकल पसंद आएगा।
Table of Contents
Blog को Google Search में कैसे लाएं
दोस्तो जब भी कोई नया Blogger अपना एक ब्लॉग या वेबसाइट क्रिएट करता है तो शुरुवात मे उसको ब्लॉग्गिंग के बारे में कुछ भी मालूम नही होता है जिस वजह से एक नये ब्लॉगर को शुरूवात मे काफी ज्यादा स्ट्रगल करना पड़ता है।
जेसे Blog पर Traffic न आना, Blog का सर्च में न आना ऐसी बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है एक New Blogger को इसलिए आज मैने सोचा क्योंना आपको Website को Google Search Console मे केसे Add करते है इस विषय मे जानकारी दी जाये।
साथियो आप सभी की जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि google विश्व का सबसे बड़ा सर्च इंजन है जिसे लगभग पूरी दुनिया भर मे यूज किया जाता है।
तो जब भी कोई नया ब्लोग्गर Blog या Website बनाता है तो उसका एक ही टारगेट होता है कि मेरे blog को अधिक से अधिक लोग देखे और उसको पढ़े।
लेकिन दोसरो आपको बता दे कि जब तक आपका ब्लॉग गूगल सर्च इंजन मे इंडेक्स नहीं होगा तब तक आपका ब्लॉग लोगों के सामने नहीं आएगा इसलिए किसी भी Blog या Website को लोगों के सामने लाने के लिये Google Search Console से कैसे जोड़े।
जब आप अपने Blog को सर्च कंसोल में ऐड कर देते हैं तो आपका ब्लॉग सर्च में आने लगता है इसलिये अगर आप अपने वेबसाइट को गूगल सर्च में लाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सर्च कंसॉल में ऐड करना होगा।
इन्हे भी पढ़िए –
Blogging से पेसे केसे कमाएं जानिए 3 बेस्ट तरीके यहाँ से <<click here
मोबाइल से Blogging केसे करे जानिए पूरी जानकारी हिंदी मे <<click here
Blog पोस्ट लिखने के लिये कीवर्ड रिसर्च कैसे करे जानिए <<click here
सोते हुए पैसे केसे कमाये जानिए 2 बेस्ट तरीके पैसे कमाने के <<click here
Blog Ko Google Search Console Me Kaise Add Kare
साथियो Blog को गूगल के सर्च कंसोल मे ऐड करना बहोत ही आसान है और हाँ दोस्तो आपको एक जरुरी बात बता दे कि जब तक आपका ब्लॉग सर्च कंसोल से कनेक्ट नही होगा तब तक वह ब्लोग सर्च रिजल्ट मे नही आएगा।
मैने नीचे कुछ स्टेप लिखे हैं जिनमे बताया गया है कि ब्लॉग को ऐसे सर्च कंसोल से जोड़ा जाता है इसलिए आप इन Step को ध्यान पूर्वक पढ़िए इनको पढ़कर आसानी से आप blog को Submit कर सकते हैं।
स्टेप 1 – सबसे पहले आपको कंप्यूटर या लैपटॉप आप जो भी इस्तमाल करते हैं Blogging के लिए उसमे ब्राउजर को ओपन करके Google Search Console लिखकर के सर्च करना है।
स्टेप 2 – सर्च करने के बाद आप सर्च कंसोल की साइट पर आ जाते हैं जिसमे आपको Welcome to Google Search Console का पेज दिखेगा तो उसमे आपको उस Email ID से लॉगिंग करना है जिससे आपने Blog बनाया है।
स्टेप 3 – जब आप इसमें Login कर लेते हैं तो राइट साइड मे Add A Property का ऑप्शन मिलेगा जिस पे क्लिक करना है जैसे ही आप उस ऐड ए प्रॉपर्टी के ऑप्शन click करते हैं तो उसके बाद आपको उस Blog के URL को Copy करके उसमे Pest कर देना है और Add के बटन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 4 – जेसे ही आप अपने Blog का URL डालकर Add पे click करते हैं तो इसके बाद आपके Blog की ओनरशिप वेरीफाई कर दिया जाएगा।
स्टेप 5 – यदि आपका Blog वर्डप्रेस पर है तो आपको HTML File को डाउनलोड करके अपने ब्लॉग के सर्वर मे अपलोड कर सकते है और Verify कर सकते है या फिर आप Alternate Methods का उपयोग करके भी वेरीफाई कर सकते हैं।
स्टेप 6 – Verify करने का एक और बेस्ट तरीका है अगर आपका Blog WordPress पर है तो आप Yoast SEO पलेगिंग का यूज करके html file को ऐड करके वेरीफाई करना है इस तरह से आपका साइट वेरीफाई हो जाएगा।
Yoast SEO पलेगिंग के अलावा और भी बहोत से SEO Best प्लेगिंग है जिनसे साइट को आसानी से Verify कर सकते हैं। अब इसके बाद आपको sitemap को Submit करना होगा, Blog sitemap को Google Search Console मे केसे सबमिट करते है आइये जनते है।
Blog Sitemap Ko Google Search Console Me Submit Kaise Kare
ऐसे बहोत से नये ब्लॉगर होंगे जिनको अभी तक साइट मेप के बारे मे पता नहीं होगा। तो हम आपको बता दे कि साइट मैप blog या website की पोस्ट का Link है जिसको Permalink भी कहा जाता है।
Sitemap एक तरह का XML File है जिसमे Blog के सभी पोस्ट का link या permalink होता है जिससे Google को आपके ब्लॉग पर जितनी भी पोस्ट हैं उन तक पहुंचने मे आसानी होती है। तो आइये जनते है की साइट मेप को सर्च कंसोल मे केसे जोड़े।
स्टेप 1 – जब आपका Blog गूगल सर्च कंसोल मे वेरीफाई हो जायेगा तो उसके बाद आपको blog के link पर click करना है और नीचे की ओर स्क्रॉल करके sitemaps के पेज पर चले जाना है।
स्टेप 2 – जेसे ही आप साइट मेप के पेज पर पहुँच जाते हैं तो राइट साइड मे आपको Add Sitemap का ऑप्शन मिलेगा तो उस पे click करना है और अपने Blog का साइट मैप का एड्रेस डालकर Submit कर देना है।
तो दोस्तो इतना करने के बाद आपका ब्लॉग का साइट मैप गूगल सर्च कंसोल में सबमिट हो जाता है। तो अब आपकी समझ मे आ गया होगा कि केसे sitemap submit करते है।
इन्हे भी पढ़े –
गूगल का मालिक कोन है और गूगल कहां किस देश की कंपनी है
एक प्रोफेशनल Blog बनाने में कितना खर्चा लगता है जानिये
Blog का SEO केसे करे और SEO करके ब्लॉग पर ट्रैफिक केसे बढ़ाएं
Conclusion
दोस्तो हमे उम्मीद है कि आज का यह पोस्ट Blog Ko Google Search Console Me Kaise Add Kare आप सभी को पसंद आया होगा और समझ में आ गई होगी कि केसे अपने ब्लॉग को सर्च कंसोल मे ऐड करते है।
साथियो अगर फिर भी आपका इस टॉपिक से सम्बंधित कोई सवाल या डाउट है तो उसे कमेंट बॉक्स मे लिखकर हमे जरूर बताए हम आपके सवाल का जबाब जरूर देंगे ताकि हम आपकी सही तरीके से मदद कर सके।
प्रिय पाठकों मेरी हमेशा कोशिश रही है कि जितने भी रीडर्स Blog Ko Google Search Console में कैसे जोड़े इस विषय मे जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं उनको सही और बेहतर जानकारी मिले इसके लिए हम पूरी कोशिश करते हैं ताकि आपको कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं पड़े।
तो दोस्तो अगर आज का यह पोस्ट आप को पसंद आया हो और इसमें कुछ काम की जानकारी मिली हो तो इसको अपने उन सभी दोस्तों के साथ शेयर करिये जिनको ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल से केसे ऐड इस बारे में मालूम नही है ताकि वे इस पोस्ट को पढ़कर जान सके की केसे Blog को सर्च कंसोल में ऐड किया जाता है। धन्यवाद