BusinessElectricians Tips & TricksMake Money Online

LIC Agent Kaise Bane? योग्यता, आवेदन प्रिक्रिया, दस्तावेज (पूरी जानकारी)

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) एजेंट कैसे बने

नमस्कार दोस्तो आप सभी का इस पोस्ट मे स्वागत है, आपने कभी न कभी LIC का नाम तो सुना ही होगा और साथ ही थोड़ा बहोत एलआईसी के बारे मे जानते भी होंगे। यदि आप LIC Agent Kaise Bane इस विषय मे जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह आए हो।

दोस्तो इस लेख मे आपको LIC एजेंट क्या होता है और LIC एजेंट केसे बने? एलआईसी एजेंट बनने के लिये क्या योग्यता एवं आवश्यक दस्तावेज और आवेदन प्रिक्रिया क्या है सम्पूर्ण जानकारी मिलने वाली है इसलिये आप इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक अंत तक जरुर पढ़ियेगा।

LIC हमारे देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कम्पनियो मे से एक है जिसका पूरा नाम भारतीय जीवन बीमा निगम(Life Insurance Corporation) है, वर्तमान समय मे यह कंपनी हर जगह लोगों को अपने जीवन का बीमा कराने का मोका दे रही है, LIC जीवन बीमा कंपनी के बारे मे आज देश का बच्चा बच्चा जनता है।

लाइफ इन्शुरन्स की इस लोकप्रिय कंपनी को IRDAI के द्वारा रेलुलेट किया जाता है, यदि आप Life Insurance Corporation मे काम करके अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको LIC कंपनी का एजेंट बनना पड़ेगा।

लेकिन बहोत से लोगों को इस बारे मे जानकारी नही होती है कि आखिर ये LIC एजेंट होता क्या है और इसका क्या काम होता है, तो आइये जनते हैं एलआईसी एजेन्ट कोन होता है और उसका क्या काम रहता है।

LIC एजेंट कौन होता है

एलआईसी एजेंट कंपनी और ग्राहक के बीच संबंध कराता है, आप सभी की जानकारी के लिये बता दे किसी भी जीबन बीमा कंपनी का डायरेक्ट ग्राहक से सम्बन्ध नही होता है कंपनी का Agent ग्राहक से संबंध कराता है।

अगर हम सिंपल सरल शब्दों मे समझे तो एक LIC Agent कंपनी का ब्रोकर होता है जो कंपनी के लिये नए नए ग्राहक जोड़ता है और कंपनी की पॉलिसी लोगों को बेचता है जिससे कंपनी और एजेंट दोनों को फायदा होता है।

लेकिन बहुत से लोगों के मन मे अक्सर ये सवाल आते होंगे कि आखिर एक एलआईसी एजेंट की सेलरी कितनी होती है, तो दोस्तो आपको बता देते हैं किसी भी जीवन बीमा कंपनी के एजेंट की सेलरी फिक्स नही होती है एजेंट जितनी ज्यादा कम्पनी की पॉलिसी लोगों को बेचता है उसके हिसाब से एजेंट को कमीशन मिलता है।

यदि एजेंट एक ग्राहक जोड़ता है तो उसे कंपनी के द्वारा निर्धारित किये गए कमीशन के हिसाब से पैसे मिलते हैं, तो अगर आप एक LIC एजेंट बनकर महीने की एक अच्छी इनकम जनरेट करना चाहते हैं तो चलिए जनते है LIC एजेंट केसे बन सकते हैं।

LIC Agent Kaise Bane

दोस्तो LIC एजेंट बनना और एजेंट बनकर पेसे कमाना हर कोई चाहता है लेकिन उनमे से बहुत ही कम लोग होते हैं जो ज्यादा पैसे कमा पाते हैं क्योंकि वे सही तरीके से काम नही करते हैं जिस वजह से वे ज्यादा टाइम तक फील्ड मे नही टिक पाते है।

अगर आप एक एलआईसी एजेंट बनना चाहते हैं तो उसके लिये आप को भारतीय जीवन बीमा निगम कंपनी के साथ Registration करना होगा, एक एजेंट को Insurance के कॉन्सेप्ट को अच्छे से समझना होगा उसके लिए प्रॉपर सही तरीके से ट्रेनिंग लेनी होगी।

जब आप इन्शुरन्स कॉन्सेप्ट को अच्छे से समझ लोगे तो इसके बाद IRDAI के द्वारा निर्धारित की गयी एक परीक्षा देनी होगी और जब आप उस परीक्षा मे पास हो जाते हैं तो आपका एजेंट लाइसेंस जारी कर दिया जाता है जिससे अब आप एक LIC Agent बनकर काम कर सकते है।

दोस्तो अभी तक आपने एलआईसी एजेंट बनने की प्रोसेस को जाना है आइये अब आगे LIC Agent Kaise Bane इसके बेसिक कॉन्सेप्ट को समझते हैं ताकि आप आसानी से एक एलआईसी एजेंट बन सके।

LIC एजेंट बनने के लिये सबसे पहले आपको अपने शहर के आजदीकी LIC के ऑफिस जाना है और वहां जाकर शाखा के विकास अधिकारी से मुलाकात करनी है उनको अपने बारे मे बताना है और बोलना है की सर मे LIC एजेंट बनना चाहता हूँ।

अब आपको एलआईसी शाखा के विकास अधिकारी आपको एजेंट कैसे बने इसके पुरे कॉन्सेप्ट को समझा देगा। अब आपको एक एजेंट फॉर्म भरकर विकास अधिकारी के पास जमा करना होगा, एजेंट फॉर्म आपको शाखा मे ही मिल जायेगा।

याद रहे आपको वह फॉर्म सही तरीके से उसमे मांगी गयी जानकारी को भरना है और जमा कर देना है, इसके बाद आपका इंटरव्यू होगा, हालांकि इंटरव्यू के लिए कुछ दिनों का टाइम लग सकता है आपको LIC शाखा से Interview के लिए बुलाया जायेगा या फिर इंटरव्यू के लिए तारीख फिक्स कर दी जाती है।

जब आप इंटरव्यू में पास हो जाते हैं तो इसके बाद आपको आगे ट्रेनिंग भेजा जाता है, Traning में एक LIC Agent के पास जो गुण और प्रतिभा होनी चाहिये उनके बारे मे बताया और सिखाया जाता है इसके अलावा और भी कई तरह की एक्टिविटी होती हैं जो एक LIC Agent के पास होनी बहोत जरुरी होती है उनके बारे मे ट्रेनिंग मे बताया जाता है।

जेसे ही आप ट्रेनिंग को कम्पलीट कर लेते हैं तो आप एक एजेंट बनकर फील्ड मे काम करने के लिये तैयार हो जाते हैं, एक एजेंट को कम्पनी की पोलिसी को बेचना होता है जिसके बदले मे एजेंट को कमीशन मिलता है।

LIC एजेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

दोस्तो अगर आप एक एलआईसी एजेंट बनना चाह रहे हैं लेकिन आपको यह नहीं मालूम कि आवेदन केसे किया जाता है, तो उसके लिये आपको कहीं पर भी जाने की आवश्यकता नही है आप घर बैठे ही LIC Agent के लिये Online Apply कर सकते हो। हमने इस टॉपिक मे नीचे ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रिक्रिया के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताया है।

स्टेप 1 – सबसे पहले आप एलआईसी की वेबसाइट agencycareer.licindia.in को अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर मे ओपन करे और वहां पर अपना ऑनलाइन अकाउंट बना ले।

स्टेप 2 – जब आपका अकाउंट बन जाता है तो LIC कंपनी की तरफ से आपके द्वारा अकाउंट बनाने में दर्ज की ईमेल आईडी पर मेल भेज दिया जाता है जिसमे कंपनी के एजेंट बनने की गाइडलाइंस और आवेदन करने के लिए नियम एवं प्रिक्रिया के बारे मे बताया जाता है।

स्टेप 3 – दोस्तो मेल मे बताये गए नियमो के अनुसार आप आवेदन की प्रिक्रिया को आसानी के साथ पूरा कर लोगे लेकिन फिर भी यदि आपको कुछ समझ मे नही आता है तो आप सीधे अपने शहर के नजदीकी LIC शाखा से सम्पर्क करे।

स्टेप 4 – आपके शहर के एलआईसी शाखा मे आपको विकास अधिकारी से सम्पर्क करना है वहां आपको LIC एजेंट बनने की सम्पूर्ण प्रिक्रिया के बारे मे पता चल जायेगा।

LIC एजेंट बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज

दोस्तो एक एलआईसी एजेंट बनने के लिये आपके पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों का होना भी जरुरी है, अगर आपके पास सभी Documents नही होते हैं तो आप LIC एजेंट के लिये आवेदन नही कर पाओगे। हमने नीचे उन सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों के बारे मे बताया है।

  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • 10वीं 12वीं की मार्कसीट
  • समग्र आईडी
  • पासपोर्ट साइज 2 फोटो
  • मोबाइल नंबर

आपके पास इन सभी डाक्यूमेंट्स का होना अनिवार्य है क्योंकि इनके बिना LIC एजेंट के लिये आप Apply नही कर पाओगे इसलिये आपके पास ये सभी दस्तावेज होना चाहिए।

LIC एजेंट बनने के लिए पात्रता

दोस्तो एलआईसी एजेंट बनने के लिये वेसे तो कोई खास पात्रता का होना जरुरी नही है यदि आप 10वीं पास भी हो तो भी आप एक LIC एजेंट बन सकते हैं. अगर आप पढाई कर रहो और एक स्टूडेंट हो तो भी आप LIC Agent बन सकते हैं।

एलआईसी एजेंट बनने के लिए योग्यता का होना जरूरी नही है बस इसके लिए नॉलेज का होना जरुरी है क्योंकि एजेंट बनने के लिये एक एग्जाम होता है जिसे पास किये बिना कोई भी LIC का एजेंट नही बन सकता है। LIC Agent Kaise Bane.

इन्हे भी पढ़िए –

Life Insurance Corporation | भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के लाभ के बारे में जानिए 

Insurance क्या होता है और बीमा हम सब के लिये जरुरी क्यों है? जानिए पूरी जानकारी यहाँ से

दिमाग को तेज केसे करे? दिमाग को तेज करने के 5 तरीके जिनसे इंसान का दिमाग तेजी से काम करने लगेगा

Mutual Fund क्या है और Mutual Fund में इन्वेस्ट केसे करे? जाने सम्पूर्ण जानकारी यहां से

Paytm एजेंट कैसे बने? आवेदन प्रिक्रिया, दस्तावेज, सेलरी सम्पूर्ण जानकारी जानिए हिंदी में यहाँ से

Conclusion

दोस्तो हम उम्मीद करते है इस पोस्ट मे दी गयी LIC Agent Kaise Bane की जानकारी आपके लिये हेल्पफुल रही होगी आप इस आर्टिकल को पढ़कर जान गए होंगे की LIC एजेंट बनने के लिए क्या प्रोसेस है केसे आवेदन करते हैं क्या योग्यता है और किन किन महत्वपूर्ण दस्तावेजों का होना जरुरी है।

अगर आपका अभी भी एलआईसी एजेंट कैसे बने इससे सम्बंधित कोई सवाल या डाउट है तो उसको नीचे कमेंट बॉक्स मे जरुर लिखे हम आपके डाउट को और आपके सवाल का जबाब जरुर देंगे ताकि आपको एलआईसी एजेंट कैसे बने यह पूरी जानकारी मिल सके।

साथियो मेरा हमेशा से यह कोशिश रहा है जितने भी रीडर्स इस ब्लॉग पर किसी भी विषय मे जानकारी प्राप्त करने के लिए आते हैं उन सभी सही और बेहतर इंफोर्मशन मिले ताकि उन्हें कही और जाने की जरुरत न पड़े।

यदि आज के इस आर्टिकल में आपको काम की जानकारी मिली हो और आपके लिए हेल्पफुल रही हो तो इसको अपने उन सभी दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ भी शेयर कीजिए ताकि वे भी यह आर्टिकल को पढ़कर एक LIC एजेंट बन सके और एक पेसिव इनकम जनरेट कर सके। धन्यवाद

Arvind Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Arvind Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button