BloggingBusinessElectricians Tips & TricksInternet Tips

Blog Kis Topic Par Banaye? 10 बेस्ट हिंदी ब्लॉग टॉपिक

इन टॉपिक पर बनाएं अपना Blog और कमाए पैसे

हेलो दोस्तो स्वागत है आपका आज के इस पोस्ट मे जिसमे आज हम बात करेंगे 2023 में हिंदी ब्लॉग कोन से टॉपिक पर बनाना चाहिए जिससे अच्छा खासा पैसा कमाया जा सके. तो दोस्तो अगर आप भी Blog Kis Topic Par Banaye के विषय में जानकारी पाना चाहते हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए काफी मददगार होने वाला है।

साथियो आज के समय में बहुत से ऐसे नये हिंदी Blogger होते हैं जो अपना एक पैसे कमाने वाला ब्लॉग तो बनाना चाहते हैं परन्तु उनके पास Hindi Blog बनाने के लिये सही और उचित Blog टॉपिक नही पता होता है जिस वजह से वे Blog बनाने में पूछे रह जाते हैं।

तो दोस्तों अब आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है आज के इस पोस्ट में हम आपको 10 बेस्ट हिंदी ब्लॉग टॉपिक के बारे मे बताने जा रहे हैं जिनमे से आप किसी भी एक टॉपिक पर अपना Blog बना सकते हैं और उससे काफी अच्छा पैसा भी कमा सकते है।

अगर आप Blogging की दुनिया में बिलकुल नए हैं और आप ब्लॉगिंग मे अपना करियर बनाना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेहतर अपॉर्चुनिटी है, आप सभी की जानकारी के लिये बता दे की Blogging से आप लाखो करोड़ो की कमाई कर सकते है लेकिन उसके लिए आपको सबसे पहले एक सही टॉपिक पर अपना Blog बनाना होगा।

साथियों 2020 से लेकर हिंदी blogging मे बहोत ज्यादा कॉम्पीटिशन बढ़ चुका है इसलिये यदि आप Blogging के छेत्र मे सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको पहले Blog स्टार्ट करने के लिए सही टॉपिक के बारे मे अच्छे से रीसर्च करने की जरुरत है। आइए शुरु करते है आज की इस यूजफुल प्रोसेस को

Blog Topic क्या है

दोस्तो ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाये इस विषय में जानने से पहले आपको यह जानना होगा की आखिर ये Blog Topic होता क्या है और नया ब्लॉग बनाने के लिये टॉपिक रिसर्च करना जरुरी क्यों होता है।

वर्तमान समय में हर कोई घर बेठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहता है जिसमे लोग सबसे अधिक Youtube और Blogging की ओर देखते हैं लेकिन जो नये लोग होते हैं और Blogging की शुरुवात करना चाहते हैं उनको यह मालूम नही होता है कि blog किस Topic पर बनाना चाहिये।

परन्तु हम आपको बता दें कि Blog टॉपिक को ब्लॉगिंग प्रोफेशन मे Blogging Niche कहते है दोस्तो ब्लॉग्गिंग नीच एक ऐसा विषय है जिसपे Blogging करी जाती है। जैसे की Sarkari जानकारी के विषय में आर्टिकल लिखकर Blog पर पब्लिश करना होता है।

तो उस Blog का टॉपिक Sarkari Yojna होगा ठीक इसी तरह बहोत से अलग अलग ब्लॉग Topic होते है जिन पे हम आप Blogging करते हैं तो आइये दोस्तो जनते है Blog किस Topic पर बनाए।

Blog Kis Topic Par Banaye

दोस्तो यदि आप अपने Blogging करियर की शुरुवात करना चाहते हैं लेकिन आपको यह समझ नही आ रहा है कि Blog किस टॉपिक पर बनाया जाये तो कोई बात नहीं इस पॉइंट में हम आपको बेस्ट Blogging Topic के बारे मे बताने वाले हैं जिन पे Blog बनाकर आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है।

साथियो हम सब यह बात काफी अच्छे से जानते हैं कि वर्तमान समय मे Blogging छेत्र में कॉम्पीटिशन बहोत ज्यादा बढ़ गया है जिससे जो नए ब्लॉगर हैं और अपने ब्लॉग्गिंग करियर की शुरुवात करना चाहते हैं तो उनके लिए शुरुवाती समय मे Blogging में काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पढ़ सकता है।

लेकिन अगर आप सही Topic की रिसर्च करके Blog स्टार्ट करते हैं तो आपको ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा हालांकि ऐसा भी नही है की आपने आज Blog बनाया और कल से आप पैसे कमाना शुरू कर दोगे।

Blogging से पैसे कमाने के लिये आपको सबसे पहले तो अपना एक अच्छे टॉपिक पर ब्लॉग बनाना होगा और फिर उस पे 20 से 25 यूनिक आर्टिकल लिखने होंगे जो यूजर के लिए उपयोगी हो।

फिर इसके बाद आपको अपने Blog को Google Adsense से मोनेटाइज करना है तो जब आपका ब्लॉग मोनेटाइज हो जाता है तो आप उससे पैसे कमाना शुरू कर देते हैं।

Blog बनाने के लिए आज बहुत से ऐसे टॉपिक हैं जिन काफी कम कॉम्पीटिशन है लेकिन मेने कुछ ऐसे टॉपिकों पर रिसर्च करी है जो नये Blogger के लिए काफी अच्छे टॉपिक है Blog स्टार्ट करने के लिए तो आइये जनते है Hindi Blog Topic के बारे मे

Blog Kis Topic Par Banaye – (10 Best Hindi Blog Topic)

एक नये Blogger के लिए सबसे कठिन काम होता है Blog टॉपिक के बारे में रिसर्च करना जी हाँ दोस्तो आज के समय में ऐसे बहोत से लोग हैं जो ब्लॉग्गिंग करके पैसे कमाना चाहते है लेकिन उनको सही ब्लॉग टॉपिक न मिल पाने की वजह से वे ज्यादा पैसा अर्न नही कर पाते है।

साथियों इस लेख में मैं आप को ब्लॉग स्टार्ट करने के 10 बेस्ट टॉपिक बता रहा हूँ इसलिए आप इस पॉइन्ट को ध्यान से पढिये। दोस्तो आप सभी की जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि blog topic चुनने से पहले आपको बहोत सी कई चीजो का ध्यान देना होगा।

जेसे सर्च वॉल्यूम, CPC, कॉम्पीटिशन इत्यादि और भी कई बहुत सी चीजों का ध्यान देना होगा इन सब मे बहुत ज्यादा रिसर्च की जरुरत होती है. हलांकि नीचे हमने जो Blog Topic बताएं हैं उन पर आप एक बार रिसर्च जरूर करे।

  1. सरकारी योजना
  2. इंटरनेट टिप्स
  3. जॉब
  4. पैसे कमाए
  5. न्यूज ब्लॉग
  6. बैंकिंग
  7. बिज़नेस
  8. मनोरंजन
  9. शिक्षा
  10. स्पोर्ट

दोस्तों आप इन 10 टॉपिकों पर Blog बनाकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं हालांकि और भी कई बहुत से topic हैं लेकिन मैने इन टॉपिक पर काफी रिसर्च की है इसलिए मैं इनके बारे मे बता रहा हूँ।

और हाँ साथियो यदि आप इन 10 टोपिको में से आपको जो भी टॉपिक सही लगे मतलब की आप जिस Topic पर बभी Blog बनाओ उसके बारे में एक Research जरूर कर ले ताकि बाद में आपको किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत परेशानी न आये।

सरकारी योजना

दोस्तों यदि आप सरकारी योजना पर ब्लॉग बनाते हैं तो इसके लिए आपके पास Sarkari Yojana का नॉलेज होना जरुरी है क्योंकि जब आप भी इस टॉपिक पर blog post लिखोगे तो लिखने में आपको कोई दिक्कत न आये।

साथियो सरकार रोजाना नयी नयी योजनाए जारी करती रहती है जिससे बहोत लोग Google पर Sarkari योजनाओ के बारे मे सर्च करते रहते हैं।

यदि आप सरकारी योजना से जुड़ा एक Blog क्रिएट कर लेते हैं तो उस ब्लॉग पर काफी अधिक Traffic आएगा जिससे आप काफी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

इंटरनेट टिप्स

आज के समय मे इंटरनेट के बारे मे गूगल पर काफी ज्यादा सर्च किया जा रहा है जिससे अगर आप इंटरनेट जानकारी के टॉपिक पर अपना एक Blog बना लेते हैं तो उस पर काफी अच्छा ट्रैफिक आ सकता है। Blog Kis Topic Par Banaye

जॉब

दोस्तो आप ऑनलाइन जॉब केसे खोजे, ऑफलाइन जॉब केसे ढूंढे इस टॉपिक पर भी अपना ब्लॉग बना सकते है जिसमे आप Job कैसे पाए और कैसे करे इस विषय मे आर्टिकल लिखकर लोगों को जानकारी दे सकते है।

वर्तमान समय मे ज्यादातर लोग Job के लिए गूगल काफी ज्यादा सर्च कर रहे हैं इस लिए आप Job Kaise Paye सम्बंधित टॉपिक पर अपना blog क्रिएट कर सकते है जिससे अच्छी खासी कमाई हो सकती है।

इन्हे भी पढ़िए –

कंटेंट राइटर की जॉब केसे पाए? जानिए पूरी जानकारी 

घर बैठे ऑनलाइन सरकारी और प्राइवेट जॉब केसे ढूंढे 

जॉब पाने के लिए एक इम्प्रेसिव रिज्यूम केसे बनाये जानिए 

गूगल में नौकरी केसे पाए जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 

पैसे कैसे कमाए

इंटरनेट पर सबसे अधिक सर्च किये जाने वाला टॉपिक है पैसे केसे कमाए वर्तमान समय में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो पैसे नहीं कमाना चाहता है मेरे हिसाब से हर व्यक्ति पैसा कमाना चाहते हैं।

जिससे वे गूगल पर अक्सर सर्च करते रहते हैं Online पैसे केसे कमाए, घर बैठे पेसे कैसे कमाए, मोबाइल से पैसा कैसे कमाए एवं कंप्यूटर से पैसे केसे कमाये आदि और भी कई सारे टोपिको पर Search करते रहते हैं।

तो अगर आप पैसे कैसे कमाये topic पर ब्लॉग बनाते हैं तो उस पे काफी ज्यादा ट्रैफिक आ सकता है जिससे आप काफी अच्छा खासा पैसा अर्न कर सकते है।

न्यूज ब्लॉग

दोस्तो यदि आप न्यूज के शौकीन है और लोगो तक हर तरह की न्यूज पहुँचाना चाहते हैं तो आप एक News Blog बना सकते हैं और उस पर ट्रेंडिंग न्यूज के लेख लिखकर लोगों तक पहुंचा सकते हैं।

हालांकि साथियो न्यूज ब्लॉग को आप अकेले नहीं चला सकते हैं इसके लिए आपको टीम की जरुरत पड़ेगी क्योंकि News Blog पर आपको रोजाना कम से कम 10 पोस्ट पब्लिश करने होते हैं जो एक अकेले व्यक्ति के लिए बहोत मुश्किल काम है।

अगर आप News Blog बनाना चाहते हैं और उस पर काम करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं लेकिन इस टॉपिक पर आपको काफी ज्यादा मेहनत करनी होगी तभी आपको सफलता मिलेगी। न्यूज ब्लॉगिंग से लाखो की कमाई की जा सकती है।

बैंकिंग

अगर आपको Banking छेत्र का अच्छा खासा ज्ञान है तो आप बैंकिंग जानकारी का Blog बना सकते हैं जिसमे आप ऑनलाइन घर बेठे बैंक में खाता केसे खोले, Bank से लॉन केसे ले, किसी भी बैंक का घर बैठे ATM कार्ड अप्लाई केसे करे इत्यादि प्रकार की जानकारी दे सकते हैं।

इन्हे भी पढ़े –

HDFC Bank में ऑनलाइन घर बैठे खाता केसे खोले? जानिए पूरी प्रोसेस 

Bank Of Baroda में घर बेठे ऑनलाइन खाता केसे खोले जानिए हिंदी में 

State Bank Of India में ऑनलाइन अकाउंट केसे खोलते हैं जानिये 

Paytm Payments Bank में खाता केसे खोलें जानिए पूरी जानकारी यहां से 

बिज़नेस

दोस्तो यदि आपके पास Business का अच्छा खासा ज्ञान है तो आप इस टॉपिक पर blog बनाकर काफी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. ब्लॉग में आप Online बिज़नेस कैसे करे, कम लागत में कौन कौन से Business कर सकते है इस तरह की जानकारी बता सकते है।

मनोरंजन

आज के टाइम मनोरंजन के ऊपर भी काफी लोग सर्च करते हैं तो अगर आप मनोरंजन का ब्लॉग बनाते हैं तो उस पर अधिक ट्रैफिक आ सकता है और अच्छी खासी कमाई हो सकती है।

शिक्षा

साथियो अगर आपको शिक्षा का अच्छा खासा नॉलेज है तो आप शिक्षा के टॉपिक पर Blog बनाकर लोगों को जानकारी दे सकते हैं इस टॉपिक पर भी काफी ज्यादा सर्च वॉल्यूम है। Blog Kis Topic Par Banaye

स्पोर्ट

दोस्तो जैसा की हम सब अच्छे से जानते हैं हमारे देश में Sport को कितना ज्यादा पसंद किया जाता है खासकर Cricket को भारत में क्रिकेट इतना लोकप्रिय है की इस खेल के प्रति सभी क्रिकेट प्रेमी अपना खाना भी छोड़ देते हैं जिससे आप अंदाजा लगा सकते है यह कितनी पॉपुलर खेल है।

अगर आप स्पोर्ट ब्लॉग बनाते है तो उस आप बहुत ज्यादा Traffic प्राप्त कर सकते है क्योंकि ऐसा कोई भी दिन नहीं जाता है की आज कोई Sport मैच न हुआ है।

Sport Blog में आप सभी स्पोर्ट खिलाड़िओ की बायोग्राफी लिख सकते है, आज किसका मैच है यह बता सकते हैं आईपीएल कब है, Word Cup कब है इस तरह के अर्टिकल लिख सकते है और अच्छी खासी कमाई कर सकते है।

इन्हे भी पढ़िए –

Blogging क्या है और एक सफल Blogger कैसे बने? जानिए 

Blog को गूगल सर्च कंसोल में कैसे Add करे जानिए पूरी जानकारी

मोबाइल से Blogging कैसे करे? जानिए सम्पूर्ण जानकारी 

Blog या Website को मोनेटाइज केसे करे जानिए आसान तरीका 

Blogging किस Topic पर करे

दोस्तों आज बहोत से नए ब्लॉगर का सवाल है की Blogging किस टॉपिक पर करे जो नए ब्लॉगर होते हैं और अपने ब्लॉग्गिंग करियर की शुरुवात करना चाहते हैं उनके लिए सबसे मुश्किल कार्य होता Bloggin Niche सिलेक्ट करना।

तो अगर आप Blogging किस टॉपिक पे करे इस विषय में जानना चाहते हैं तो नीचे कुछ और भी अन्य टॉपिक के बारे मे बताया गया है जिन पर आप अपना blog बना सकते हैं।

  • जीवन परिचय
  • रोचक तथ्य
  • निबंध
  • मोटीवेशन
  • शायरी ब्लॉग

साथियो आप इन टोपिको पर भी Blog बना सकते हैं हालांकि अगर आप इन topic पर blog बनाते है सबसे पहले इनके बारे में अच्छे से रिसर्च कर ले इसके बाद ही शुरू करे।

इनको जरूर पढ़े –

ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक केसे बढ़ाये जानिए 5 आसान तरीके

GoDaddy से Domain केसे खरीदे? जानिये स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी 

Hostinger से वेब हॉस्टिंग केसे खरीदे? जाने सबसे आसान तरीका 

फ्री Blog केसे बनाए जानिए स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी हिंदी में 

Conclusion

हम आशा करते हैं कि इस लेख में दी गयी जानकारी Blog Kis Topic Par Banaye आप सभी को पसंद आई होगी हमने इस आर्टिकल मे Blog स्टार्ट करने के 10 बेस्ट टॉपिक के बारे में बताया है जिन पर आप अपना Blog बनाकर अच्छी खासी कमाई कर सकते है।

यदि फिर आपका Blog Kis Topic Par Banaye इससे जुड़ा कोई सवाल या डाउट है तो उसको कमेंट मे जरूर लिखे ताकि हम उसको पढ़कर आपके डाउट को दूर कर सके और सवाल का हल निकाल सके।

साथियो अगर जानकारी अच्छी लगी हो और इसमें कुछ काम की जानकारी मिली हो तो इसको अपने उन सभी दोस्तों के साथ भी शेयर करिये जो Blog किस टॉपिक पर बनाये इस बारे मे जानना चाहते हैं।

ताकि वे भी इस लेख को पढ़कर अपना ब्लॉग स्टार्ट कर सके और पेसे कमाना शुरू कर सके. दोस्तो मेरा हमेशा से कोशिश रहता है की जितने भी रीडर्स Blog कोन से टॉपिक पर बनाये इस विषय मे जानकरी पाना चाहते है उन सभी को बेहतर और सही जानकारी मिले जिसके लिए हम हमेशा कोशिश करते है। धन्यवाद

Admin

नमस्कार दोस्तो, Hindilive.Net पर आपका स्वागत है, इस वेबसाइट पर आपको हर दिन कुछ नया सीखने को मिलेगा। धन्यवाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button