कोका कोला का मालिक कौन है? और ये कहाँ की कंपनी है जानिए
कोका कोला का मालिक कौन है? और ये कहाँ की कंपनी है जानिए
आप सभी प्रिय रीडर्स को हमारा हाथ जोड़कर नमस्कार स्वागत है आप सभी का आज के इस आर्टिकल में जिसमे आप जानने वाले हो की कोका कोला का मालिक कौन है और ये किस देश की Company है. आपको इस लेख मे Coca Cola कम्पनी से जुडी पूरी जानकारी मिलने वाली है इसीलिए आप सभी से निवेदन है की इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक लास्ट तक पढ़े ताकि आपको अच्छे से इसके बारे में पूरी जानकारी मिल सके।
दोस्तो गर्मियों के मौसम मे आप अपने शरीर को ठंडा रखने के लिए पेप्सी का सेवन जरूर करते होंगे जिसमे आप कोका कोला, स्प्राइट, फंटा आदि का इस्तमाल किया होगा। तो जब आपने coca cola को पिया है तो आपके मन ये सवाल जरूर आ रहा होगा की आखिर इस Company का मालिक कौन है. तो आइये जानते हैं इसके ऑनर के बारे में
जैसा की दोस्तों आपको ये तो पहले से ही पता होगा की यह कम्पनी एक Temperance Drinking Company है जिसे पीने के बाद हम सब की अंदर से एक अलग ही प्रकार की ताज़गी आती है इसलिये आज के टाइम मे अधिकतर लोग CocaCola company की ड्रिंक का सेवन किया जाता है इसीलिए दोस्तों आपको ऐसी नॉलेजेबल चीजों के बारे मे जानकारी जरूर रखनी चाहिए तो आइये जानते हैं की इस Company का मालिक कौन है।
कोका कोला का मालिक कौन है
आपकी जानकारी के लिये बता दूँ की इस कंपनी का मालिक असा ग्रिग्ग्स सैंडलर (Asa Griggs Candler) जी है जिनका जन्म दिसंबर 1851 को अटलांटिका सिटी में हुवा था। Asa Griggs Candler जी ने ही इस कंपनी की स्थापना जनवरी 1892 को हुई थी. तब से लेकर के आज तक इस कंपनी ने अपने मार्केट को तक़रीबन 100 से भी ज्यादा देशों में फैला लिया है। आपको बता दे की अपने देश भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों मे भी इस कम्पनी की कोल्ड्रिंग्स को पसंद किया जाता है। तो आइए अब आगे जानते हैं की ये कंपनी आखिर है कहाँ की
कोका कोला किस देश की कंपनी है
दोस्तो यह एक अमेरिकन कंपनी है जिसका शुरुआत 9 जनवरी सन 1892 में हुई थी. इसका मुख्यालय अटलांटिका जॉर्जिया अमेरिका में स्थित है. इस कंपनी का CEO वर्तमान समय मे सर James Quincey जी है इनको इस कंपनी के सीईओ पद के लिये अभी तक 5 वर्ष हो चुके है इन्होने सन 2017 में इस कम्पनी के CEO पद का काम अपने ऊपर ले लिया था तभी से लेकर अभी तक ये इसके अच्छे और लगन शील सीईओ हैं।
निष्कर्ष
आज के लेख में हमने आपको बताया है की CocaCola का मालिक कौन है और कहाँ की कंपनी है इसके CEO कौन है इसके बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश करी है अगर फिर आपका कोई सवाल या doubt है तो आप हमसे पूछ सकते हो हम आपकी हेल्प करने के लिये हमेशा आगे रहेंगे धन्यवाद.
इन्हे भी पढिये –