ATM Card Pin Number | किसी भी बैंक के ATM Card का पिन बनाने के 3 तरीके

हेलो दोस्तों स्वागत आप सभी का आज के इस पोस्ट में जिसमे आप जानोगे कि एटीएम कार्ड का पिन नंबर कैसे बनाये ATM Card Pin Number Kaise बनाते हैं, लेख में हम आपको एटीएम पिन नंबर बनाने के लिये 3 आसान व सरल तरीके बताएंगे जिनके माध्यम से आप बिलकुल आसानी के साथ अपने एटीएम कार्ड का पिन नंबर बना सकते हैं।

साथियो जब भी हम आप किसी बैंक में नया अकाउंट ओपन करवाते हैं तो उस Account के अलावा Bank हमे आसानी पैसे निकालने के लिये ATM Card की सुविधा देता है जिससे हमे अपने अकाउंट से पैसे निकालने के लिये ज्यादा इंतजार व लम्बी लाइनों मे नही लगना पड़ता है. इसके लिये भारत की कोई भी Bank अपने कस्टूमर्स को सरल लेनदेन करने के लिये उनको एटीएम कार्ड प्रोवाइड करवाता है।

जब आप नया Bank Account खुलवाते है तो उसके बाद 7 से 15 दिन के अंदर आपके द्वारा बैंक खाता ओपन करते हुए दिए गए दस्तावेज के Address पर ATM Card भेज दिया जाता है। तो जब बैंक द्वारा आपका एटीएम कार्ड का आपके पास आ जाता है तो उसके बाद फिर आपको अपने उस एटीएम कार्ड का यूज करने के लिये एक 4 अंको सीक्रेट पिन क्रिएट करना होता है।

अगर आपको नहीं पता कि कैसे उस 4 डिजिट नंबर का पिन बनाया जाता है तो आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकी मैं आप सभी को इस पोस्ट के माध्यम से आसान एवं सरल तरीके से बताने वाला हूँ कि कैसे आप अपने ATM Card का पिन बना सकते हो। तो आइये जनते है कि कैसे आप अपने एटीएम का 4 अंको का पिन बना सकते हैं।

दोस्तो किसी भी नए एटीएम कार्ड का पिन बनाना बहोत ही आसान है, हम इस आर्टिकल मे एटीएम कार्ड का पिन क्रिएट करने के 3 सरल तरीके बताने वाले हैं जिनके द्वारा आप बहुत ही आसानी से ATM Card का पिन नंबर बना सकते हो।

इनको भी पढ़े –

ICICI Bank में नोकरी कैसे पाये? जाने पूरी प्रोसेस 

HDFC Bank में नोकरी कैसे पाये? जाने पूरी प्रोसेस

बैंक ऑफ बड़ोदा से घर बेठे लोन कैसे ले? जानिए 

भारतीय स्टेट बैंक से लोन केसे ले? जानिए पूरी जानकारी

ATM Card का पिन कैसे बनाये?

किस भी बैंक के एटीएम कार्ड का पिन बनाना बहुत ही आसान है बस इसके लिये आपको इस लेख में हमारे द्वारा बताये गए तरीको को अच्छे से फॉलो करना है. तो चलिये जानते है atm card का पिन नंबर कैसे क्रिएट किया जाता है।

दोस्तो जब भी आपको किसी भी Bank से नया ATM Card आता है तो उस डेबिट कार्ड को एक्टिवेट करने के लिये आपको सबसे पहले उस Card का एक 4 नंबर का पिन बनाना होगा तभी हम आप उस एटीएम कार्ड का इस्तमाल कर पाएंगे इसलिए सबसे पहले ATM का PIN Create करना बहुत जरुरी है।

एटीएम का पिन बनाने के हम आपको तीन महत्वपूर्ण एवं सरल तरीके बताने जा रहे हैं लेकिन उससे पहले हम आपको बता दे कि जब किसी बैंक से नया एटीएम कार्ड हमारे पास आतता है तो वह कार्ड एक लिफाफे के अंदर रखा हुआ आता है, और उसी लिफाफे के अंदर एक पेपर होता है जिसमे एटीएम कार्ड का पिन कैसे बनाया जाता है उस बारे में Step By Sttep बताया जाता है।

परन्तु दोस्तो कई बार बहुत से लोगों के साथ ऐसा होता है कि वे उस लिफाफे मे से अपना ATM Card तो निकाल लेते हैं और उस लिफाफे को फेंक देते है या कहीं पर रख देते हैं जिससे वो खो जाता है जिस वजह से फिर उनको यह पता नहीं चल पता है कि एटीएम कार्ड का पिन नंबर कैसे बनाए।

और हाँ दोस्तो हमारे देश में बहोत से ऐसे भी लोग हैं जिनको अभी तक यह पता ही नहीं होगा कि जिस लिफाफे में बैंक एटीएम कार्ड को हमारे पास भेजता है उस लिफाफे के अंदर एटीएम कार्ड का पिन कैसे बनाये इस बारे में लिखा होता है। तो ऐसे मे ज्यादातर लोग Google पर सर्च करते है ATM Card का पिन कैसे बनाये ,

तो दोस्तो आप लोगों को चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है अगर आपका लिफाफा कहीं खो गया या मिल नहीं रहा है तो हम आपकी ATM Card Pin Number बनाने में पूरी मदद करेंगे बस इसके लिये आपको इस लेख में हमारे साथ अंत तक बने रहना है. इस article मे हम 3 तरीके बताने वाले हैं एटीएम का पिन बनाने के लिये जो इस प्रकार हैं –

  • एटीएम मशीन के द्वारा
  • बैंक जाकर के
  • SMS के माध्यम से

साथियो आप इन तीन तरीको के माध्यम से अपने एटीएम कार्ड का पिन नंबर बना सकते हो. तो आइये इन तीनो तरीकों को नीचे विस्तार से समझते हैं और जानते है कैसे हम किसी भी बैंक के ATM Card का Pin Number Create कर सकते है।

एटीएम मशीन के द्वारा ATM Card का पिन कैसे बनाये

साथियो एटीएम मशीन के मध्याम से आप अपने एटीएम कार्ड का पिन जनरेट कर सकते हैं. हालांकि इसके लिये आपको एक बात का ध्यान देना होगा कि आप जिस भी बैंक के ग्राहक हैं मतलब कि आप जिस भी Bank के ATM Card का पिन क्रिएट करना चाहते हैं आपको उस Bank के ऑफिसियल एटीएम मशीन पर जाना है।

उदाहरण – यदि आपके पास स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) का एटीएम कार्ड है और आप बैंक ऑफ़ बड़ोदा के एटीएम मशीन पर उस SBI के ATM Card का पिन बनाना चाहते हैं तो वहां पर आप ATM का Pin नहीं बना पाओगे। अगर आप SBI Bank के एटीएम कार्ड का पिन नंबर बना चाहते हैं तो उसके लिये आपको SBI Bank के ही एटीएम मशीन मे जाना होगा तभी आप एटीएम कार्ड का पिन नंबर बना पाओगे।

तो अब आप समझ गए होंगे कि हमारे पास जिस भी बैंक का एटीएम कार्ड है हमे उसी बैंक के आधिकारिक एटीएम मशीन पे जाना होता है तभी हम आप उस एटीएम का पिन बना पाएंगे। ऐसा इसलिये है क्योंकि जिस बैंक का एटीएम होता है उस बैंक के एटीएम कार्ड के लिये वहां पर ATM Card का पिन क्रिएट कर पाते हैं, क्योंकि वहां पर आपको एटीएम पिन बनाने के लिये पूरी ऑप्शन मिल जाते है। इसीलिए आपको उसी बैंक के एटीएम मशीन में जाना होगा जिस बैंक का आपके पास एटीएम कार्ड है।

ATM Machine से पिन बनाने के लिए आपको नीचे बताये गए सभी स्टेपो को ध्यान पूर्वक फॉलो करना है. तभी आप आसानी से पिन बना पाओगे –

स्टेप 1 – सबसे पहले आप अपने ATM Card के साथ अपने bank के आधिकारिक ATM Machine पर जाये और अपने एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन के अंदर डाले. तो जब आप ATM Card को मशीन मे डाल देते हैं तो आपको मशीन की स्क्रीन पर “पिन जनरेट” का ऑप्शन दिखेगा तो आपको उस ऑप्शन click करना है।

स्टेप 2 – जब आप पिन जनरेट के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो उसके बाद आपको मोबाइल नंबर का ऑप्शन मिलेगा तो आप उस ऑप्शन में अपना Mobile Number दर्ज करे. याद रहे आपको उस मोबाइल नंबर को डालना है जो आपने बैंक से लिंक हो।

स्टेप 3 – जैसे ही आप एटीएम मशीन मे अपना बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालते हैं तो आपके Mobile Number पर एक OTP आएगा जिसे आप उसमे भरोगे। जब आप उस ओटीपी को उसमे दर्ज कर देते हैं तो आपके सामने ATM पिन क्रिएट करने का ऑप्शन आ जाता है तो सिम्पली आप वहां से अपने ATM Card का पिन अपने हिसाब से बना सकते हैं।

दोस्तो इस तरह से आप एटीएम मशीन के द्वारा पिन बना सकते हो जो बहुत ही आसान व सरल प्रोसेस है एटीएम पिन बनाने के लिये, चलिए अब दूसरे तरीके के बारे म जानते हैं।

बैंक जाकर ATM Card का पिन कैसे बनाए

दोस्तो जब बैंक आपके एटीएम कार्ड को आपके पास भेज देता है तो उस कार्ड से पैसे निकालने के लिए आपको उस कार्ड का 4 अंको का पिन क्रिएट करना होता है जो आप पहले से ही जानते होंगे। हमने सबसे पहले तरीके में बताया कि आप एटीएम मशीन के द्वारा अपने एटीएम कार्ड का पिन आसानी से बना सकते हैं लेकिन अब हम आपको दूसरा और सबसे साल तरीका बताने जा रहे हैं।

किसी भी एटीएम कार्ड का पिन बनाने का सबसे आसान एवं सरल तरीका होता है अपने बैंक में जाकर के, आप अपने Bank में ATM Card को लेकर जाये और वहां पे बैंक के अधिकारियो से कहे की मुझे अपने एटीएम कार्ड का पिन बनाना है तो Bank के अधिकारी आपके डेविट कार्ड या एटीएम कार्ड के पिन को बना देंगे।

दोस्तो उस तरीके से एटीएम कार्ड का पिन बना बहुत ही आसान है जिसमे आपको कुछ भी करने की जरुरत नहीं होती है बस इसमें सिर्फ आपको एटीएम कार्ड को लेकर बैंक मे जाने की आवश्यकता होती है. इसमे जो भी करना होता है वो bank के अधिकारी करते हैं और जब आपका पिन बन जाता है तो आप बैंक से बापिस आकर एटीएम मशीन से अपने एटीएम कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं।

इन्हे जरूर पढ़े –

ATM Card बना है या नहीं कैसे पता करे? जानिए स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी

एटीएम मशीन से ATM Card से पैसे कैसे निकाले जानिए पूरी जानकारी हिन्दी में 

घर बैठकर बिना Bank जाएं बैंक अकाउंट कैसे खोले? स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी 

SMS के माध्यम से ATM Card का पिन कैसे बनाये

आप अपने ATM Card का Pin Number घर बैठे SMS के माध्यम से भी बना सकते हैं इसके लिए आपको कही पर भी जाने की आवश्यकता नहीं है. बस आपको हमारे द्वारा बताए सभी स्टेप्स को फॉलो करना है।

आवश्यक सूचना – अगर आप sms के माध्यम से एटीएम कार्ड का पिन नंबर बनाना चाहते हैं तो उसके लिये आपके बैंक अकाउंट से एक मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए ऐसा इसलिये जरूरी है क्योंकि जब आप SMS के द्वारा PIN Create करोगे तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आता है जो आपको उसमे भरना होता है।

अगर आपके Bank Account से Mobile Number जुड़ा है तो नीचे बताये गये सभी स्टेपो को ध्यान पूर्वक पढ़े. जिनके माध्यम से आप आसानी के साथ SMS के माध्यम से ATM Card का पिन बना सकते हैं –

स्टेप 1 – सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन के मैसेज बॉक्स में जाना है और 567676 नंबर पर आप अपने ATM Card का जो भी पिन रखना चाहते हैं उसे टाइप करना है. और फिर उसके बाद उसी लाइन मे थोड़ा स्पेस देकर अपने ATM Card के अंतिम के 4 अंक भी टाइप करना है. और फिर उसी मे एक बार और स्पेस देकर अपने Bank Account के अंतिम 4 नंबर टाइप करना है और फिर उसे ऊपर बताये गए नंबर 567676 पर भेज देना है।

स्टेप 2 – जब आप पहले स्टेप को कम्पलीट कर देते हैं तो उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक चार अंको पिन आएगा जो आपका ATM Card Pin होगा। इसके बाद फिर आपको एटीएम मशीन पर जाना है और वहां पर चेक कर लेना है। अगर आपका पिन नही बना होगा तो मेसेज प्राप्त हुआ 4 अंको पिन उसी एटीएम से बदल लेना है।

तो दोस्तो इस तरह से आप आसानी से किसी भी बैंक के एटीएम कार्ड का पिन बना सकते हैं. हमने इस के लिये इस लेख में 3 महत्वपूर्ण एवं आसान तरीके बताये हैं जिनमे से आप किसी एक तरीके को फॉलो करके आसानी से ATM Card का Pin Number बना सकते हो।

Conclusion

दोस्तो केसी लगी आप सभी को आज की यह जानकारी हमे कमेंट करके जरूर बताये। तो हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा इस लेख में बतायी जानकारी आप सभी को काफी पसंद आयी होगी और अगर अभी भी आपका इस टॉपिक से जुड़ा कोई सवाल है या अभी भी आप अपने ATM Card का पिन नहीं बना पा रहे हैं तो उस बारे में हमे जरूर बताये हम आपकी मदद जरुरी करेंगे।

यदि आप सभी को यह जानकारी अच्छी लगी हो और इसमें कुछ काम की इनफार्मेशन मिली हो तो इसे अपने उन दोस्तो एवं रिश्तेदारों के साथ भी शेयर करे जो एटीएम कार्ड का पिन नहीं बना पाते हैं ताकि वे इस लेख को पढ़कर आसानी से ATM Card का पिन बना सके. धन्यवाद

Leave a Comment