BloggingBusinessInternet Tips

Digital Marketing Kya Hai? डिजिटल मार्केटिंग की शुरुवात कैसे करे | पूरी जानकारी

डिजिटल मार्केटिंग के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

नमस्कार दोस्तो स्वागत है आप का आज के इस लेख में जिसमे आप जानोगे कि Digital Marketing Kya Hai और इसे कैसे करते हैं इस विषय में पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक जानेंगे। साथियो अगर आप डिजिटल मार्केटिंग के बारे मे जानना चाहते हैं तो आज का ये लेख आपके लिये काफी जानकारी भरा होने वाला है इसलिए आप इसे शुरू से लेकर लास्ट तक पढिये।

वर्तमान समय में डिजिटल मार्केटिंग का काफी इस्तमाल हो रहा है आज दुनिया की बड़ी बड़ी अपनी सर्विस और प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए इसी Digital Marketing का यूज करती हैं जो एक बेहतरीन आधुनिक तरीका है अपने व्यापर बिज़नेस को बढ़ाने का

आज जो भी किसी नए बिज़नेस की शुरुवात करता है तो वह उसे ज्यादा लोगों तक फैलाने के लिये डिजिटल मार्केटिंग का सहारा लेता है जिससे अपने Business को आसानी से दुनिया के सामने लाया जा सकता है।

मौजूदा दौर मे जब भी कोई Company अपने किसी नए बिज़नेस की शुरवात करती है तो वह अपने व्यापार की मार्केटिंग जरूर करती है क्योंकि दोस्तों Digital Marketing एक ऐसा तरीका होता है जिससे किसी भी business को आसानी से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते है।

आज से लगभग कुछ सालो पहले जब कोई कंपनी अपने प्रोडक्ट एवं सर्विस की मार्केटिंग करती थी तो वह टीवी, न्यूज़ पेपर, पोस्टर, बेनर आदि संसाधनों का इस्तमाल करती थी और इसके अलावा कई अन्य दूसरी कम्पनिया लोगों के घर घर जाकर के अपनी Service एवं Product की मार्केटिंग करती थी।

लेकिन दोस्तो बदलते समय के साथ Marketing करने का तरीका भी बदल गया है जिसके लिए अब किसी भी कंपनी को घर घर जाने की जरूरत नहीं है और नाही अब उसे पोस्टर बैनर लगवाने की आवश्यकता है।

आज के टाइम मार्केटिंग करने के लिए इंटरनेट दुनिया का सबसे बड़ा मार्केटिंग प्लेस जगह बन चूका है वर्तमान समय मे आज जिस कंपनी को भी अपनी सर्विस प्रोडक्ट का प्रमोशन कराना होता है तो वह Internet का सहारा लेती है।

दुनिया की बड़ी बड़ी कंपनियों से लेकर छोटी छोटी कंपनियां भी अपनी Service की मार्केटिंग करने के लिये इंटरनेट का ही उपयोग करती हैं Internet के माध्यम से कोई Company अपनी सर्विस के बारे में लोगों को बताती है जिसको Digital Marketing कहा जाता है।

जैसा की दोस्तो हम सब जानते हैं आज का जमाना पूर्ण रूप से डिजिटल होता जा रहा है जिससे आज के टाइम हर एक व्यक्ति को Digital Marketing Kya Hai के विषय में जानकारी होना जरूरी है।

हालांकि आज ऐसे बहोत से लोग हैं जिनको अभी तक इस विषय में कुछ भी जानकारी नही है जिस वजह से वे इंटरनेट पर इस बारे में सर्च करते हैं इसलिए हमने सोचा क्योंना आज आप सभी को डिजिटल मार्केटिंग के बारे में विस्तार से बताया जाये।

तो चलिए दोस्तो आप सभी का अधिक समय व्यतीत न करते हुये शुरू करते हैं आज की इस यूजफुल एवं इंट्रस्टिंग इन्फॉर्मेशन को जिसमें आप सबसे पहले जानने वाले हो कि आखिर ये डिजिटल मार्केटिंग होती है इसमें क्या होता है।

इनको भी पढ़िए –

Youtube और Blogging दोनों मे से कौन सबसे बेहतर प्लेटफॉर्म है जानिए यहाँ से 

कंटेंट राइटर केसे बने? जानिए एक प्रोफेशनल कंटेंट राइटर बनने के बारे में पूरी जानकारी 

Digital Marketing से पेसे कमाने के 5 बेस्ट तरीको के बारे में जानिए यहाँ से

डिजिटल मार्केटिंग क्या है? (Digital Marketing Kya Hai)

दोस्तो Digital Marketing एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसमे कोई भी व्यक्ति अपनी किसी भी बात को घर बैठे दुनिया के सामने आसानी से पहुंचा सकता है. अगर देखा जाये तो डिजिटल मार्केटिंग दो शब्दो से मिलाकर बनता है जिसमे डिजिटल का मतलब होता है इंटरनेट से और मार्केटिंग का मतलब होता है बाजार से

तो हमारे कहने का सीधा उद्देश्य यह है कि हम digital marketing को अपनी सरल भाषा में इंटरनेट का बाजार भी कह सकते हैं मौजूदा समय मे डिजिटल मार्केटिंग से आज कोई भी Companies अपने सर्विस प्रोडक्ट का marketing इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से करती हैं।

यदि हम इसे सरल शब्दों में समझे तो विकिपीडिया के मुताबिक वे प्रोडक्ट या सर्विस जिन्हे बेचने (Sell) करने के लिये डिजिटल टेक्नोलॉजी का उपयोग करना पड़ता है उसे Digital Marketing कहा जाता है इसके अलावा इसे Online Internet Marketing भी कह सकते हैं।

अगर हम आज ऑनलाइन मार्केटिंग की तुलना ऑफलाइन मार्केटिंग से करे तो आज Online Marketing करने के internet पर सेकड़ो हजारो तरीके मौजूद हैं इसके साथ साथ आज Online और Offline marketing मे काफी अंतर हो गया है जिसके बारे में आप अच्छे से जानते होंगे।

साथियो इस मार्केटिंग का उपयोग करके आज हम अपने प्रोडक्ट सर्विस का टारगेट की गयी ऑडियंस तक आसानी से पहुँच सकते हैं जो एक हिसाब काफी बेहतरीन और तेज तरीका है ज्यादा लोगों तक अपनी सर्विस को पहुँचाने का

आज के समय मे ऐसी बहोत सी बडी बडी कम्पनियां हैं जो अपनी Service product का प्रमोशन करने के लिये ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिये लाखो करोड़ो रुपे खरच कर करती हैं जिससे उनको काफी अच्छा रिजल्ट भी मिलता है।

दोस्तों किसी भी कंपनी को अपने प्रोडक्ट के प्रोमोशन में सही और बेहतर रिजल्ट मिलने का कारण है आज इंटरनेट पर लोगों के द्वारा काफी ज्यादा टाइम व्यतीत करना है वर्तमान समय में लगभग हर स्मार्टफोन यूजर अपने दिन का पूरा समय इंटरनेट पर व्यततीत करता हो।

साथियो आज Internet का इस्तमाल लगभग हर छेत्र में किया जा रहा है इसके साथ साथ आज इंसान सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक अपना समय बिताता है इसलिए ये कहना बिलकुल भी गलत नहीं है कि Internet दुनिया का सबसे बडा मार्केट प्लेस है ये सच इंटरनेट विश्व का सबसे बड़ा मार्किट प्लेस बन गया है।

एक रिपोर्ट के अनुसार विश्व की 50% प्रतिशत से अधिक जनसंख्या इंटरनेट पर उपयोग करती है और हाँ दोस्तो ये आकंड़े हर दिन बढ़ रहे हैं जिस वजह से अब डिजिटल मार्केटिंग का विस्तार पूरी दुनिया मे काफी तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है।

दोस्तो अगर हम हमारे देश भारत मे Digital Marketing की बात करे तो इस देश मे भी डिजिटल मार्केटिंग का विस्तार काफी तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है जिसका मुख्य कारण भारत में सस्ता इंटरनेट डाटा, जी हां दोस्तों जब से इंडिया मे internet data सस्ता हुआ तभी से यहां इंटरनेट इस्तमाल करने वालो की संख्या मे वृद्धि हुई है।

दोस्तों भारत सबसे अधिक इंटरनेट उपयोग करने वाला दुनिया का दूसरा देश हैं जहाँ पर internet सबसे ज्यादा यूज किया जाता है. प्रिय साथियो आपने अभी तक सिर्फ Digital Marketing Kya Hai इस विषय में जाना आइये अब आगे जानते हैं कि इसको कैसे करते है।

Digital Marketing कैसे शुरू करें

दोस्तों digital marketing करना बहुत ही आसान और सरल है इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की भी जरुरत नहीं होती है यदि आप डिजिटल ऑनलाइन मार्केटिंग की दुनिया में कदम रखना चाहते हैं तो इन प्लेटफॉर्म से शुरूवात कर सकते हैं जो निम्नलिखित हैं –

  • Youtube
  • Blogging
  • SEO

साथियो आप इन 3 प्लेटफार्म के माध्यम से अपने डिजिटल मार्केटिंग करियर की शुरुवात कर सकते हैं हालांकि इसके अलावा और भी कई सारे platform हैं जिनके द्वारा आप Digital Marketing की शुरुवात कर सकते हैं।

Youtube

अगर आप डिजीटल मारकेटिंग की शुरुवात करना चाहते हैं तो इसके लिए यूट्यूब सबसे बेहतर प्लेटफार्म है इस मार्केटिंग शुरुवात करने के लिए दोस्तो आप सभी की जानकारी के लिए बता दे कि Youtube आज के टाइम मे दूसरा सबसे बडा सर्च इंजन है।

वर्तमान समय मे यूट्यूब के लगभग 10 बिलियन से भी अधिक यूजर हैं इसी वजह से यूट्यूब दुनिया का दूसरा सब बड़ा Search Engine है जहां पे बहोत अधिक ट्रैफिक रहता है. साथियो Youtube के जरिये आप अपने किसी भी प्रोडक्ट सर्विस की मार्केटिंग आसानी से कर सकते हैं।

आज बहुत से ऐसी बड़ी बड़ी कंपनियां है जो अपने प्रोडक्ट सर्विस का प्रोमोशन करवाने के लिये बडे बडे यूट्यूबर को अपनी सर्विस प्रोडक्ट का विज्ञापन करने के लिए पैसे देती हैं।

तो दोस्तो अगर आप एक अच्छे और बेहतरीन वीडियो क्रेटर हैं तो अभी यूट्यूब पर अपना चैनल स्टार्ट करिये और इसके माध्यम से अपने डिजिटल मार्केटिंग करियर की शुरुवात कीजिये। Youtube एक free प्लेटफॉर्म है जिसके द्वारा आप अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं।

Blogging

डिजिटल इंटरनेट मार्केटिंग मे कदम रखने के लिये Blogging भी एक बेहतरीन ऑप्शन प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से आप अपने इस digital marketing career की शुरुवात कर सकते हैं।

साथियो ब्लॉग्गिंग से आप डिजिटल मार्केटिंग के बारे में सीख भी सकते हैं और दुसरो को सीखा भी सकते हैं इसमें आप दोनों तरह से काम कर सकते हैं. इसके अलावा आप Blogging से Earning भी कर सकते हैं।

इन्हे जरूर पढ़े –

Blogging से पैसे केसे कमाये? ब्लॉग्गिंग से पेसे कमाने के 3 बेहतरीन तरीके 

Blogging क्या है और एक सफल ब्लॉगर केसे बने? जानिये पूरी जानकारी 

SEO (Search Engine Optimisation)

एसईओ Digital Marketing करने का सबसे बड़ा फेक्टर होता है इसमें ऐसी बहुत से बड़ी बड़ी कंपनिया होती हैं जो अपनी वेबसाइट की SEO कराने के लिये लाखो रुपे खर्च करती हैं. शायद आपको इस बारे में पहले से भी पता होगा और यदि नहीं पता तो कोई बात नहीं आप अभी जान सकते हैं।

दोस्तो अगर आप सर्च इंजन के द्वारा आप अपनी या किसी दूसरी के वेबसाइट पर अच्छा खासा ट्रैफिक प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले SEO का सम्पूर्ण ज्ञान हासिल करना होगा मतलब की आप को SEO Expert बनना होगा।

और हाँ दोस्तों यदि आप एक अच्छे और बेहतरीन SEO एक्सपर्ट बन जाओगे तो आप किसी भी Company मे नौकरी करके अच्छी खासी मासिक वेतन पा सकते हो और अगर आप जॉब नहीं करना चाहते हैं तो अपना खुद का Business शुरू कर सकते हैं उससे भी आप कमाई कर सकते है।

इन्हे जरूर पढ़े –

SEO क्या होती है और एक SEO एक्सपर्ट केसे बने? जानिये पूरी जानकारी 

On Page SEO क्या है एवं इसे केसे करे पूरी जानकारी जानिए 

ऑफ पेज SEO क्या है और इसे कैसे करते हैं जानिये समपूर्ण जानकारी 

Conclusion

दोस्तो हमे उम्मीद है कि हमने इस पोस्ट में आपको Digital Marketing Kya Hai और इसे कैसे करते हैं इस विषय मे पूरी एवं सही और सटीक जानकारी दी है जो आपको पसंद और समझ मे आयी होगी। अगर फिर भी आपका डिजिटल मार्केटिंग से जुड़ा कोई सवाल या doubt है तो उसे हमसे जरूर पूछे हम आपके डाउट को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे।

यदि आप सभी प्रिय पाठकों को आज का यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसको अपने उन सभी दोस्तों रिश्तेदारों के साथ जरूर Share करे जो Digital Marketing Kya Hai के बारे में जानकारी पाना चाहता है ताकि वे इस पोस्ट को पढ़कर इस विषय मे जानकारी पा सके.

साथियो इस पोस्ट को आप जितना ज्यादा अपने दोस्त रिश्तेदार अड़ोस पड़ोस के लोगो के साथ जितना ज्यादा शेयर करोगे हमारे बीच उतनी ही ज्यादा डिजिटल मार्केटिंग के लिए जागरूकता उत्पन्न होगी इस जानकारी को पढ़कर सब को फायदा होगा।

दोस्तों मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है कि इस ब्लॉग पर जितने भी रीडर्स किसी विषय मे जानकारी प्राप्त करने के लिए आते हैं उन सभी को बेहतर और सही जानकारी मिले जिसके लिए हम हमेशा पूरी कोशिश करते हैं।

और हा दोस्तो अगर आपका इस पोस्ट के बारे में कुछ सुझाव हो तो उसे नीचे कमेंट मे लिखकर जरूर बताएं ताकि हमे भी आपके सुझावो से कुछ सीख मिले और हम आपके लिए हमेशा ऐसी ही नॉलेजेबल जानकारी लेकर आते रहे हैं। धन्यवाद

Arvind Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Arvind Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button