BloggingBusinessMake Money Online

लड़कियों के लिए घर बैठे Job (कमाई 20000 महीना) जानिए पूरी जानकारी

10 बेस्ट Job लड़कियों के लिए घर बैठे

नमस्कार आपका स्वागत है आज के इस हेल्पफुल पोस्ट मे जिसमे आज हम बात करने वाले Ladkiyon Ke Liye Job के वारे मे, जी हाँ आज के समय मे ऐसी बहोत ही कम लड़कियां हैं जो Job करती हो। देखा जाये तो हमारे देश मे सिर्फ 10 प्रतिशत लड़कियां ही नौकरी करती है और अपने खर्जे स्वयं निकालती है।

यदि आप लड़की हो और अपने लिये एक अच्छी जॉब की तलाश कर रही है तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ने के बाद आपकी जॉब की तलाश खत्म होने वाली है हमने इस आर्टिकल मे लड़कियो के लिये घर बैठे जॉब कैसे पाएं और महीने का 20 से 30 हजार कैसे कमाए इस वारे में विस्तार पूर्वक बताया है।

दोस्तो आज के टाइम मे ऐसा कोन सा व्यक्ति है जो घर बेठे नौकरी न करना चाहता हो आज हर कोई अपने लिए एक अच्छी और बेस्ट नोकरी की खोज मे है जो उसे घर बेठकर ही कर सके. जैसा की आप सभी की जानकारी के लिये बताना चाहेगे वर्तमान समय मे ऑनलाइन घर बैठे अपने लिए एक सही जॉब ढूढ़ना कोई आसान काम नहीं है।

लेकिन फिर भी हमारे देश में ऐसे कई बेरोजगार लड़का लड़किया हैं जिनके पास अभी तक कोई भी अच्छी नोकरी नही है और वे अपने लिये अच्छी Job की तलाश मे इधर उधर भटकते रहते हैं इंटरनेट पर Job Kaise Milegi सर्च करते रहते है।

साथियो मौजूदा समय मे चाहे लड़का हो या लड़की दोनों के लिये जॉब बहोत ही जरुरी है, यही वजह है कि वर्तमान समय मे लड़किया और लड़का ऑनलाइन “घर बैठे जॉब केसे पाए” यह सर्च करते रहते है। तो अब आपको चिंता करने की बिलकुल भी जरूरत नही है आइए इस आर्टिकल मे जनते है Online Ghar Baithe Job Kaise Paye

लड़कियों के लिए घर बैठे जॉब – Ladkiyon Ke Liye Ghar Baithe Job

जेसा की आपने आर्टिकल के शुरु मे जाना है आज के टाइम मे जॉब सभी के लिये जरुरी है फिर चाहे वह लड़की हो या फिर लड़का यदि हमारे पास कोई अच्छी जॉब नही है तो हमारी कोई इज्जत नहीं है इसलिये हमे अपने लिये एक सही और बेस्ट नौकरी होना बेहद जरुरी है।

लड़कियों के लिए नौकरी केसे मिलेगी इस बारे मे जनने से पहले हम आपको बताना चाहेंगे आज के इस ज़माने मे किसी भी लड़की को घर से बाहर जॉब करना बहुत ही मुश्किल है जिस वजह से हमारे देश की ज्यादातर लड़कियां जॉब नहीं कर पाती हैं।

लेकिन यदि कोई लड़की जॉब करना चाहती है और अपना और अपने परिवार का खर्चा उठाना चाहती है तो वह वर्क फॉर्म होम (घर बेठे जॉब) कर सकती है, परन्तु अगर आपको नही मालूम की केसे ऑनलाइन घर बेठे नौकरी मिलेगी तो हमने इस टॉपिक मे इस बारे में बताया है।

  • Content Writing
  • Freelancing
  • Blogging
  • Video Editing
  • Website Designing
  • Digital Marketing
  • Affiliate Marketing
  • Youtube Channel
  • Photos Editing
  • Data Entry

आप इन 10 Jobs मे से कोई भी जॉब अपनी स्किल के आधार पर कर सकते हैं हालांकि इसके लिये आपके पास बेहतर स्किल होना चाहिए तभी आप इस तरह की जॉब कर सकोगी। तो चलिये आगे इन जॉब्स के बारे में विस्तार पूर्वक जानते है।

Content Writing (कंटेन्ट राईटिंग)

अगर आपको कंटेंट राइटिंग आती है तो आप Content Writing की Job कर सकती हो, हालांकि बहोत सी लड़कियों को कंटेंट राइटिंग क्या होती है यह जानकारी नही होगी, तो उन सभी को बता दे Content Writing एक तरह की बेस्ट Job होती है जिसे आप कहीं पर भी बैठकर कर सकती हो।

कंटेंट राइटिंग मे हमे किसी वेबसाइट, स्क्रिप्ट इत्यादि के लिए लिए ऑनलाइन लिखना होता है जेसे कि मैं आपको उदाहरण के तोर पर बताता हूँ, मैंने यह Ladkiyon Ke Liye Job आर्टिकल लिखा तो यह कंटेंट राइटिंग में आता है।

इस तरह से आप आर्टिकल लिखकर अच्छी खासी कमाई कर सकती हो, आपके अंदर जो भी नॉलेज है आपको जिस भी टॉपिक मे बेहतर नॉलेज है आप उस टॉपिक के आर्टिकल लिख सकती हो।

अब बात आती है कि कंटेंट राइटिंग की जॉब केसे मिलेगी, तो उसके लिए आप ऑनलाइन इंटरनेट पर Content Writing Job के लिए सर्च कीजिये या फिर किसी Blogger से संपर्क करिये और अपनी स्किल के बारे मे बताए की मैं आपके वेबसाइट के लिये article लिखकर दे सकती है मुझे कंटेंट राइटिंग की जॉब चाहिए।

दोस्तो इस तरह के इंटरनेट पर बहोत सी जॉब वेबसाइट है जहा से आप कंटेंट राइटिंग की जॉब प्राप्त कर सकती हैं, और यदि आपको यह जॉब नही मिल रही है तो इस विषय पर हमने अलग से आर्टिकल लिखा है “Content Writing Ki Job Kaise Paye” उसे पढ़कर सकते हैं।

इन्हे भी पढ़िए –

Content Writing की Job कैसे मिलेगी जानिए पूरी जानकारी यहाँ से 

कंटेंट राइटर केसे बने? जाने Content Writing के बारे में सम्पूर्ण जानकारी 

Facebook में Job केसे पाएं जानिए पूरी जानकारी और पाएं फेसबुक मे नौकरी

ऑनलाइन पेसे कैसे कमाएं? जाने 5 बेस्ट तरीके ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे मे

Freelancing (फ्रीलांसिंग)

फ्रीलांसिंग जॉब करने से पहले आपको Freelancing क्या होता है यह जानना बहोत जरुरी है क्योकि जब आप इस तरह की जॉब करोगे तो आपको इसके बारे में पूरी जानकारी होना जरुरी है, तो आइये जनते फ्रीलांसिंग के वारे में

फ्रीलांसिंग एक तरह का ऑनलाइन स्वरोजगार होता है जो अपने स्वतंत्र रुप मे कार्य करता है और इनके पास कई ग्राहक मौजूद होते है जिसमे आपको ऑनलाइन किलाइंट के द्वारा काम मिलता है और आपको वह काम करना होगा जिसके बदले में किलाइंट पैसे देता है।

अब आप जान गयी होगी की फ्रीलांसिंग क्या होता है, अब बात आती की फ्रीलांसिंग की जॉब कैसे करे, तो दोस्तो आपको बता दे फ्रीलांसिंग कोई Job नही है बल्कि यह एक तरह का Business है जिसे आप घर बेठे कर सकते है और अच्छी खासी कमाई कर सकते है।

Freelancing से पैसे केसे कमाएं और इसे केसे करते हैं इसके लिए आपको किसी भी एक अच्छे प्लेटफार्म पर अपना फ्रीलांसिंग अकाउंट बनाना होगा और आपको जो भी स्किल आती है उसे अपने अकाउंट में दर्ज करना है।

आपके द्वारा फ्रीलांसिंग अकाउंट में दी गयी जानकारी के अनुसार आपको काम मिलेगा और आप उस काम के बदले में किलाइंट से अच्छा खासा पैसा ले सकते हैं और महीने की अच्छी खासी कमायी कर सकोगे।

इन्हे भी पढ़े –

Freelancing क्या है? फ्रीलांसिंग केसे करे और फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने के 5 सबसे बेस्ट तरीके जानिए

Apna App क्या है और इस App में ऑनलाइन Job कैसे ढूढें >> जानिए सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में यहाँ से

पढाई करते समय पैसे केसे कमा सकते हैं? जानिए 10 बेस्ट तरीको के वारे में पढाई के साथ पैसे कमाने के लिए

Blogging (ब्लॉग्गिंग)

ब्लॉग्गिंग एक ऐसा शब्द है जिसे शायद आप पहली बार सुन रही होगी, यदि आपका जबाब हाँ है तो आपको बता डेट Blogging मे हमे एक अपना Blog बनाना होता है और उस ब्लॉग पर आर्टिकल लिखकर पब्लिश करना होता है।

Blog एक इंग्लिश शब्द है ब्लॉग को वेबसाइट भी कहते है, तो हमारे कहने का मतलब है की Blogging से पेसे कमाने के लिए हमे सबसे पहले अपनी एक Website बनानी है और फिर उसके लिए सही और यूजफुल आर्टिकल लिखने होंगे।

हालांकि मौजूदा समय मे बहोत सी लड़कियों को वेबसाइट केसे बनाते हैं यह मालूम नही होगा तो उनको बता दे Website बनाना बहोत ही आसान है “Website Kaise Banaye” स्टेप बाय स्टेप जानने के लिये लिंक पर क्लिक करे।

जब आप अपनी वेबसाइट बना लेते हैं तो इसके बाद अब आपको अच्छी और यूनिक यूजर फ्रेंडली ब्लॉग पोस्ट यानि आर्टिकल लिखने होंगे और फिर इसके बाद आपको अपने ब्लॉग को Monetize करना होगा जिसके बाद आपकी Earning होना शुरु हो जायेगा (Ladkiyon Ke Liye Job)

इन्हे भी पढ़िए –

Blogging क्या है और एक सक्सेसफुल Blogger कैसे बन सकते हैं जानिए पूरी जानकारी

ब्लॉग (Website) के लिये सही और यूनिक यूजर फ्रेंडली आर्टिकल केसे लिखे जानिए 

वेबसाइट (Blog) मोनेटाइज केसे करे? जानिए ब्लॉग को Monetize करने का सही तरीका

वेबसाइट बनाने में कितना खर्चा आता है? और एक Blog कैसे बनाते है जानिए पूरी जानकरी

Video Editing (वीडियो एडिटिंग)

यदि आपको वीडियो एडिटिंग करनी आती है तो आप दुसरो के लिए घर वैठे वीडियो एडिटिंग की जॉब कर सकती हो, लेकिन इसके लिए आपके पास कंप्यूटर लैपटॉप होना जरुरी है।

वर्तमान समय में वीडियो एडिटिंग स्किल से लोग लाखो की कमाई कर रहे है यदि आपके अंदर वीडियो एडिटिंग करने की बेहतरीन स्किल है तो आप भी लाखो में कमा सकती हो।

जैसा की मेने आपको बताया है ऑनलाइन अगर आप कोई भी काम करते हो तो उसके लिए हमारे पास किसी एक अच्छी Skill का होना बहोत जरुरी है क्योंकी बिना स्किल के हमे कोई भी नौकरी नही दे सकता है।

अगर आपको Video Editing Kaise Kare यह नही मालूम तो आप सीख सकते हैं हमने वीडियो एडिटिंग केसे करते हैं इस विषय में अलग से पोस्ट लिखा है जिसे पढ़कर कोई भी बंदा आसानी से अपने मोबाइल फोन से हि वीडियो एडिटिंग स्किल सीख सकता है।

इनको भी पढ़े –

Video Editing कैसे करे? जानिए वीडियो एडिटिंग करने के बारे में पूरी जानकारी

सरकारी नौकरी केसे पता करे? जाने सरकारी नौकरी की अपडेट के बारे में यहाँ से 

हमारे देश के प्रधानमंत्री को एक महीने की कितनी सेलरी मिलती है? जानिए यहां से 

Website Designing (वेबसाइट डिजाइनिंग)

अगर आपको वेबसाइट डिजाइनिंग करनी आती है तो आप दुसरो के लिये Website डिजाइन करके पैसे कमा सकते हैं या फिर किसी भी ऐसी वेबसाइट डिजाइनिंग कंपनी के लिये जॉब कर सकती हो जिसके बदले में कंपनी से आपको महीने की अच्छी खासी सेलरी भी मिलेगी।

हालांकि आज के टाइम मे वेबसाइट डिजाइनिंग करने का काम बहोत ही कम लोग करते हैं ऐसे मे यदि आपको वेबसाइट डिजाइनिंग करनी आती है तो आप कर सकती हो।

Digital Marketing (डिजिटल मार्केटिंग)

डिजिटल मार्केटिंग का एक काम बहोत ही आसान और सरल है आप किसी भी डिजिटल मार्केटिंग कंपनी के लिए जॉब कर सकते हैं लेकिन इसके लिये आपको Digital Marketing कैसे करते हैं यह आना चाहिए।

बहोत से लोगो को तो अभी तक डिजिटल मार्केटिंग क्या होती है और इसे कैसे करते हैं यह मालूम नही होगा। तो उन सभी को बता दे डिजिटल मार्केटिंग एक तरह का ऑनलाइन Work होता है जिसमे हम किसी दूसरे परशन के लिए ऑनलाइन काम करके देते हैं और बदले में हमे उसके पैसे मिलते हैं।

डिजिटल मार्केटिंग के अंदर कोई भी व्यक्ति अपनी सर्विस को दुनिया के सामने ला सकता है जेसे की यूट्यूब पर वीडियोस बनाकर, ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचकर SEO इत्यादि प्रकार के बहोत डिजिटल मार्केटिंग सर्विस होती है। डिजिटल मार्केटिंग की जॉब आपको ऑनलाइन इंटरनेट पर मिल जाएगी।

लेकिन इसके लिए आपको डिजिटल मार्केटिंग के अकॉर्डिंग कुछ स्किल आनी चाहिए जेसे सोशल मीडिया अकाउंट मैनेज करना वेबसाइट की SEO करना इस तरह की कोई स्किल आनी चाहिये आपको जॉब मिल जाएगी।

इन्हे भी पढ़िए –

डिजिटल मार्केटिंग क्या है और Digital Marketing की शुरुआत कैसे करे जानिये पूरी जानकरी 

Digital Marketing से पैसे केसे कमाएं जानिए डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमाने के 5 बेस्ट तरीके

सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए जाने 5 बेस्ट तरीको के बारे में सोशल मीडिया से पैसे कमाने के

Affiliate Marketing (एफिलिएट मार्केटिंग)

दोस्तो आप एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से भी घर बैठे कमाई कर सकते हो, एफिलिएट मार्केटिंग की कोई जॉब नही है इसे आप बिज़नेस के लिए तोर पर कर सकते हैं और अच्छी खासी कमाई कर सकते है।

Affiliate Marketing के वारे मे अधिक जानकारी के लिए जानने के लिए हमने एक अलग से आर्टिकल लिखा है जिसका लिंक नीचे दिया गया है वहां से आप एफिलिएट मार्केटिंग क्या होती है और इससे पैसे केसे कमाते है इस तरह की पूरी जानकारी मिल जाएगी।

इन्हे भी पढ़िए –

Affiliate Marketing क्या है और एफिलिएट मार्केटिंग केसे काम करता है पूरी जानकारी

गैस एजेंसी कैसे खोले? जानिए क्या है योग्यता, आवेदन प्रिक्रिया, दस्तावेज, खर्चा पूरी जानकारी

पतंजलि स्टोर केसे खोले? जाने पतंजलि शॉप खोलने की पूरी प्रिक्रिया के बारे में यहाँ से 

Youtube Channel (यूट्यूब चैनल)

यदि आप घर बेठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है अपने लिए एक अच्छी जॉब पाना चाहते है तो आप यूट्यूब पर वीडियो बना कर पैसे कमा सकती हो. इसके लिए आपको अपने मोबाइल से वीडियो बनानी है और यूट्यूब पर अपना एक नया चैनल बनाकर उस पर अपलोड करना है।

अगर आप यूट्यूब पर एक बार अपनी पहचान बना लेती हो और अच्छी वीडियोस बनाती हो तो महीने का लाखो कमा सकती हो, फिर आपको कहीं भी जॉब ढूढ़ने की जरुरत नही पड़ेगी। Ladkiyon Ke Liye Job

इन्हे भी पढ़िए –

यूट्यूब चैनल जल्दी ग्रो केसे करे? जानिए जल्दी Youtube चैनल ग्रो करने के 7 सीक्रेट टिप्स

Youtube पर Subscriber कैसे बढ़ाएं जानिए 5 बेस्ट तरीके फ्री मे सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए

एक सफल Youtuber केसे बने? जानिए सफल यूट्यूबर बनने के 10 सीक्रेट गुरु मंत्र के बारे मे

Photo Editng (फोटो एडिटिंग)

यदि आपको फोटो एडिट करनी आती है तो आप दूसरो की Photos Editing करके महीने की अच्छी खासी कमाई कर सकते हो, और आप कहीं भी किसी फोटो एडिटिंग के लिए जॉब कर सकती हो।

फोटो एडिट करना एक कला है जिसे बहुत ही कम लोग कर पाते हैं यदि आपको अच्छी फोटो एडिट करनी आती है तो आप मोटा पैसा कमा सकती हो।

Data Entry (डाटा एंट्री)

घर बैठे आप डाटा एंट्री की जॉब कर सकती है इसके लिये आपके पास एक कंप्यूटर होना चाहिए और यदि आपके पास Computer नही है तो आप अपने मोबाइल से ही डाटा एंट्री कर सकती है।

डाटा एंट्री जॉब पाने के लिए आपको किसी कंपनी से कॉन्टेक्ट करना है और उसके लिए अप्लाई करना है जेसे ही आपको Data Entry की Job मिल जाती है तो आप अपने घर से ही यह करके महीने की एक अच्छी सेलरी प्राप्त कर सकती हो। Ladkiyon Ke Liye Job

इन्हे भी पढ़िए –

बैंक मे नौकरी केसे मिलेगी जानिए पूरी जानकारी 

Jio कंपनी मे Job केसे पाएं जाने सम्पूर्ण जानकारी 

Paytm मे जॉब केसे मिलेगी जाने हिंदी में जानकारी 

Amazon कंपनी मे नौकरी केसे मिलेगी जानिए यहां से

ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 बेस्ट तरीके जानिये 

लड़कियों के लिए सबसे अच्छी जॉब

अगर आप एक लड़की हैं और आप अपने लिए किसी अच्छी जॉब की खोज कर रही है लेकिन अभी तक आपको कहीं भी कोई सही एवं आपकी योग्यता के अनुसार नौकरी नही मिली है तो हम आप को ऑनलाइन घर बेठे job कैसे मिलेगी इस बारे में बता रहे है।

जेसा की आपने आर्टिकल मे अभी तक ऑनलाइन घर वैठे 10 जॉब्स के बारे मे जाना है लेकिन इस टॉपिक में आपको Job कहाँ से मिलेगी इस बारे मे बताया है।

ऑनलाइन जॉब पाने के लिये इंटरनेट पर कई ऐसी वेबसाइट हैं जो लोगों को Job दिलाने मे मदद करती हैं हमने नीचे उन टॉप वेबसाइटस के वारे में बताया जहाँ से आपको अपनी योग्यता अनुसार Job मिल सकती है।

  • Jobvani.com
  • Apna App
  • Naukri.com
  • Linkedin
  • Work India Job Search

आप इन 5 बेस्ट प्लेटफार्म के माध्यम से अपने लिए सही और परफेक्ट नौकरी ढूढं सकते हैं बस इसके लिये आपको सबसे पहले अपना एक सही और अट्रैक्टिव Resume बनाना है।

Conclusion

हम उम्मीद करते हैं इस लेख मे दी गयी Ladkiyon Ke Liye Job की जानकारी आपके लिए यूजफुल रही होगी हमने इस आर्टिकल में लड़कियो के लिये 10 बेहतरीन जॉब्स के बारे में बताया है जिनको कोई भी घर बैठे कर सकता है और महीने की अच्छी खासी सेलरी पा सकती हो।

यदि आपका अभी भी नौकरी से रिलेटिड कोई सवाल है तो उसको नीचे कमेंट बॉक्स मे जरुर लिखे हम आपके सवाल का जबाब बहोत जल्द देंगे ताकि आपको नौकरी के लिए ज्यादा इंतजार न करना पड़े।

प्रिय पाठको यदि इस पोस्ट मे दी गयी Job की जानकारी आपके लिये उपयोगी एवं हेल्पफुल रही हो तो इसको अपने सभी जान पहचान वाले फ्रेंड्स के साथ भी शेयर कीजिये ताकि उनको भी सही जॉब मिल सके और वे भी पैसे कमा सके। धन्यवाद

Arvind Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Arvind Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button