Life StyleSarkari Yojana

SSC Gd क्या है? SSC GD की तैयारी कैसे करे? पूरी जानकारी

एसएससी जीडी के बारे में पूरी जानकारी जानिए

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी विद्यार्थियों को आज के इस पोस्ट मे जिसमे आप जानने वाले हो कि SSC GD Ki Taiyari Kaise Kare जी हाँ साथियो ऐसे बहुत से छात्र हैं जिनको एसएससी जीडी के बारे मे कुछ भी जानकारी नहीं है तो ऐसे में आपको चिंता करने की कोई जरुरत नही है इस लेख मे हम आपको इस विषय मे पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।

तो दोस्तो यदि आप SSC GD क्या है और इसकी तैयारी कैसे करे इसमें कितनी posts होती है एवं सेलरी कितनी मिलती है यह सब जानना चाहते हैं तो इसके लिये आप सभी को इस आर्टिकल मे हमारे साथ लास्ट तक बने रहना होगा क्योंकि आज का यह लेख उन छात्रों के लिए काफी जानकारी भरा होने वाला है जिन्होंने एसएससी जीडी में आवेदन किया है।

आप सभी की जानकारी के लिये बता दें कि हम सब एक ऐसे देश के रहने वाले हैं जहां पर बेरोजगारी काफी ज्यादा है जिसका मुख्य वजह है जनसंख्या वृद्धि जी हाँ साथियो अगर हम भारत की जनसंख्या की बात करे तो इस देश मे लगभग 140 करोड़ से भी अधिक है इसी वजह से बेरोजगारी बढ़ती जा रही है।

साल 2022 में भारत सरकार ने कॉन्टेबल पदों पर बहोत से जगह निकाली है और बहोत से लोगों ने इसके लिए आवेदन भी किये हैं तो अगर आप भी उन्ही में से एक हैं और एसएससी जीडी में फॉर्म भरा है तो आपको भी इस विषय मे जानना जरुरी है कि इसकी तैयारी कैसे करते हैं।

तो चलिए दोस्तो आप सभी का ज्यादा टाइम वेस्ट ना करते हुये शुरु करते है आज के इस यूजफुल लेख को और सबसे पहले जानते हैं आखिर ये SSC GD क्या है इसमें क्या होता है।

SSC GD क्या है?

दोस्तो अगर हम ssc gd के पूरा नाम क्या है इस बारे में बात करे तो इसका पूरा नाम स्टाफ सिलेक्शन कमीशन जनरल ड्यूटी है यानी की SSC GD का Full Form – Staff Selection Commission General Duty है।

एसएससी जीडी एक ऐसे वेकेंसी है जो पूरे भारत देश मे होने वाली सरकारी परीक्षा है जिसमे कोई भी आवेदक ssc के विभिन्न विभागो जेसे – CISF, CRPF, BSF CISF इत्यादि कई और पदो की भर्ती के लिये GD कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाता है।

इसमें आवेदक की न्यूनतम शिक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना जरुरी है यदि आपने हाई स्कूल यानी की 10वीं कक्षा पास कर ली है तो आप एसएससी जीडी का फॉर्म भर सकते है इसमें जॉब के लिये अप्लाई कर सकते है।

तो अगर आपने एसएससी जीडी में आवेदन कर दिया है या फिर करने वाले हैं तो आपके लिए बहोत गर्व की बात है। तो आइये साथियो अब आगे जनते है इसकी तैयारी केसे की जाती है।

इन्हे भी पढ़िए –

प्रधान मंत्री से संपर्क केसे करे जानिए पीएम से संपर्क करने के 5 तरीके 

सरकारी राशन कोटा की दुकान केसे खोले जानिए पूरी जानकारी यहां से 

घर बेठे ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाएं जाने सम्पूर्ण जानकारी 

SSC GD की तैयारी कैसे करे

साल 2022 में जब से भारत सरकार ने एसएससी जीडी वैकेंसी की जगह निकाली है तब से बहुत से लोगों का सवाल आ रहा है कि SSC GD Ki Taiyari Kaise Kare अगर आप भी उन्ही मे से है जो यह जानना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह हैं यहां पे आपको अच्छे से समझाया जाएगा की इस तरह से इसकी तेयारी की जाती है।

साथियो अगर आपका भी अपने देश के लिए कुछ करने का सपना है तो मेरे हिसाब से आपको एसएससी जीडी का फॉर्म जरूर भरना चाहिये क्यूँकि सम्पूर्ण भारत देश मे युवाओं के लिए सबसे पॉपुलर Job है। तो दोस्तों यदि आप भी SSC GD के उम्मीदवार हैं तो आपको यह जानकारी जरूर होनी चाहिए।

SSC GD परीक्षा का एग्जाम 100 Marks का होता है जिसमे सभी वैकल्पिक प्रश्न दिए जाते हैं जिसमे चार सब्जेक्ट होते है और सभी सब्जेक्ट में 25-25 अंक प्रश्न होते है जिसमें प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होता है और इस पूरे एग्जाम को करने के लिये 1 घंटा 30 मिनिट का समय दिया जाता है यह परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर के माध्यम से होती है।

एसएससी जीडी की तयारी करने के लिये आपको बता दे कि इसके 4 चरण होते है जिन्हे कम्पलीट करने के बाद ही आपको जॉब दी जाती है। ssc gd परीक्षा के चार चरण के बारे मे नीचे बताया है।

  1. कंप्यूटर आधारित एग्जाम
  2. शारीरिक दक्षता परीक्षा
  3. शारीरिक मानसिक परीक्षा
  4. मेडिकल टेस्ट

दोसतो SSC GD Ki Taiyari करने के लिए यह चार चरण होते हैं जिनकी तेयारी करना बहोत जरुरी होता है आइये नीचे इनको विस्तार से समझते हैं।

कंप्यूटर आधारित टेस्ट

दोस्तो सबसे पहले आपको टेस्ट यानि की एग्जाम की तेयारी करनी होगी क्योंकि जब तक आप एग्जाम में पास नहीं होते हैं तब तक आप कुछ भी नहीं कर सकते हैं इसलिए आप को सबसे पहले परीक्षा की तयारी करना बहोत जरूरी है।

एग्जाम की तैयारी करने के लिये आप अपने किसी नजदीकी कोचिंग सेंटर मे कम्पीटीशन की कोचिंग जाना शुरू कर दीजिये आपको वहा अच्छे से पेपर की तयारी कराई जावेगी।

शारीरिक दक्षता परीक्षा

साथियो जब आप एग्जाम पेपर को उत्तीर्ण कर लेते हैं तो इसके बाद आपको शारीरिक दक्षता देखी जाती है जिसमे आपकी शरीर की दक्षता का टेस्ट होता है अगर आप उस टेस्ट मे पास हो जाते हैं तो आगे कि प्रोसेस के लिए बढ़ जाते हैं।

शारीरिक मानसिक परीक्षा

कंप्यूटर आधारित बेस्ड टेस्ट और शारीरिक दक्षता परीक्षा को पास करने के बाद अब आपके शरीर का मानसिक टेस्ट होता है जिसमे यह चेक किया जाता है कि उम्मीदवार मानसिक रूप से फिट है या नहीं अगर फिट होता है तो आगे बड़ा दिया जाता है।

मेडिकल टेस्ट

दोस्तों जब आप एग्जाम और शारीरिक दक्षता एवं मानसिक परीक्षा में उत्तीर्ण हो जाते है तो इसके बाद फिर आपका मेडिकल टेस्ट होता है जिसमे आपके शरीर की जाँच की जाती है।

मेडिकल टेस्ट के बारे मे आपको पहले से भी कुछ जानकारी होगी अगर नहीं भी है तो कोई बात नही है इस टॉपिक मे हम आपको बता रहे है।

मेडिकल टेस्ट मे अगर आपके शरीर मे कोई चोट या कुछ कमी होती है तो आपको बाहर कर दिया है और अगर आपका मेडिकल में सब कुछ सही रहता है तो आपका सिलेक्शन हो जाता है।

SSC GD Ki Taiyari Kaise Kare

आज के समय मे ऐसे बहोत से युवा है जो एसएससी जीडी की तैयारी करना चाहते हैं लेकिन उनको तेयारी केसे करते हैं इस बारे मे कुछ मालूम नही होता है जिस वजह से वे इसकी कम्पलीट सही तरीके से तयारी नही कर पाते है।

इसलिए आज मेने सोचा क्योंना आप सभी लोगों को इस विषय मे जानकारी दी जाये ताकि आप इस लेख को पढ़कर एसएससी जीडी की तेयारी कर सके. हमने नीचे कुछ निर्देश लिखे हैं जिन्हे फॉलो करके आप आसानी से SSC GD की तेयारी कर कर सकते हो।

1. सबसे पहले तो आपको एसएससी जीडी का फॉर्म भरना होगा आवेदन करना है आवेदन करने के लिए आपको 10वीं की मार्कसीट की आवश्यकता पड़ेगी अगर आप 10वीं पास है तो आप इसमें आवेदन कर सकते है।

2. आवेदन करने के बाद सही तरीके से पढाई करे, आप अपने पढाई करने का एक फिक्स समय बना लीजिये की मुझे हर दिन इतने टाइम पढाई मे देना है। आप कम से कम दिन में 4 घंटा तक पढ़े.

3. अपनी शारीरिक की फिटनिस पर ध्यान दे क्योंकि ssc gd मे शरीर का फिट होना बहुत जरुरी होता है इसलिए आपको फिटनिस पर भी ध्यान देना होगा।

4. रोजाना सुबह उठकर दौड़ने के लिए जाएं जिससे आपकी रनिंग स्पीड बेहतर होगी और आप रनिंग मे सबसे आगे रह सके. और इसके साथ साथ जिम ज्वाइन भी कर ले।

साथियों अगर आप ऊपर बताए गए इन चार पॉइंट पर अच्छे से ध्यान देते हैं तो आपको SSC GD की परीक्षा में पास होने से कोई नहीं रोक सकता है आप इसमें आसानी से सिलेक्ट हो सकते है।

एसएससी जीडी फिजिकल टेस्ट में क्या होता है

दोस्तों ssc gd मे फिजिकल टेस्ट के लिए पुरुष आवेदको को 24 मिनिट से कम समय में 5 किलोमीटर की दोड़ कम्पलीट करनी पड़ती है।

और महिला आवेदकों के लिए पुरुषो की तुलना थोड़ा कम क्राइटेरिया दिया जाता है उनको 8.5 मिनिट मे 1.6 किलोमीटर की दोड़ पूरी करनी पड़ती है।

SSC Gd मे पुरुष उम्मीदवारो (GEN/OBC/SC) के लिए 170 सेंटीमीटर हाइट की जरुरत होती है और ST वालो को 162.5 सेंटीमीटर हाइट चाहिए होती है।

और महिला उम्मीदवारों (GEN/OBC/SC) के लिये 157 सेंटीमीटर हाइट की आवश्यकता पड़ती है और ST वालो को 150 सेन्टीमीटर तक की हाइट जरुरी है।

SSC GD में सेलरी कितनी मिलती है

दोस्तो आप सभी की जानकरी के लिए बताना चाहेंगे कि एसएससी जीडी एक सरकारी वेकेंसी जिसमे सिलेक्ट होने वाले कर्मचारी को 23,000 से लेकर 80,000 तक की सेलरी मिल सकती है।

सैलरी के अलावा इस जॉब मे सरकार के द्वारा बहोत से सुविधाएं प्रदान की जाती है जेसे – महगाई भत्ता, ,मेडिकल भत्ता, यातायात भत्ता, आवास भत्ता इत्यादि कई प्रकार की सुविधाएं सरकार देती है।

एसएससी जीडी में आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु सीमा

दोस्तो अगर आप इस वैकेंसी मे फॉर्म भर रहे हैं तो आपको इस बारे में अच्छे से पता होना चाहिए की इसमें ऐज लिमिट कितनी होती है. आपको बता दे कि SSC GD में अप्लाई करने वाले की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिये।

एसएससी जीडी में वही व्यक्ति आवेदन कर सकता है जिसकी उम्र 18 से 23 साल के बीच में जिस भी व्यक्ति की उम्र 18 कम या 23 साल से ज्यादा हो जाती है तो वह इसमें आवेदन नही कर सकता है।

इन्हे भी पढ़े –

घर बेठे सरकारी नोकरी कैसे पता करे जानिए सबसे आसान तरीका 

ऑनलाइन घर बैठे प्राइवेट नौकरी केसे ढूंढे जानिए यहाँ से आसान तरीका 

आर्मी की तैयारी केसे करे और इंडियन आर्मी में केसे जाएं जानिए पूरी जानकारी

Conclusion

दोस्तो हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा कि SSC GD Ki Taiyari Kaise Kare एसएससी जीडी में कितनी सेलरी मिलती है इसके फिजिकल टेस्ट में क्या क्या होता है और एसएससी जीडी में जाने के लिए आयु सीमा क्या है।

इस लेख में मैने आपको SSC GD (Staff Selection Commission General Duty) के बारे में पूरी जानकारी दी है जो आप सभी को पसंद आयी होगी और समझ में भी आ चुकी होगी कि केसे इसकी तैयारी की जाती है।

अगर अभी भी आपका इस टॉपिक से जुड़ा कोई सवाल है तो उसको नीचे Coment Box मे जरुर लिखिए हम आपके सवाल को पढ़कर उसका सबब जरुर देंगे जिससे आपके SSC GD (स्टाफ सिलेक्शन कमीशन जनरल ड्यूटी) से जुड़े जो भी डाउट है वे सब दूर हो सके।

साथियो यदि आज का यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा हो और इसमें कुछ काम की इन्फॉर्मेशन मिली हो तो इसे अपने उन सभी दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी शेयर कीजिये जिन्होंने ssc gd में फॉर्म भरा है। धन्यवाद

Admin

नमस्कार दोस्तो, Hindilive.Net पर आपका स्वागत है, इस वेबसाइट पर आपको हर दिन कुछ नया सीखने को मिलेगा। धन्यवाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button